Search This Website

Showing posts with label MOBILE TIPS. Show all posts
Showing posts with label MOBILE TIPS. Show all posts

Wednesday, May 9, 2018

एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में नंबर कैसे डालें?

एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में नंबर कैसे डालें?



यूज़र्स इस आर्टिकल को पढ़ कर आसानी से एक फोन से दूसरे फोन में कॉन्टेक्ट्स कॉपी कर सकते हैं.


अधिकतर एक फोन से दूसरे फोन में नंबर डालने की ज़रूरत तब पड़ती है जब हम नया फोन बदलते हैं. कुछ यूज़र्स को पता नहीं होता है कि किस तरह एक फोन से दूसरे फोन में नंबर कॉपी किए जाते हैं. हम इस आर्टिकल के ज़रिए बता रहे हैं कि किस तरह एक फोन के कॉन्टेक्ट्स को दूसरे फोन में कॉपी किया जा सकता है. यूज़र्स इस आर्टिकल को पढ़ कर आसानी से एक फोन से दूसरे फोन में कॉन्टेक्ट्स कॉपी कर सकते हैं. अगर आप भी यह तरीका जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल पर नज़र डाल सकते हैं.

पीपल ऐप का इस्तेमाल करें. इसके लिए आपको मैमोरी कार्ड की ज़रुरत है.


बीच वाला बटन दबा कर होम स्क्रीन पर जाएँ.


होमेस्क्रीन पर दायें/बाएं स्वाइप करके होमेस्क्रीन पर कॉन्टेक्ट्स ऐप्स ढूंढे.


कॉन्टेक्ट्स ऐप दबाएं.


आप्शन आइकॉन दबाएं.


इम्पोर्ट /एक्सपोर्ट दबाएं.


कोई फ़ोन नंबर चुनें और नेक्स्ट दबाएं.


SD कार्ड चुनें और नेक्स्ट दबाएं.


ऑप्शन्स बटन दबा कर सेलेक्ट आल दबाएं.


मैमोरी कार्ड दूसरे फ़ोन में डालें. SD कार्ड डालने और निकालने के लिए हमारी गाइड पढ़ें.


नंबर इम्पोर्ट करने के लिए दूसरे फ़ोन पर यह प्रक्रिया दोहराएँ.


मुबारक हो ! अब आप एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में नंबर डाल सकते हो.

Read More »

Tuesday, January 23, 2018

SONY का ये स्मार्टफोन मिल रहा हैं बेहद कम कीमत पर, ये हैं फीचर्स

हम आपको SONY के एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे जिसके फीचर्स भी अच्छे हैं और कीमत भी कम हैं| जी हाँ हम बात कर रहें हैं Sony Xperia XA की| चलिए अब हम आपको इसके फीचर्स बताते हैं|

सोनी एक्सपीरिया एक्सए स्मार्टफोन में है 5.00 इंच का 720×1280 पिक्सल डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा।
Sony Xperia XA SPECIFICATION

→ Display – 5.00-inch
→ Processor – octa-core
→ Front Camera – 8-megapixel
→ Resolution – 720×1280 pixels
→ RAM – 2GB
→ OS – Android 6
→ Storage – 16GB
→ Rear Camera – 13-megapixel
→ Battery Capacity – 2300mAh

Read More »

रेडमी 5A स्मार्टफोन को टक्कर देने के लिए लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन

स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी कार्बन ने अपना नया और कम कीमत वाला स्मार्टफोन भारत में पेश कर दिया है। बता दें कि इस स्मार्टफोन का नाम टाइटेनियम फ्रेम्स एस7 रखा गया है। इस फोन की प्राइस 5 हजार रुपए है।इस स्मार्टफोन के फीचर्स नीचे दिए गये हैं।

टाइटेनियम फ्रेम्स एस7 स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए 2.5 डी कर्वड ग्लास लगाया गया है। यह स्मार्टफोन 1.45 Ghz क्वैड-कोर प्रोसेसर पर चलता है। इस फोन में 3 जीबी रैम मौजूद है। यह स्मार्टफोन अपने कीमत के कारण रेडमी 5A स्मार्टफोन को आसानी से टक्कर दे पाएगा।

इस फोन के कैमरा की बात करें तो इसमें 13 एमपी रियर कैमरा मौजूद है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 5 एमपी कैमरा मौजूद है। एयरटेल कंपनी इस फोन पर 2 हजार रुपए तक का कैशबैक दे रहा है। इस स्मार्टफोन का बेस कीमत 6,999 रुपए है । अगर आपको एयरटेल कैशबैक मिल जाता है तो इसकी कीमत 4,999 रुपए पड़ेगी। इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000 mAh बैटरी लगाया गया है।

Read More »

Wednesday, November 22, 2017

सस्ते का फायदा उठाएं और खरीदें लेनोवा के8 प्लस

 अगर आप कोई स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे है लेकिन आपका बजट उस फोन को खरीदने की अनुमति नहीं दे रहा है तो आप इस फोन को खरीदें। लेनोवा डुअल कैमरा वाला फोन के8 प्लस इन दिनों 1000 रुपए के डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इसे फ्लिटपकार्ट पर खरीदा जा सकता है।
इस फोन के खासियत की बात करें तो इसमें कम कीमत में आपको डुअल कैमरा सेटअप और 4000 एमएएच की दमदार बैटरी मिलती है।




फोन में स्टॉक एंड्रॉयड के साथ म्यूजिक के लिए अलग से एक बटन दिया गया है जो कि फोन के बांयीं ओर है।


वहीं इस बटन को देर तक दबाने से कैमरा, फ्लैशलाइट, एक एप या स्क्रीनशॉट को भी कस्टमाइज किया जा सकेगा। वहीं फोन के स्पीकर और हेडफोन ऑडियो को डॉल्बी एटमॉस ऐप से कंट्रोल कर सकेंगे।


लेनोवो के8 प्लस की स्पेसिफिकेशन-


इस फोन 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है। फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक का एमटीके हीलियो पी25 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। जो कि 7.1.1 एंड्रॉयड नूगट पर चलता है। यह फोन डुअल कैमरा सेटअप है।




इसमें एक कैमरा 13 एमपी और दूसरा 5एमपी का है। फ्लैश के साथ फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। केनक्टिविटी को देखा जाए तो इसेमं 4जी वॉल्ट, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटुथ 4.2, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट होंगे।


कीमत- कंपनी ने इस फोन की कीमत 9,999 रुपए तय की है।

Read More »

Monday, November 20, 2017

लॉन्च से पहले 11 लाख लोगों ने किया इंट्रेस्ट रजिस्ट्रेशन, लीक हुए फीचर्स और कीमत



वनप्लस आज अपना एक और स्मार्टफोन OnePlus 5T लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन के लिए 11 लाख लोगों ने इंट्रेस्ट रजिस्ट्रेशन किया है। मतलब 11 लाख लोग इसे लेने के लिए पहले से ही तैयारी कर रहे हैं। इस स्मार्टफोन को आज न्यूयॉर्क में एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। इसकी लॉन्चिंग को लाइव भी देखा जा सकता है। इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से पहले ही कई लीक्स में काफी जानकारियां सामने आ गई हैं। फीचर्स ही नहीं इसकी कीमत की बारे में भी कुछ जानकारी सामने आई है। इस स्मार्टफोन में 6 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। जिसका रिजॉल्यूशन 2,160X1,080 पिक्सल का है। इसमें फुल विजन डिस्प्ले मिलेगी।


सेल और कीमत: लॉन्च होने के बाद भारत में यह फोन 21 नवंबर से अमेजन के प्राइम मेंबर्स के लिए उपलब्ध रहेगा। मतलब इस फोन को 21 नवंबर से केवल वही लोग खरीद सकते हैं जो अमेजन के प्राइम मेंबर होंगे। यह अमेजन एक्सक्लूसिव होगा। बाकी सभी के लिए इसकी सेल 28 नवंबर से शुरू होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन की कीमत 40 हजार रुपये के करीब हो सकती है।




फीचर्स:  सबसे खास बात है कि इस फोन के दो मॉडल लॉन्च किए जा सकते हैं। एक 6GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी के साथ और दूसरा 8GB रैम और 128GB इंटरनल मैमोरी के साथ। इसके अलावा दोनों ही मॉडल्स में 2.45 गीगाहर्ड्ज का क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 835 प्रोसेसर मिल सकता है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस फोन में इंटरनल मैमोरी को बढ़ाने का विकल्प नहीं मिलेगा। कैमरे की बात करें तो इसमें डुअर रियर कैमरा मिलेगा। इसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 20 मेगापिक्सल का होगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,300 mAH की बैटरी दी जा सकती है। यह डैश चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। इससे फोन की बैटरी बहुत जल्दी चार्ज हो जाती है।


Read More »

Friday, November 17, 2017

फेसबुक चलाने वाले जानें ये, नही तो बाद में पड़ेगा पछताना

फेसबुक दुनिया की सबसे बड़ी सोशल साइट है, जिसके मिलियंस यूजर है । फेसबुक अपने यूजर की प्राइवेसी के लिए नई टूल्स लाती रहती है ।

इन सबके बावजूद हैकर्स बड़ी आसानी से यूजर के

फेसबुक एकाउंट को हैक कर लेते है और इसकी जानकारी यूजर को नही होती है ।

आईये जानते है हैकर्स की तरह एकाउंट को हैक करता है, और इससे हम अपने एकाउंट को कैसे सिक्योर रख सकते है ।

हैकर्स फेसबुक एकाउंट हैक करने के लिए फिशिंग अटैक ट्रिक का यूज़ करता है । इसके लिए हैकर्स फेसबुक लोग इन पेज बनाता है, जो हूबहू फेसबुक पेज की तरह दिखता है । इसके बाद हैकर्स दूसरे यूजर को इसे लॉगिन करने के लिए कहता है, इसमे हैकर कुछ अट्रैक्टिव चीज ऐड करता है उस वजह से यूजर तुरंत ही लॉगिन कर लेता है ।जिससे यूजर के ईमेल आईडी यूजर नाम और पासवर्ड हैकर्स को मालूम चल जाता है और हैकर्स आसानी से फेसबुक एकाउंट को हैक कर लेता है ।

कैसे बचें -

*टाइम टू टाइम फेसबुक पासवर्ड चेंज करते रहें ।

*हमेशा क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल करें ।

*ऐसे ईमेल और मैसेज और पेज पर ध्यान न दें जो आपके फेसबुक एकाउंट को लॉगिन करने को कहे ।

*फेसबुक एकाउंट में ईमेल आईडी जरूर ऐड करें ।

* फेसबुक टू स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल करें ।

Read More »

ये है, इन एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में हैं संसार के सबसे बेहतर दमदार प्रोसेसर


Smart Phone का तेज कार्य करना उसके प्रोसेसर पर निर्भर करता है. जिस फोन में जितना फास्ट प्रोसेसर लगा होगा वो उतना ही बेहतर तरीके से कार्य करेगा. इस समाचार में हम आपको ऐसे ही कुछ एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो दमदार प्रोसेसर से लैस हैं. साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे प्रोसेसर क्या होता है व वो कैसे कार्य करता है.





क्या होता है प्रोसेसर?

किसी भी Smart Phone के लिए उसका प्रोसेसर एक अहम कारक होता है. फोन के प्रोसेसर के पर ही उसकी स्पीड निर्धारित होती है. प्रोसेसर में दिए गए क्लॉक रेट व कोर्स से यह पता चलता है कि प्रोसेसर कितना ज्यादा पावरफुल है. इनके अतिरिक्त प्रोसेसर के SoC यानी सिस्टम ऑन ए चिप का भी अहम सहयोग होता है. प्रोसेसर के SoC में CPU सेंट्रल प्रॉसेसिंग यूनिट, ग्राफिक्स प्रॉसेसिंग यूनिट (GPU) इंटीग्रेटेड होता है. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि अभी मार्किट में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर मौजूद है. इसे कई हाई-एंड स्मार्टफोन्स में प्रयोग किया जा रहा है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट:

टैक्स एक्सपर्ट विभा सचदेवा ने बताया कि अच्छी रैम के साथ एक दमदार प्रोसेसर आपके Smart Phone के लिए महत्वपूर्ण होता है. एक Smart Phone खरीदने का निर्णय करते समय लोग अमूमन फोन के स्क्रीन के आकार व कैमरा जैसे विशेषता पर ही ध्यान देते हैं, लेकिन उन्हें एक अच्छे प्रोसेसर के साथ बढ़िया रैम पर भी गौर करना चाहिए. यह आपके फोन की स्मूथ परफार्मेंस को सुनिश्चित करता है क्योंकि यह ऑप्टिमाइजेशन को बढ़ाता है.


कैसे कार्य करता है प्रोसेसर?

स्मार्टफोन्स में डूयल-कोर, क्वाड-कोर, हेक्सा-कोर व ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि ड्यूल-कोर में दो प्रोसेसर एक साथ कार्य करते हैं. क्वाड-कोर में 4, हेक्सा-कोर में 6 व ऑक्टा-कोर में 8 प्रोसेसर एक साथ कार्य करते हैं. इन सभी में ऑक्टा-कोर सबसे लेटेस्ट है.

जानें दमदार प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन्स के बारे में:

Samsung Galaxy S8:

यह कंपनी का फ्लैगशिप Smart Phone है. इसे साल 2017 में ही पेश किया गया है. इस फोन में 1.9 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनोस 8895 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें क्वालकॉम स्नैड्रैगन 835 का प्रयोग किया गया है. यह फोन 4 जीबी रैम से लैस है. इस फोन की मूल्य लगभग 67,000 रुपये है.



Google Pixel व Google Pixel 2:

गूगल पिक्सल में कंपनी ने 1.6 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर दिया गया है. स्नैपड्रैगन 835 के मुकाबले यह प्रोसेसर थोड़ा निर्बल है. वहीं, गूगल पिक्सल 2 में 1.9 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है. इन दोनों ही फोन्स में 4 जीबी रैम दी गई है. इन स्मार्टफोन्स की मूल्य क्रमश: 34,999 रुपये व 61,000 रुपये है.



Nokia 8:

इस फोन की मूल्य 36,999 रुपये है. यह फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस है. इस फोन में एक व अच्छाई भी है. इसमें एंड्रॉयड का प्योर वर्जन यानी स्टॉक एंड्रॉयड दिया गया है. इसमें 4 जीबी रैम दी गई है.

Samsung Galaxy Note 8:

इस फोन की मूल्य करीब 67,000 रुपये है. यह फोन 1.7 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनोस 9 ऑक्टा 8895 प्रोसेसर से लैस है. इसमें स्नैपड्रैगन 835 चिप दी गई है. साथ ही फोन में 6 जीबी रैम दी गई है. लुक व डिजाइन के मामले यह फोन बहुत ज्यादा प्रीमियम लगता है.

Oneplus 5:

इस फोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन 2.45 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 6 व 8 जीबी रैम दी गई है. इसकी मूल्य 32,999 रुपये से प्रारम्भ है.

साथ ही विभा ने यह भी बताया कि सैमसंग गैलेक्सी C5 व C7 Pro, मोटो Z2 Play 32 GB,/64 GB, शाओमी रेडमी 4 प्राइम, आसुस जेनफोन 3 Zoom ZE553KL व शाओमी रेडमी नोट 4X जैसे फोन भी बढ़िया प्रोसेसर के साथ उपलब्ध हैं.


Read More »

Wednesday, November 15, 2017

2018 में JIO फिर करेगी बड़ा धमाका, ये है कंपनी का नया प्लान




    टेलीकॉम इंडस्ट्री में रोज नए आयाम हासिल करने वाली जियो अब 2018 की तैयारी कर रही है. इसके लिए उसने प्लान तैयार कर लिया है. अगले साल जियो खुद अपना वर्चुअल रियलिटी (VR) ऐप बनाएगी. इसे 2018 में लॉन्च किया जा सकता है.टेलीकॉम इंडस्ट्री में रोज नए आयाम हासिल करने वाली जियो अब 2018 की तैयारी कर रही है. इसके लिए उसने प्लान तैयार कर लिया है. अगले साल जियो खुद अपना वर्चुअल रियलिटी (VR) ऐप बनाएगी. इसे 2018 में लॉन्च किया जा सकता है. हालिया रिपोर्ट में ये बात सामने आई है. एपल, गूगल, सैमसंग, हुवाई और माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनियां मानती हैं कि आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस भविष्य में सबसे बड़ी चीज होगी. अब रिलायंस जियो ने भी इसके ऊपर काम करना शुरू कर दिया है. अपने इस प्लान को पूरा करने के लिए जियो की तरफ से दो टॉप एग्जिक्युटिव्स ने बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी का दौरा किया. आपको बता दें कि इस यूनिवर्सिटी में वर्चुअल रिएलिटी प्रोफेशनल्स को ट्रेनिंग दी जाती है.


क्या है जियो की तैयारी

जियो की तैयारी है कि वह यूनिवर्सिटी एक्सपर्ट्स के साथ पार्टनरशिप करके ऐप लॉन्च करे. इस ऐप को लॉन्च करने के लिए यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स की मदद ली जाएगी. ये वो स्टूडेंट होंगे जो पहले से ही इस तकनीक पर काम कर रहे हैं. आपको बता दें कि वर्चुअल रिएलिटी ऐसी तकनीक होती है, जो होती वर्चुअल है, लेकिन लगती असली है. इसे आप डिजिटल रिएलिटी भी कह सकते हैं. इसमें 360 डिग्री विजुअल मिलता है, जिसमें ऐसा माहौल दिखाई देता है, जो रिएलिटी की तरह लगता है। 

philmCGI ने भी देखी संभावनाएं

philmCGI के संस्थापक और प्रबंध निदेशक आनंद भानुशाली भी ब्रिटेन के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार विभाग की ओर से आयोजित इस यात्रा में शामिल हुए. उन्होंने विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षाविदों के समय बिताया. philmCGI एक एनिमेशन स्टूडियो है, जिसका दफ्तर मुंबई और पुणे में है. इस कंपनी में 90 कलाकार काम करते हैं, जो फिल्मों और टीवी सीरियलों को कंप्यूटर से तस्वीरें और विजुअल प्रभाव की सेवाएं मुहैया कराते हैं. साथ ही यह कंपनी यूरोप और एशिया की कुछ बड़ी स्टूडियो को भी अपनी सेवाएं मुहैया कराती है. साथ ही कंपनी वीआर और एआर (आभासी वास्तविकता) के क्षेत्र में भी सेवाएं देती है. भानुशाली ने कहा, 'आज हमने सहयोग के कई अवसरों पर चर्चा की.' 

आगे पढ़िए जियो इन दिनों अपने यूजर्स को कैसे ऑफर दे रहा है और किसमें कितना फायदा है....

जियो प्राइम कस्टमर्स के लिए ऑफर

इसके अतिरिक्त रिलायंस जियो ने अपने प्राइम कस्टमर्स के लिए नए ऑफर का ऐलान किया है. दरअसल ये कैशबैक ऑफर है और यह जियो प्राइम कस्टमर्स के लिए है. कंपनी के मुताबिक 399 रुपए या इससे ज्यादा के हर रिचार्ज पर कस्टमर्स को 2,599 रुपए तक का कैशबैक दिया जाएगा.

300 रुपए का इंस्टैंट कैशबैक

रिलायंस जियो 399 रुपए या इससे ज्यादा के हर रिचार्ज पर 400 रुपए का कैशबैक वाउचर देगी. इसके अलावा रिलायंस जियो ने डिजिटल वॉलेट के साथ पार्टनरशिप की है जिसके तहत हर रिचार्ज पर 300 रुपए तक का इंस्टैंट कैशबैक दिया जाएगा.

इन कंपनी से किया टाइअप

रिलायंस जियो ने इस कैशबैक ऑफर के लिए लीडींग ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ भी पार्टनरशिप की है, जिसके तहत रिचार्ज पर 1,899 रुपए का कैशबैक वाउचर दिया जाएगा. पार्टनर वॉलेट में अमेजॉन पे, पेटीएम, मोबिक्विक, फोन पे, ऐक्सिस पे और फ्रीचार्ज शामिल हैं जहां से आप कैशबैक ले सकते हैं.

वाउचर होगा रीडीम

इसके अलावा रिलायंस जियो स्पेशल वाउचर के जरिए ई-कॉमर्स पार्टनर्स जैसे एजियो, यात्रा डॉट कॉम और रिलायंस ट्रेंड पर वाउचर रीडीम करा सकते हैं. जियो प्राइम कस्टमर्स को यात्रा डॉट कॉम के जरिए बुक किए गए डोमेस्टिक फ्लाइट टिकट पर 1000 रुपए का ऑफ मिलेगा. हालांकि, एक तरफ की यात्रा के लिए सिर्फ 500 रुपए का ही डिस्काउंट दिया जाएगा.

Read More »

Tuesday, November 14, 2017

Hike एप डाउनलोड कीजिए और पाइए 10,000 रुपए तुरंत

जियो, पेटीएम और व्‍हाट्सएप को पीछे करने की होड़ में भारतीय मोबाइल एप हाइक अपने यूजर्स के लिए एक सुनहरा ऑ‍फर लेकर आया है। जिसके अनुसार आपको हाइक एप डाउनलोड करने पर 10,000 रुपए मोबाइल रिचार्ज मिलेगा। तो आपको यहां पर हम बताएंगे कि कैसे आप ये पैसे अपने हाइक वॉलेट पर रिचार्ज वाउचर के रुप में प्राप्‍त कर सकते हैं।


 

सबसे पहले आपको हाइक एप डाउनलोड करना होगा। 


यह एप प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। 


उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर देना होगा जिसमें की आपको वेरिफिकेशन पिन नंबर मिलेगा। 


डाउनलोड करते ही आपको फ्री ज्‍वाइनिंग बोनस मिलेगा। 


इसके बाद आपको मैसेज एरिया (Hike Rewards) पर क्लिक करना होगा। 


इसके बाद पहला ऑप्‍शन फ्री एसएमएस पर क्लिक करके सलेक्‍ट ऑल करना होगा। 


उसके बाद आपको अपने दोस्‍तों को हाइक पर ही फ्री एसएमएस के लिए इनवाइट करना होगा। 


अमाउंट बहुत जल्‍द आपके अकाउंट में जुड़ जाएगा।


 

हाइक का एक और धमाकेदार ऑफर है जिसमें कि पैसे डायरेक्‍ट आपके बैंक अकाउंट में जुड़ जाएंगे। यह राशि भी 10,000 रुपए तक है।

1-सबसे पहले हाइक एप डाउनलोड करें। 
2-इस ऑफर को पाने के लिए आपको एक नया यूजर बनना पड़ेगा। 
3-इसके बाद डैशबोर्ड पर जाकर आपको क्‍लेम ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा। 
4-आप जल्‍द ही रैण्‍डम रुपया अपने हाइक वॉलेट पर प्राप्‍त कर लेंगे। 
5-यह पैसे आपको अपने बैंक में ट्रांसफर करना होगा।

इस ऑफर के अंतर्गत आपको 3 टास्‍क पूरे करने होंगे।

पहला टास्‍क 
इसमें आपको एक ग्रुप को इनवाइट करना होगा। ऐसे करने पर आपको 4000 रुपए तक मिलेंगे। 
दूसरा टास्‍क 
दूसरे टास्‍क में आपको अपने दोस्‍तों को जोड़ना होगा और इसके अलए आपको 2000 रुपए तक मिलेंगे। 
तीसरा टास्‍क 
इस टास्‍क में आपको अपने सारे कॉन्‍टैक्‍ट को इनवाइट करना होगा। इसके लिए भी आपको 4000 रुपए मिलेंगे।

Read More »

तस्वीरों में देखें नवम्बर के महीने में लॉन्च हुए दमदार स्मार्टफोन



Flipkart Billion Capture Plus


देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपने ग्राहकों के लिए 'मेड फॉर इंडिया' ब्रांडिंग के तहत Flipkart Billion Capture Plus स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Billion Capture Plus दो वैरिएंट में उपलब्ध है। 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये है।

Gionee M7 Power


Gionee M7 Power स्मार्टफोन भारत में 15 नवंबर को लॉन्च हो रहा है। इसके साथ 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी 5000mAh बैटरी फास्ट चार्जिंग को भी सपॉर्ट करता है।

Vivo V7 Plus


Vivo V7+ को एनर्जेटिक ब्लू कलर वेरिएंट भारतीय बाजार में पेश हुआ है। इस फोन की कीमत 21,990 रुपये रखी है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

Moto X4 स्मार्टफोन


मोटोरोला कंपनी ने अपनी चौथी सीरीज का स्मार्टफोन मोटो एक्स 4 भारत में सोमवार को लॉन्च कर दिया है। मोटो एक्स4 स्मार्टफोन में दो रियर कैमरा अहम खासियत रखते हैं। इस हैंडसेट की कीमत 20,999 रुपये से शुरु होती है और इसका सबसे महंगा हैंडसेट 22,999 रुपये का है।

Samsung Galaxy note 8


साउथ कोरिया की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी सैमसंग बाजार में अपने नए मॉडल गैलेक्सी नोट 8 को लॉन्च किया है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 8, 64 जीबी और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी के दो वैरिएंट में उपलब्ध है। इन दोनों ही मॉडल की मेमोरी को एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Read More »

धोखा खा गए 10 लाख लोग, चला रहे हैं फर्जी WhatsApp - ऐसे पहचाने और बचें

साइबर सुरक्षा के चाहे कोई लाख दावे कर ले, लेकिन इंटरनेट की दुनिया में कुछ भी सुरक्षित नहीं है। साइबर सुरक्षा को पुख्ता करने वाले से ज्यादा संख्या इससे छेड़छाड़ करने वालो की हो गई है। शायद यही वजह है कि साइबर की दृष्टि से दुनिया का सबसे सुरक्षित माने जाने वाले गूगल को भी कुछ साइबर क्राइम करने वालों ने चुनौती दे ड़ाली है। दरअसल, हाल ही में इस बात का खुलासा हुआ है कि गुगल प्ले स्टोर पर WhatsApp का फर्जी ऐप उपलब्ध है, जिसे अभी तक 10 लाख लोग डाउनलोड भी कर चुके हैं।

गूगल प्ले-स्टोर पर आया फर्जी WhatsApp

गूगल के प्ले स्टोर पर उपलब्ध इस फर्जी WhatsApp ऐप को अभी तक 10 लाख लोगों ने डाउनलोड किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल प्ले स्टोर पर कुछ दिनों से Update WhatsApp नाम का ऐप दिखाई दे रहा जिसे 10 लाख लोगों ने डाउनलोड कर चुके हैं। लेकिन, सबसे गंभीर बात यह है कि यह ऐप उसी डेवेलपर के नाम पर है जिस पर ओरिजिनल व्हाट्सऐप ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। यही वजह है कि लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि कौन सा असली है और कौन सा नकली।

कैसे करें फर्जी व्हाट्सऐप की पहचान?

सबसे पहले तो गुगल ऐप पर जाकर देखें की आपने जो व्हाट्सऐप डाउनलोड किया है उसकी डाउनलोडिंग संख्या 1 अरब है या नहीं है। इसके अलावा, आपने ऐप के डिटेल में जाकर चेक करे की इसमें डेवलपर के बारे में Developer, Visit website, Email android@support.whatsapp.com, Privacy Policy, 650 Castro Street, Suite 120-219, Mountain View, CA, USA, 94041 ये बाते लिखी है की नहीं। अगर ऐसा नहीं है तो आपने फर्जी व्हाट्सऐप डाउनलोड किया है, जिसे तुंरत डिलीट करके ओरिजिनल डाउनलोड करें और आगे से गुगल प्ले पर भी आंख बंद करके भरोसा न करें।

Read More »

Monday, November 13, 2017

स्मार्टफोन के इन कॉमन पैटर्न लॉक का कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इस्तेमाल

स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले अधिकतर यूजर्स अपने फोन को पैटर्न लॉक से सिक्योर कर के रखते हैं। पैटर्न लॉक 9 प्वाइंट का होता है। इसमें कई तरह से पैटर्न बनाया जा सकता है। लेकिन आपका फोन तभी सुरक्षित होगा जब आप मुश्किल पैटर्न का चुनाव करेंगे। लॉक से जुड़े एक सर्वे के अनुसार अधिकतर यूजर्स कॉमन पैटर्न का इस्तेमाल करते हैं।

पैटर्न लॉक के पीछे का क्या है गणित?


पैटर्न लॉक में पैटर्नबनाकर नंबर्स या अक्षरों पर खेला जाता है। जैसे की अधिकतर यूजर्स होरिजेंटल पहली लाइन में 1,2,3 दूसरी लाइन में 4,5,6 और तीसरी लाइन में 7,8,9 वाले डॉट का इस्तेमाल करते हैं। ठीक इसी तरह, वर्टिकल लाइन में 1,4,7 या 2,5,8 या 3,6,9 का इस्तेमाल अधिक होता है। इसके अलावा, कई यूजर्स पैटर्न का डिजाइन किसी अक्षर के हिसाब से चुनते हैं, जैसे N, M, W, L, O, S, U, Z या अन्य


एक हाथ से इस्तेमाल करना बनता है शार्ट लॉक का कारण:


पैटर्न लॉक लगाने वाले यूजर्स उसे छोटा इस वजह से भी रखते हैं ताकि उसे एक हाथ का इस्तेमाल कर के ही खोला जा सके। यूजर्स ड्राइविंग या कुछ अन्य काम करते समय दोनों हाथों का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। इसके चलते वे ऐसे पैटर्न का इस्तेमाल करते हैं जो एक हाथ से खोला जा सके। छोटे पैटर्न और कॉमन पैटर्न को तोड़ना या हैक करना ज्यादा आसान होता है।



अगर आपका पैटर्न लॉक भी इनमें से एक है तो इसे बदल कर कठिन लॉक लगाएं। ताकि कोई भी आसानी से इसे अनलॉक ना कर पाए


Read More »