Search This Website

Saturday, October 7, 2017

नवीनतम करेंट अफेयर्स पर आधारित महत्वूपर्ण प्रश्नोत्तर

विदेश मंत्रालय में सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

Ans. विजय गोखले

किस राज्य में प्रधानमंत्री रसोई गैस पंचायत शुरू की गई है ?

Ans. गुजरात

चीन में भारत के राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

Ans. गौतम बंवावाले

किस एयरवेज ने फ्लाई नाउ पे लेटर योजना शुरू की है ?

Ans. इतिहाद एयरवेज

निति आयोग द्वारा किस राज्य में साथ कार्यक्रम की शुरुआत की है ?

Ans. असम

पलाऊ में भारत के राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

Ans. जयदीप मजूमदार

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के अध्यक्ष के रूप किसे नियुक्त किया गया है ?

Ans. बी साम्बमूर्ति

एस्टोनिया में भारत के राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

Ans. वाणी सरजू राव

परमाणु उर्जा से चलने वाले जहाज का निर्माण किस देश में किया गया है ?

Ans. रूस

किस राज्य में इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की गई है ?

Ans. हिमाचल प्रदेश

किस देश ने भारतीय योग विशेषज्ञों पर डाक टिकट जारी किये है ?

Ans. जापानी डाक विभाग ने कोलकाता के योग विशेषज्ञ श्री बिष्णु चरण घोष और उनके परिवार के सदस्यों पर डाक टिकट जारी किये है

भारत और जिस देश ने हाल ही में आतंकवाद से मिलकर लड़ने का फैसला किया है ?

Ans. जिबूती

राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा दिल्ली के इस क्षेत्र में धरने प्रदर्शन पर रोक लगाए जाने के लिए आदेश जारी किया गया ?

Ans. जंतर मंतर

भारत में पहली बार आयोजित किये गये अंडर सत्रह फुटबॉल विश्वकप का पहला मैच भारत के इस शहर में खेला गया ?

Ans. दिल्ली

जिसे मरणोपरांत प्रतिष्ठित अन्ना पोलितकोवस्काया अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा ?

Ans. पत्रकार गौरी लंकेश

जिस संस्था ने आईबीबीआई सूचना उपयोगिता संशोधन अधिनियम दो हजार सत्रह अधिसूचित किया ?

Ans. आईबीबीआई

भारतीय मूल के अजित पई को अमरीकी संचार आयोग का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया अजित पई ने यह प्रभावशाली पद जितने बार संभाला है ?

Ans. दूसरी

For Best View Please Open This Website In CHROME / OPERA Browser