रेडमी नोट 4 इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी
मुंबई। शाओमी रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। कंपनी ने रेडमी नोट 4 यूजर को लेटेस्ट आॅपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड नॉगट 7.0 का अपडेट देना शुरू कर दिया है। यह अपडेट 1.3 जीबी का है। इसके साथ जुलाई एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच भी जुड़ा है।
नूगा के स्प्लिट स्क्रीन जैसे फीचर के अलावा नए रॉम में तेजी से एप लॉन्च करने की सुविधा के साथ कई नए फीचर मिलेंगे। फोन में 1920 ७ 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 5.5 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। इसमें 2.5 डी कर्व्ड ग्लास डिसप्ले है। यूजर 128 जीबी तक का एसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू लगाया गया है। रेडमी नोट 4 में हाइब्रिड सिम स्लॉट है, यानी दूसरा सिम स्लॉट एसडी कार्ड स्लॉट की भी भूमिका निभाएगा। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगाया गया है।
कैमरे में एफ/2.0 अपर्चर, डुअल टोन एलईडी फ्लैश दिया गया है। फोन में सेल्फी के शौकीनों के लिए अपर्चर एफ/2.0, 85-डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फिंगरप्रिंट सेंसर व इन्फ्रारेड सेंसर से लैस है। इस फोन में 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है।