Search This Website

Saturday, October 21, 2017

Gk के 30 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

1) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट कहाँ पर स्थित है?

उत्तर - भोपाल

2) संविधान के किस संशोधन से मताधिकार आयु 21 वर्ष से घटा कर 18 वर्ष की गई थी?

उत्तर - 61वां संशोधन

3) भारत में यूरेनियम किन- किन राज्यों में पाया जाता है?

उत्तर - बिहार, राजस्थान, आन्ध्रप्रदेश और केरल

4) ‘मोनाजाइट’ किसका अयस्क (छतम) है?

उत्तर - थोरिपग

5) इंडियन कौंसिल्स एक्ट 1909 किस नाम से जाना जाता है?

उत्तर - माले – मिन्टों रिफार्म्स

6) सूर्य ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने वाले फोटों वोल्टिक सेल किसके बने होते हैं?

उत्तर - सेलिटन

7) ‘सोलन – सेल’ का विश्व में सबसे ज्यादा उत्पादन वोल्टिक सेल किसके बने होते है?

उत्तर - अमेरिका

8) स्वेज नहर किस सागर को जोड़ती है?

उत्तर - भूमध्यसागर को लाल सागर से

9) भूमध्यसागर से प्रशांत महासागर तक यात्रा करने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था?

उत्तर - मार्कोपोलो

10) संसार का सर्वप्रथम चक्कर लगाने वाला यात्री मेगेलन किस देश के थे

उत्तर - पुर्तगाल

11) किस गृह को ‘भोर का तारा’ कहा जाता है?

उत्तर - शुक्र

12) भारत का राष्ट्रीय फूल कौन है?

उत्तर - कमल

13) भारत का राष्ट्रीय चिन्ह क्या है?

उत्तर - अशोक स्तम्भ, सारनाथ वाराणसी

14) अशोक चक्र को कब अपनाया गया?

उत्तर - 26 जनवरी 1950

15) भारत का सबसे कब बन्दरगाह कहाँ है?

उत्तर - मुम्बई

16) अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा संविधान के किस अनुच्छेद से सम्बन्धित है?

A) अनुच्छेद 51

B) अनुच्छेद 50

C) अनुच्छेद 49

D) अनुच्छेद 48

उत्तर - अनुच्छेद 51

17) किस युद्ध को जीतने के बाद शेरशाह ने दिल्ली में अफगान सत्ता की स्थापना की?

A) बिलग्राम का युद्ध

B) कालिंजर का युद्ध

C) चौसा का युद्ध

D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

उत्तर - बिलग्राम का युद्ध

18) निम्नलिखित में से किस ओलम्पिक तैराक ने अपने जीवन में 18 स्वर्ण पदक जीते है?

A) माईकल फेल्पस

B) लोरेन्ट मनौडोव

C) कूलिन जोन्स

D) इऑन थोर्प

उत्तर - माईकल फेल्पस

19) निम्न में से किस अभिनेत्री को राज्य सभा के लिए सबसे पहले नामित किया गया था?

A) जयललिता

B) हेमा मालिनी

C) नर्गिस दत्त

D) जया बच्चन

उत्तर - नर्गिस दत्त

20) स्वप्नवासवदत्ता के रचयिता कौन है?

A) कालिदास

B) भास

C) भवभूति

D) शूद्रक

उत्तर - भास

21) किस वैज्ञानिक को भारतीय अन्तरिक्ष विज्ञान के जनक के के नाम से जाना जाता है?

A) होमी भाभा

B) एपीजे अब्दुल कलाम

C) विक्रम साराभाई

D) एम.एस स्वामीनाथन

उत्तर - विक्रम साराभाई

22) निम्न में से कौनसा आरम्भिक जैन साहित्य का भाग नहीं है?

A) थेरीगाथा

B) सूत्रकृतांग

C) आचारांगसूत्र

D) वृहत्कल्पसूत्र

उत्तर - थेरीगाथा

23) निम्न महापुरुषों में से भारतीय जागृति का जनक किन्हें कहा जाता है?

A) विवेकानन्द

B) राजा राममोहन राय

C) दयानन्द सरस्वती

D) रवीन्द्रनाथ टैगोर

उत्तर - राजा राममोहन राय को

24) वेदव्यास की माता कौन थीं?

A) गंगा

B) सत्यवती

C) सरस्वती

D) माद्री

उत्तर - सत्यवती

25) महाभाष्य के रचयिता कौन है?

A) पाणिनी

B) पतंजलि

C) सुश्रुत

D) कौटिल्य

उत्तर - पतंजलि

26) किसने कहा था आगरा तथा फ़तेहपुर सीकरी दोनों ही लन्दन से बड़े है?

A) हॉकिन्स

B) रॉल्फ़ फ़्रिंच

C) थॉमस रो

D) बर्नियर

उत्तर - रॉल्फ़ फ़्रिंच

27) निम्न में से कौनसा इनपुट डिवाइस नहीं है?

A) की बोर्ड

B) माउस

C) प्रिंटर

D) उपरोक्त सभी इनपुट डिवाइस है

उत्तर - प्रिंटर


28) लाइफटाइम अचीवमेंट के ऑस्कर पुरस्कार विजेता निम्न में से कौन है?

(A) सत्यजीत राय

(B) भानु अथैया

(C) रविंद्रनाथ टैगोर

(D) किरण बेदी

उत्तर- सत्यजीत राय

29) भारत की प्रथम रंगीन फिल्म कौन सी है?

(A) राजा हरिश्चंद्र

(B) किशन कन्हैया

(C) सीता विवाह

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- किशन कन्हैया

30) भारत में सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य कौन सा है?

(A) चंडीगढ़

(B) मिजोरम

(C) सिक्किम

(D) गोवा

उत्तर- सिक्किम

For Best View Please Open This Website In CHROME / OPERA Browser