Search This Website

Friday, November 17, 2017

फेसबुक चलाने वाले जानें ये, नही तो बाद में पड़ेगा पछताना

फेसबुक दुनिया की सबसे बड़ी सोशल साइट है, जिसके मिलियंस यूजर है । फेसबुक अपने यूजर की प्राइवेसी के लिए नई टूल्स लाती रहती है ।

इन सबके बावजूद हैकर्स बड़ी आसानी से यूजर के

फेसबुक एकाउंट को हैक कर लेते है और इसकी जानकारी यूजर को नही होती है ।

आईये जानते है हैकर्स की तरह एकाउंट को हैक करता है, और इससे हम अपने एकाउंट को कैसे सिक्योर रख सकते है ।

हैकर्स फेसबुक एकाउंट हैक करने के लिए फिशिंग अटैक ट्रिक का यूज़ करता है । इसके लिए हैकर्स फेसबुक लोग इन पेज बनाता है, जो हूबहू फेसबुक पेज की तरह दिखता है । इसके बाद हैकर्स दूसरे यूजर को इसे लॉगिन करने के लिए कहता है, इसमे हैकर कुछ अट्रैक्टिव चीज ऐड करता है उस वजह से यूजर तुरंत ही लॉगिन कर लेता है ।जिससे यूजर के ईमेल आईडी यूजर नाम और पासवर्ड हैकर्स को मालूम चल जाता है और हैकर्स आसानी से फेसबुक एकाउंट को हैक कर लेता है ।

कैसे बचें -

*टाइम टू टाइम फेसबुक पासवर्ड चेंज करते रहें ।

*हमेशा क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल करें ।

*ऐसे ईमेल और मैसेज और पेज पर ध्यान न दें जो आपके फेसबुक एकाउंट को लॉगिन करने को कहे ।

*फेसबुक एकाउंट में ईमेल आईडी जरूर ऐड करें ।

* फेसबुक टू स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल करें ।

For Best View Please Open This Website In CHROME / OPERA Browser