Q.1. इनमें से क्या माइक्रोसॉफ्ट द्वारा निर्मित एक प्रचलित बेबी ब्राउज़र है?
(A) फायर फॉक्स
(B) क्रोम
(C) इंटरनेट एक्सप्लोरर
(D) सफारी
उत्तर➡ इंटरनेट एक्सप्लोरर
Q.2. अधिकांश यूरोपीय देशों में मुक्त आवाजाही की अनुमति प्रदान करने वाला वीज़ा का एक प्रकार इनमें से कौन सा है?
(A) जिनेवा
(B) शेज़ेन
(C) प्राग
(D) मस्ट्रिक्ट
उत्तर➡शेज़ेन
Q.3. इन स्थानों में से कहां तक पहुंचने के लिए तीर्थ यात्रियों को उनकी यात्रा गौरीकुंड से पैदल शुरू करनी होती है?
(A) बद्रीनाथ
(B) वैष्णो देवी
(C) गंगासागर
(D) केदारनाथ
उत्तर➡ केदारनाथ
Q.4. राष्ट्रीय उद्यानों में से कौन सा भारत में स्थित नहीं है?
(A) सागरमाथा
(B) कार्वेट
(C) कान्हा
(D) बांधवगढ़
उत्तर➡ सागरमाथा
Q.5. किस नेता ने 14 अगस्त 1947 की आधी रात को देश में नियती के साथ भेंट नाम का भाषण दिया था?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) महात्मा गांधी
उत्तर➡ जवाहरलाल नेहरू
Q.6. रामायण में रावण ने मां सीता को चलने के लिए कौन सा रुप धारण किया था?
(A) यक्ष
(B) स्वर्ण हिरण
(C) शिकारी
(D) सन्यासी
उत्तर➡ सन्यासी
Q.7. तंदूरी खस्ता और मिसति किस चीज के प्रकार है?
(A) दाल
(B) चावल
(C) सब्जी
(D) रोटी
उत्तर➡ रोटी
Q.8. इनमें से किस त्यौहार के दौरान धातु उपकरणों और मशीनों की पूजा की जाती है?
(A) वैशाखी
(B) धनतेरस
(C) विश्वकर्मा पूजा
(D) सरस्वती पूजा
उत्तर➡ विश्वकर्मा पूजा
Q.9. 2013 की एक टीवी धारावाहिक के अनुसार कौन भारत का वीर पुत्र है?
(A) टीपू सुल्तान
(B) चंद्रगुप्त मौर्य
(C) महाराणा प्रताप
(D) अशोक
उत्तर➡ महाराणा प्रताप
Q.10. इनमें से कौन सी मिठाई दिखने में जलेबी की तरह होती है?
(A) कलाकंद
(B) इमरती
(C) बालूशाही
(D) सोन पापड़ी
उत्तर➡ इमरती
For Best View Please Open This Website In CHROME / OPERA Browser