Search This Website

Tuesday, November 14, 2017

CURRENT AFFAIRS साप्ताहिक एक पंक्ति : 06 NOVEMBER 2017 से 11 NOVEMBER 2017 तक

•    दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते इनकी अध्यक्षता वायु प्रदूषण के अल्पावधि और दीर्घकालिक समाधानों की लगातार निगरानी के लिए सात सदस्यीय समिति गठित की गई है - जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सचिव


•    केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को मकान बनाने के लिए अग्रिम ऋण की सीमा बढ़ाकर की है – 25 लाख रुपये


•    भारत का द्वितीय प्रौद्योगिकी एवं नवाचार सहायता केन्द्र जिस शहर में स्थित अन्ना विश्वविद्यालय में स्थापित किया गया- चेन्नई


•    बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र में सड़कों की मरम्मत और रखरखाव को देखने हेतु जितने सदस्यीय समिति का गठन किया है- 2


•    हाल ही में जिस पेमेंट बैंक ने मदर डेयरी और गोकुल डेयरी के साथ समझौता किया है- फिनो पेमेंट बैंक


•    जिस शहर में प्रदूषण की खतरनाक स्थिति से निपटने के प्रयास के तहत एक बार फिर से ऑड-ईवन (सम-विषम) योजना लागू करने का फैसला लिया गया है- दिल्ली


•    जिस क्रिकेट टीम ने वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई) में बड़ौदा के खिलाफ मैच में उतरने के साथ 500 रणजी ट्रॉफी मैच खेलने वाली पहली टीम बन गई- मुंबई क्रिकेट टीम


•    जीएसटी (GST) काउंसिल की बैठक में 28% स्लैब में कुल 50 उत्पादों को रखने का फैसला किया गया. पूर्व में 28 फीसदी स्लैब में कुल जितनी वस्तुएं थीं- 227


•    ब्रिटेन में भारतीय मूल की अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री ने इस्तीफा दे दिया, उनका नाम है- प्रीति पटेल


•    एप के माध्यम से टैक्सी सेवा प्रदाता जिस कंपनी ने एयर पायलट योजना हेतु अमेरिका के प्रमुख अंतरिक्ष संगठ नासा से समझौता किया- उबर


•    बुजुर्गों और दिव्यांगों को घर पर बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जाएंगी, यह आदेश जिसने पारित किए- आरबीआई


•    कैशलैस मुहिम में भारतीय रेलवे प्रथम रहा, भारतीय रेलवे का जितने प्रतिशत लेन-देन डिजीटल हुआ-98


•    भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा आरंभ किये जा रहे जागरुकता अभियान का नाम है - सुनो आरबीआई क्या कहता है


•    भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों के अनुसार बैंकों को इतने वर्ष की आयु से अधिक के लोगों की सुविधा हेतु उनके घर पर बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने के लिए कहा गया है – 70 वर्ष


•    संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 2017 का आयोजन स्थल – बॉन


•    वह पुरुष खिलाड़ी जिसने राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष एकल वर्ग में ख़िताब जीता - एच एस प्रणॉय


•    वह महिला खिलाड़ी जिसने राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल वर्ग में ख़िताब जीता – साइना नेहवाल


•    वह देश जिसमें एक इंस्टीट्यूट ने नासा से साझेदारी की है, जिसके तहत चंद्रमा जैसे वातावरण में 17 दिनों हेतु छह लोगों को एक कृत्रिम अंतरिक्षयान में बंद किया गया है- रूस


•    भारत और विश्व बैंक ने जिस प्रदेश की शिक्षा योजना के लिए 119 करोड़ डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए- ओडिशा


•    जिस देश के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने एक ही मैच की दोनों पारियों में हैट-ट्रिक लगाते हुए इतिहास रच दिया है- ऑस्ट्रेलिया


•    भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर टी-ट्वेंटी सीरीज जीती है. तीन मैचों की इस श्रृंखला का मैन ऑफ़ द सीरीज जो खिलाड़ी रहा- जसप्रीत बुमराह


•    वह संस्थान जिसने हाल ही में 'निर्भय' का सफल उड़ान परीक्षण किया है- डीआरडीओ


•    बांग्लादेश की राजधानी ढाका में जिसने यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की अंग्रेजी पुस्तक 'गीता रिविजेटेड' का लोकार्पण किया- लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन


•    राजनाथ सिंह ने हाल ही में आयोजित द्वीप विकास एजेंसी की बैठक की अध्यक्षता की, द्वीप विकास एजेंसी की यह जो बैठक है- दूसरी


•    भारत का द्वितीय प्रौद्योगिकी एवं नवाचार सहायता केन्द्र (टीआईएससी) जिस शहर में स्थापित किया गया- चेन्नई


•    यूनेस्को ने चेन्नई को रचनात्मक शहरों की सूची में शामिल किया, चेन्नई के जिस क्षेत्र में विशेषता की संज्ञा प्रदान की गई- संगीत क्षेत्र


•    ओडिशा के जिस शहर में देश का पहला हथियार संग्रहालय बनाया गया- चांदीपुर


•    इन्हें हाल ही में कर्नाटक के डीजीपी के रूप में नियुक्त किया गया है - नीलमणि एस. राजू


•    वह प्रतिनिधि जो हाल ही में अमेरिका के चुनावों में जीत हासिल करने वाली पहली ट्रांसजेंडर बनीं – डानिका रोम


•    वह देश जहां हाल ही में 145 मिलियन वर्ष पुराने स्तनपायी पूर्वज के जीवाश्म की खोज की गयी – ब्रिटेन


•    वह शहर जिसमें हाल ही में प्रदूषित धुंध के कारण इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया गया – दिल्ली


•    भारत सरकार द्वारा नवंबर 2017 में भौगोलिक संकेतक का टैग प्राप्त करने वाली वस्तुओं की संख्या – सात


•    महाराष्ट्र बैंक ने कोष की सीमांत लागत पर ब्याज दर (एमसीएलआर) में जितने प्रतिशत की कटौती की है- 0.05%


•    हाल ही में केंद्रीय वित्त सचिव के रूप में जिसे नियुक्त किया गया- हसमुख अधिया


•    केंद्र सरकार ने एनटीपीसी के ऊंचाहार प्लांट हादसे की जांच हेतु जिनकी अध्यक्षता में एक समिति गठित की है- पीडी सिवाल


•    भारत ने गोल्ड कोस्ट, ऑस्ट्रेलिया में आयोजित राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैंपियनशिप का अंत जितने पदकों की जीत के साथ किया है- 20


•    जिस बैंक ने आरटीजीएस और एनईएफटी के जरिए किए जाने वाले लेन-देन को 01 नवंबर से नि:शुल्क कर दिया है- एचडीएफसी बैंक


•    अमेरिका में न्यूजर्सी के होबोकेन शहर के मेयर पद हेतु भारतीय अमेरिकी ने जीत प्राप्त की, उसका नाम है- रवींद्र भल्ला


•    भारत ने संयुक्त राष्ट्र साझेदारी कोष में जितने डॉलर की अतिरिक्त सहायता देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की- 10 करोड़


•    गूगल ने हाल ही में जिसके सम्मान में डूडल बनाकर सम्मान दिया, जिन्हें कथक क्वीन भी कहा जाता है- सितारा देवी


•    जिस देश में घने कोहरे के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया- चीन


•    ऑन लाइन कैब सेवा प्रदाता जिस कम्पनी ने माइक्रोसाफ्ट के साथ समझौता किया- ओला


•    वह राज्य जिसकी शिक्षा योजना के लिए वर्ल्ड बैंक से 11.9 करोड़ डॉलर का लोन लिया गया – ओडिशा


•    ट्विटर ने ट्वीट के 140 कैरेक्टर की लिमिट को समाप्त करते हुए अब इतने कैरेक्टर में ट्वीट करने की सुविधा दी है – 280 कैरेक्टर


•    भारत सरकार द्वारा ग्रामीण एवं दूरदराज के क्षेत्रों में ब्रॉडबैंड सेवाएं मुहैया कराने के लिए आरंभ की गयी परियोजना का नाम – भारतनेट


•    कज़ाकिस्तान ने साल 2025 तक अपना नाम रूसी लिपि से बदलकर जिस लिपि में करने की योजना बनायी है- लैटिन


•    वर्ल्ड फूड इंडिया 2017 में भारत सरकार और पतंजलि के बीच जितने करोड़ रुपये की एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए- 10,000 करोड़


•    वह स्थान जिसे सार्वजनिक साइकिल साझा करने के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ गैर-मोटर चालित परिवहन पुरस्कार’ प्राप्त हुआ है – मैसूर


•    चीन द्वारा हाल ही में प्रक्षेपित किये गये नेविगेशन सेटेलाईट का नाम है - बेईदोऊ-3


•    भारत का वह राज्य जहां हाल ही में युवा विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप का लोगो और शुभंकर जारी किया गया – असम


•    भारतीय रेलवे द्वारा स्वर्ण परियोजना के तहत इस रूट पर पहली ट्रेन चलाई गयी – दिल्ली से काठगोदाम


•    पैराडाइज पेपर्स से जुड़े मामलों की जांच हेतु सरकार द्वारा पुनर्गठित बहु-एजेंसी समूह का प्रमुख बनाया गया है - सीबीडीटी अध्यक्ष


•    एक रिपोर्ट के अनुसार तीन वर्षो में लोकसभा में सांसदों की औसत उपस्थिति जितने प्रतिशत दर्ज की गई- 81


•    रेल मंत्रालय ने विलंब से चलने वाली ट्रेनों के बारे में एसएमएस के माध्यम से जानकारी देने की सुविधा शुरू की, यह सुविधा जिन ट्रेनों में प्रदान की जाएगी- राजधानीशताब्दीतेजस और गतिमान    


•    राज्यों के विद्युत मंत्रियों का दो दिवसीय सम्मेलन बिहार के जिस शहर में में आयोजित किया जा रहा है- राजगीर


•    दो साल या उससे भी अधिक समय तक निष्क्रिय रहने के कारण केंद्र सरकार द्वारा अब तक जितने लाख कंपनियों को बंद कर दिया गया- 2.24 लाख


•    शहरी यातायात चुनौतियों और उनके हल पर चर्चा करने हेतु निम्न में से जो शहर तीन दिवसीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा- हैदराबाद


•    जिस प्रदेश की सरकार ने राज्य के किसानों को सौर ऊर्जा चलित सोलर फीडर्स की सहायता से सस्ती बिजली उपलब्ध कराएगी- महाराष्ट्र


•    जिस खिलाड़ी ने दिल्ली गोल्फ क्लब में चौथे और अंतिम दौर में चार अंडर 68 के स्कोर के साथ पैनासोनिक ओपन गोल्फ टूर्नामेंट जीत लिया- शिव कपूर


•    वह अभिनेता जिसको 05 नवंबर 2017 को थियेटर में उनके योगदान हेतु प्रतिष्ठित विष्णुदास भावे पुरस्कार से सम्मानित किया गया- मोहन जोशी


•    विश्व सुनामी जागरूकता दिवस जिस तारीख को मनाया जाता है- 5 नवम्बर


•    नीति आयोग के अनुसार भारत जिस वर्ष  तक गरीबी, भ्रष्टाचार और आतंकवाद से मुक्त हो जायेगा- 2022


•    जिस देश ने 918 किलो की खिचड़ी के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया- भारत


•    विश्व युवा गोष्ठी 2017 जिस देश में आयोजित की जा रही है- मिस्र


•    जिस देश के प्रधानमंत्री साद हरीरी ने सऊदी अरब की यात्रा के दौरान 04 नवंबर 2017 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया- लेबनान


•    हाल ही में जिस देश ने कोकीन के उत्पादन को घटाने हेतु संयुक्त राष्ट्र के साथ 30 करोड़ डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- कोलंबिया


•    जिस बैंक ने खाद्य प्रसंस्करण परियोजनाओं को ऋण सहायता हेतु 1000 करोड़ रुपए उपलब्ध कराने के लिए 03 नवंबर 2017 को सरकार के साथ समझौता किया- यस बैंक


•    संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने हाल ही में डाक टिकट संग्रह को प्रोत्साहन देने हेतु जिस योजना का शुभारंभ किया- दीनदयाल स्पर्श योजना


•    रामनाथ कोविंद ने जिस शहर में 21वें विश्व मानसिक स्वास्थ्य सम्मेलन का उद्घाटन किया- नई दिल्ली


•    हाल ही में जिस राज्य सरकार ने लॉजिस्टिक पार्क बनाने हेतु 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का समझौता किया है- हरियाणा सरकार


•    जिस देश के वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड में सबसे पुरानी सर्पिल आकाशगंगा की खोज की घोषणा की है- ऑस्ट्रेलिया


•    जिस देश के वैज्ञानिकों के एक समूह ने स्मार्ट सोलर ग्रीनहाउस तैयार करने में सफलता हासिल की है- अमेरिका


For Best View Please Open This Website In CHROME / OPERA Browser