Search This Website

Friday, October 6, 2017

अगर जीवन में सफल होना है तो इंसान को समय रहते इन 9 आदतों को बदल लेना चाहिए

1) दिन में सोना

इंसान को दिन में नही सोना चाहिए। दिन में सोने वाला व्यक्ति आलसी होता है और आलसी व्यक्ति अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को पूरा नहीं कर सकते हैं। जो लोग दिन में सोते हैं वे आलसी ही नहीं होते हैं, बल्कि अपने काम को कल पर टालने वाले भी होते हैं। इसके अलावा, बहुत ज्यादा सोना जीवन में स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा कर सकता है।

2) बिना लक्ष्य के भटकना

कुछ लोग बिना लक्ष्य के प्रयास करने में लगे रहते हैं। जब तक आप अपना लक्ष्य निर्धारित नही कर लेते हैं आपके सारे प्रयास व्यर्थ जाएंगे। क्योंकि बिना लक्ष्य वाला इंसान एक जगह टिक कर काम नही कर सकता है। ऐसे में उसके द्वारा किए गए पूर्व के सारे प्रयास व्यर्थ हो जाते हैं। इसलिए इंसान को अपना एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और उसे पाने के लिए दिन-रात मेहनत करना चाहिए

3) चरित्र का प्रतिबिंब

अगर आप किसी के पास जाते हैं या किसी से मिलते हैं तो आपके मिलने और बात करने के तरीके से आपके चरित्र का पता चल जाता है। इसलिए सभ्य व्यक्ति की तरह सभी से मिलना और बात करना चाहिए और जब तक जरूरत न हो मूँह नही खोलना चाहिए

4) जुआ की लत

जुआ खेलना बहुत हीं बुरा कर्म है और युधिष्ठिर ने इस गलत काम का अंजाम भी भुगत लिया था जब भरी सभा में पाँचों भाइयों के सामने उनकी पत्नी का अपमान हुआ था। ये तो पुराने जमाने की बात थी लेकिन आज भी सच्चाई यही है। जुआ खेलते वक्त इंसान अपने रिश्ते-नाते सब भुल जाता है और उसे जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। इसलिए इंसान को इस गंदी लत से बचना चाहिए

5) दूसरों की बातें सुनना

चोरी-छुपे दूसरों की बातें सुनना बहुत हीं बुरी बात है और इससे भी बुरी बात है उस सुनी हुई बात को अफवाह के रूप में फैलाना। आज कल भी बिल्कुल ऐसा हीं हो रहा है। लोग किसी की बात को सुनते हैं और बिना पूरी समझे उसे नमक-मिर्च लगाकर अफवाह के रूप में फैला देते हैं। इंसान को इस तरह की गलत आदत से बचना चाहिए

6) शिकार करना

भगवान ने यह धरती बनाई है और इस धरती के सभी जीवों को बनाया है। लेकिन इंसान अपने आप को श्रेष्ठ साबित करने के लिए दूसरे निरीह जीवों का शिकार करते रहता है जो कि गलत है। जीवन चाहे किसी का भी हो, बहुत हीं अनमोल है और इसे मारने का अधिकार इंसान को नही है। अगर इंसान ये कृत्य करता है तो वो अक्षम्य है और भगवान उसके इस कर्म की सजा किसी न किसी रूप में जरूर देंगे।

7) नृत्य और शिल्प में शामिल

अगर आप नृत्य को एक शौक की तरह देखते हैं तब तक सब कुछ ठीक है। लेकिन अगर आप इस शौक को अपनी आदत बना लेते हैं तो यह गलत है। ऐसा इंसान जो नृत्य को अपनी आदत बना लेता है वो इसका आनंद लेने के लिए अपनी जिम्मेदारियों से भी मुँह मोड़ लेता है। इसलिए किसी भी तरह के शौक को अपनी आदत न बनने दें।

8) शराब की लत

शराब एक ऐसा व्यसन है जो एक बार लग गया तो बहुत मुश्किल से छूटता है। शराब के पीछे हजारों जिन्दगियां बरबाद हो जाती हैं। यहाँ तक कि शराब पीने वाले व्यक्ति का सबकुछ बिक जाता है और उसके नाते-रिश्तेदार तक उससे अपना रिश्ता तोड़ लेते हैं। इसलिए इंसान को ऐसी किसी भी बुरी लत से अपने आप को बचाना चाहिए

9) कोई वाद्य यंत्र बजाना

आपको वाद्य यंत्र बजाने का शौक है तो यह अच्छी बात है। इससे इंसान के मस्तिष्क के विकास में मदद मिलती है। लेकिन अगर आप इस शौक को अपनी आदत बना लेते हैं और उसके कारण आपके परिजनों तथा दूसरे लोगों को कष्ट होता है तो आपको इस आदत को बदलना होगा। अगर आप वाद्य यंत्र अपनी जीविका चलाने के लिए बजाते हैं तब तो ठीक है लेकिन अगर आप अपना समय बिताने के लिए ऐसा करते हैं तो ये गलत है। क्योंकि तब आप अपना समय गंवा रहे होते हैं। ऐसे में आपको इस तरह की आदत से जल्द से जल्द पीछा छुड़ा लेना चाहिए।

For Best View Please Open This Website In CHROME / OPERA Browser