Search This Website

Tuesday, October 10, 2017

जियो, वोडाफोन और आइडिया ने कस ली है 5G के लिए कमर

नई दिल्ली। टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो, वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्यूलर ने 5G सर्विस को ध्यान में रखकर अपने नेटवर्क काम करना शुरु कर दिया है। इन कंपनियों ने मैसिव MIMO तकनीक पर काम करना शुरु कर दिया है। MIMO तकनीक 5G के लिए सबसे बेसिक तकनीक मानी जाती है। भारत में 2020 तक 5G तकनीक आने की उम्मीद की जा रही है।

खास बात ये है कि एयरटेल चीनी कंपनी हुआवे के साथ मिलकर मैसिव MIMO तकनीक के पहले स्टेज पर काम कर रही है। बैंगलोर और कोलकाता में इस वक्त ये ऑपरेशन जारी है साथ ही पुणे, हैदराबाद औऱ चंडीगढ़ जैसे दूसरे शहरों में भी ये ऑपरेशन शुरु किए जाएंगे।

आपको बता दें कि MIMO 5G के नेटवर्क के लिए भारत के रोडमैप का बेसिक और सबसे अहम हिस्सा है। कंपनी ने कहा कि मैसिव एमआईएमओ सॉल्यूशन से स्पेक्ट्रम की क्षमता पांच-सात गुना बढ़ेगी.।इससे कवरेज और उपभोक्ता का दायरा बढ़ेगा। दूसरे शब्दों में समझें तो सब्सक्राइबर को इस तकनीक की मदद से 30Mbps से 35 Mbps तक स्पीड मिलेगी, संभव है कि स्पीड 50Mbps तक भी जा सकती है।

इकॉनमिक टाइम्स के मुताबिक वोडाफोन के टेक्नॉलजी डायरेक्टर विशांत वोरा ने कहा कि अभी 5G के आने में कुछ साल का वक्त है ऐसे में हम 5G की कुछ तकनीक जैसे मैसिव MIMO को 4G नेटवर्क पर ला रहे हैं।