स्पीडफेच एप के जरिए वाई-फाई नेटवर्क पर 60 एमबीपीएस की स्पीड से वीडियो या मूवी डाउनलोड की जा सकती हैं। यह स्पीड भारत में प्रधानमंत्री कार्यालय की औसत इंटरनेट स्पीड से दोगुनी अधिक है। स्पीडफेच के जरिए ओजोन के वाई-फाई नेटवर्क पर मुफ्त में वीडियो डाउनलोड की जा सकती हैं।
यह एप्लीकेशन तीन घंटे की मूवी को मिनटों में डाउनलोड कर देती है जबकि 3जी नेटवर्क पर इतने साइज की वीडियो डाउनलोड करने में 40 से 50 मिनट का समय लगता है। स्पीडफेच पर लगभग 80 फीसदी वीडियो मुफ्त हैं जबकि 20 फीसदी कंटेंट पेड है। इस एप का साइज 3.4 एमबी है। गूगल प्ले पर इसे 3.9 रेटिंग दी गई है। इस एप को यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।