Search This Website

Showing posts with label WHATSAPP TRICKS. Show all posts
Showing posts with label WHATSAPP TRICKS. Show all posts

Wednesday, December 13, 2017

Whatsapp पर आ रहे हैं 6 शानदार फीचर्स, ग्रुप में दे सकेंगे प्रायवेट रिप्लाई

Whatsapp पर आ रहे हैं 6 शानदार फीचर्स, ग्रुप में दे सकेंगे प्रायवेट रिप्लाई

Whatsapp पर आ रहे हैं 6 शानदार फीचर्स, ग्रुप में दे सकेंगे प्रायवेट रिप्लाई

पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप लगातार अपने फीचर्स अपडेट कर रहा है। हाल ही में वॉट्सएप पर नया फीचर आया था, जिसमें मैसेज सेंड करने के बाद भी डिलीट किया जा सकता है। अब एक बार फिर फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप पर एंड्राइड, iOS, विंडोज फोन और वेब प्लेटफार्म के लिए 6 शानदार फीचर्स लाने की 

तैयारी है। इन फीचर्स में ग्रुप में प्रायवेट रिप्लाई से लेकर ग्रुप डिलीट करने से रोकने का अधिकार तक शामिल है। फिलहाल ये फीचर्स बीटा वर्जन पर है और इनकी टेस्टिंग की जा रही है। आइए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में।

प्राइवेट रिप्लाइ फीचर : प्राइवेट रिप्लाइ फीचर में यूजर्स ग्रुप मैसेज में बात करते हुए भी प्राइवेट रिप्लाई कर सकेंगे। ये रिप्लाई हर यूजर को दिखाई नहीं देगा और सिर्फ उस यूजर को दिखेगा, जिसे रिप्लाई किया गया होगा।

पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर : वॉट्सएप का ये फीचर मल्टी टास्किंग को आसान करने के लिए बनाया गया है। इस फीचर में वीडियो कॉल के दौरान ऐप में एक नया आइकन दिखेगा। इस आइकन पर टैप करने पर पिक्चर-इन-पिक्चर मोड शुरू हो जाएगा, जिसमें यूजर्स वीडियो विंडो के साइज को बदल सकेंगे और अपने हिसाब से वीडियो को मैक्सिमाइज कर सकते हैं।

अनब्लॉक फीचर : इस फीचर में यूजर्स किसी भी कॉन्टेक्ट को अनब्लॉक कर सकते हैं और मैसेज सेंड कर सकते हैं।

न्यू इनवाइट फीचर : अब वॉट्सएप पर लिंक के जरिए ग्रुप में नए यूजर्स को शामिल किया जा सकेगा। इस फीचर में ग्रुप का एडमिल नए यूजर्स को ग्रुप में शामिल होने के लिए डायरेक्ट लिंक भेज सकेगा। बता दें कि लिंक फीचर iOS ऐप पर पहले से ही उपलब्ध है और टेस्टिंग के बाद इसे जल्द ही एंड्राइड यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।

रिपोर्ट फीचर : वॉट्सएप पर किसी भी तरह की प्रॉब्लम आने पर आपको अपने फोन को शेक करना होगा, जिसके बाद कॉन्टेक्ट अस में यूजर्स अपनी शिकायत दर्ज कर सकेंगे।

एडमिन पावर फीचर :  इस फीचर में एडमिन किसी भी यूजर को ग्रुप डिलीट करने से रोकने की पावर देता है। इस फीचर के चलते ग्रुप को डिलीट नहीं किया जा सकेगा। फिलहाल इन सभी फीचर्स की टेस्टिंग चल रही है और अभी ये बीटा वर्जन पर उपलब्ध हैं। इन फीचर्स को जल्द ही सभी यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा।

Updeat Whatsapp in PlayStore :Click Here

Read More »

Friday, November 3, 2017

अब WhatsApp से आप जल्द ट्रांसफर कर पाएंगे पैसे

WhatsApp जल्द ही उन कंपनियों की कतार में शामिल होने जा रहा है, जो कि अपने यूजर्स को पेमेंट की सहूलियत उपलब्ध कराती हैं. हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चैट बेस्ड प्लेटफॉर्म एक नया फीचर लॉन्च करने जा रहा है, जो कि वाट्सऐप यूजर्स को ऐप के भीतर ही फंड ट्रांसफर करने की सुविधा देगा. कंपनी इस फीचर पर पिछले कुछ महीने से काम कर रही है. WhatsApp के इस नए फीचर को अगले कुछ महीने में लॉन्च किया जा सकता है.
सबसे पहले भारत में लॉन्च होगा पेमेंट ऑप्शन
WhatsApp अपने पेमेंट ऑप्शन को सबसे पहले भारत में लॉन्च कर सकता है. इसकी वजह भारत में इसका बड़ा बेस है.
नए फीचर का नाम WhatsApp Pay हो सकता है
फिलहाल, यह फाइनल टेस्टिंग फेज में है.
मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा किया गया है कि Facebook की मालिकाना हक वाली कंपनी ने इस फीचर के बैंक पार्टनर्स के रूप में SBI, ICICI और HDFC के साथ गठजोड़ किया है.
अटैचमेंट ऑप्शन के तहत नजर आएगा Rupees सिंबल
इस फीचर के तहत WhatsApp चैट में अटैचमेंट ऑप्शन के तहत नजर आएगा Rupees सिंबल. इसका इस्तेमाल करते हुए यूजर्स एक सिंपल वन स्टेप प्रोसेस के जरिए फंड ट्रांसफर कर पाएंगे. इसमें केवल ट्रांसफर की जाने वाली रकम और UPI PIN डालना होगा.
पेमेंट्स करने के लिए यूजर्स को चैट स्क्रीन से एग्जिट नहीं करना होगा. कुछ इसी तरह की तरकीब WhatsApp के चाइनीज प्रतिस्पर्धी Wechat ने अपनाई थी. Wechat ने अपने यूजर्स के लिए एक पेमेंट ऑप्शन लॉन्च किया था और इसके बाद से यह पेमेंट्स मार्केट में एक बड़ा प्लेयर बन गया है.
अगर WhatsAap सफलतापूर्वक यह फीचर लॉन्च करता है तो यह भारत में पेटीएम, मोबिक्विक समेत दूसरे मौजूदा प्लेयर्स को कड़ी टक्कर दे सकता है.

Read More »

Tuesday, October 31, 2017

Whatsapp:ऐसा करने से व्हॉट्सऐप पर किसी को नहीं दिखेगा आपका ऑरिजनल नंबर.Download Primo Application.

Whatsapp: आप इस नंबर से केवल चैटिंग ही कर सकते हैं, इस नंबर से वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं।



ऐप को इन्स्टॉल करने के लिए अपने मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी लेकिन व्हॉट्सऐप चलाने के लिए जरूरत नहीं पड़ेगी।

स्मार्टफोन चलाने वाले लगभग सभी यूजर व्हॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे व्हॉट्सऐप पर मैसेज भेजने पर आपका ऑरिजनल नंबर दिखाई नहीं देगा। आप किसी को व्हॉट्सऐप पर मैसेज करेंगे तो उसे आपके ऑरिजनल नंबर की जगह कोई और नंबर दिखाई देगा। ऐसा नहीं है कि आप इस नंबर से केवल चैटिंग ही कर सकते हैं, इस नंबर से वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं। फोन पर कॉलिंग भी कर सकते हैं। तो आइये हम आपको बताते हैं कि कैसे आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा। यहां से Primo मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना है। इस ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल कर लें।

जब ऐप ओपन करेंगे तो इसमें Signup करने का ऑप्शन आएगा, उसपर टैप करके अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डाल दें। इसके बाद 6 डिजिट का कोड आएगा। उस कोड को डाल दें। ईमेल आईडी पर वेरिफिकेशन के लिए एक मेल जाएगा। इसे वेरिफाई कर लें।

इसके बाद अपने फोन में व्हॉट्सऐप को इंस्टॉल करें। इंस्टॉल करने के दौरान जब नंबर मोबाइल नंबर मांगा जाए तो उसी नंबर को डालें जो कॉपी किया था। इसके बाद व्हॉट्सऐप वेरिफाई करने के लिए कॉल का ऑप्शन चुनें।
इसके बाद कोड के लिए व्हॉट्सऐप की तरफ से कॉल आएगी। इस कॉल पर वेरिफिकेशन कोड बताया जाएगा। अब इस कोड को डालकर वेरिफाई कर दें।
अब व्हॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब यदि कोई आपकी प्रोफाइल देखेगा तो उसे वही नंबर दिखाई देगा जो आपने कॉपी करके डाला था। जब आप किसी से व्हॉट्सऐप चैट या कॉलिंग करेंगे तो भी वही नंबर दिखाई देगा। आपका ऑरिजनल नंबर दिखाई नहीं देगा।


Download Primo Latest Version 1.0.31 APK for Android
Read More »

Saturday, October 21, 2017

Whatsapp ग्रुप एडमिन के पास अब होंगे ज्यादा अधिकार

Whatsapp ग्रुप एडमिन के पास अब होंगे ज्यादा अधिकार.

वाट्सएप ग्रुप के एडमिन के पास अब जल्द ही अधिक अधिकार होंगे। वे यह तय कर सकेंगे कि उनके ग्रुप में शामिल लोग समूह से जुड़ी जानकारियों जैसे विषय, फोटो और उसके विवरण में बदलाव कर सकते हैं या नहीं।

अब व्हाट्सऐप ग्रुप के एडमिन जल्द ही यह चुन सकेंगे कि ग्रुप के कौन से सदस्य उसके सबजेक्ट, आयकन या विवरण में परिवर्तन कर सकते हैं. WABetaInfo.com के मुताबिक एक फैन साइट ने व्हाट्सऐप के इस नए फीचर का परीक्षण किया है.

वाट्सएप ने गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के जरिए अपने नए '2.17.387' संस्करण को टेस्ट करने के लिए पेश किया है। इस नए फीचर से ग्रुप का कोई भी दूसरा एडमिन ग्रुप बनाने वाले को नहीं हटा पाएगा।

गूगल प्ले स्टोर में टेस्ट करने के लिए डाले गए वाट्सएप के विवरण में लिखा है, 'वाट्सएप आपको मैसेंजर एप के नए फीचर को टेस्ट करने के लिए आमंत्रित करता है।

आपको टेस्ट करने के लिए नया संस्करण दे दिया जाएगा लेकिन यह अभी अस्थिर है। आपको इसमें कई बग या खामियां मिल सकती हैं।' फिलहाल ग्रुप प्रबंधन से जुड़े सभी फीचर पर रोक लगी है।

वैसे वाट्सएप जल्द ही इसे सभी यूजरों के लिए उपलब्ध करवाएगा। वहीं एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक वाट्सएप यूजर किसी भी भेजे गए मैसेज, इमेज, वीडियो, जीआइएफ या डाक्यूमेंट को पांच मिनट के भीतर वापस भी ले सकेंगे।

इसके लिए 'अनसेंड' फीचर लाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त वाट्सएप यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस के जरिये रुपये ट्रांसफर कर सकने वाले फीचर पर भी काम कर रहा है।

गौरतलब है कि हाल ही में Whatsapp एंड्रायड के बीटा वर्जन में काफी सारे अपडेट्स दिए हैं. इसमें स्मॉल ऐप साइज और एक ऐसा फीचर दिया गया है, जिसके बाद आपके नंबर बदलने पर आपको कॉन्टैक्ट्स को नोटिफिकेशन दे दिया जाएगा.

Read More »

इस ट्रिक से डाउनलोड करें दोस्तों की व्हाट्सएप्प स्टेटस वीडियो

आजकल Whatsapp तो सभी के पास होता है। हर कोई इसका यूज करता है। दिनभर दोस्तों से चैटिंग करना, Video Calling करना और उनके Status को देखकर उनकी तारीफ करना। आपके दोस्त कभी-कभी कुछ ऐसे स्टेटस डालते हैं जो आपको बहुत अच्छे लगते हैं लेकिन आप उन्हें Download नहीं कर पाते क्योंकि वॉट्सऐप में उसे डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं है।

आपको हमेशा उस वीडियो को पाने के लिए अपने दोस्तों को मैसेज करना पड़ता है कि वो उन्हें आपको सेंड कर दे लेकिन कैसा हो अगर आप उस वीडियो को डायरेक्ट डाउनलोड कर पाए। आपको उसके लिए पर्सनली कोई मैसेज न करना पड़े तो। तो आइए आपको बताते हैं एक ऐसा तरीका जिससे आप डायरेक्ट अपने फोन से स्टेटस वीडियो को डाउनलोड कर पाएंगे

कैसे करें वॉट्सऐप स्टेटस वीडियो डाउनलोड (How to download Whatsapp Video)

– इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाकर ‘Status Saver For Whatsapp’ ऐप को इंस्टाल करना होगा।


– इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद इस ऐप में तीन ऑप्शन आएंगे।

– पहला ऑप्शन Recent Story का है। जिसमें अभी जितने भी स्टेटस अपडेट हुए है वो उसमें आ जाएंगे।


– इस ऑप्शन में आपको आपके दोस्तों के लेटेस्ट स्टेटस दो भागों में दिखेंगे ‘Picture’ और ‘Video’

– यहां आप अगर Picture डाउनलोड करना चाहते हैं तो फोटो डाउनलोड करें और वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो वीडियो करें।

– Download करने के लिए आपको वीडियो या फोटो को सिलेक्ट करना होगा। इसके बाद डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक करना होगा।

 

Click Here To Download Downloader For WhatsApp  एप्लीकेशन

Read More »

Friday, October 20, 2017

WhatsApp ने पेश किया बड़ा फीचर, अब शेयर करें अपनी Live Location

दुनिया की सबसे बड़ी मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए नया Live Location शेयरिंग फीचर पेश किया है। यूं तो आप व्हॉट्सऐप पर पहले भी अपनी वर्तमान लोकेशन भेज सकते थे, लेकिन वह लाइव अपडेट नहीं होती थी। अब नए फीचर्स के जरिए आप किसी को भी अपनी लाइव लोकेशन भेज सकते हैं, जो लगातार आपकी लोकेशन के बारे में दोस्त को बताता रहेगा।

हालांकि ऐसा नहीं है कि एक बार शेयर करने पर यह हमेशा आपकी लोकेशन बताता रहेगा। यह फीचर थोड़ी देर ही काम करेगा, जिसके बाद अगर आप फिर से लाइव लोकेशन बताना चाहते हैं तो आपको फिर से शेयर करनी होगी। व्हॉट्सऐप के मुताबिक, आप किसी को भी चैट या ग्रुप में अपनी लाइव लोकेशन भेज सकते हैं। 

ऐसे काम करता है ये फीचर

इसके लिए आपको व्हॉट्सऐप चैट में जाकर Attach आइकन पर क्लिक करना होगा। यहां लोकेशन शेयर करते हुए आपसे समय सीमा पूछी जाएगी। समय सीमा में 15 मिनट,  1 घंटा और 8 घंटा के तीन विकल्प दिए जाएंगे। हालांकि यह नया फीचर व्हॉट्सऐप के नए अपडेट के साथ दिया जा सकता है। 

 

Read More »

Wednesday, September 20, 2017

whatsapp से कैसे अपनी प्रोफाइल invisible करे ?

                           Hello Friends क्या आप whatsapp से आपकी प्रोफाइल इनविजिबल करना चाहते हो ! तो आज में आपके लिए स्पेसियल एक छोटीसी पोस्ट लेके आया हु जो आप कुछ trick अपना के अपना प्रोफाइल इनविजिबल कर सकते हैं.

                

·                WhatsApp क्या हैं और उसके बारे में जाने ...

      दोस्तों आप सभी whatsapp के बारे में जानते ही होंगे पर में बताता हु की whatsapp एक एसी सोशल मीडिया apps हैं जिसके थरु हम बहोत कुछ share कर सकते हे और हम अपने दोस्तों का एक ग्रुप भीं बनाके हम सब एक साथ बात चित और कोई फाइल share कर सकतें हैं जेइसे की….music,messeage,recording,calling,विडियो ,photo audio,etc….



                   तो हम किसीका मेस्सेज पढ़ते हैं या हम जब online रहेते हैं तो किसीको पता चल जाता हैं की इसने मेरा मेस्सेअस्गे पढ़ा हे पर कोई रिप्लाई नही किया या ये बनदा ऑनलाइन  हैं तो हमे कोई भी हेरान कर सकता हैं . इसलिए आज में आपको बताऊंगा की इस चीज से हूम कैसे छुटकारा पाए ?


·               प्रोफाइल को इनविजिबल करने के लिए करे ये 5 step followe
·                
Ø Step = 1

·       ब्लू टिक् कया हैं  ...*

ब्लू टिक एक ऐसा future हैं जो पता लगता हैं की आप ऑनलाइन हैं या नही और आप को meseage send किया वो आपने ओपन (seen) किया या नही वो सामने वाले को बता देता हैं .
·       ब्लू टिक् कैसेhide करे ...


ब्लू टिक hide करने के लिए whatsapp = account = Privecy उसमें आपको unchek Read फिर आप Receipts box में जाके आप ओंन या hide कर सकतें हैं .


Ø  Step = 2

·       setting = Privacy = Profile photo में जाके आप कर सकतें हैं अपना प्रोफाइल photo hide जोकि सामने वाले को पता तक नही चलेगा की आप का account सक्रिय हैं या नही.

Ø  step = 3

·       setting = Privacy = status = nobody करने से सामने वाले को आपका status नही दिखाई देगा (इससे सामने वाले को पता भी मही चलेगा की आपने lastटाइम आपने कब status update किया हैं).


Ø  step = 4

·       setting = Privacy = last seen > nobody कर दो (इससे सामने वाले को आप last कब ऑनलाइन थे वो पता नही चलेगा ).


Ø  step = 5

·       setting = Apps = whatsapp = Force Stop में जाके आप कुछ टाइम अपनी whatsapp प्रोफाइल को pause भी कर सकतें हैं यह future सिर्फ एंड्राइड user के लिए हैं बाद में आप इसको फिर स्टार्ट कर सकतें हैं .



तो दोस्तों आज की पोस्ट में मेने आपको whatsapp बहोत कुछ सिखाया हैं और इससे आप ज्यादा meseage आ रहे हैं और आप छुटकारा पाना चाहते हैं तो भी आप इस trick से कर सकतें हैं . आप को whatsapp की यह trick कैसी लगी हमे comment कर के जरुर बताये और भी आपको कोई problem का सलूशन चाहिए तो भी आप comment करके हमे पूछ सकतें हैं . में आपकी हेल्प करूँगा और आप अपने दोस्तों तक share जरुर करे.


धन्यबाद 
Read More »