Search This Website

Friday, November 17, 2017

8 दिसंबर से बंद होंगे 500-2000 के नए नोट, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं संदेश


इंटरनेट पर ऐसी खबर और मैसेज वायरल हो रहा है कि जल्द ही 500 और 2000 के नए नोट बंद हो जाएंगे। यह भी खबर है कि इस बाबत भारतीय रिजर्व बैंक 'आरबीआई' ने नया आदेश भी जारी कर दिया है। लेकिन, सच्चाई है कि यह अधूरा सच है। 


इसी से जुड़े एक अन्य मैसेज में कहा जा रहा है कि 8 दिसंबर से खास तरीके के नए नोट अवैध घोषित हो जाएंगे। जल्दी से बैंकों में जमा कर दें। गुजरात चुनाव में अपनी हार का अनुमान लगाते हुए सरकार के कहने पर आरबीआई ने ऐसा किया है। 


लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है। आरबीआई की ओर से ऐसा कोई ऐलान नहीं किया गया है। नोटबंदी के दौरान आरबीआई ने स्पष्ट किया था कि अगर नोटों पर कोई भी संदेश, धार्मिक, पॉलिटिकल और ऑब्जेक्शनल शब्द लिखा होगा तो बैंक उसे स्वीकार नहीं करेंगे। 


बताते चले कि जब इस बारे में आरबीआई से पूछा गया तो पता चला कि पैरा 6 (3) iii में साफ लिखा है कि राजनीति, धार्मिक या बिजनेस से जुड़ा संदेश, स्लोगन या कोई ऑब्जेक्शनेबल वर्ड लिखा नोट वैलिड नहीं माना जाएगा। ये नियम नया नहीं है। बल्कि, वर्ष 2016 के 'एक्सचेंज ऑफ नोट्स' नोटिफिकेशन से जुड़ा है। 


For Best View Please Open This Website In CHROME / OPERA Browser