Search This Website

Sunday, October 29, 2017

ऐसे बनाएं अपने फोन Contacts का बैकअप, आसान है प्रॉसेस

ऐसे बनाएं अपने फोन Contacts का बैकअप, आसान है प्रॉसेस
स्मार्टफोन यूजर्स को कई बार कॉन्टैक्ट डिलीट हो जाने की प्रॉब्लम फेस करनी पड़ती है। इसलिए अगर हमारे पास कॉन्टैक्ट्स का बैकअप हो तो इस प्रॉब्लम से बचा जा सकता है। फोन कॉन्टैक्ट्स का बैकअप बनाने की प्रॉसेस बहुत आसान है। इसके दो तरीके हैं पहला तरीका जिसमेंकॉन्टैक्ट्स को जीमेल आईडी से सिंक करना है। दूसरा तरीका कॉन्टैक्ट्स की फाइल बनाकर सेव करना है। यहां हम आपको दूसरे तरीके के बारे में बता रहे हैं। इसके लिए सबसे पहले फोन के कॉन्टैक्ट्स पर जाना होगा।

Step 1

फोन के कॉन्टैक्ट्स में जाएं। यहां तीन डॉट दिखाई देंगे उस पर टैप करें। कई स्मार्टफोन्स में तीन डॉट जगह सेटिंग का ऑप्शन होता है।

2 Step
यहां import/export ऑप्शन पर टैप करें। यहां आपको export to storage का ऑप्शन मिलेगा। उस पर टैप करें

3 Step
इसके बाद एक पॉप-अप आएगा जिसमें यह जानकारी होगी कि आपके कॉन्टैक्ट्स कहां एक्सपोर्ट होंगे। ओके पर टैप करें।

4 Step
अपने फोन में फाइल मैनेजर को ओपन करें। अगर आपके फोन पर यह ऐप नहीं है तो आप ES File Explorer डाउनलोड कर सकते हैं।

5 Step
फाइल मैनेजर में आप उस फोल्डर में जाएं जहां कॉन्टैक्ट्स स्टोर हैं। अगर आप इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते तो vcf लिखकर सर्च करें और कॉन्टेक्ट्स फाइल आपको दिखने लगेंगे।

Step 6
इन फाइलों को कॉपी कर किसी सुरक्षित जगह पर स्टोर कर लें। बाद में इन कॉन्टैक्ट्स यूज करने के लिए आपको कॉन्टैक्ट्स सेक्शन में import का यूज करना पड़ेगा।

For Best View Please Open This Website In CHROME / OPERA Browser