Search This Website

Showing posts with label GOOGLE TEZ. Show all posts
Showing posts with label GOOGLE TEZ. Show all posts

Wednesday, September 20, 2017

What Is Google Tez App? google तेज़ app क्या है?

Google Tez App Kya hai? How to Use Google Tez App In Hindi? How to Activate Google Tez App? Tez App Se Paise Transfer Kaise Kare? Tez App Se Kya Ho sakata Hai? kaise Istemaal kare? Tez App Registration Kaise Kare? Free Download Google Tez UPI App Android – IOS.

आपको एक account से दुसरे account में money transfer करना है तो अब बहुत आसान हो गया है. एक जमाना था जब पैसे transfer करना मुश्किल काम था. पर अब कई application और website है जो आपका काम आसान बना देते है. आप पहले से BHIM Aap का use करते होंगे. इसके आलावा आपने paytm का भी इस्तेमाल किया होगा. PhonePe आप भी आपको money transfer करने के लिए UPI services देता है. अब world की सबसे Popular Online Company google भी इस काम में लग गयी है. हल ही में google Tez App को google ने lunch किया है. इसके Top Features देखकर लगता है ये कुछ ही दिन में popular भी हो जाएगी.


What Is Google Tez App? google तेज़ app क्या है?

tez का meaning होता है fast. यानि google का ये tez app सबसे fast digital money transfer करने वाला app है. इस app को आप अपने smartphone में चला सकते है. हो सकता है बाद में इसे laptop – computer में भी use – Connect किया जाये. यह India का पहला App है जिसमे UPI Service के साथ-साथ Direct Sharing Features होगा. Google Tez UPI Based App को Flipcart PhonePe और Paytm wallet App के Feature & Service को मिलकर एक Hybrid Online Payment App बनाया गया है और साथ में ज्यादा-ज्यादा Customer को इस App से जोड़ने के लिए Google ने बहुत से Earning & Cashback Offer भी लाये है.
short में कहा जाये तो ये google tez app ऐसा app है जो किसी को भी online money transfer करना आसान बना देगा.

Image result for GOOGLE TEZ


Google Tez App कैसे काम करता है?

Google Tez आप UPI Based App है. यानि की UPI System ( (National Payments Corporation of India)  से काम करता है. UPI से Paise transfer करना Simple और सबसे Secure है. India के सभी UPI Bank को Supported है.
इससे पैसे transfer करने के लिए UPI Number PIN का use किया जायेगा. आप Sirf mobile Number से पैसे transfer कर सकते है. QR Code, Tez Mode से भी money transfer – receive कर सकते है. BHIM app की तरह ही google tez app काम करता है. पर ये इसका advance version है.


Google Tez Payment App से क्या कर सकते है?


आपने अबतक जितने भी payment app use किये है ऐसे सभी Features इस tez app में है . इसके आलावा भी कई Features – services दिए है जो दूसरी payment app में आपको नहीं मिलती है.
Features of google Tez payment app
direct अपने bank account में payment transfer – Receive कर सकते है.
ये कोई Wallet app नहीं है तो आपके पैसे बैंक में Secure रहेंगे. bank Interest भी मिलाता रहेगा.
इस app का Istemaal करने के लिए कोई दूसरा account open करने की जरुरत नहीं है.
Direct एक बैंक से दुसरे बैंक में पैसे ट्रांस्फ़र कर सकते है.
आपके ही कोई दुसरे Phone है तो Audio QR ( Ultrasonic ) System से Pair किये बिना money transfer होता है.
24/7 Tez Shield Google Multi Layer Security देता है.
Offers के तहत Customer को Rewards भी दिए जाएंगे. इसका भी extra Benefits मिलाता है.
Tez Cash Mode के द्वारा आप बिना अपना Personal Information बताये अपने नजदीक में किसी को भी पैसे Send कर सकते है .

Referal Scheme Offers भी है जिसके जरिए किसी दूसरे को Reffer करने पर करेगा तो 51 रुपये का Rewards मिलेगा.
Google Tez App को केवल India के लिए लांच किया है, इसलिए यह Hindi के साथ India के सभी Local Language, Marathi, Gujrati, Tamil, Telgu, Bengali etc. को Support करता है.

Upcoming Features

– Pay through debit and credit cards on Tez.
– Pay and set reminders for recurring bills such as DTH.

Google Tez App Download Install kaise kare?

Google ने अभी इसे केवल Android & iOS Smartphones version launch किया है. अगर आपके mobile  में Android 4.4 या उससे उपर का Android OS version है. तो आप इसे Google Official Marketplace Google Play से Tez App Download कर सकते है.
अगर आप Apple smartphone use कर रहे है तो IOS version की जरुरत पड़ेगी जिसे आप iTunes Store से Tez IOS Version Download कर सकते है.
इस दोनों Platform से google tez app डाउनलोड and Install कर सकते है.
Google Tez Payment App Activate कैसे करे ?
Tez app को Download करने के बाद install करे. बाद में यहाँ बताये step को follow करे.
  1.  सबसे पहले आप Bank Account पर Register Phone Number Enter करना है
Note:  जो भी Phone Number Bank Account पर Register है, वह SIM आपके phone में लगा होना चाहिए और SIM में कुछ Balance होना चाहिए.
  2.  जैसे ही आप Number दर्ज करके Continue पर click करेंगे, आपके Phone Number पर एक OTP(One-time Password) जायेगा
  3.  अब इस  OTP को  Enter करना है. कुछ समय में OTP check होगा.
  4.  बाद में आपको screen lock और google PIN बनाने का option मिलाता है. आप PIN बनाये.
  5.  अब आप add bank option में जाके अपने Bank Account Select करे.
  6.  bank account का Detail दर्ज करे.
  7.  उसके बाद आपका Account Activate हो जायेगा.

Google Tez App Refferral Program कैसे इस्तेमाल करे ?

Google Tez App में बहुत से Cashback Offer & Payment Offer दिए गए है. But इसमें जो सबसे Important Offer है, वह है Refer & Earn Offer. इस Offer के तहत अगर आप अपने किसी Friend को Tez App Refers करते है और वह आपके Referral Link से इस Download करता है. उसके बाद जब आपका Friend अपना पहला Transaction करेगा, तो आपको और आपके Friend को 51-51 रुपये मिलेंगे.
आपको App Option में ही Invite Friends To Tez का Option milega इस Option से अपने Friends को facebook, WhatsApp और Other social media पर Share करके पैसे कमा सकते है.
Extra Inning:
वैसे तो online digital payment के लिए कई mobile app है पर मई मानता हु आपको ये google tez app जरुर पसंद आएगी. क्युकी ये google का ही services है. हम daily google के कई Product use करते है. हमें Security भी बढ़िया मिलती है. तो आप इस UPI payment app पर भी भरोसा कर सकते है.
आपको हमारा ये Google Tez App Review in Hindi – Google Tez App क्या है, कैसे इस्तेमाल करे, कैसे पैसे transfer करे? की जानकारी कैसी लगी जरुर बताये.

अपने Friends के साथ facebook – WhatsApp – twitter पर जरुर Share करे.
is Google tez app ko Use karne Me, Paise transfer Karne Me, Account Banane Me Ya Fir Bank Select karne Me Koi Problem Hai to Comment Me Jarur Bataye.
Dhanyawad…!!!
Read More »