Search This Website

Sunday, November 5, 2017

पढ़िए 5 नवंबर 2017 के Current Affairs के कुछ प्रश्न

दोस्तों आज मैं आप सभी के लिए 5 नवम्बर के कुछ करंट अफेयर्स के प्रश्न लाया हूँ. आप जानते ही हैं कि आजकल ऐसे प्रश्नों का बहुत महत्व होता है और हो भी क्यों न, कम्पटीशन और जॉब्स के एग्जाम में जो पूछे जाते हैं. इसलिए दोस्तों करंट अफेयर्स के प्रश्न जानने के लिए आप हमारे साथ बने रहें

1. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख पद पर डोनाल्ड ट्रंप ने किन्हें नियुक्त किया?

जेरोम पावेल
2. मनोज सिंह जो कि संचार मंत्री हैं ने डाक टिकट संग्रह को प्रोत्साहन देने के लिए किस योजना की शुरुआत की?

दीनदयाल स्पर्श योजना
3. वर्ष 2017 का ज्ञानपीठ पुरस्कार किन्हें दिया गया है?

कृष्णा सोबती
4. इंडिया पोस्ट की पेमेंट बैंक सर्विस 2018 में किस माह में देशभर में शुरू होगी?

अप्रैल
5. विवादास्पद धार्मिक विवाह कानून पर किस देश के राष्ट्रपति ने हस्ताक्षर किया है?

तुर्की
6. किस बैंक ने खाद्य प्रसंस्करण परियोजनाओं को ऋण सहायता देने के लिए 1000 करोड़ रुपए उपलब्ध कराने के लिए सरकार से समझौता किया है?

यस बैंक
7. वर्ल्ड नॉन कम्युनिकेबल डिजीज कांग्रेस 2017 का उद्घाटन किस शहर में हुआ?

चंडीगढ़
8. DRDO ने किस राज्य में स्वदेशी तौर पर विकसित हल्के ग्लाइडेड बम का परीक्षण किया?

उड़ीसा
9. भारतीय-अमेरिकी महासागर वार्ता किस राज्य में आयोजित हुआ?

गोवा
10. वर्ष 2017 का सबसे चर्चित शब्द कौन सा है?

फेक न्यूज़