Search This Website

Tuesday, October 10, 2017

व्हाट्सएप से ये फीचर जल्द कहेगा अलविदा, आप भी जान लीजिए

दुनिया में सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप यूजर्स के लिए यह एक अहम खबर है. दरअसल जल्द ही व्हाट्सएप से उसका एक फीचर गायब होने वाला है. ये जानकारी व्हाट्सएप का अपडेट देने वाले ट्विटर हैंडल डब्लू ऐ बेटलइन्फो ने दी है. इस जानकारी के अनुसार, इस फीचर को हटाने की टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है. अब आप जानना चाहेंगे कि ये कौन सा फीचर है. ये आपके लिए बहुत ही अहम है. आपको बता दें कि व्हाट्सएप पर अभी यूजर्स अपने यूजर नेम के साथ इमोजी और स्पेशल कैरेक्टर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. आप थोड़ा निराश हो सकते हैं, क्योंकि यूजर्स को इस जगह अब अपना नाम ही लिखना होगा.

इससे पहले व्हाट्सएप ने अपनी सुरक्षा को मजबूती देने के लिए कुछ कदम उठाए थे. पिछले साल व्हाट्सएप ने इस बात को पुख्ता किया था कि कोई आपके मैसेज नहीं पढ़ पाए. इस नए सिक्यूरिटी फीचर के बाद कोई संस्था मैसेज नहीं पढ़ सकती है. इस नए सेक्यूरिटी फीचर्स के आने के बाद व्हाट्सएप सेंडर और रिसीवर यही दो लोग मैसेज को पढ़ पाएंगे. कंपनी ने कहा था कि इस सर्विस के जरिए भेजे गए सभी मैसेज पूरी तरह एन्क्रिप्टेड ‌होंगे.

ये फीचर हटाया, लेकिन फिर जोड़ा

ऐसा नहीं है कि व्हॉट्सएप किसी फीचर को हटा दे तो फिर से नहीं जोड़ता. अगर यूजर ज्यादा मांग करें तो वह फीचर को वापस भी जोड़ देता है. व्हाट्सएप ने अभी कुछ दिनों पहले ही फीचर स्टेटस हटा दिया था. इसमें यूजर्स status डालते हैं. इसके बाद जब यूजर्स ने इस फीचर को फिर से एड करने की मांग की तो इसे फिर से जोड़ दिया गया.

व्हाट्सएप पर अपने फीचर्स पर काम कर रहा है. हाल ही में इसमें ई- वॉलेट भी जोड़ा गया है. इसके अलावा व्हाट्सएप बिजनेस ऐप भी पेश किया गया है. इसके पहले व्हाट्सएप ने पांच नए फीचर्स जोड़ थे. इनमें सर्च इमोजी ऑप्शन, फॉन्ट स्टाइल चेंज करना, गूगल ड्राइव पर लें चैट बैक-अप, डॉक्यूमेंट भेजने के साथ साथ जरूरी मैसेज को बुकमार्क करने का ऑप्शन शामिल था.