Search This Website

Friday, October 6, 2017

ये है जीवन में हमेशा खुश रहने का राज

1.वह व्यक्ति महान होता है जो अपने जीवन में आदर्श युक्त कार्यों को ही आचरण में उतरने दे| किसी के साथ भी ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए जो मानवीय गरिमा की दृष्टि से असहनीय हो।

2. जिस प्रकार एक पुण्य सारे पापों को नष्ट कर देता है उसी प्रकार एक पाप जीवन के सारे पुण्य को नष्ट करने का कारण होता है।

3. अहंकार व्यक्ति के जीवन को एक ऐसे दलदल में फँसा देता है जिसके कारण वह उससे निकलना तो चाहता है लेकिन जितना निकलने की कोशिश करता है उतना ही अधिक वह फंसता चला जाता है|

4. अहंकार करने वाला व्यक्ति यह सोचता है कि उसका अहंकार ही सर्वोपरि है, इसी वजह से वह यह सोचता है कि उसके अहंकार के कारण ही समाज में उसका सम्मान है, परंतु यह केवल उसके मन का वहम मात्र है