दिबियापुर (औरैया)। भारत सरकार के डिजिटलाइजेशन का असर जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया पर भी पड़ा है। पहली बार जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के इच्छुक छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अभी तक ब्लाक संसाधन केंद्रों पर नवोदय विद्यालय के प्रवेश फार्म मिलते थे। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2017 है, जबकि प्रवेश परीक्षा की तिथि 2 फरवरी 2018 है।
नवोदय विद्यालय तैयापुर के प्राचार्य एम सक्सेना के अनुसार सत्र 2018-19 में कक्षा 6 में 80 छात्र छात्राओं के प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन दो फरवरी 2018 को किया जाना है। अभ्यर्थी को जिले के किसी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सर्व शिक्षा अभियान में पूर्ण शैक्षणिक सत्र 2017-18 के दौरान कक्षा पांच में अध्ययनरत होना चाहिए। प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किसी भी जनसुविधा केंद्र या कामन सर्विस सेंटर से भी किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2017 है। बताया कि आवेदन पत्र भरने के लिए जनसुविधा केंद्र जवाहर नवोदय विद्यालय में भी स्थित है।