Search This Website

Saturday, September 23, 2017

यदि आपकी उंगलियां पानी में भीगने से हो जाती है ऐसी तो यह खबर अवश्य पढ़ ले!

यदि आपकी उंगलियां पानी में भीगने से हो जाती है ऐसी तो यह खबर अवश्य पढ़ ले!



नमस्कार दोस्तों hindibookmark.com  न्यूज़ की दुनिया में आपका सवागत है इंसान के शरीर की बनावट बहुत ज्यादा जटिल होती है। शरीर के बनावट को समझना आसान काम नहीं है। हमारे शरीर में कुछ ऐसी प्रक्रिया होती हैं जिनके बारे में हमें पता नहीं रहता है। आपने देखा होगा कि हाथो को जब हम बहुत ज्यादा देर तक पानी में रखते हैं, तो हाथों की अंगुलियों की त्वचा में सलवटें पड़ जाती है आपने कभी सोचा होगा कि ऐसा उंगलियों के साथ क्यों होता है। यह हमारे को कोई बीमारी है, या कुछ अन्य प्रक्रिया होती है। आइए देखते हैं इसके बारे ये क्या है।



अब तक लोगों का यह मानना था, कि हाथो को बहुत देर तक पानी में रखने से हाथों की त्वचा के अंदर से पानी निकलने लगता है, जिससे यह मन जाता है, कि नमी के कारण ही उंगलियां में सलवटें पड़ती हैं। आपने देखा होगा कि ये ही सेम प्रक्रिया हमारे पैरों की उंगलियों के साथ भी होती है। लेकिन वैज्ञानिकों का यह कहना है, की उंगलियों में पानी निकलने वाली बात सही नहीं है। वैज्ञानिकों ने एक रिसर्च किया था जिसका नाम न्यूकासल यूनिवर्सिटी है जिसके मुताबिक हमारी त्वचा के भीतर स्वतंत्र तंत्रिका तंत्र काम करती है और यह तंत्रिका तंत्र उंगलियों की नसों को सिकोड़ देती है, जिससे हमारी उंगलियों में सलवटें पड़ जाती है। यह स्वतंत्र तंत्रिका तंत्र ही हमारी साँस, पशीने और धड़कन को भी नियंत्रित करता है।