Search This Website

Sunday, October 8, 2017

GK के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

Q.1. भारत द्वारा प्रदान किए जाने वाले शौर्य पुरस्कारों में सर्वोच्च पुरस्कार कौन सा है?

(A) परमवीर चक्र

(B) महावीर चक्र

(C) वीर चक्र

(d) अशोक चक्र

उत्तर- परमवीर चक्र

Q.2. कामायनी के लेखक निम्नलिखित में से कौन है?

(A) बिहारी

(B) जयशंकर प्रसाद

(C) भारतेंदु हरिश्चंद्र

(D) मैथिलीशरण गुप्त

उत्तर- जयशंकर प्रसाद

Q.3. इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया?

(A) चार्ल्स बैबेज

(B) JP एकर्ट

(C) पास्कल

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- JP एकर्ट

Q.4. फाउंटेन पेन के आविष्कारक कौन थे?

(A) मैक मिलन

(B) वाटर मैन

(C) कोल्ट

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- वाटर मैन

Q.5. जवाहरलाल नेहरू पुरस्कार सर्वप्रथम किसने प्राप्त किया?

(A) यू थांट

(B) मार्शल टीटो

(C) केनिथ कुंडा

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- यू थांट

Q.6. मुक्तिबोध के लेखक निम्न में से कौन है?

(A) जैनेंद्र कुमार

(B) बीएस खंडेलकर

(C) विष्णु शर्मा

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- जितेंद्र कुमार

Q.7. शिवाजी स्टेडियम किस खेल से संबंधित है?

(A) हॉकी

(B) फुटबॉल

(C) एथलेटिक्स

(D) तैराकी

उत्तर- हॉकी

Q.8. इंग्लैंड का प्रसिद्ध खेल निम्न में से कौन सा है?

(A) क्रिकेट

(B) पोलो

(C) टेनिस

(D) हॉकी

उत्तर- क्रिकेट

Q.9. भारत रत्न से सर्वप्रथम किस को सम्मानित किया गया?

(A) चक्रवर्ती राजगोपालचारी

(B) डॉक्टर राधाकृष्ण

(C) डॉक्टर सीवी रमन

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- चक्रवर्ती राजगोपालचारी

Q.10. गीता रहस्य के लेखक कौन हैं?

(A) बाल गंगाधर तिलक

(B) वेदव्यास

(C) गोपाल कृष्ण गोखले

(D) विनोबा भावे

उत्तर- बाल गंगाधर तिलक

For Best View Please Open This Website In CHROME / OPERA Browser