Search This Website

Saturday, October 7, 2017

वायरस के हमले से कैसे बचाएं अपना एंड्राइड स्मार्टफोन, अपनाएं ये 5 स्टेप्स..!!

दुनियाभर में आज स्मार्टफोन का प्रयोग किया जाता है। जिसमें सबसे अधिक संख्या एंड्राइड स्मार्टफोन यूजर्स की है। स्मार्टफोन का सबसे अधिक इस्तेमाल इंटरनेट सर्फिंग व यू-ट्यूब आदि के लिए किया जाता है। ऐसे में फोन में वायरस का अटैक आम बात है। लेकिन वायरस आपके स्मार्टफोन को काफी हानि पहुंचा सकते हैं।


फोन में वायरस के चलते फोन काफी स्लो हो जाता है और हैंग भी होने लगता है। अपने स्मार्टफोन को वायरस से बचाने के लिए फोन में एंटीवायरस का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे फोन वायरस के अटैक से बचा रहे। 

देखिए एंड्राइड फोन के लिए इस्तेमाल में आने ये बेस्ट एंटीवायरस जो आपके फोन को रखेंगे एक दम सेफ।

1: AVG Antivirus सिक्योरिटी


यह एंड्राइड फोन को वायरस से बचे रखने के लिए AVG Antivirus एक अच्छा विकल्प है।

डाउनलोड करने के लिए क्‍लिक करें 

2: Lookout security & Antivirus


यह एंटीवायरस स्मार्टफोन को वायरस से बचाता है और उसे सेफ रखता है।

डाउनलोड करने के लिए क्‍लिक करें

3: Avast Mobile Security & Antivirus


स्मार्टफोन के लिए एंटीवायरस बेहद जरुरी होता है। इससे आपका फोन वायरस के अटैक से बचा रहता है।

डाउनलोड करने के लिए क्‍लिक करें

4:Naroton Security & Antivirus


फोन की सिक्योरिटी के लिए एंटीवायरस का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए। यदि आप इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं तो फोन में वायरस आने के अधिक चांसेज होते हैं।

डाउनलोड करने के लिए क्‍लिक करें

5:CM Security Antivirus & Apps Locker


CM Security Antivirus & Apps Locker आपके एंड्राइड स्मार्टफोन को सेफ रखने में मदद करता है।
डाउनलोड करने के लिए क्‍लिक करें  

6:NQ Mobile security & Antivirus


एंटीवायरस का इस्तेमाल कर अपने फोन को रखें सुरक्षित।

डाउनलोड करने के लिए क्‍लिक करें