Search This Website

Saturday, September 30, 2017

अपने एंडरोइड को सुरक्षा खतरे से कैसे बचाएं?

अपने एंडरोइड को सुरक्षा खतरे से कैसे बचाएं?

हममें से अधिकतर लोग रूटिड एंडरोइफ डिवाइस इस्तेमाल करते हैं। इसमें फोन की सुरक्षा को खतरा रहता है। हम आपको ऐसे कुछ तरीके बता रहे हैं जिनसे आप अपने एंडरोइड फोन को वायरस और खतरों से बचा सकते हैं।

रूट एक्सेस को ध्यान पूर्वक मैनेज करें

यदि आप रूटिड एंडरोइड डिवाइस इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके पास एडमिनिस्टर एक्सेस होता है। इस एक्सेस को एप्स द्वारा एडवांस फंक्शन्स के लिए काम में लिया जा सकता है, इन्हें ये गलत कामों में भी इस्तेमाल करती हैं। इसलिए उन एप्स का ध्यान रखें जिन्हें आप रूट एक्सेस दे रहे हैं।

एप्प पर्मिशन को मैनेज करें

गूगल प्ले स्टोर पर कई लाखों एप्स हैं जिन्हें आप डाउनलोड करते हैं तो ये आपके एंडरोइड डेटा को इस्तेमाल करने का पर्मिशन मांगती हैं। इसलिए ज़रूरी है यह पर्मिशन सोच समझकर दें ताकि आपका डेटा गलत इस्तेमाल ना हो सके।

रूटिड डिवाइस के लिए फायरवाल यूज करें

फायरवाल आपके ऑपरेटिंग सिस्टम और बाहरी नेटवर्क के बीच डेटा बैरियर का काम करता है। यदि आप किसी एप पर विश्वास नहीं करते हैं तो उसके नेटवर्क एक्सेस को ब्लॉक कर सकते हैं डाटा लीक ना हो।

बढ़िया एंटी-वायरस का इस्तेमाल करें

रूटिड नेटवर्क पर वायरस ज़्यादा आ सकते हैं, ऐसे में आपके एंडरोइड के लिए बढ़िया एंटी-वायरस इस्तेमाल करें।

रूटिंग के बाद अनओथोराइज्ड एप्स इन्स्टाल ना करें

कई लोग प्रि-इन्स्टाल एप्स को हटाने के लिए एंडरोइड को रूट करते हैं, लेकिन इनको हटाने पर वायरस अटैक का खतरा ज़्यादा रहता है। कई लोग पुरानी के बजाय नई एप्स इस्तेमाल करते रहते हैं इसलिए एप्स से ओथोराइज्ड एप्स इन्स्टाल करें।

सिस्टम क्लीनर इस्तेमाल करें

सुरक्षा की दृष्टि से यह एक अच्छा टूल है। इससे आप एप्प्स को हटा सकते हैं, उन्हें लोक कर सकते हैं। गलत एप्स को स्केन कर सकते हैं।

एंडरोइड डिवाइस मैनेजर इस्तेमाल करें

गूगल पर अपने लॉस्ट एंडरोइड को ट्रैक करने के लिए एंडरोइड डिवाइस मैनेजर बढ़िया टूल है।

एप लॉकर का इस्तेमाल करें

कई बार आपका फोन दूसरे लोग भी इस्तेमाल करते हैं। कोई दूसरा व्यक्ति आपके फोटो, विडियो व अन्य ज़रूरी डेटा को यूज ना कर सके इसके लिए एप लॉकर का इस्तेमाल करें।

प्रि-इन्स्टाल एप्स हो न हटाएँ

कई एप्स ऐसी होती हैं जो एंडरोइड डिवाइस को सही चलाने के लिए ज़रूरी हैं इसलिए प्रि-इंसताल एप्स को डिलीट ना करें।

हमेशा बैकअप रखें

अपने डेटा को खोना एक बुरा अनुभव है। कभी ऐसा ना हो कि डेटा का बैकअप ना हो और फोन खराब हो जाये। इसलिए हमेशा डेटा बैकअप रखें।

Read More »

कैसे चेक करें जो फाइल आप डाउनलोड कर रहे हैं वो सेफ है या नहीं

कैसे चेक करें जो फाइल आप डाउनलोड कर रहे हैं वो सेफ है या नहीं

How to know if the File is safe for download

चाहे स्मार्टफोन पर हो या लैपटॉप/डेस्कटॉप पर, यूज़र इंटरनेट का इस्तेमाल इन डिवाइस पर फाइल्स डाउनलोडिंग के लिए करते ही हैं। इनमें PDF, म्यूजिक और मूवी आदि फाइल्स सभी कुछ शामिल होता है। अपने इन डिवाइस पर यूज़र्स एंटी-वायरस के जरिए इंटरनेट और इन फाइल्स के से आने वाले मैलवेयर के खतरे को टालते हैं।

एंटी वायरस डिवाइस को सेफ रखने के लिए काफी मददगार होते हैं, हालांकि हर एंटी वायरस उतना परफेक्ट नहीं होता है। ऐसे में कई बार इंटरनेट से डाउनलोडिंग के जरिए भी कई मैलवेयर डिवाइस में आ जाते हैं। इन्हीं से बचने के लिए यह जरुरी है कि आप डाउनलोड की जाने वाली फाइल्स को देख कर डाउनलोड करें।

आज हम एक टूल के बारे में बात करेंगे, जो है वायरस टूल। यह टूल करीब 128जीबी तक की फाइल अपलोड करने की अनुमति देता है। इसके बाद इस पर करीब 50 स्कैनर काम करते हैं जो आपकी फाइल को पूरी तरह से चेक करते हैं और देखते हैं कि कहीं इसमें मैलवेयर, ट्रोजन या कोई और वायरस तो नहीं हैं।

यह टूल सभी स्कैनिंग इंजन का मिक्स है, जैसे Bitdefender, Kaspersky, Avast, McAfee, Malwarebytes व और भी कई। जब आपकी फाइल स्कैन हो जाएगी तब आपको स्टेटस चेच करना होगा यह जानने के लिए कि कितने प्रॉब्लम डिटेक्ट हुई हैं। इस पर एक 'safe-o-meter' भी होता है जो आपको डिटेल जानकारी देगा, जिसकी आपको जरुरत होगी।

ऐसे करें चेक

मोज़िला फायरफॉक्स और क्रोम यूज़र्स आप उपलब्ध अतिरिक्त Add-ons डाउनलोड कर सकते हैं, जो कि आपको तब चेतावनी देंगे जब आप कोई इन्फेक्टेड वेबसाइट visit करेंगे.


इसके अलावा, आप जिस वेबसाइट के बारे में चेक करना चाहते हैं उसका URL पेस्ट करके चेक कर सकते हैं. अपने टूल्स का इस्तेमाल करके यह आपको जल्दी से बता देगा कि आपकी साईट क्लीन है या नहीं है.

Read More »

Tuesday, September 26, 2017

सावधान: ये गलतियां की तो फट जायेगी मोबाइल की बैटरी.

पिछले कुछ वर्षों में टेक्नोलॉजी का बहुत विकास हुआ है लेकिन इसके साथ कई समस्याओं ने भी जन्म ले लिया है। हाल ही में बैटरी फटने की बहुत सारे मामले सामने आए हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह कौन सी वजहें है जिनके कारण मोबाइल की बैटरियां फट जाती है।

सामान्यता मोबाइल में इस्तेमाल होने वाली बैटरियां लिथियम की बनी होती है। लिथियम एक ख़ास प्रकार का तत्व जो ऊर्जा को संग्रहित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अगर इस तत्व से बनी बैटरियों में अधिक ऊर्जा संग्रहित हो जाए या अधिक दबाव बढ़ जाए तो यह फट जाती है।

बैटरियों को फटने से बचाने के लिए आवश्यक है कि आप रात में सोते वक्त मोबाइल चार्जिंग पर लगा कर ना सोए और अपने मोबाइल में उन्हीं चार्जर्स का इस्तेमाल करें जो कंपनी की तरफ से दिए गए हों। कई बार लोकल चार्जरों से निकल रहा करंट बैटरी की क्षमता से मैच नहीं खाता है जिसके फलस्वरुप बैटरियों के फटने की आशंका अधिक हो जाती है।

बैटरी को फटने से बचाने के लिए आवश्यक है कि आप मोबाइल चार्जिंग पर लगाते हुए यह सुनिश्चित कर लें कि वह जिस जगह पर रखा हुआ है वह ज्यादा गर्म ना हो तथा हो सके तो मोबाइल चार्जिंग करते वक्त उल्टा रखें जिससे उसे तापमान को अनुकूल करने में मदद मिले।

Read More »

Monday, September 25, 2017

सौभाग्य योजना के बारे में सब कुछ जानिए, जिसे पीएम मोदी लॉन्च कर रहे हैं

सौभाग्य योजना के बारे में सब कुछ जानिए, जिसे पीएम मोदी लॉन्च कर रहे हैं

आज यानी 25 सितंबर 2017, एक और ऐतिहासिक दिन. जनसंघ के संस्थापक सदस्य दीनदयाल उपाध्याय की जयंती. पूरा दिन पब्लिक ‘राष्ट्र के नाम संदेश’ सुनने को एक्साइटेड था. प्रधानमंत्री मोदी सौभाग्य योजना का ऐलान करने वाले थे. वो योजना लॉन्च हो गई है. सारी जानकारी नीचे मिलेगी, बस पढ़ते जाओ.

सौभाग्य योजना

ये दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के अंदर आने वाली एक और योजना है. जिसका मकसद है 2019 तक देश के हर गांव में हफ्ते के सातों दिन, दिन के 24 घंटे बिजली पहुंचाना. सहज बिजली हर घर योजना इसका पूरा नाम है लेकिन नाम के मामले में हमारी सरकार कंजूसी नहीं बरतती, इसलिए छोटा यानी गुटका नाम सौभाग्य, लेने-लिखने और बताने में आसान.

पीएम मोदी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी कि साढ़े 6 बजे इस योजना का उद्घाटन करेंगे. ट्वीट में जो फोटो लगा था उसमें इसी योजना के नीचे और पॉइंट्स भी लिखे हैं. ये देखो.

1.हर घर बिजली

2. केरोसिन का रिप्लेसमेंट

3. शिक्षा व्यवस्था का विकास

4. स्वास्थ्य व्यवस्था में विकास

5. कम्युनेकेशन यानी सूचना तंत्र का विकास

6. जनता की सुरक्षा के उपाय

7. रोजगार बढ़ाना

8. पब्लिक को अच्छी लाइफ स्टाइल देना, खास तौर से लेडीज के लिए

अब पीएम का ट्वीट देख लो फिर आगे बताते हैं

कुल मिलाकर ये तो डिट्टो मेनिफेस्टो जैसा है. जैसा लोकसभा चुनाव से पहले जनता के सामने किए थे. 3 साल बाद वही फिर याद आ गया है. माने तीन साल में जो नहीं हुआ वो दो साल में हो जाएगा. नायक फिलिम के अनिल कपूर की तरह मोदी जी काम करेंगे तो जरूर हो जाएगा. भरोसा रखो. धीरज रखो. फिलहाल इन योजनाओं में क्या खास है वो इन तस्वीरों में जान लो.

1.

Image: ANI

2.

Image: ANI

2015 में पीएम ने स्पीच दी थी. कहा था कि 1000 दिन दे दो. देश के 18 हजार से ज्यादा गांवों को बिजली दे दूंगा जिन्होंने बिजली वाला लट्टू नहीं देखा है. 15 अगस्त की स्पीच में पीएम ने कहा था कि अभी हजार दिनों के आधे भी नहीं बीते हैं और 10 हजार गांवों में बिजली पहुंचा दी गई है.

दीनदयाल ऊर्जा भवन

अब सुनो दीनदयाल ऊर्जा भवन क्या है. ये ONGC का नया कॉरपोरेट ऑफिस है. ONGC बोले तो “ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन.” अर्थात गैस तेल वाला डिपार्टमेंट है. तो अब ईंधन वाला पूरा कारोबार दीनदयाल ऊर्जा भवन से हैंडल होगा. पीएम मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर पूरे कार्यक्रम का प्रजेंटेशन  फुल थ्री डी में दिखाया.

Read More »

Sunday, September 24, 2017

भूल गए हैं एंड्रॉयड मोबाइल का पासवर्ड, इन 3 तरीकों से करें अनलॉक.

अगर आपके पास एंड्रॉयड मोबाइल है तो आपने स्क्रीन लॉक भी जरूर लगाया होगा। आप में से कई लोगों के साथ ऐसा भी हुआ होगा कि आप फोन का पैटर्न लॉक भूल गए हों। ऐसे में बड़ी दिक्कत हो जाती है तो आइए आपको फोन का पैटर्न लॉक खोलने के 4 तरीके बताते हैं।

एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर की मदद से

एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर सर्विस आपके गूगल अकाउंट से लिंक होती है। अगर आप फोन का लॉक भूल गए हैं तो किसी दूसरी डिवाइस से गूगल अकाउंट लॉगिन करें और फिर एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर सर्च करके फोन को अनलॉक करें। हालांकि इसके लिए आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

Find My Mobile

यह गूगल डिवाइस मैनेजर की तरह सैमसंग की सर्विस है। अगर आपके पास सैमसंग का फोन है तो //findmymobile.samsung.com/login.do पर जाएं और अपने सैमसंग अकाउंट से लॉगिन करें और फिर । Lock my screen पर क्लिक करके फोन को अनलॉक करें। लेकिन अगर आपने कभी सैमसंग अकाउंट नहीं बनाया है तो यह सर्विस काम नहीं करेगी।

फॉरगेट पैटर्न फीचर.

तीसरा तरीका फॉरगेट पैटर्न है। 5 बार गलत पासवर्ड डालने के बाद आपको Try again in 30 seconds का मैसेज दिखेगा। जैसे ही यह मैसेज दिखे वैसे ही फोन के नीचे यानी होम बटन के आसपास टैप करें। अब आपको Forgot Pattern का ऑप्शन दिखेगा। इसके बाद गूगल अकाउंट डिटेल डालें। अब आपको एक ईमेल मिलेगा जिसके बाद लॉगिन करके आप फोन का नया पैटर्न सेट कर सकेंगे।

Factory Reset

चौथा तरीका फैक्टी रीसेट का है। लेकिन इसमें आपके फोन मेमोरी का पूरा डाटा डिलीट हो जाएगा। सबसे पहले फोन को ऑफ करें। अब वॉल्यूम अप, होम बटन और ऑन बटन एक साथ दबाएं। थोड़ी देर में आपको फोटो में दिख रहे ऑप्शन मिलेंगे। इसमें से Wipe data/factory reset>Reboot system now पर क्लिक करके फोन को रीसेट कर सकते हैं।

Read More »

मात्र 7,999 रुपये में 5000mAh बैटरी और 4GB रैम के साथ मिल रहा हैं ये स्मार्टफोन.

हेलो दोस्तों स्वागत हैं आप सभी का हमारे ब्लोग में। दोस्तों हम सब जानते हैं की प्रतिदिन एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। स्मार्टफोन निर्माता कम्पनियाँ कम कीमत में अच्छे फीचर्स के साथ स्मार्टफोन पेश कर रही हैं। ठीक उसी प्रकार स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE ने अपना स्मार्टफोन Blade A2 plus कुछ महीने पहले अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में 4 जीबी की रैम और 5000mAh की बैटरी दी गई हैं। कम्पनी ने इस स्मार्टफोन को 11,000 रुपये में लांच किया था। लेकिन अब फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे ऑफर के द्वारा इस फोन की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है। आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में।

फीचर्स

इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजुलेशन 1920×1080 पिक्सल है।
इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज दी गई हैं।
इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0 पर काम करता हैं और इसमें 5000mAh की शानदार बैटरी दी गई हैं।
इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MTK 6750 प्रोसेसर दिया गया है।

Read More »

मोबाइल की बैटरी कम चलती है तो ऐसे करे ठीक.

अगर आप भी अपने मोबाइल की बैटरी से परेशान है और आपके मोबाइल की बैटरी बहुत जल्दी डाउन हो जाती है.ऐसी कंडीशन में आप अपने मोबाइल को यूज़ करने से भी डरते है ऐसा तव होता है जब आप आपने मोबाइल का सही से प्रयोग नहीं करते हो कुछ ज़रूरी बातो का ध्यान नहीं रखते है.अगर आप इन बातो का ठीक से ध्यान रखे तो आपके मोबाइल की बैटरी बहुत अच्छी भी चलेगी और साथ में आपका मोबाइल गर्म भी नहीं होगा और अगर आपका मोबाइल कभी-कभी हैंग भी हो जाता है तो आपको ऐसी प्रॉब्लम का भी सामना नहीं करना पड़ेगा.और आप अपने मोबाइल को किसी भी समय बिना किसी डर के यूज़ कर सकते है.चलिए जानते है इन जरूरी बातो के बारे में

गूगल से लिया गया
जरूरी बाते-

1.आपको अपने मोबाइल में उपस्थित सभी उन एप्लीकेशन को डिलीट कर देन है जिन्हें आप कभी काम में नहीं लेते है.

2.अपने मोबाइल में यूज़ की गई एप्लीकेशन को हमेशा बंद करके ही अपनी पॉकेट में रखे.

3.मोबाइल को कभी भी लोकल चार्जर से चार्ज न करे.

4.हमेशा ध्यान रहे कभी भी मोबाइल को पूरी रात लगा नहीं छोड़े.

5.चार्जिंग के समय कभी भी अपने मोबाइल को यूज़ न करे इससे मोबाइल बैटरी पर बहुत ज्यादा दबाब पड़ता है.

आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल की इस प्रॉब्लम को दूर कर सकते है निचे दी गई विडियो में बहुत अच्छे से समझाया गया है.आप यह विडियो देखकर समझ सकते है.

Read More »

Saturday, September 23, 2017

रेडमी नोट 4 इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी

रेडमी नोट 4 इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी

मुंबई। शाओमी रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। कंपनी ने रेडमी नोट 4 यूजर को लेटेस्ट आॅपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड नॉगट 7.0 का अपडेट देना शुरू कर दिया है। यह अपडेट 1.3 जीबी का है। इसके साथ जुलाई एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच भी जुड़ा है। 

 

नूगा के स्प्लिट स्क्रीन जैसे फीचर के अलावा नए रॉम में तेजी से एप लॉन्च करने की सुविधा के साथ कई नए फीचर मिलेंगे। फोन में 1920 ७ 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 5.5 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। इसमें 2.5 डी कर्व्ड ग्लास डिसप्ले है। यूजर 128 जीबी तक का एसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू लगाया गया है। रेडमी नोट 4 में हाइब्रिड सिम स्लॉट है, यानी दूसरा सिम स्लॉट एसडी कार्ड स्लॉट की भी भूमिका निभाएगा। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगाया गया है। 

 

कैमरे में एफ/2.0 अपर्चर, डुअल टोन एलईडी फ्लैश दिया गया है। फोन में सेल्फी के शौकीनों के लिए अपर्चर एफ/2.0, 85-डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फिंगरप्रिंट सेंसर व इन्फ्रारेड सेंसर से लैस है। इस फोन में 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Read More »

आखिर क्यों 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से पोपटलाल को बाहर निकाला गया, जानिए वजह ?

आखिर क्यों 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से पोपटलाल को बाहर निकाला गया, जानिए वजह ?

इन दिनों टीवी के सबसे पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर खूब खबरें आ रही हैं । ये शो हमेशा से ही दर्शकों के बीच पसंद किया जाता रहा है । अब खबर आई है कि शो से पोपटलाल को बाहर कर दिया है। जी हां, अब आप पोपटलाल को शो में नहीं देख पाएंगे । दरअसल एक लीडिंग रिपोर्ट के मुताबिक इस शो से पोपटलाल का रोल प्ले करने वाले श्याम पाठक को निकाल दिया गया है ।

हालांकि इसके पीछे की वजह श्याम की मेकर्स से कहासुम असीत मोदी से कहासुनी को बताया जा रहा है । कहा जा रहा है कि श्याम की शो के प्रोड्यूसर से कुछ कहासुनी हुई, जिसके बाद उन्हें शो से निकाल दिया । उस रिपोर्ट में इस पूरे मामले की सारी कहानी को बताया गया है ।

कहा गया कि, शो के मेन लीड दिलीप जोशी जो जेठालाल का रोल प्ले करते हैं , वो कुछ दिन पहले एक इवेंट के लिए लंदन गए थे । जिसके बारे में मेकर्स औऱ सभी को पता था । लंदन से ही उन्होंने श्याम पाठक को भी बुलाया । श्याम बिना किसी को बताए चले गए । जब श्याम लंदन से वापस आए तो मेकर्स से कहासुनी हुई जिसके बाद उन्हें शो से बाहर जाने का रास्ता दिखा दिया । बता दें अभी हाल ही में शो को बैन करने की मांग भी उठी थी । शो के उस एपिसोड में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पर ‘‘ईशनिंदक’’ कृत्यों का चित्रण करने का आरोप लगाते हुए शो को बंद करने के लिए कहा गया था । फिलहाल देखते हैं कि अब पोपटलाल बनकर आएगा । 

Read More »

यदि आपकी उंगलियां पानी में भीगने से हो जाती है ऐसी तो यह खबर अवश्य पढ़ ले!

यदि आपकी उंगलियां पानी में भीगने से हो जाती है ऐसी तो यह खबर अवश्य पढ़ ले!



नमस्कार दोस्तों hindibookmark.com  न्यूज़ की दुनिया में आपका सवागत है इंसान के शरीर की बनावट बहुत ज्यादा जटिल होती है। शरीर के बनावट को समझना आसान काम नहीं है। हमारे शरीर में कुछ ऐसी प्रक्रिया होती हैं जिनके बारे में हमें पता नहीं रहता है। आपने देखा होगा कि हाथो को जब हम बहुत ज्यादा देर तक पानी में रखते हैं, तो हाथों की अंगुलियों की त्वचा में सलवटें पड़ जाती है आपने कभी सोचा होगा कि ऐसा उंगलियों के साथ क्यों होता है। यह हमारे को कोई बीमारी है, या कुछ अन्य प्रक्रिया होती है। आइए देखते हैं इसके बारे ये क्या है।



अब तक लोगों का यह मानना था, कि हाथो को बहुत देर तक पानी में रखने से हाथों की त्वचा के अंदर से पानी निकलने लगता है, जिससे यह मन जाता है, कि नमी के कारण ही उंगलियां में सलवटें पड़ती हैं। आपने देखा होगा कि ये ही सेम प्रक्रिया हमारे पैरों की उंगलियों के साथ भी होती है। लेकिन वैज्ञानिकों का यह कहना है, की उंगलियों में पानी निकलने वाली बात सही नहीं है। वैज्ञानिकों ने एक रिसर्च किया था जिसका नाम न्यूकासल यूनिवर्सिटी है जिसके मुताबिक हमारी त्वचा के भीतर स्वतंत्र तंत्रिका तंत्र काम करती है और यह तंत्रिका तंत्र उंगलियों की नसों को सिकोड़ देती है, जिससे हमारी उंगलियों में सलवटें पड़ जाती है। यह स्वतंत्र तंत्रिका तंत्र ही हमारी साँस, पशीने और धड़कन को भी नियंत्रित करता है।

Read More »

अभी तक कुल 9 भारतीयों/ भारतीय मूल के व्यक्तियों को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है

अभी तक कुल 9 भारतीयों/ भारतीय मूल के व्यक्तियों को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है ये निम्न है  –

रवींद्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) 1913 –साहित्य

सर चंद्रशेखर वेंकटरमन (Sir Chandrasekhara Venkata Raman) 1930 – भौतिकी

हरगोबिंद खुराना – (Hargobind Khorana) 1968 – चिकित्सा

मदर टेरेसा (Mother Teresa) 1979 – शांति

सुब्रह्मण्यम चंद्रशेखर (Subrahmanyan Chandrasekhar) 1983 -भौतिकी

अमर्त्य सेन (Amartya Sen) 1998 – अर्थशास्त्र

वी. एस. नायपाल (V.S. Naipaul) 2001 – साहित्य

वेंकटरमन रामाकृष्ण (Venkatraman Ramakrishnan) 2009 – रसायन

कैलाश सत्यार्थी  (Kailash Satyarthi) 2014 – शांति

REAL GK TRICK- 

"रवि सर हमारे सुबह आम ना बिके"

Explanation

रवि  – रवींद्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) 1913

सर – सर चंद्रशेखर वेंकटरमन (Sir Chandrasekhara Venkata Raman) 1930

ह – हरगोबिंद खुराना – (Hargobind Khorana) 1968

मारे – मदर टेरेसा (Mother Teresa) 1979

सुबह – सुब्रह्मण्यम चंद्रशेखर (Subrahmanyan Chandrasekhar) 1983

आम – अमर्त्य सेन (Amartya Sen) 1998

ना – वी. एस. नायपाल (V.S. Naipaul) 2001

बि – वेंकटरमन रामाकृष्ण (Venkatraman Ramakrishnan) 2009

के – कैलाश सत्यार्थी  (Kailash Satyarthi) 2014

Read More »

20+ BEST SHORTCUT GK TRICKS IN HINDI.

Gk Important Questions and Answers download pdf:- Candidates here can check the all important details related to the Important question of National & International GK. You can get the important question for all competitive exams questions in Hindi. It is beneficiary for you for the all for UPSC, RPSC, REET, SSC, IAS, RAS, CDS, and other government exams. Here we provide the short Tricks of the Nobel Prize winner names, and various other most important sets of question and answer . Here candidates can read the General Knowledge important questions for the government jobs preparation. You can also improve yourself to read this content.

बांग्लादेश की सीमा से लगने वाले राज्यों को  याद करने की ट्रिक
” AM PM T”

A – आसाम

M –  मिजोरम

P – पश्चिम बंगाल

M –  मेघालय

T  – त्रिपुरा

 

टैक्स को याद रखने के लिए महत्वपूर्ण Trick

Impotant trick to learn texes. टैक्स को याद रखने के लिए महत्वपूर्ण Trick

DIRECT TAXES :- “wepro.co.in”
We—wealth tax

Pro—property tax

Co—-corporate tax

In—–income tax

INDIRECT TAXES :- “excuse me”

Ex——excise tax

Cu——-custom tax

Se——-service tax

M——-market tax/vat

E——–entertainment tax

 

APJ अब्दुल कलाम कि रचनाएँ

GK Trick : — ” ईँट साग मेँ विटामिम “

ईँ — ईँडिया 2020 और इग्नाइटेड माईँड
ट — टर्निँग प्वाईँट : ए जर्नी माई ट्रफ चैलेँज

सा — साइंटिस्ट टु प्रेसिडेँट
ग — गाइडिँग सोल्स : डॉयलाग ऑन पर्पोज ऑफ लाईफ
मेँ — मेरे सपनोँ का भारत

वि — विँग्स ऑफ फायर
टा — टारगेट 3 बिलियन

मि — मिशन ईँडिया
म — माई जर्नी : ट्रांसफॉर्मिँग ड्रीम्स

 

भारतीय नोबेल पुरस्कार TRICK

Trick ——–  ” रवि सर हमारे सुबह आम ना बिके “

1. रवि — रवींद्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore in literature) 1913…
2. सर — सर चंद्रशेखर वेंकटरमन (Sir Chandrasekhara Venkata Raman in physics) 1930…
3. ह — हरगोबिंद खुराना ? (Hargobind Khorana in medicine) 1968…
4. मारे — मदर टेरेसा (Mother Teresa in peace) 1979…

5. सुबह — सुब्रह्मण्यम चंद्रशेखर(Subrahmanyan Chandrasekhar in physics) 1983…
6. आम — अमर्त्य सेन (Amartya Sen in economics) 1998…
7. ना — वी. एस. नायपाल (विद्याधर सूरजप्रसाद नायपाल) (V.S. Naipaul in literature) 2001…
8. बि — वेंकटरमन रामाकृष्ण (Venkatraman Ramakrishnan in chemistry) 2009…
9. के — कैलाश सत्यार्थी (Kailash satyarthi in save children rights) 2014…

 

भारत की स्थल सीमा पर पड़ोसी देश

TRICK ———– “ बचपन मेँ MBA किया ”

ब ———– बंग्लादेश ——– ( 4,096 KM )
च ———- चीन —————–  (3,917 KM )
प ———- पाकिस्तान ————– (3,310 KM )

न ———– नेपाल —————- (1,752 KM )
मेँ  ——– ( silent )
M ——– म्यामार —————- (1,458 KM )

B ——– भूटान ————– ( 587 KM )
A ——– अफगानिस्तान ————– ( 80 KM ) किया—(silent)

 

प्रमुख ठंडी जलधाराऐं
Trick – हम बोले ग्रीन बगुला क्यों केला FAK  रहा है।
हम बो – हम्बोल्ट की धारा

ले – लेब्रोडोर की धारा

ग्रीन – ग्रीनलैंड की धारा

बगुला – बेंगुऐला की धारा

क्यों – क्युराइल की धारा

केला – कैलीफ़ोर्निया की धारा

F – फ़ाकलैंड की धारा

A – आखोस्टक की धारा

K – कनारी की धारा

 

एक 3 अक्षर की ट्रिक जो आपको नौ चीजे याद करा देगी ….

1.- 71 वें संविधान संशोधन के द्वारा जो भाषाएँ जोड़ी गयी वो है “नमक”
न–नेपाली
म–मणिपुरी
क–कोंकणी

2. – गुजरात जिन चीजों के उत्पादन में प्रथम है वो है “नमक”
न-नमक
म-मूंगफली
क-कपास

3. – असम के कुछ नृत्यों का नाम भी “नमक” है …
न – नटपूजा ·
म – महारास
क – कलिगोपाल

 

प्रोटोन, इलेक्ट्रान और न्यूट्रॉन के खोजकर्ता

TRICK PEN of GTC co.

Proton – Goldstin

Electron – Thomson

Neutron – Chadwik…

 

जम्मू-कश्मीर के प्रमुख दर्रे

Trick — “J&K जाकर ” जों का पानी “पी बाबु ”
1. जों——जोजीला दर्रा
2. का——काराकोरम दर्रा
3. पी——पीरपंजाल दर्रा
4. बा——बनिहाल दर्रा
5. बु——-बुर्जिल दर्रा
*silent words.

अरुणाचल प्रदेश के दर्रे

Trick — “अरुण ने  ” बो दिया”
1. बो——-बोमडिला दर्रा
2. दि——-दिफू दर्रा
3. या——-यांग्याप दर्रा

सिक्किम से ‘”जल ना”

1. जल—–जैलेप्ला दर्रा
2. ना——-नाथुला दर्रा.

हिमाचल के प्रमुख दर्रे

Trick — “हिमाचल का “रोहतांग बड़ा शरारती” है
1. रोहतांग——रोहतांग दर्रा
2. बड़ा———-बड़ालाचा दर्रा
3. श————शिप्कीला दर्रा

महापुरुषो के समाधि स्थल

 

इन्द्र की शक्ति, जग मे समता।
वीर है राजीव, लाल विजय।
बापू करे राज ,चाचा रहे शांत।
मेरी अभय, चौधरी किसान।
शक्ति स्थल- ईन्दरा गाँधी।
समता स्थल-जग जीवन राम।
वीर भूमि -राजीव गाँधी।

विजय घाट- लाल बहादुर।
राज घाट -महात्मा गाँधी।
शांति वन -जवाहर लाल नेहरू।
अभय घाट -मोरारजी देसाई।
किसान घाट -चौधरी चरण सिंह।

 

सार्क देशों के नाम

Trick-“अब भारत भूमि नेपाल”
अ -अफगानिस्तान

ब -बांग्लादेशभारत

भू -भूटान

मि -मालदीव

ने -नेपाल

पा -पाकिस्तान

ल -लंका…

कर्क रेखा मध्यप्रदेश के 14 जिलों से होकर गुजरती है।

इन 14जिलों में से एक जिला शाजापुर था लेकिन शाजापुर से आगर जिला अलगहो जाने के कारण अब शाजापुर की जगह आगर जिले से गुजरती है। वो 14जिले पश्चिम से पूर्वकी ओर बढ़ते क्रम में निम्नानुसार हैं:-

TRICK :- “रउआरासी भवरा सा, दम जबकटनी उमरा शा”

र- रतलाम
उ- उज्जैन
आ- आगर ( पहले शाजापुर था  )
रा- राजगढ़
सी- सींहोर
भ- भोपाल
व- विदिशा
रा- रायसेन
सा-सागर
दम- दमोह
जब- जबलपुर
कटनी- कटनी
उमरा- उमरिया
शा- शहडोल …

बांग्लादेश की सीमा से लगने वाले राज्यों को  याद करने की ट्रिक

” AM PM T”

A – आसाम

M –  मिजोरम

P – पश्चिम बंगाल

M –  मेघालय

T  – त्रिपुरा

राज्यसभा सदस्य जो प्रधानमंत्री बने

Trick : – ” इंदिरा देव इन्द्र की मनमोहे ”

इंदिरा—— इंदिरा गांधी

देव——— एच• डी• देवगौडा

इन्द्र——– इन्द्र कुमार गुजराल

मनमोहे—- डॉ• मनमोहन सिंह

Read More »