एंड्राइड मोबाइल पर अपने नाम का लाइव वालपेपर आसानी से बना सकते हैं। एक app के मदद से एंड्राइड मोबाइल पर अपने नाम का लाइव वालपेपर वो भी 3D में बना सकते हैं। उस app का नाम है 3D my name live wallpaper ।
तो चलिए हम आपको बताएंगे की एंड्राइड मोबाइल पर अपने नाम का लाइव वालपेपर कैसे बनाते हैं।
सबसे पहले अपने मोबाइल में play store को open कर लीजिये। उसके बाद search box में 3D my name live wallpaper type करके search कीजिये उसके बाद top में ही इस नाम का app आ जाएगा उसके बाद इसे download करके install कर लीजिये।
उसके बाद इस app को open कर लीजिये उसके बाद जैसे ही इस app को open करेंगे screen पर 3D wallpaper move करते हुए दिख जाएगा। जो 3D wallpaper move करते हुए दिखेगा उसपे जो नाम लिखा होगा उसको आप change करके अपना नाम डाल सकते हैं।
नाम change करने के लिए ऊपर में एक setting button होगा उसपे click कर दीजिये। उसके बाद इसमें आपको बहुत सारा option आ जाएगा। first option में ही एक edit text button होगा उसपे click कर दीजिये। उसके बाद आप अपना नाम type करके ok button पर click कर दीजिये। उसके बाद आपका नाम आ जाएगा। उसके बाद आप अपने नाम का font change कर सकते है। उसके बाद जो move करने का speed है उसे आप अपने हिसाब से घटा और बढ़ा सकते हैं। उसके बाद इसमें एक और option होगा set live wallpaper । जो आप 3D live wallpaper बनाएंगे उसे अपने screen पर set कर सकते हैं।
डाउनलोड कीजिए 3D My Name Live Wallpaper App एप और
Step-1 एप को ओपन कीजिए
Step-2 आपको जिस नाम का वॉलपेपर बनाना है उस व्यक्ति का नाम लिखिए
और उस नाम का लाइव 3D वॉलपेपर बन जायेगा
Apne Naam Or Photo Vala Live Wallpaper Banaye
डाउनलोड कीजिए My name live wallpaper एप और
Step-1 एप को ओपन कीजिए
Step-2 स्टार्ट बटन पर क्लिक कीजिए
Step-3 प्ले बटन पर क्लिक कीजिए
Step-4 Start Writing Process पर क्लिक कीजिए
Step-5 आपको जिस नाम का वॉलपेपर बनाना है उस व्यक्ति का नाम डालिये
Step-6 आपको जो भी Font पसंद है उस पर क्लिक करो
Step-7 आपके गेलेरी में से आपका फोटो सिलेक्ट कीजिये और आपके फोटो वाला वॉलपेपर बन जायेगा.
Click Here To Download 3D WallPaper App.