Highlight Of Last Week

Search This Website

Saturday, October 21, 2017

क्या आपको पता है AM और PM क्या होता है, जानिए विस्तार से

AM: Ante Median (Before Noon/ दोपहर से पहले का समय)

PM: Post Median (After Noon/ दोपहर के बाद का समय)

AM और PM यह लेटिन शब्द है जिसका तात्पर्य यह होता है कि Ante Median (Before Noon) दोपहर से पहले का समय तथा Post Median (After Noon / दोहपर के बाद , जैसा कि हम सब भी को मालूम है कि पूरे 1 दिन में 24 घन्टों का समय होता है। और इस पक्रिया को दो हिस्सों में बांटा गया है। यानी 24 घंटों के दो भाग करदें तो 12-12 हिस्से बनते हैं। इन्हीं भागों को दिन और रात में बांटा गया है। पहले भाग को AM और दूसरे भाग को PM, कहा जाता है, AM और PM को ज्यादातर डिजिटल वॉचेच, मोबाइल तथा कम्प्यूटर व इलेक्ट्रोनिक आइटम में प्रयोग किया जाता है।

काफी व्यक्तियों को यह परेशानी होती है कि जब 12 बजे हों तो क्या लगेगा AM या PM, Median जो शब्द है वो दोपहर या उसके बीच के अंतर को दर्शाता है। यही वजह है कि दोहपर के 12:00 में AM और PM नहीं लगता है।

AM: यह वक्त को रिप्रजेन्ट करने के लिए। आधी रात (12:00) से लेकर दोपहर के 11:59 तक ही करते है। मैं रोज 10:00 AM पर खाना खाता हूं।

PM: यह वक्त को रिप्रजेन्ट करने के लिए दोपहर के 12:00 से लेकर आधी रात 12:00 तक ही करते हैं, जैसेकि मैं शाम को काम से 5:00 PM तक आता हूं।

For Best View Please Open This Website In CHROME / OPERA Browser