एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में नंबर कैसे डालें?
यूज़र्स इस आर्टिकल को पढ़ कर आसानी से एक फोन से दूसरे फोन में कॉन्टेक्ट्स कॉपी कर सकते हैं.
अधिकतर एक फोन से दूसरे फोन में नंबर डालने की ज़रूरत तब पड़ती है जब हम नया फोन बदलते हैं. कुछ यूज़र्स को पता नहीं होता है कि किस तरह एक फोन से दूसरे फोन में नंबर कॉपी किए जाते हैं. हम इस आर्टिकल के ज़रिए बता रहे हैं कि किस तरह एक फोन के कॉन्टेक्ट्स को दूसरे फोन में कॉपी किया जा सकता है. यूज़र्स इस आर्टिकल को पढ़ कर आसानी से एक फोन से दूसरे फोन में कॉन्टेक्ट्स कॉपी कर सकते हैं. अगर आप भी यह तरीका जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल पर नज़र डाल सकते हैं.
पीपल ऐप का इस्तेमाल करें. इसके लिए आपको मैमोरी कार्ड की ज़रुरत है.
बीच वाला बटन दबा कर होम स्क्रीन पर जाएँ.
होमेस्क्रीन पर दायें/बाएं स्वाइप करके होमेस्क्रीन पर कॉन्टेक्ट्स ऐप्स ढूंढे.
कॉन्टेक्ट्स ऐप दबाएं.
आप्शन आइकॉन दबाएं.
इम्पोर्ट /एक्सपोर्ट दबाएं.
कोई फ़ोन नंबर चुनें और नेक्स्ट दबाएं.
SD कार्ड चुनें और नेक्स्ट दबाएं.
ऑप्शन्स बटन दबा कर सेलेक्ट आल दबाएं.
मैमोरी कार्ड दूसरे फ़ोन में डालें. SD कार्ड डालने और निकालने के लिए हमारी गाइड पढ़ें.
नंबर इम्पोर्ट करने के लिए दूसरे फ़ोन पर यह प्रक्रिया दोहराएँ.
मुबारक हो ! अब आप एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में नंबर डाल सकते हो.