Search This Website

Tuesday, October 31, 2017

Whatsapp:ऐसा करने से व्हॉट्सऐप पर किसी को नहीं दिखेगा आपका ऑरिजनल नंबर.Download Primo Application.

Whatsapp: आप इस नंबर से केवल चैटिंग ही कर सकते हैं, इस नंबर से वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं।



ऐप को इन्स्टॉल करने के लिए अपने मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी लेकिन व्हॉट्सऐप चलाने के लिए जरूरत नहीं पड़ेगी।

स्मार्टफोन चलाने वाले लगभग सभी यूजर व्हॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे व्हॉट्सऐप पर मैसेज भेजने पर आपका ऑरिजनल नंबर दिखाई नहीं देगा। आप किसी को व्हॉट्सऐप पर मैसेज करेंगे तो उसे आपके ऑरिजनल नंबर की जगह कोई और नंबर दिखाई देगा। ऐसा नहीं है कि आप इस नंबर से केवल चैटिंग ही कर सकते हैं, इस नंबर से वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं। फोन पर कॉलिंग भी कर सकते हैं। तो आइये हम आपको बताते हैं कि कैसे आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा। यहां से Primo मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना है। इस ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल कर लें।

जब ऐप ओपन करेंगे तो इसमें Signup करने का ऑप्शन आएगा, उसपर टैप करके अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डाल दें। इसके बाद 6 डिजिट का कोड आएगा। उस कोड को डाल दें। ईमेल आईडी पर वेरिफिकेशन के लिए एक मेल जाएगा। इसे वेरिफाई कर लें।

इसके बाद अपने फोन में व्हॉट्सऐप को इंस्टॉल करें। इंस्टॉल करने के दौरान जब नंबर मोबाइल नंबर मांगा जाए तो उसी नंबर को डालें जो कॉपी किया था। इसके बाद व्हॉट्सऐप वेरिफाई करने के लिए कॉल का ऑप्शन चुनें।
इसके बाद कोड के लिए व्हॉट्सऐप की तरफ से कॉल आएगी। इस कॉल पर वेरिफिकेशन कोड बताया जाएगा। अब इस कोड को डालकर वेरिफाई कर दें।
अब व्हॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब यदि कोई आपकी प्रोफाइल देखेगा तो उसे वही नंबर दिखाई देगा जो आपने कॉपी करके डाला था। जब आप किसी से व्हॉट्सऐप चैट या कॉलिंग करेंगे तो भी वही नंबर दिखाई देगा। आपका ऑरिजनल नंबर दिखाई नहीं देगा।


Download Primo Latest Version 1.0.31 APK for Android
For Best View Please Open This Website In CHROME / OPERA Browser

Monday, October 30, 2017

JioPhone production stopped, Jio now working on free Android Phone

JioPhone production stopped, Jio now working on free Android Phone

भारतीय बाजार में अब सस्ते 4G हैंडसेट लॉन्च करने की होड़ सी लगी है. JioPhone के बाद एयरटेल ने एक के बाद एक सस्ते 4G स्मार्टफोन लॉन्च करके जियो को टक्कर देने का काम किया है. लेकिन फिर JioPhone कई मामलों में बेहतर है. JioPhone के लिए पहले ऑर्डर किया था उन्हें ये फोन दिया जा रहा है, लेकिन पहली बुकिंग के बाद इसके लिए प्री ऑर्डर बंद कर दिया गया है.

एक नई रिपोर्ट आ रही है जिसके मुताबिकत जियो फोन का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया है और कंपनी एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर काम कर रही है. मकसद ये है कि ऐसा करके एयरटेल और वोडाफोन को टक्कर दे सके, क्योंकि इन दोनों कंपनियों ने सस्ते 4G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर ली है.

फैक्टर डेली ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि जियो फोन का प्रोडक्शन बंद कर  दिया गया है और अब रिलायंस जियो एक नए तरीके के एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर काम कर रही है.  फैक्टर डेली कि रिपोर्ट में कंपनी के इंसाइडर का बयान है. इसके मुताबिक KaiOS के साथ ज्यादा ऐप सपोर्ट नहीं देता और लोग JioPhone के लिए खास वर्जन का ऐप बना रहे हैं. आपको बता दें कि JioPhone में KaiOS दिया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक जियो गूगल से एंड्रॉयड के लिए बातचीत कर रही है ताकि सस्ता 4G एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च किया जा सके. हालांकि इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अभी भी कंपनी का टार्गेट वही है. 60 लाख प्री बुकिंग कराई गई है इस फोन के लिए और अब कंपनी इतने कस्टमर को यह डिलिवर कर रही है.

इस रिपोर्ट के आधार पर ये कहा जा सकता है कि जितने लोगों ने प्री बुकिंग कराया है उसे ही डिलिवर किया जाएगा . इसके अलावा जल्द ही जियो एंड्रॉयड बाजार में आ सकता है. क्योंकि अब कंपनी के ऊपर दबाव भी है. दूसरी टेलीकॉम कंपनियां लगातार 1,500 रुपये के अंदर इफेक्टिव कीमत पर एक के बाद एक नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं.  इसलिए रिलांयस जियो पर एक तरह का दबाव भी है. हालांकि कंपनी ने इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा है.

Source : Aajtak

For Best View Please Open This Website In CHROME / OPERA Browser

JIO टीवी और ब्रॉडबैंड सर्विस 30 शहरों में जल्द हो सकती है लॉन्च

JIO टीवी और ब्रॉडबैंड सर्विस 30 शहरों में जल्द हो सकती है लॉन्च

रिलायंस जियो की हाई स्पीड इंटरनेट फाइबर होम ब्रॉडबैंड सर्विस जल्द लॉन्च होने वाली है। इसी के साथ जियो टीवी सर्विस भी लॉन्च की जाएगी। बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक पहले यह सर्विस 30 शहरों में लॉन्च की जाएगी। पहले टियर 2 और टियर 3 शहरों में इसके जरिए रिलायंस जियो 10 करोड़ घरों तक अपनी पहुंच बनाएगी। वहीं रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जियो की यह सर्विस पहले फेज में 5 करोड़ घरों तक पहुंचेगी। रिलायंस जियो के पास करीब 12 करोड़ 4जी नेटवर्क यूजर हैं। वहीं हाई स्पीड इंटरनेट के लिए करीब 3,00,000 किलोमीटर की ऑप्टिक फाइबर लाइन भी जियो के पास है।

आपको बता दें कि रिलायंस जियो ने कुछ समय पहले ही बताया था कि जियो की होम ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू होगी। देश के 10 शहरों में इसका ट्रायल भी चल रहा है। इनमें मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, अहमदाबाद, जामनगर, सूरत, और वडोदरा शामिल हैं। जियो फाइबर ब्रॉडबैंड की स्पीड 1Gbps तक होगी। मतलब इससे एक फिल्म डाउनलोड करने में 2-3 सेकेंड का ही वक्त लगेगा। जियो ब्रॉडबैंड लेने के लिए 4,500 रुपए की सिक्योरिटी मनी देनी होगी। यह राशि रिफंडेबल होगी। इसके साथ एक राउटर दिया जाएगा। इसी राउटर के माध्यम से ही जियो टीवी का इस्तेमाल किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक जियो का एक यूजर से 1,000 से लेकर 1,500 रुपए तक रिवेन्यू का है।

For Best View Please Open This Website In CHROME / OPERA Browser

Sunday, October 29, 2017

ऐसे बनाएं अपने फोन Contacts का बैकअप, आसान है प्रॉसेस

ऐसे बनाएं अपने फोन Contacts का बैकअप, आसान है प्रॉसेस
स्मार्टफोन यूजर्स को कई बार कॉन्टैक्ट डिलीट हो जाने की प्रॉब्लम फेस करनी पड़ती है। इसलिए अगर हमारे पास कॉन्टैक्ट्स का बैकअप हो तो इस प्रॉब्लम से बचा जा सकता है। फोन कॉन्टैक्ट्स का बैकअप बनाने की प्रॉसेस बहुत आसान है। इसके दो तरीके हैं पहला तरीका जिसमेंकॉन्टैक्ट्स को जीमेल आईडी से सिंक करना है। दूसरा तरीका कॉन्टैक्ट्स की फाइल बनाकर सेव करना है। यहां हम आपको दूसरे तरीके के बारे में बता रहे हैं। इसके लिए सबसे पहले फोन के कॉन्टैक्ट्स पर जाना होगा।

Step 1

फोन के कॉन्टैक्ट्स में जाएं। यहां तीन डॉट दिखाई देंगे उस पर टैप करें। कई स्मार्टफोन्स में तीन डॉट जगह सेटिंग का ऑप्शन होता है।

2 Step
यहां import/export ऑप्शन पर टैप करें। यहां आपको export to storage का ऑप्शन मिलेगा। उस पर टैप करें

3 Step
इसके बाद एक पॉप-अप आएगा जिसमें यह जानकारी होगी कि आपके कॉन्टैक्ट्स कहां एक्सपोर्ट होंगे। ओके पर टैप करें।

4 Step
अपने फोन में फाइल मैनेजर को ओपन करें। अगर आपके फोन पर यह ऐप नहीं है तो आप ES File Explorer डाउनलोड कर सकते हैं।

5 Step
फाइल मैनेजर में आप उस फोल्डर में जाएं जहां कॉन्टैक्ट्स स्टोर हैं। अगर आप इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते तो vcf लिखकर सर्च करें और कॉन्टेक्ट्स फाइल आपको दिखने लगेंगे।

Step 6
इन फाइलों को कॉपी कर किसी सुरक्षित जगह पर स्टोर कर लें। बाद में इन कॉन्टैक्ट्स यूज करने के लिए आपको कॉन्टैक्ट्स सेक्शन में import का यूज करना पड़ेगा।

For Best View Please Open This Website In CHROME / OPERA Browser

Mi ने किया ऐलान, 2 नवम्बर को मिलेगा इन स्मार्टफोन को अपडेट

MIUI 9 Global ROM will come to India on November 2: Features and eligible Xiaomi devices

अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर है तो निस्संदेह आपने चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी का नाम जरूर सुना होगा। शाओमी आज दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनी है जो अपने बजट फोन के लिए जानी जाती है।

विगत 1 वर्षों में शाओमी को भारत में भी बड़ी ही अभूतपूर्व सफलता हासिल हुई है और उसका रेडमी 4ए इस वर्ष भारत में सर्वाधिक बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है और उसने यह उपलब्धि तब हासिल की है जब वह सिर्फ ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल पर ही अपने फोन की बिक्री करती है।

अगर आप Mi फोन का प्रयोग करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर यह है कि Mi ने कल अपने सभी उपभोक्ताओं के लिए MIUI 9 के अपडेट का ऐलान कर दिया है। जिसके मुताबिक अब आप 2 नवंबर के बाद अपने स्मार्टफोन को MIUI 8 से MIUI 9 में अपडेट कर पाएंगे।

याद रहे कि शाओमी ने 2 नवंबर को अपने स्मार्टफोन की नई सीरीज को लांच करने की घोषणा की है। माना जा रहा है कि Mi का यह फोन MIUI 9 आधारित होगा और इसी दिन सभी स्मार्टफोन को इसका अपडेट देने की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी।

इन को मिलेगा अपडेट

अगर आप नोट 4, रेडमी नोट 3, रेडमी नोट 2, रेडमी 4ए, रेडमी 3, रेडमी 3S प्राइम, Mi 5, Mi 5s प्राइम, Mi 6, Mi मैक्स, Mi मैक्स प्राइम, रेडमी 4 का प्रयोग करते हैं तो आप 2 नवम्बर के बाद इस अपडेट का लाभ उठा सकते हैं।

For Best View Please Open This Website In CHROME / OPERA Browser

If you accidentally deleted the photos from the phone, then get back to this 5 step

Gadget desk: Sometimes deleted photos of users’ work photos are deleted from the phone. Or if a virus comes, it gets curtailed. There are so many users who can be with this, but there is no need to panic about this. You can easily recover deleted photos that you have to download only one software from the Internet.

Photo locking: Phone memory or memory card
To recover a photo, you must first check whether the deleted photos were in a phone memory or a memory card. You can use photo saving location to get this idea. You can also find savings locations in photos taken from Bluetooth or any other apps.
After downloading: You have to take a full backup of the memory card in the computer. It is necessary for this to happen because no file tax is taken from the card during the recurring.
Phone memory should not be used
If the photos are saved in the phone memory, new photos should not be given, the camera will delete the deleted photo of the operating system and the new photos are replaced. Permanent deletion of deleted photos will be deleted. There is a lot of difficulty in recovering the deletions at the end.
Note: A deleted memory card removes the memory card which does not appear to the users. At such a time, if the memory card is formatted, it may be difficult to get a back-up of deleted photos.

Click Here To Read In Gujarati

For Best View Please Open This Website In CHROME / OPERA Browser

Saturday, October 28, 2017

करंट अफेयर्स साप्ताहिक वन लाइनर: 23 से 29 अक्टूबर 2017 तक.

•    वह देश जिसने हाल ही में स्वयं को स्पेन से घोषित किया – कैटेलोनिया

•    ऑस्ट्रेलिया के हाई कोर्ट ने दोहरी नागरिकता के चलते उप-प्रधानमंत्री को अयोग्य करार दिया, उनका नाम है - बार्नबाय जॉयस

•    अमेरिका में दवा का कारोबार करने वाले भारतीय मूल के अरबपति जिन्हें हाल ही में एफबीआई ने धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया - जॉन नाथ कपूर

•    एक रिपोर्ट के अनुसार 2015-16 में 32 क्षेत्रीय पार्टियों में से सबसे अधिक आय इस क्षेत्रीय पार्टी की रही – डीएमके

•    महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के क्षरण को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार भगवान महाकाल का अभिषेक इससे किया जाना तय किया गया – आरओ का पानी

•    सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाये गये एक महत्वपूर्ण फैसले के अनुसार महिला को गर्भपात कराने के लिए अब इससे सहमति लेना अनिवार्य नहीं होगा – पति से

•    वह आध्यात्मिक गुरु जिसने हाल ही में अयोध्या में राम मंदिर मसले को सुलझाने के लिए मध्यस्थता करने की इच्छा जाहिर की - श्रीश्री रविशंकर

•    अब आधार कार्ड में नाम, सरनेम, मोबाइल नंबर, ई मेल आईडी आदि ऑनलाइन अपडेट न होकर बदले जा सकेंगे - आधार एनरोलमेंट सेंटर पर

•    वह अमेरिकी अभिनेत्री जिसके द्वारा यौन उत्पीड़न की शिकायत लगाए जाने पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एचडब्ल्यू बुश ने उनसे माफ़ी मांगी थी - हीथर लिंड

•    मध्यप्रदेश शासन के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण से इस गायिका को सम्मानित किया गया – ऊषा खन्ना

•    वह देश जहां सोफ़िया नामक रोबोट को देश की आधिकारिक नागरिकता प्रदान की गयी – सऊदी अरब

•    वह संस्थान जिसके द्वारा जारी सर्वेक्षण के अनुसार घरानों से नियंत्रित कंपनियों की संख्या के मामले में भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर है - क्रेडिट सुइस रिसर्च इंस्टीट्यूट

•    दसवीं राष्ट्रीय व्हीलचेयर फेंसिंग चैंपियनशिप का आयोजन स्थल था – करनाल

•    केंद्र सरकार द्वारा सरकारी योजनाओं और सब्सि‍डी के लिए आधार जरूरी करने की समय सीमा बढ़ाकर की गयी – 31 मार्च 2018

•    वह यूनिवर्सिटी जिसके साथ मिलकर भारतीय शोधकर्ताओं ने मानसून की सटीक भविष्यवाणी के लिए प्रणाली विकसित की – फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी

•    वह राज्य जिसने ओबीसी समुदाय के लिए आरक्षण की सीमा 21 प्रतिशत से बढ़ाकर 26 प्रतिशत करने का निर्णय लिया – राजस्थान

•    जिस देश की अदालत ने दोहरी नागरिकता के मामले में हाल ही में वहाँ के उप प्रधानमंत्री बार्नबाय जॉयस और चार अन्य नेताओं को अयोग्य करार दिया- ऑस्ट्रेलिया

•    जिस राज्य मंत्रिमंडल ने ट्रांसजेंडर हेतु राज्य की नीति, 2017 को को मंजूरी प्रदान की- कर्नाटक

•    27 अक्टूबर 2017 को भारत में 70वां इन्फेंट्री दिवस मनाया जा रहा है, यह दिवस जिसकी याद में मनाया गया- सिख रेजिमेंट बटालियन के बलिदान हेतु

•    पर्यटन मंत्रालय ने एक योजना के तहत सात कंपनियों को 14 स्माररकों को गोद लेने हेतु आशय पत्र जारी किया, योजना का नाम है- धरोहर गोद योजना

•    अमेरिका में बने क्रिकेट मैदान को जिस भारतीय खिलाडी का नाम दिया गया- सुनील गावस्कर 

•    'फोर्ब्स' की ब्रांड वैल्यू रखने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में जिस भारतीय क्रिकेटर को सम्मिलित किया गया- विराट कोहली

•    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति की हत्या से संबंधित 2800 गोपनीय दस्तावेजों को हाल ही में सार्वजनिक करने का आदेश दिया, पूर्व राष्ट्रपति का नाम है- जॉन एफ कैनेडी

•    पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने जिस अभिनेत्री को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया- शर्मिला टैगोर

•    केन्द्रीय सतर्कता आयोग द्वारा इतने संगठनों का एकीकृत सूचकांक बनाया जायेगा – 25

•    एलओसी पर ड्यूटी के दौरान गलती से पाकिस्तान की सीमा में चले गये इस भारतीय सैनिक को आर्मी कोर्ट ने दोषी ठहराते हुए कोर्ट मार्शल की सज़ा सुनाई – चंदू चव्हाण

•    भारतीय रेलवे और इस कंपनी के बीच हाल ही में सोशल मीडिया पर डील फाइनल की गयी – अमूल

•    हाल ही में इन्हें मैसेडोनिया में भारत के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया – पूजा कपूर

•    भारतीय मूल की अश्वेत महिला जिन्हें हाल ही में ब्रिटेन में सबसे प्रभावशाली व्यक्ति के रूप में चयनित किया गया – गिना मिलर

•    वह देश जिसने हाल ही में में श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन की पॉलिसी आरंभ करने की घोषणा की – कतर

•    वह देश जिसने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र द्वारा हाल ही में सीरिया युद्ध के दौरान रासायनिक हमलों के इस्तेमाल की जांच संबंधी एक प्रस्ताव पर वीटो किया – रूस

•    पहली बार भारत में जुरासिक काल के बड़े समुद्री सरीसृप (रेंगने वाला जीव) इचथियोसर के कंकाल का जीवाश्म मिला. इससे पहले इसके जीवाश्म जिन देशों में पाए गए- उत्तर अमेरिका और यूरोप

•    एक वैश्विक रैंकिंग के अनुसार दुनिया में जिस देश का पासपोर्ट ‘सबसे शक्तशाली’ है- सिंगापुर

•    जिस देश की अदालत ने पूर्व प्रधान मंत्री के खिलाफ जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया- पाकिस्तान

•    जिस केन्द्रीय मंत्री ने तीसरे ग्लोबल इंवेस्टर्स इंडिया फोरम को संबोधित किया- विद्युत मंत्री

•    भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने जिस देश की टीम को 22-0 के रिकॉर्ड अंतर से हराकर सातवें सुल्तान जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक पूरी की- अमेरिका

•    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में नई दिल्ली में उपभोक्ता संरक्षण पर वैश्विक सम्मेलन का उद्घाटन किया, इसमें एशिया के जितने देशों ने भाग लिया- 22

•    केन्द्रा सरकार ने गैस का पता लगाने और उसके उत्पािदन पर जितने अरब डालर का निवेश करने की घोषणा की- 40 अरब डालर

•    दुनिया की पहली बिना पटरी वाली स्मार्ट ट्रेन का शुभारम्भ चीन में किया गया. यह ट्रेन सिस्टम जिस तरह की रेल लाइन पर रन करेगा- व्हीकल वर्चुअल रेल लाइन

•    वह राज्य जहां हाल ही में मुख्यमंत्री ग्रामीण सडक मरम्मत योजना” शुरू की गई है – हिमाचल प्रदेश

•    केंद्र सरकार द्वारा मंजूर किये गये भारतमाला प्रोजेक्ट पर कुल खर्च किये जायेगा – सात लाख करोड़ रुपये

•    हाल ही में स्पीडटेस्ट डॉट नेट द्वारा किये गये इंटरनेट स्पीड सर्वेक्षण में कुल 122 देशों में से भारत को स्थान प्राप्त हुआ – 111वां

•    इस जोड़ी ने हाल ही में आईएसएसएफ विश्व कप प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता - हिना सिद्धू और जीतू राय

•    गृह मंत्रालय द्वारा जारी जानकारी के अनुसार भारत-चीन बॉर्डर पर इतनी नई सीमा चौकियां बनाई जाएंगी – 50

•    वह राज्य जहां हाल ही में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना” शुरू की गई – उत्तर प्रदेश

•    पश्चिम बंगाल में वित्तीय सुधारों हेतु भारत ने जिस बैंक के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए- एशियाई विकास बैंक

•    जिस केन्द्रीय मंत्री ने भारत-तिब्बतत सीमा पुलिस की 56वीं स्था्पना दिवस परेड में भाग लिया- राजनाथ सिंह 

•    वरिष्ठ आइएएस अधिकारी उत्पल कुमार सिंह को उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया, वह जिसका स्थान लेंगे- एस. रामास्वामी

•    मशहूर अदाकारा शर्मिला टैगोर को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया, उन्हें यह पुरस्कार जिस संस्था ने प्रदान किया - पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज

•    केंद्र सरकार ने केन्द्रीय सूची में अन्य पिछड़े वर्गों के उप-वर्गीकरण की जांच हेतु संविधान के अनुच्छेद 340 के अंतर्गत आयोग का गठन किया, इसका अध्यक्ष जिसको बनाया गया- न्यायमूर्ति जी. रोहिणी

•    क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीता. क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यह पुरस्कार जितनी बार जीता- पांचवीं

•    पद्म विभूषण से सम्मानित प्रख्यात शास्त्रीय गायिका गिरिजा देवी का कोलकाता में निधन हो गया, उन्हें जिस नाम से पुकारा जाता था- ठुमरी क्वीन

•    न्यूजीलैंड फर्स्ट पार्टी के जिस नेता को देश का उपप्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है- विंस्टन पीटर्स

•    फिलिपीन्स का वह शहर जिसे आईएस समर्थक अतंकवादियो से मुक्त कराये जाने की घोषणा की गयी – मारावी

•    वह रेल सेवा जिसमें टिकट वेटिंग रहने पर यात्री को हवाई टिकट देने की योजना बनाई जा रही है – राजधानी एक्सप्रेस

•    जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर समाज के सभी वर्गों से बातचीत के लिए जिन्हें बतौर मध्यस्थ नियुक्त किया गया है – दिनेश्वर शर्मा

•    सुप्रीम कोर्ट ने सिनेमाघरों में राष्ट्रगान चलाए जाने के दौरान खड़े होने को लेकर फैसला सुनाया - खड़े होना अनिवार्य नहीं

•    जिन्हें हाल ही में भारतीय डाक भुगतान बैंक का प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया – सुरेश सेठी

•    जिन्हें हाल ही में अमेरिकी संचार आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया – वरदराज पई

•    विश्वभर में प्रत्येक वर्ष संयुक्त राष्ट्र दिवस मनाया जाता है – 24 अक्टूबर

•    मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने जिस आईपीएस को सीआईएसएफ में प्रतिनियुक्ति आधार पर अपर महानिदेशक नियुक्त  किया- आलोक कुमार पटेरिया

•    नगंगम सरत सिंह को जिन दो राज्यों हेतु संयुक्त विद्युत विनियामक आयोग (जेईआरसी) के सदस्य नियुक्त किया गया- मणिपुर और मिजोरम

•    जिस पोर्ट को 1,176 करोड़ रुपये लागत वाली स्मार्ट सिटी के विकास की मंजूरी प्रदान की गई- कांडला पोर्ट

•    जिसने चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पांच साल के दूसरे कार्यकाल को मंजूरी प्रदान की- सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी

•    मंगल ग्रह पर वायुमंडलीय कार्बन डाईऑक्साइड को प्रभावी तरीके से ऑक्सीजन में बदलने की आदर्श स्थितियां मौजूद हैं. इसे जिस विधि से संभव किया जा सकेगा- प्लाज्मा तकनीक

•    उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेस-वे पर एयरफोर्स के 17 फाइटर प्लेन्स ने टचडाउन युद्ध अभ्यास किया. यह जिस एक्सप्रेस-वे पर किया गया- आगरा-लखनऊ

•    केंद्र सरकार ने देश में जितनी सैनिक छावनियों को आधुनिक बनाने स्वीकृति प्रदान की- 2000

•    जिस केन्द्रीय मंत्री ने औद्योगिक नीति तथा संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) के आईपीआर संवर्धन और प्रबंधन सेल (सीआईपीएएम) की आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ किया- सुरेश प्रभु

•    वह देश जिसके साथ खेले गये फाइनल मुकाबले में भारत ने एशिया हॉकी कप जीता – मलेशिया

•    वह भारतीय पुरुष खिलाड़ी जिन्होंने डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज खिताब जीता – किदाम्बी श्रीकांत

•    वह राज्य जिसने जजों एवं अन्य सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए सरकारी अनुमति लेना अनिवार्य किया – राजस्थान

•    वह राज्य जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘रोल ऑन, रोल ऑफ (रो-रो)' नौका सेवा के पहले चरण का शुभारंभ किया – गुजरात

•    विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल ही में इन्हें गुडविल एम्बेसडर के पद से हटाने की घोषणा की – रॉबर्ट मुगाबे

•    वह भारतीय खिलाड़ी जो मकाऊ ओपन चैंपियनशिप में विजेता रहा – गगनजीत भुल्लर

•    एचएसबीसी द्वारा इन्हें हाल ही में भारत में सीईओ नियुक्त किया – जयंत रिखी

•    भारतीय महिला कंपाउड टीम ने तीरंदाजी विश्व कप प्रतिस्पर्धा के फाइनल में पहली बार जो पदक जीता- रजत पदक

•    जापान में आयोजित आम चुनाव में प्रधानमंत्री शिंजो आबे के नेतृत्व वाले गठबंधन को बहुमत हासिल हुआ, जापान में यह आम चुनाव है- 48वां

•    जापान में भीषण चक्रवाती तूफान के होन्शू् तट से टकराने की आशंका है, इस तूफ़ान का नाम है- लैन

•    चेक गणराज्यी में आयोजित आम चुनाव में उम्मीेदवार अंद्रेज बाबिस और उनकी पार्टी ने जीत हासिल की, उन्हें जितने प्रतिशत मत मिले- तीस प्रति‍शत

•    बल्गारिया के सोफिया में आयोजित तीसरे बाल्केन युवा अंतर्राष्ट्रीय ओपन चैम्पियनशिप-2017 में भारतीय मुक्केबाज ने जितने स्वर्ण पदकों सहित आठ पदक जीते- चार

•    फिलिपींस में आयोजित दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लेने हेतु जिस केन्द्रीय मंत्री को भेजा गया- रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामन 

•    जरूरी बुनियादी सुविधाओं और प्रशिक्षकों के अभाव में सरकार ने जितने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आई टी आई) की मान्यता समाप्तं कर दी- चार सौ

•    जिन दो देशों के राष्ट्राध्यक्ष उत्तर कोरिया पर दबाव बनाने हेतु सहमत हुए- अमेरिका और जापान

For Best View Please Open This Website In CHROME / OPERA Browser

Wednesday, October 25, 2017

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार 2017, मेजर ध्यानचंद पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार 2017

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार 2017

श्री देवेंद्र – पैरा एथलेटिक्स
श्री सरदार सिंह – हॉकी*द्रोणाचार्य पुरस्कार 2017:
*स्वर्गीय डॉ आर गांधी – एथलेटिक्स
श्री हीरा नंद कटारिया – कबड्डी
श्री जी एस एस वी प्रसाद – बैडमिंटन (लाइफटाइम)
श्री बृज भूषण मोहंती – मुक्केबाजी (लाइफटाइम)
श्री पी.ए. रैपल – हॉकी (लाइफटाइम)
श्री संजय चक्रवर्ती – शूटिंग (लाइफटाइम)
श्री रोशन लाल – कुश्ती (लाइफटाइम)

*मेजर ध्यानचंद पुरस्कार 2017:
*श्री भूपिंदर सिंह – एथलेटिक्स
श्री सैयद शाहिद हकीम – फुटबॉल
सुश्री सामुराई टेटी – हॉकी

*अर्जुन पुरस्कार 2017:
*सुश्री वी.जे. सुरेखा – तीरंदाजी
सुश्री खुशबीर कौर – एथलेटिक्स
श्री अरकोआइ राजीव – एथलेटिक्स
सुश्री प्रशांति सिंह – बास्केटबॉल
लैशरामडीबेंड्रो सिंह – मुक्केबाजी
श्री चेतेश्वर पुजारा – क्रिकेट
सुश्री हरमनप्रीत कौर – क्रिकेट
सुश्री ओइनमबेम्बम देवी – फुटबॉल
श्री एस.एस.पी. चौरसिया – गोल्फ
श्री एस वी सुनील – हॉकी
श्री जसवीर सिंह – कबड्डी
श्री पी एन प्रकाश – शूटिंग
श्री ए अमलराज – टेबल टेनिस
श्री सक्तमनीनी – टेनिस
श्री सत्यवार्ट केडियान – रेसलिंग
श्री मारीप्पन – पैरा-एथलीट
श्री वरुण सिंह भाटी – पैरा-एथलीट


For Best View Please Open This Website In CHROME / OPERA Browser

Tuesday, October 24, 2017

TRP: जानें इस हफ्ते किस पायदान पर है आपका पसंदीदा सीरियल

स्टार प्लस का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इस हफ्ते टीआरपी रेटिंग्स में टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रहा है. यह शो 5907 इंप्रेशन के साथ पांचवे पायदान पर है.

कलर्स टीवी का मशहूर सीरियल 'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की' भी टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रहा. इस हफ्ते शो को 5989 इंप्रेशन मिले हैं और यह सीरियल रेटिंग्स में चौथे पायदान पर रहा.

जी टीवी के मशहूर सीरियल 'कुमकुम भाग्य' को टीआरपी रेटिंग्स में इस हफ्ते एक पायदान का फायदा हुआ है. यह सीरियल 6348 इंप्रेशन के साथ रेटिंग्स में तीसरे पायदान पर पहुंच गया है.

जी टीवी के पॉपुलर सीरियल 'कुंडली भाग्य' ने इस हफ्ते भी टीआरपी रेटिंग्स में अपनी बढ़त को बनाए रखा. 'कुंडली भाग्य' 6961 इंप्रेशन के साथ दूसरे पायदान पर बना रहने में कामयाब रहा है.

मेगास्टार अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' ने टीआरपी रेटिंग्स में इस हफ्ते भी अपनी बढ़त को बनाये रखा. इस बार शो को 8038 इंप्रेशन मिले हैं जो कि दूसरे किसी सीरियल से कहीं ज्यादा है. हालांकि आज इस शो का आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट होगा.

For Best View Please Open This Website In CHROME / OPERA Browser