Q.1👉 इनमें से किस जानवर के युवा को 'बछडा' के नाम से जाना जाता है?
(A) गाय
(B) बकरी
(C) कुत्ता
(d) मुर्गी
उत्तर- गाय
Q.2👉 हमारे राष्ट्रीय ध्वज का आकार क्या है?
(A) वर्ग
(B) त्रिभुज
(C) आयत
(D) वृत्तीय
उत्तर- वृत्तीय
Q.3👉 कन्यादान और सप्तपदी दोनों अनुष्ठान निम्नलिखित में से किस समारोह से संबंधित हैं?
(A) अन्नप्राशन
(B) विवाह
(C) उपन्यान
(D) गोद भराई
उत्तर- विवाह
Q.4👉 इनमें से कौन में खेल अधिकतम प्रतिभागियों की संख्या सिर्फ चार हो सकती है?
(A) चेस
(B) कबड्डी
(C) खो खो
(D) लूडो
उत्तर- लूडो
Q.5👉 इनमें से किस जानवर का नाम उसके रंग से प्राप्त होता है?
(A) गौर
(B) बारहसिंगा
(C) नीलगिरि ताहर
(D) नीलगाय
उत्तर- नीलगाय
Q.6👉 गीता फोगट, बबिता कुमारी एंड विनेश फोगट खिलाड़ियों ने भारत को किस खेल में प्रतिनिधित्व किया है ?
(A) बॉक्सिंग
(B) वेटलिफ्टिंग
(C) शूटिंग
(D) रेसलिंग
उत्तर- रेसलिंग
Q.7👉 इनमें से कौन उत्तर प्रदेश की सीमा को साझा नहीं करता है?
(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) पंजाब
(D) हरियाणा
उत्तर- पंजाब
Q.8👉 इन में से किस नेता को अक्सर समर्थकों द्वारा 'ताउ' कहा जाता था
(A) बल्लभ भाई पटेल
(B) देवीलाल
(C) चरण सिंह
(D) जयप्रकाश नारायण
उत्तर- चरण सिंह
Q.9👉 मुंशी प्रेम चंद ने किस छवि को नहीं लिखा है?
(A) बूढ़ी काकी
(B) निर्मला
(C) गोदान
(D) चंद्रकांता
उत्तर- चंद्रकांता
Q.10👉 मौजूदा लोकसभा में कौन से राजनेता पहली बार सांसद हैं?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) वरुण गांधी
(C) हरसिमरत कौर बादल
(D) राहुल गांधी
उत्तर- नरेंद्र मोदी