दोस्तों हर कोई चाहता है कि लोग उसे पसंद करें सोसाइटी में उसकी पूछ हो और प्रोफेशनल लाइफ में उसे उचित सम्मान मिले पर हकीकत में ऐसे कम ही लोग होते हैं जो सबके पसंदीदा व्यक्ति बन पाते है इसलिए दोस्तों आज मैं आप लोगो को कुछ ऐसे टिप्स बताऊंगा जिसे फॉलो करने के बाद आप भी बन जायेंगे सबके पसंदीदा व्यक्ति तो चलिए शुरू करता हूँ
1 सरलता को अपनाएं -हमारी पसंदीदा लोगों कि लिस्ट में जो लोग भी हैं उनमे एक बात कॉमन है वे सभी बड़े सिंपल लोग हैं उनमे किसी तरह का दिखावा नहीं है न उन्हें अपनी नॉलेज पे घमंड है न उन्हें अपनी इग्नोरेंस को लेकर कुछ छिपाना है न उन्हें अपनी ज्यादा कमाई पर कोई अभिमान है और न पैसे कम होने पर झूठ-मूठ का दिखावा है मतलब ये ऐसे लोग हैं जो आपको वैसे ही दिखते हैं जैसे वे सचमुच हैं और दिखावे से भरी इस दुनिया में ऐसे सरल लोग अपने आप ही अच्छे लगने लगते हैं इसलिए अगर आपको भी पसंदीदा व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल होना है तो सरलता को अपनाएं
2 सच बोलें -छोटी-छोटी चीजों से लेकर बड़े-बड़े मामलों में सच बोलें सच की ताकत से बड़ी शायद ही कोई और ताकत हो और अगर ये ताकत आपके पास है तो अपने आप ही लोग आपको चाहने लगते हैं आपके मुरीद हो जाते हैं
3 निःस्वार्थता को बढाएं-समाज में लोगो के मतलबी बन जाने से बहुत सी समस्याएं पैदा हो रही हैं। निःस्वार्थता एक उत्कृष्ट गुण है अपनी दया और करुणा को यदि निःस्वार्थता से जोड़ दिया जाए तो आपका व्यक्तित्व दो गुना निखर जायेगा मतलबी लोग हमेशा कमजोर होते हैं और वे कभी किसी को प्यार नही कर सकते यहाँ तक की वे अपने रिश्तेदारों से भी प्यार नही करते ऐसे लोगो को कोई पसंद नही करता
4 उदार रहें-उदारता जीवन का आतंरिक भाग है आप जो कुछ भी करते हो उसमे हमेशा उदार रहें दूसरों के गुणों को देखें मीठे शब्द बोले और बोलने से अधिक सुनने की आदत डालें जिन्हें जरुरत है उनकी सहायता करें अपने पैसों, सामान, समय, किताबो या और भी दुसरे रास्तो से उनकी सहायता करे गरीबो को आपके कपडे और उपयोग की गयी वस्तुओ को देकर उनकी सहायता करे निःस्वार्थ मन से उनकी सेवा करे
5 खुश रहें -आप किसके साथ समय बिताना चाहेंगे एक खुश व्यक्ति के साथ या एक मायूस इंसान के साथ ऑब्वियस्ली हम उसी के साथ रहना पसंद करते हैं जो खुशमिजाज हो इसलिए आप भी खुश रहने का प्रयास करिए ये कन्फर्म है कि आपकी लाइफ में भी प्रोब्लेम्स होंगी पर इसके बावजूद इन समस्याओं से मुस्कुराना सीखिए
6 माफ़ करना सीखें -दूसरो को माफ़ करना इंसान के सबसे महान गुणों में से एक माना जाता है क्योकि दुसरो को माफ़ करते समय आप अपने नहीं बल्कि दूसरो के जीवन के बारे में सोचने लगते हो और उसी समय आपके अंदर भलाई की भावना निर्मित होती है आनंदित रहने का यह एक महान तरीका है दूसरो को माफ़ करते रहे