स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले अधिकतर यूजर्स अपने फोन को पैटर्न लॉक से सिक्योर कर के रखते हैं। पैटर्न लॉक 9 प्वाइंट का होता है। इसमें कई तरह से पैटर्न बनाया जा सकता है। लेकिन आपका फोन तभी सुरक्षित होगा जब आप मुश्किल पैटर्न का चुनाव करेंगे। लॉक से जुड़े एक सर्वे के अनुसार अधिकतर यूजर्स कॉमन पैटर्न का इस्तेमाल करते हैं।
पैटर्न लॉक के पीछे का क्या है गणित?
पैटर्न लॉक में पैटर्न न बनाकर नंबर्स या अक्षरों पर खेला जाता है। जैसे की अधिकतर यूजर्स होरिजेंटल पहली लाइन में 1,2,3 दूसरी लाइन में 4,5,6 और तीसरी लाइन में 7,8,9 वाले डॉट का इस्तेमाल करते हैं। ठीक इसी तरह, वर्टिकल लाइन में 1,4,7 या 2,5,8 या 3,6,9 का इस्तेमाल अधिक होता है। इसके अलावा, कई यूजर्स पैटर्न का डिजाइन किसी अक्षर के हिसाब से चुनते हैं, जैसे N, M, W, L, O, S, U, Z या अन्य।
एक हाथ से इस्तेमाल करना बनता है शार्ट लॉक का कारण:
पैटर्न लॉक लगाने वाले यूजर्स उसे छोटा इस वजह से भी रखते हैं ताकि उसे एक हाथ का इस्तेमाल कर के ही खोला जा सके। यूजर्स ड्राइविंग या कुछ अन्य काम करते समय दोनों हाथों का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। इसके चलते वे ऐसे पैटर्न का इस्तेमाल करते हैं जो एक हाथ से खोला जा सके। छोटे पैटर्न और कॉमन पैटर्न को तोड़ना या हैक करना ज्यादा आसान होता है।
अगर आपका पैटर्न लॉक भी इनमें से एक है तो इसे बदल कर कठिन लॉक लगाएं। ताकि कोई भी आसानी से इसे अनलॉक ना कर पाए।
For Best View Please Open This Website In CHROME / OPERA Browser