स्टार प्लस का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इस हफ्ते टीआरपी रेटिंग्स में टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रहा है. यह शो 5907 इंप्रेशन के साथ पांचवे पायदान पर है.
कलर्स टीवी का मशहूर सीरियल 'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की' भी टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रहा. इस हफ्ते शो को 5989 इंप्रेशन मिले हैं और यह सीरियल रेटिंग्स में चौथे पायदान पर रहा.
जी टीवी के मशहूर सीरियल 'कुमकुम भाग्य' को टीआरपी रेटिंग्स में इस हफ्ते एक पायदान का फायदा हुआ है. यह सीरियल 6348 इंप्रेशन के साथ रेटिंग्स में तीसरे पायदान पर पहुंच गया है.
जी टीवी के पॉपुलर सीरियल 'कुंडली भाग्य' ने इस हफ्ते भी टीआरपी रेटिंग्स में अपनी बढ़त को बनाए रखा. 'कुंडली भाग्य' 6961 इंप्रेशन के साथ दूसरे पायदान पर बना रहने में कामयाब रहा है.
मेगास्टार अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' ने टीआरपी रेटिंग्स में इस हफ्ते भी अपनी बढ़त को बनाये रखा. इस बार शो को 8038 इंप्रेशन मिले हैं जो कि दूसरे किसी सीरियल से कहीं ज्यादा है. हालांकि आज इस शो का आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट होगा.
For Best View Please Open This Website In CHROME / OPERA Browser