जी हां टेलिकॉम सेक्टर में धमाल मचाने वाली कंपनी जिओ से अब एक बुरी खबर आ रही है। कुछ ही समय में टेलिकॉम सेक्टर में अपनी बादशाहत कायम करने वाली कंपनी ने अपने यूजर्स को एक बहुत बड़ा झटका दिया है। रिलायंस जियो के नेटवर्क पर अब सभी यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलेगी। जियो के अनुसार कुछ यूजर्स द्वारा इस सुविधा का मिसयूज करने के कारण यह निर्णय लिया गया है। क्योंकि कुछ यूजर्स फेक प्रमोशनल कॉल करके jio की इस सेवा का गलत प्रयोग कर रहे हैं।
300 मिनट ही वॉइस कॉल फ्री में कर सकेंगे
पिछले साल सितंबर में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमेन ने कहा था कि जियो पर वॉइस कॉल लाइफटाइम फ्री होगी लेकिन अब अंग्रेजी वेबसाइट telecomtalk.info के मुताबिक जियो उन कस्टमर्स के लिए वॉइस कॉल्स को लिमिटेड करने जा रहा है जो इसका मिसयूज कर रहे हैं। जैसे कुछ यूजर्स जियो के जरिए प्रमोशन एक्टिविटी में लगे हैं। इन्हीं कस्टमर्स के लिए वॉइस कॉलिंग का टाइम लिमिटेड किया जाएगा। इन यूजर्स को अब रोजाना 300 मिनट ही वॉइस कॉल फ्री में मिलेगी। हालांकि बाकी यूजर्स को अनलिमिटेड वाॅइस काॅलिंग की सुविधा मिलती रहेगी। जो इस का मिसयूज नहीं करेंगे।
For Best View Please Open This Website In CHROME / OPERA Browser