Search This Website

Monday, November 13, 2017

स्मार्टफोन के इन कॉमन पैटर्न लॉक का कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इस्तेमाल

स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले अधिकतर यूजर्स अपने फोन को पैटर्न लॉक से सिक्योर कर के रखते हैं। पैटर्न लॉक 9 प्वाइंट का होता है। इसमें कई तरह से पैटर्न बनाया जा सकता है। लेकिन आपका फोन तभी सुरक्षित होगा जब आप मुश्किल पैटर्न का चुनाव करेंगे। लॉक से जुड़े एक सर्वे के अनुसार अधिकतर यूजर्स कॉमन पैटर्न का इस्तेमाल करते हैं।

पैटर्न लॉक के पीछे का क्या है गणित?


पैटर्न लॉक में पैटर्नबनाकर नंबर्स या अक्षरों पर खेला जाता है। जैसे की अधिकतर यूजर्स होरिजेंटल पहली लाइन में 1,2,3 दूसरी लाइन में 4,5,6 और तीसरी लाइन में 7,8,9 वाले डॉट का इस्तेमाल करते हैं। ठीक इसी तरह, वर्टिकल लाइन में 1,4,7 या 2,5,8 या 3,6,9 का इस्तेमाल अधिक होता है। इसके अलावा, कई यूजर्स पैटर्न का डिजाइन किसी अक्षर के हिसाब से चुनते हैं, जैसे N, M, W, L, O, S, U, Z या अन्य


एक हाथ से इस्तेमाल करना बनता है शार्ट लॉक का कारण:


पैटर्न लॉक लगाने वाले यूजर्स उसे छोटा इस वजह से भी रखते हैं ताकि उसे एक हाथ का इस्तेमाल कर के ही खोला जा सके। यूजर्स ड्राइविंग या कुछ अन्य काम करते समय दोनों हाथों का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। इसके चलते वे ऐसे पैटर्न का इस्तेमाल करते हैं जो एक हाथ से खोला जा सके। छोटे पैटर्न और कॉमन पैटर्न को तोड़ना या हैक करना ज्यादा आसान होता है।



अगर आपका पैटर्न लॉक भी इनमें से एक है तो इसे बदल कर कठिन लॉक लगाएं। ताकि कोई भी आसानी से इसे अनलॉक ना कर पाए


Read More »

Saturday, November 11, 2017

देश के प्रधानमंत्री को याद रखने की सरल Tricks

» GK Trick : Prime Ministers of India / देश के प्रधानमंत्री

This is a very important GK trick to remember all 17 prime ministers of India from Jawahar Lal Nehru to Narendra Modi. Jawahar Lal Nehru is the PM who has ruled India for maximum time as PM.

This GK Trick is in the form of interesting story
Achanak (NEHRU) ke (GUZAR) jane ka sadma (LAL BAHDUR)  sah na sake aur wo bhi (GUZAR) gaye. Is dukh ki ghadi me (INDIRA) ne pure (DESH) ko sambhala. Government chalane me  (CH.CHARN SING) ne (INDIRA) ki puri help ki. Ek din achanak unki hatya kar di gai jiske baad unke son (RAJIV) ne gaddi sambhali. Wo kai baar apni maa ki antim sanskar ki
video (VCP) par dekhkar dukhi ho jate the, kyoki wo (AHINsa) ke pujari the aur har tarha ki hinsa ke khilaf the. Wo (AAM) janta ke beech behad lokpriya neta the.

Story Explanation:

NEHRU
GUZAR - Gulzarilal Nanda
DESH - Morarji Desai

VCP :

      V-Vishwanath Pratap Sing
      C -  Chandra Shekhar
       P -  P.V.Narasimha Rao

AHINsa:

           A - Atal Behari Vajpayee
          H - H.D.Deve Gowda
          IN - Inder Kumar Gujral

AAM :

         M - Dr. Manmohan Singh
         M - Modi Ji (Narendra Modi)

Read More »

कर्क रेखा भारत के किस किस राज्य से गुजरती है ? इन राज्यों के नाम याद रखने की ट्रिक

» GK Trick : Tropic of Cancer states names /कर्क रेखा और भारतीय राज्य
कर्क रेखा भारत के किस किस राज्य से गुजरती है ? ये बहुत ही Important प्रश्न है! चलो जानते है इन राज्यों के नाम याद रखने की ट्रिक

ट्रिक : " राम मित्र गुपंझाछ "

विस्तृत रूप :
रा = राजस्थान
म = मध्य प्रदेश
मि = मिज़ोरम
ञ = ञिपूरा
गू = गुजरात
प = प. बंगाल
झा = झारखंड
छ = छत्तीसगढ़

Read More »

भारत के प्रदेशों के नाम याद रखने की सरल Tricks

1) » GK Trick : Learning Indian States Names / भारत के प्रदेशों के नाम

सबसे पहली बात ये है की इस समय हमारे देश भारत में 29 राज्य व 07 केंद्र शाषित प्रदेश हैं
भारत के राज्यों को याद रखने के लिए हमारे पास दो ट्रिक्स हैं

पहली है एक कविता

भारत गणराज्य उनतीस प्रदेशकेन्द्र शासित सात ही शेष
उत्तर उत्तरा मध्य पश्चिमी । छत्तीस राजा झाड़ सिक्कमी॥
मेघ नाग मणि मजे त्रिपुरारी। अंध उड़ काना तमिल बिहारी॥
कश पंजाबी गूजे महा कोला। आशा अरुण हरी हिम गोवा   ते ||

उत्तरप्रदेश   उत्तराखण्ड   मध्य प्रदेश      पश्चिम बंगाल    छत्तीसगढ़       राजस्थान    झारखण्ड   सिक्किम    मेघालय   नागालैंड    मणिपुर   मिजोरम  त्रिपुरा  आँध्रप्रदेश   उड़ीशा  कर्नाटक   तमिल नाडु       बिहार      जम्मू एंड कश्मीर     पंजाब      गुजरात  महाराष्ट्र  केरल    असम    अरुणाचल प्रदेश  हरियाणा   हिमाचल  गोवा  तेलंगाना

केन्द्र शासित प्रदेश:
अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह
चण्डीगढ़
दादरा और नगर हवेली
दमन और दीव
लक्षद्वीप
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली
पुण्डूच्चेरी

Read More »

Friday, November 10, 2017

आम आदमी को बड़ी राहत: जीएसटी काउंसिल का फैसला, सस्ती हुईं रोजमर्रा की जरूरत वाली 177 चीजें

गुवाहाटी में लगातार दो दिन चली जीएसटी काउंसिल की मीटिंग के बाद सरकार ने 28 फीसदी स्लैब में आने वाली वस्तुओं में अब सिर्फ 50 लग्जरी आइट्म को ही रखा है. इस हिसाब से करीब 177 वस्तुएं अब सिर्फ 18 फीसदी स्लैब वाला टैक्स लगेगा, जिनमें कई घरेलू वस्तुएं शैंपू, फर्नीचर, स्विच, प्लास्टिक पाइप जैसे आइट्म शामिल हैं.

Almost 227 items were there in 28% GST slab, now only 50 remain, which are mostly luxury items, rest have been put in 18%: Sushil Kumar Modi, Bihar Dy CM #GSTCouncilMeetpic.twitter.com/bjds4iVEJT

जीएसटी नेटवर्क समिति के अध्यक्ष सुशील मोदी ने बताया कि अब केवल 50 सामान ही 28 फीसदी टैक्स के दायरे में रह गए हैं, जिनमें से ज्यादातर लग्जरी सामान हैं. बाकी सभी 177 आइट्म को 18 प्रतिशत जीएसटी स्लैब में रखा गया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की मीटिंग चल रही है. यह मीटिंग असम के गुवाहाटी में हो रही है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में 28 फीसदी जीएसटी दायरे में 80 वस्तुओं की जगह अब सिर्फ 50 आइटम ही रखे जाएंगे.
जीएसटी काउंसिल ने ऑफ्टर शेव, चॉकलेट्स, च्विंइग गम, डिओडरेंट, वॉशिंग पाउडर, डिटर्जेंट और मार्बल जैसे आइटम्स को 28 प्रतिशत के दायरे से घटा कर 18 प्रतिशत के दायरे में ला दिया है.
जीएसटी की तकनीक संबंधी गतिविधियों को मॉनिटर करने के लिए एक ग्रुप बनाया गया था. इस ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स में 5 सदस्य हैं, जिसके प्रमुख सुशील कुमार मोदी हैं. जीएसटी लागू होने के बाद से ही जरूरी उपयोग की वस्तुओं पर ज्यादा टैक्स वसूलने को लेकर सरकार की काफी आलोचना हो रही थी.

जिसके बाद सरकार द्वारा इन वस्तुओं पर टैक्स कम करने की उम्मीद पिछले कुछ समय से जताई जा रही थी. साथ ही उम्मीद की जा रही है कि बैठक में वित्त मंत्री जीएसटी दरों की खामियो के साथ ही आसान रिटर्न फाइलिंग और स्मॉल एंड मिडियम एंटरप्राइजेज को राहत देने का ऐलान करेंगे.
क्या-क्या हुआ सस्ता

साबुन
डिटरजेंट
हाथ घड़ी
ग्रेनाइट
मारबल
शैंपू
आफ्टर शेव
स्किन केयर
डियोड्रेंट
कैमरे
वॉलेट
शॉपिंग बैग
सूटकेस
च्युइंगम
चॉकलेट

Read More »

सफलता के लिए विद्यार्थियों को ध्यान रखनी चाहिए सात बातें : चाणक्य नीति

जिंदगी में हम सब हमेशा सीखते रहते हैं और हम सब विद्यार्थी हैं, आचार्य चाणक्य की सम्पूर्ण चाणक्य नीति हमने पहले ही प्रकाशित की थी जिसमे विद्यार्थियों के लिए कुछ बेहद उपयोगी और अद्भुत नीतियों के बारे में बताया गया है। इन नीतियों का पालन करके कोई भी विद्यार्थी उत्तम तथा सही रूप से शिक्षा प्राप्त करने में सफल हो सकता है और अपनी जिंदगी में हर मुकाम हासिल करने की काबिलियत हासिल कर सकता है। इन्ही नीतियों में से एक के बारे में हम विस्तार से आपको बताएँगे ताकि आप इन्हें अच्छे से समझ सकें और इन्हें अपना कर अपनी जिंदगी में अहम् बदलाव ला सकें  :

कामक्रोधौ तथा लोभं स्वायु श्रृड्गारकौतुरके।

अतिनिद्रातिसेवे च विद्यार्थी ह्मष्ट वर्जयेत्।।

अर्थात- विद्यार्धी के लिए आवश्यक है कि वह इन आठ दोषों का त्याग करे:

१.काम,

२.क्रोध

३.लोभ

४.स्वादिष्ठ पदार्थों या भोजन

५.श्रृंगार

६.हंसी-मजाक

७.निद्रा (नींद)

इन सात दोषों के त्यागने से ही विद्यार्थी को विद्या प्राप्त हो सकती है। अब इन दोषों के बारे में थोडा विस्तार से जानते हैं ताकि आप इन्हें ठीक से समझ सकें :

1. काम भावनाओं से बचें :

जिस व्यक्ति के मन में काम वासना उत्पन्न हो जाती है, वह हर समय अशांत रहने लगता है। ऐसा व्यक्ति अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए सही-गलत कोई भी रास्ता अपना सकता है। कोई विद्यार्थी अगर काम वासना के चक्कर में पड़ जाए, तो वह पढ़ाई छोड़कर दूसरे कामों की ओर आकर्षित होने लगता है। उसका सारा ध्यान केवल अपनी काम वासना की पूर्ति की ओर लगने लगता है और वह पढ़ाई-लिखाई से बहुत दूर हो जाता है। इसलिए विद्यर्थियों को ऐसी भावनाओं के बचना चाहिए

2.प्रयास करें की क्रोध न करें :

क्रोध में आदमी अँधा हो जाता है, उसे सही गलत की पहचान नहीं रह जाती है, और जो व्यक्ति क्रोधी स्वभाव है और छोटी से छोटी बात पर भी गुस्सा होकर कुछ ऐसा कर बैठता है जिसके लिए आगे जाकर पछताना पड़े वैसे लोग क्रोध आने पर किसी का भी बुरा कर बैठते है।

ऐसे स्वभाव वाले व्यक्ति का मन कभी भी शांत नहीं रहता। विद्या प्राप्त करने के लिए मन का शांत और एकचित्त होना बहुत जरूरी होता है। अशांत मन से शिक्षा प्राप्त करने पर मनुष्य केवल उस ज्ञान को सुनता है, उसे समझ कर उसका पालन कभी नहीं कर पाता। इसलिए शिक्षा प्राप्त करने के लिए मनुष्य को अपने क्रोध पर नियंत्रण करना बहुत जरूरी होता है।

3. देख परायी चुपड़ी न ललचाओ जी ( लोभ न करें ):

लालच बुरी बला है, हम सबने से सुना और पढ़ा है, लालची इंसान अपने फायदे के लिए किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और किसी के साथ भी धोखा कर सकते हैं। ऐसे व्यक्ति सही-गलत के बारे में बिलकुल नहीं सोचते। जिस व्यक्ति के मन में दूसरों की वस्तु पाने या हक़ छीनने की भावना होती है और हमेशा उसे पाने की योजना बनाने में ही लगा रहता है। ऐसा व्यक्ति कभी भी अपनी विद्या के बारे में सतर्क नहीं रह सकता  और अपना सारा समय अपने लालच को पूरा करने में गंवा देता है। विद्यार्थी को कभी भी अपने मन में लोभ या लालच की भावना नहीं आने देना चाहिए

4. स्वादिष्ठ पदार्थ तथा भोजन के चक्कर में हमेशा न रहें:

जिस इंसान की जीभ उसके वश में नहीं होती, वह हमेशा ही स्वादिष्ठ व्यंजनों की खोज में लगा रहता है। ऐसा व्यक्ति अन्य बातों को छोड़ कर केवल खाने को ही सबसे ज्यादा अहमियत देता है। कई बार स्वादिष्ठ व्यंजनों के चक्कर के मनुष्य अपने स्वास्थ तक के साथ समझौता कर बैठता है। विद्यार्थी को अपनी जीभ पर कंट्रोल रखनी चाहिए, ताकी वह अपने स्वास्थय और अपनी विद्या दोनों का ध्यान रख सके।

5. श्रृंगार (सजना-सवरना) और अपनी शरीर सेवा में अधिक समय न दे:

जिस विद्यार्थी का मन सजने - सवरने में लग जाता है वह अपना ज्यादातर समय इन्ही बातों में गवां देता है। ऐसे व्यक्ति खुद को हर वक्त सबसे सुन्दर और अलग दिखने के लिए ही मेहनत करते रहते हैं, और इसी वजह से हमेश उनके दिमाग में सौंदर्य, अच्छे पहनावे और रहन -सहन से जुडी बातें ही घुमती रहती हैं। सजने-सवरने के बारे में सोचने वाला व्यक्ति कभी भी एक जगह ध्यान केंद्रित करके विद्या नहीं प्राप्त कर पाता। विद्यार्थी को ऐसे परिस्थितियों से बचना चाहिए

6. हंसी-मजाक में समय व्यर्थ न करें :

किसी अच्छे विद्यार्थी का एक सबसे महत्वपूर्ण गुण होता है गंभीरता। विद्यार्थी को शिक्षा प्राप्त करने और जीवन में सफलता पाने के लिए इस गुण को अपनाना बहुत जरूरी होता है। जो विद्यार्थी अपना सारा समय हंसी-मजाक में व्यर्थ कर देता है, वह कभी सफलता नहीं प्राप्त कर पाता। विद्या  प्राप्त करने के लिए मन का स्थित होना बहुत जरूरी होता है और हंसी-मजाक में लगा रहना वाला विद्यार्थी अपने मन को कभी स्थिर नहीं रख पाता।

7.निद्रा : आवश्यकता से अधिक सोने से बचें :

अमूमन स्वस्थ मनुष्य  के लिए ६-८ घंटे सोना आवश्यक होता है, विद्यार्थोयों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए की वे आवश्यकता से अधिक निद्रा से बचें। अत्यधिक निद्रा से शरीर में हमेशा थकान बनी रहती है और अगर शरीर थका हो तो ध्यान केन्द्रित करना मुश्किल हो जाता है, और अध्ययन के लिए दिमाग का केन्द्रित होना अत्यंत आवश्यक है l

Read More »

आज जीएसटी पर मिल सकती है बड़ी राहत, ये चीजें हो सकती हैं सस्ती

जीएसटी परिषद उच्च कर वाली 28 प्रतिशत की श्रेणी में आने वाले कुछ जरूरी वस्तुओं की संख्या घटाने पर शुक्रवार को विचार कर सकती है. इसके साथ ही दैनिक उपभोग की वस्तुओं, प्लास्टिक उत्पादों और हस्तनिर्मित फर्नीचर के लिए जीएसटी दर में भी कमी की उम्मीद की जा रही है. जीएसटी में छोटे-छोटे बदलावों के पीछे परिषद की मंशा ग्राहकों को राहत प्रदान करने की है.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली की अध्यक्षता वाली परिषद इस नई कर प्रणाली के कार्यान्वयन के चार महीने बाद इसकी दरों में सबसे व्यापक फेरबदल पर विचार करने वाली है. इसके तहत रिटर्न फाइल करने को आसान बनाने और लघु एवं मझोले उद्यमों को और राहत प्रदान किए जाने पर विचार किया जा सकता है.

गौरतलब है कि ​परिषद की दो दिवसीय बैठक गुरुवार को शुरू हुई थी. परिषद की यह 23वीं बैठक है. इसमें असम के वित्त मंत्री हेमंत विश्व शर्मा की अध्यक्षता वाले मंत्री समूह की एकमुश्त योजना के लिए कर दरों में कटौती के सुझावों पर भी विचार किया जाएगा.
आपको बता दें कि जेटली की अध्यक्षता वाली इस परिषद में राज्यों के वित्त मंत्री शामिल हैं. देश में जुलाई 2017 से कार्यान्वित जीएसटी के तहत 1200 से अधिक वस्तुओं और सेवाओं को 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत कर की श्रेणी में लाया गया है. विभिन्न वस्तुओं और सेवाओं के कर निर्धारण का आधार पिछले कराधार को बनाया गया है. यानी सभी वस्तुओं और सेवाओं पर कर के भार को लगभग पूर्व के स्तर पर बरकरार रखने के साथ राजस्व संग्रह तटस्थ रखने का प्रयास किया गया है.

जेटली ने पिछले दिनों कहा था कि कुछ वस्तुओं पर 28 प्रतिशत कर की दर नहीं होनी चाहिए और पिछले तीन-चार बैठकों में जीएसटी परिषद ने 100 वस्तुओं पर जीएसटी की दर में कमी की है. इसके तहत कर की दर को 28 प्रतिशत से 18 प्रतिशत और 18 प्रतिशत से 12 प्रतिशत की दर पर लाया गया है.

जेटली ने कहा था, "हम धीरे-धीरे कर की दर को नीचे ला रहे हैं. इसके पीछे विचार यह है कि जैसे आपका राजस्व संग्रह तटस्थ होता है हमें इसमें कमी (उच्च कर दायरे में आने वाली वस्तुओं की संख्या) लानी चाहिए और परिषद अब तक इसी रूप से काम कर रही है."
यहां आपको यह भी बता दें कि जीएसटी के पहले तीन महीने में सरकारी खजाने को कुल मिलाकर 2.78 लाख करोड़ रुपये का संग्रहण आया है.

Read More »

Thursday, November 9, 2017

TRUECALLER 8 लॉन्च, आये चार नये फिचर

TRUECALLER 8 लॉन्च, आये चार नये फिचर

Truecaller 8 लॉन्च, ग्राहकों को मिलेंगे चार और सुविधाएं Truecaller ने अपने नए अवतार Truecaller 8 के लिए नए फीचर्स का ऐलान किया है। इसमें एसएमएस इनबॉक्स, फ्लैश मैसेजिंग और Truecaller पे शामिल हैं। साथ ही Truecaller ने एयरटेल के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत फीचर फोन इस्तेमाल कर रहे एयरटेल यूजर्स को बिना इंटरनेट के कॉलर आईडी की सुविधा दी जाएगी। हम आपको इस नए Truecaller से जुड़े कुछ अहम फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

एयरेटल Truecaller आईडी

Truecaller ने भारत के सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल से पार्टनरशिप की है। इस साझेदारी के जरिये Truecaller फीचर फोन्स में बिना इंटरनेट के काम करेगा। एयरटेल के फीचर फोन्स Truecaller के डाटा बेस से डाटा ले सकेंगे।
आपको बता दें कि कॉलर ID की जानकारी यूजर को फ्लैश मैसेज द्वारा भेजी जाएगी। इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को Airtel Truecaller ID का इस्तेमाल करना होगा। खबरों की मानें तो यह सर्विस अप्रैल से जारी कर दी जाएगी।

एसएमएस इनबॉक्स

इसके जरिये यूजर ये जान पाएंगे कि उन्हें मैसेज कौन कर रहा है। साथ ही यह फीचर स्पैम मैसेज को खुद फिल्टर भी कर लेगा। कंपनी की मानें तो भेजे जानें वाले 15 फीसद एसएमएस स्पैम होते हैं, जिनकी संख्या करीब 1.2 ट्रिलियन प्रति वर्ष है।

फ्लैश मैसेजिंग सपोर्ट

अगर आप किसी मीटिंग में या फिर किसी इमरजेंसी में हैं, तो आप फ्लैश मैसेजिंग की मदद से किसी भी Truecaller यूजर को पहले से लिखे मैसेज झट से भेज पाएंगे।

Truecaller Pay

इस फीचर के जरिये यूजर्स लेन-देन कर पाएंगे। इसके लिए कंपनी ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ साझेदारी की है। यूजर अपना वर्चुअल पेमेंट एड्रेस बना पाएंगे। साथ ही भीम ऐप के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को भी पैसे भेज पाएंगे। यह फीचर आईसीआईसीआई और गैर आईसीआईसीआई ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।

Download True Caller Latest Version

Read More »

Tuesday, November 7, 2017

मोबाइल की बैटरी फुल होते ही बजेगा अलार्म, Try करें ये फ्री App

अगर आप फोन को चार्जिंग पर लगाकर उसे निकालना भूल जाते हैं और फुल चार्ज होने के बाद भी फोन चार्जिंग पर लगा रहता है तो ये ऐप आपके बहुत काम आ सकता है। क्योंकि फोन में Full Battery & Theft Alarm ऐप होने से फोन फुल चार्ज होने पर अलार्म बजने लगता है। इसके साथ ही अगर कोई  आपका फोन चार्जिंग से हटाता है तो भी अलार्म बजने लगता है।



इसलिए यूजफुल है ऐप 

अकसर हम मोबाइल को चार्जिंग पर लगाकर भूल जाते हैं और फोन चार्ज होता रहता है। लगातार प्लग में लगा रहने से फोन डैमेज हो सकता है। ये ऐप बैटरी लो होने पर भी अलार्म बजाता है। अलार्म कितना परसेंट बैटरी चार्ज होने या लो होने पर बजना है ये आप सिलेक्ट कर सकते हैं।


ऐप के बारे में 
यह ऐप फ्री है, जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसे यूजर्स के मिल- जुले रिव्यूज मिले हैं। इस ऐप अलग-अगल फोन पर अलग तरीके से काम करता है।

अब ऐप का सिंपल इंटरफेज ओपन होगा। जिसमें फोन की बैटरी कितने परसेंट है ये शो होगा। नीचे की तरफ Charge alarm और Theft Alarm का ऑप्शन नजर आएगा।

Download application

Read More »

Monday, November 6, 2017

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज़: 30 अक्टूबर 2017 से 05 नवम्बर 2017 तक

जागरण जोश. कॉम अपने पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें पूरे सप्ताह के करेंट अफेयर्स से संबंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.

1. आईसीसी वनडे रैंकिंग करियर में निम्न में से कौन भारतीय खिलाडी सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर है?
a. शिखर धवन
b. विराट कोहली
c. हार्दिक पांड्या
d. रोहित शर्मा

2. न्यायालय में पुन: महात्मा गांधी की हत्या मामले की सुनवाई शुरू करने के विरोध स्वरुप किसने उच्चतम न्यायालय की शरण ली?
a. कांग्रेस
b. आरएसएस
c. बीजेपी
d.  तुषार गांधी

3. पश्चिम बंगाल में वित्तीय सुधारों हेतु भारत ने निम्न में से किस बैंक के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए?
a. एशियाई विकास बैंक
b. एचडीफसी
c. एआईआईबी
d. उपरोक्त सभी

4. भारतीय जूनियर पुरूष हाकी टीम ने निम्न में से किस मेजबान देश  को हराकर सातवें सुल्तान जोहोर कप में तीसरा प्राप्त किया.
a. थाईलैंड
b. पाकिस्तान
c. रूस
d. मलेशिया

5. केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर एक हलफनामे के अनुसार मोबाइल नंबर को कब तक आधार से लिंक कराना जरुरी किया गया?
a.    31 दिसंबर 2017
b.    13 जनवरी 2018
c.    06 फरवरी 2018
d.    24 मार्च 2018

6. पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने 01 नवम्बर 2017 को निजी क्षेत्र के अंशधारकों हेतु अधिकत उम्र सीमा 60 से बढ़ाकर कितने वर्ष कर दी?
a.    65 वर्ष
b.    62 वर्ष
c.    75 वर्ष
d.    70 वर्ष

7. निम्न में से किस तारीख को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है?
a.    25 अक्टूबर
b.    15 अक्टूबर
c.    21 अक्टूबर
d.    31 अक्टूबर

8. हाल ही में भारतीय कप्तान मिताली राज आईसीसी की महिला बल्लेबाजों की नवीनतम एकदिवसीय रैंकिंग में एक स्थान के फायदे के साथ किस स्थान पर पहुंच गई?
a.    दूसरे
b.    पहले
c.    चौथे
d.    इनमें से कोई नहीं

9. हिना सिंधु ने 31 अक्टूबर 2017 को राष्ट्रमंडल शूटिंग चैंपियनशिप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में निम्न में से कौन सा पदक जीता है?
a.    स्वर्ण पदक
b.    रजत पदक
c.    कांस्य पदक
d.    इनमें से कोई नहीं

10. केन्द्री य मंत्रिमंडल ने राष्ट्री य कृषि विकास योजना को कितने साल तक बढ़ाने की स्वी कृति दी?
a.    चार साल
b.    सात साल
c.    आठ साल
d.    तीन साल


उत्तर-
1. b. विराट कोहली
2. d. तुषार गांधी
3. a. एशियाई विकास बैंक
4. d. मलेशिया
5.c. 06 फरवरी 2018
6.a. 65 वर्ष
7.d. 31 अक्टूबर
8.b. पहले
9.a. स्वर्ण पदक
10.d. तीन साल


Read More »