Search This Website

Friday, November 17, 2017

ये है, इन एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में हैं संसार के सबसे बेहतर दमदार प्रोसेसर


Smart Phone का तेज कार्य करना उसके प्रोसेसर पर निर्भर करता है. जिस फोन में जितना फास्ट प्रोसेसर लगा होगा वो उतना ही बेहतर तरीके से कार्य करेगा. इस समाचार में हम आपको ऐसे ही कुछ एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो दमदार प्रोसेसर से लैस हैं. साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे प्रोसेसर क्या होता है व वो कैसे कार्य करता है.





क्या होता है प्रोसेसर?

किसी भी Smart Phone के लिए उसका प्रोसेसर एक अहम कारक होता है. फोन के प्रोसेसर के पर ही उसकी स्पीड निर्धारित होती है. प्रोसेसर में दिए गए क्लॉक रेट व कोर्स से यह पता चलता है कि प्रोसेसर कितना ज्यादा पावरफुल है. इनके अतिरिक्त प्रोसेसर के SoC यानी सिस्टम ऑन ए चिप का भी अहम सहयोग होता है. प्रोसेसर के SoC में CPU सेंट्रल प्रॉसेसिंग यूनिट, ग्राफिक्स प्रॉसेसिंग यूनिट (GPU) इंटीग्रेटेड होता है. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि अभी मार्किट में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर मौजूद है. इसे कई हाई-एंड स्मार्टफोन्स में प्रयोग किया जा रहा है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट:

टैक्स एक्सपर्ट विभा सचदेवा ने बताया कि अच्छी रैम के साथ एक दमदार प्रोसेसर आपके Smart Phone के लिए महत्वपूर्ण होता है. एक Smart Phone खरीदने का निर्णय करते समय लोग अमूमन फोन के स्क्रीन के आकार व कैमरा जैसे विशेषता पर ही ध्यान देते हैं, लेकिन उन्हें एक अच्छे प्रोसेसर के साथ बढ़िया रैम पर भी गौर करना चाहिए. यह आपके फोन की स्मूथ परफार्मेंस को सुनिश्चित करता है क्योंकि यह ऑप्टिमाइजेशन को बढ़ाता है.


कैसे कार्य करता है प्रोसेसर?

स्मार्टफोन्स में डूयल-कोर, क्वाड-कोर, हेक्सा-कोर व ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि ड्यूल-कोर में दो प्रोसेसर एक साथ कार्य करते हैं. क्वाड-कोर में 4, हेक्सा-कोर में 6 व ऑक्टा-कोर में 8 प्रोसेसर एक साथ कार्य करते हैं. इन सभी में ऑक्टा-कोर सबसे लेटेस्ट है.

जानें दमदार प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन्स के बारे में:

Samsung Galaxy S8:

यह कंपनी का फ्लैगशिप Smart Phone है. इसे साल 2017 में ही पेश किया गया है. इस फोन में 1.9 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनोस 8895 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें क्वालकॉम स्नैड्रैगन 835 का प्रयोग किया गया है. यह फोन 4 जीबी रैम से लैस है. इस फोन की मूल्य लगभग 67,000 रुपये है.



Google Pixel व Google Pixel 2:

गूगल पिक्सल में कंपनी ने 1.6 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर दिया गया है. स्नैपड्रैगन 835 के मुकाबले यह प्रोसेसर थोड़ा निर्बल है. वहीं, गूगल पिक्सल 2 में 1.9 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है. इन दोनों ही फोन्स में 4 जीबी रैम दी गई है. इन स्मार्टफोन्स की मूल्य क्रमश: 34,999 रुपये व 61,000 रुपये है.



Nokia 8:

इस फोन की मूल्य 36,999 रुपये है. यह फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस है. इस फोन में एक व अच्छाई भी है. इसमें एंड्रॉयड का प्योर वर्जन यानी स्टॉक एंड्रॉयड दिया गया है. इसमें 4 जीबी रैम दी गई है.

Samsung Galaxy Note 8:

इस फोन की मूल्य करीब 67,000 रुपये है. यह फोन 1.7 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनोस 9 ऑक्टा 8895 प्रोसेसर से लैस है. इसमें स्नैपड्रैगन 835 चिप दी गई है. साथ ही फोन में 6 जीबी रैम दी गई है. लुक व डिजाइन के मामले यह फोन बहुत ज्यादा प्रीमियम लगता है.

Oneplus 5:

इस फोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन 2.45 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 6 व 8 जीबी रैम दी गई है. इसकी मूल्य 32,999 रुपये से प्रारम्भ है.

साथ ही विभा ने यह भी बताया कि सैमसंग गैलेक्सी C5 व C7 Pro, मोटो Z2 Play 32 GB,/64 GB, शाओमी रेडमी 4 प्राइम, आसुस जेनफोन 3 Zoom ZE553KL व शाओमी रेडमी नोट 4X जैसे फोन भी बढ़िया प्रोसेसर के साथ उपलब्ध हैं.


Read More »

8 दिसंबर से बंद होंगे 500-2000 के नए नोट, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं संदेश


इंटरनेट पर ऐसी खबर और मैसेज वायरल हो रहा है कि जल्द ही 500 और 2000 के नए नोट बंद हो जाएंगे। यह भी खबर है कि इस बाबत भारतीय रिजर्व बैंक 'आरबीआई' ने नया आदेश भी जारी कर दिया है। लेकिन, सच्चाई है कि यह अधूरा सच है। 


इसी से जुड़े एक अन्य मैसेज में कहा जा रहा है कि 8 दिसंबर से खास तरीके के नए नोट अवैध घोषित हो जाएंगे। जल्दी से बैंकों में जमा कर दें। गुजरात चुनाव में अपनी हार का अनुमान लगाते हुए सरकार के कहने पर आरबीआई ने ऐसा किया है। 


लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है। आरबीआई की ओर से ऐसा कोई ऐलान नहीं किया गया है। नोटबंदी के दौरान आरबीआई ने स्पष्ट किया था कि अगर नोटों पर कोई भी संदेश, धार्मिक, पॉलिटिकल और ऑब्जेक्शनल शब्द लिखा होगा तो बैंक उसे स्वीकार नहीं करेंगे। 


बताते चले कि जब इस बारे में आरबीआई से पूछा गया तो पता चला कि पैरा 6 (3) iii में साफ लिखा है कि राजनीति, धार्मिक या बिजनेस से जुड़ा संदेश, स्लोगन या कोई ऑब्जेक्शनेबल वर्ड लिखा नोट वैलिड नहीं माना जाएगा। ये नियम नया नहीं है। बल्कि, वर्ष 2016 के 'एक्सचेंज ऑफ नोट्स' नोटिफिकेशन से जुड़ा है। 


Read More »

Wednesday, November 15, 2017

2018 में JIO फिर करेगी बड़ा धमाका, ये है कंपनी का नया प्लान




    टेलीकॉम इंडस्ट्री में रोज नए आयाम हासिल करने वाली जियो अब 2018 की तैयारी कर रही है. इसके लिए उसने प्लान तैयार कर लिया है. अगले साल जियो खुद अपना वर्चुअल रियलिटी (VR) ऐप बनाएगी. इसे 2018 में लॉन्च किया जा सकता है.टेलीकॉम इंडस्ट्री में रोज नए आयाम हासिल करने वाली जियो अब 2018 की तैयारी कर रही है. इसके लिए उसने प्लान तैयार कर लिया है. अगले साल जियो खुद अपना वर्चुअल रियलिटी (VR) ऐप बनाएगी. इसे 2018 में लॉन्च किया जा सकता है. हालिया रिपोर्ट में ये बात सामने आई है. एपल, गूगल, सैमसंग, हुवाई और माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनियां मानती हैं कि आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस भविष्य में सबसे बड़ी चीज होगी. अब रिलायंस जियो ने भी इसके ऊपर काम करना शुरू कर दिया है. अपने इस प्लान को पूरा करने के लिए जियो की तरफ से दो टॉप एग्जिक्युटिव्स ने बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी का दौरा किया. आपको बता दें कि इस यूनिवर्सिटी में वर्चुअल रिएलिटी प्रोफेशनल्स को ट्रेनिंग दी जाती है.


क्या है जियो की तैयारी

जियो की तैयारी है कि वह यूनिवर्सिटी एक्सपर्ट्स के साथ पार्टनरशिप करके ऐप लॉन्च करे. इस ऐप को लॉन्च करने के लिए यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स की मदद ली जाएगी. ये वो स्टूडेंट होंगे जो पहले से ही इस तकनीक पर काम कर रहे हैं. आपको बता दें कि वर्चुअल रिएलिटी ऐसी तकनीक होती है, जो होती वर्चुअल है, लेकिन लगती असली है. इसे आप डिजिटल रिएलिटी भी कह सकते हैं. इसमें 360 डिग्री विजुअल मिलता है, जिसमें ऐसा माहौल दिखाई देता है, जो रिएलिटी की तरह लगता है। 

philmCGI ने भी देखी संभावनाएं

philmCGI के संस्थापक और प्रबंध निदेशक आनंद भानुशाली भी ब्रिटेन के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार विभाग की ओर से आयोजित इस यात्रा में शामिल हुए. उन्होंने विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षाविदों के समय बिताया. philmCGI एक एनिमेशन स्टूडियो है, जिसका दफ्तर मुंबई और पुणे में है. इस कंपनी में 90 कलाकार काम करते हैं, जो फिल्मों और टीवी सीरियलों को कंप्यूटर से तस्वीरें और विजुअल प्रभाव की सेवाएं मुहैया कराते हैं. साथ ही यह कंपनी यूरोप और एशिया की कुछ बड़ी स्टूडियो को भी अपनी सेवाएं मुहैया कराती है. साथ ही कंपनी वीआर और एआर (आभासी वास्तविकता) के क्षेत्र में भी सेवाएं देती है. भानुशाली ने कहा, 'आज हमने सहयोग के कई अवसरों पर चर्चा की.' 

आगे पढ़िए जियो इन दिनों अपने यूजर्स को कैसे ऑफर दे रहा है और किसमें कितना फायदा है....

जियो प्राइम कस्टमर्स के लिए ऑफर

इसके अतिरिक्त रिलायंस जियो ने अपने प्राइम कस्टमर्स के लिए नए ऑफर का ऐलान किया है. दरअसल ये कैशबैक ऑफर है और यह जियो प्राइम कस्टमर्स के लिए है. कंपनी के मुताबिक 399 रुपए या इससे ज्यादा के हर रिचार्ज पर कस्टमर्स को 2,599 रुपए तक का कैशबैक दिया जाएगा.

300 रुपए का इंस्टैंट कैशबैक

रिलायंस जियो 399 रुपए या इससे ज्यादा के हर रिचार्ज पर 400 रुपए का कैशबैक वाउचर देगी. इसके अलावा रिलायंस जियो ने डिजिटल वॉलेट के साथ पार्टनरशिप की है जिसके तहत हर रिचार्ज पर 300 रुपए तक का इंस्टैंट कैशबैक दिया जाएगा.

इन कंपनी से किया टाइअप

रिलायंस जियो ने इस कैशबैक ऑफर के लिए लीडींग ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ भी पार्टनरशिप की है, जिसके तहत रिचार्ज पर 1,899 रुपए का कैशबैक वाउचर दिया जाएगा. पार्टनर वॉलेट में अमेजॉन पे, पेटीएम, मोबिक्विक, फोन पे, ऐक्सिस पे और फ्रीचार्ज शामिल हैं जहां से आप कैशबैक ले सकते हैं.

वाउचर होगा रीडीम

इसके अलावा रिलायंस जियो स्पेशल वाउचर के जरिए ई-कॉमर्स पार्टनर्स जैसे एजियो, यात्रा डॉट कॉम और रिलायंस ट्रेंड पर वाउचर रीडीम करा सकते हैं. जियो प्राइम कस्टमर्स को यात्रा डॉट कॉम के जरिए बुक किए गए डोमेस्टिक फ्लाइट टिकट पर 1000 रुपए का ऑफ मिलेगा. हालांकि, एक तरफ की यात्रा के लिए सिर्फ 500 रुपए का ही डिस्काउंट दिया जाएगा.

Read More »

Tuesday, November 14, 2017

Hike एप डाउनलोड कीजिए और पाइए 10,000 रुपए तुरंत

जियो, पेटीएम और व्‍हाट्सएप को पीछे करने की होड़ में भारतीय मोबाइल एप हाइक अपने यूजर्स के लिए एक सुनहरा ऑ‍फर लेकर आया है। जिसके अनुसार आपको हाइक एप डाउनलोड करने पर 10,000 रुपए मोबाइल रिचार्ज मिलेगा। तो आपको यहां पर हम बताएंगे कि कैसे आप ये पैसे अपने हाइक वॉलेट पर रिचार्ज वाउचर के रुप में प्राप्‍त कर सकते हैं।


 

सबसे पहले आपको हाइक एप डाउनलोड करना होगा। 


यह एप प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। 


उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर देना होगा जिसमें की आपको वेरिफिकेशन पिन नंबर मिलेगा। 


डाउनलोड करते ही आपको फ्री ज्‍वाइनिंग बोनस मिलेगा। 


इसके बाद आपको मैसेज एरिया (Hike Rewards) पर क्लिक करना होगा। 


इसके बाद पहला ऑप्‍शन फ्री एसएमएस पर क्लिक करके सलेक्‍ट ऑल करना होगा। 


उसके बाद आपको अपने दोस्‍तों को हाइक पर ही फ्री एसएमएस के लिए इनवाइट करना होगा। 


अमाउंट बहुत जल्‍द आपके अकाउंट में जुड़ जाएगा।


 

हाइक का एक और धमाकेदार ऑफर है जिसमें कि पैसे डायरेक्‍ट आपके बैंक अकाउंट में जुड़ जाएंगे। यह राशि भी 10,000 रुपए तक है।

1-सबसे पहले हाइक एप डाउनलोड करें। 
2-इस ऑफर को पाने के लिए आपको एक नया यूजर बनना पड़ेगा। 
3-इसके बाद डैशबोर्ड पर जाकर आपको क्‍लेम ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा। 
4-आप जल्‍द ही रैण्‍डम रुपया अपने हाइक वॉलेट पर प्राप्‍त कर लेंगे। 
5-यह पैसे आपको अपने बैंक में ट्रांसफर करना होगा।

इस ऑफर के अंतर्गत आपको 3 टास्‍क पूरे करने होंगे।

पहला टास्‍क 
इसमें आपको एक ग्रुप को इनवाइट करना होगा। ऐसे करने पर आपको 4000 रुपए तक मिलेंगे। 
दूसरा टास्‍क 
दूसरे टास्‍क में आपको अपने दोस्‍तों को जोड़ना होगा और इसके अलए आपको 2000 रुपए तक मिलेंगे। 
तीसरा टास्‍क 
इस टास्‍क में आपको अपने सारे कॉन्‍टैक्‍ट को इनवाइट करना होगा। इसके लिए भी आपको 4000 रुपए मिलेंगे।

Read More »

तस्वीरों में देखें नवम्बर के महीने में लॉन्च हुए दमदार स्मार्टफोन



Flipkart Billion Capture Plus


देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपने ग्राहकों के लिए 'मेड फॉर इंडिया' ब्रांडिंग के तहत Flipkart Billion Capture Plus स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Billion Capture Plus दो वैरिएंट में उपलब्ध है। 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये है।

Gionee M7 Power


Gionee M7 Power स्मार्टफोन भारत में 15 नवंबर को लॉन्च हो रहा है। इसके साथ 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी 5000mAh बैटरी फास्ट चार्जिंग को भी सपॉर्ट करता है।

Vivo V7 Plus


Vivo V7+ को एनर्जेटिक ब्लू कलर वेरिएंट भारतीय बाजार में पेश हुआ है। इस फोन की कीमत 21,990 रुपये रखी है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

Moto X4 स्मार्टफोन


मोटोरोला कंपनी ने अपनी चौथी सीरीज का स्मार्टफोन मोटो एक्स 4 भारत में सोमवार को लॉन्च कर दिया है। मोटो एक्स4 स्मार्टफोन में दो रियर कैमरा अहम खासियत रखते हैं। इस हैंडसेट की कीमत 20,999 रुपये से शुरु होती है और इसका सबसे महंगा हैंडसेट 22,999 रुपये का है।

Samsung Galaxy note 8


साउथ कोरिया की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी सैमसंग बाजार में अपने नए मॉडल गैलेक्सी नोट 8 को लॉन्च किया है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 8, 64 जीबी और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी के दो वैरिएंट में उपलब्ध है। इन दोनों ही मॉडल की मेमोरी को एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Read More »

धोखा खा गए 10 लाख लोग, चला रहे हैं फर्जी WhatsApp - ऐसे पहचाने और बचें

साइबर सुरक्षा के चाहे कोई लाख दावे कर ले, लेकिन इंटरनेट की दुनिया में कुछ भी सुरक्षित नहीं है। साइबर सुरक्षा को पुख्ता करने वाले से ज्यादा संख्या इससे छेड़छाड़ करने वालो की हो गई है। शायद यही वजह है कि साइबर की दृष्टि से दुनिया का सबसे सुरक्षित माने जाने वाले गूगल को भी कुछ साइबर क्राइम करने वालों ने चुनौती दे ड़ाली है। दरअसल, हाल ही में इस बात का खुलासा हुआ है कि गुगल प्ले स्टोर पर WhatsApp का फर्जी ऐप उपलब्ध है, जिसे अभी तक 10 लाख लोग डाउनलोड भी कर चुके हैं।

गूगल प्ले-स्टोर पर आया फर्जी WhatsApp

गूगल के प्ले स्टोर पर उपलब्ध इस फर्जी WhatsApp ऐप को अभी तक 10 लाख लोगों ने डाउनलोड किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल प्ले स्टोर पर कुछ दिनों से Update WhatsApp नाम का ऐप दिखाई दे रहा जिसे 10 लाख लोगों ने डाउनलोड कर चुके हैं। लेकिन, सबसे गंभीर बात यह है कि यह ऐप उसी डेवेलपर के नाम पर है जिस पर ओरिजिनल व्हाट्सऐप ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। यही वजह है कि लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि कौन सा असली है और कौन सा नकली।

कैसे करें फर्जी व्हाट्सऐप की पहचान?

सबसे पहले तो गुगल ऐप पर जाकर देखें की आपने जो व्हाट्सऐप डाउनलोड किया है उसकी डाउनलोडिंग संख्या 1 अरब है या नहीं है। इसके अलावा, आपने ऐप के डिटेल में जाकर चेक करे की इसमें डेवलपर के बारे में Developer, Visit website, Email android@support.whatsapp.com, Privacy Policy, 650 Castro Street, Suite 120-219, Mountain View, CA, USA, 94041 ये बाते लिखी है की नहीं। अगर ऐसा नहीं है तो आपने फर्जी व्हाट्सऐप डाउनलोड किया है, जिसे तुंरत डिलीट करके ओरिजिनल डाउनलोड करें और आगे से गुगल प्ले पर भी आंख बंद करके भरोसा न करें।

Read More »

CURRENT AFFAIRS साप्ताहिक एक पंक्ति : 06 NOVEMBER 2017 से 11 NOVEMBER 2017 तक

•    दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते इनकी अध्यक्षता वायु प्रदूषण के अल्पावधि और दीर्घकालिक समाधानों की लगातार निगरानी के लिए सात सदस्यीय समिति गठित की गई है - जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सचिव


•    केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को मकान बनाने के लिए अग्रिम ऋण की सीमा बढ़ाकर की है – 25 लाख रुपये


•    भारत का द्वितीय प्रौद्योगिकी एवं नवाचार सहायता केन्द्र जिस शहर में स्थित अन्ना विश्वविद्यालय में स्थापित किया गया- चेन्नई


•    बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र में सड़कों की मरम्मत और रखरखाव को देखने हेतु जितने सदस्यीय समिति का गठन किया है- 2


•    हाल ही में जिस पेमेंट बैंक ने मदर डेयरी और गोकुल डेयरी के साथ समझौता किया है- फिनो पेमेंट बैंक


•    जिस शहर में प्रदूषण की खतरनाक स्थिति से निपटने के प्रयास के तहत एक बार फिर से ऑड-ईवन (सम-विषम) योजना लागू करने का फैसला लिया गया है- दिल्ली


•    जिस क्रिकेट टीम ने वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई) में बड़ौदा के खिलाफ मैच में उतरने के साथ 500 रणजी ट्रॉफी मैच खेलने वाली पहली टीम बन गई- मुंबई क्रिकेट टीम


•    जीएसटी (GST) काउंसिल की बैठक में 28% स्लैब में कुल 50 उत्पादों को रखने का फैसला किया गया. पूर्व में 28 फीसदी स्लैब में कुल जितनी वस्तुएं थीं- 227


•    ब्रिटेन में भारतीय मूल की अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री ने इस्तीफा दे दिया, उनका नाम है- प्रीति पटेल


•    एप के माध्यम से टैक्सी सेवा प्रदाता जिस कंपनी ने एयर पायलट योजना हेतु अमेरिका के प्रमुख अंतरिक्ष संगठ नासा से समझौता किया- उबर


•    बुजुर्गों और दिव्यांगों को घर पर बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जाएंगी, यह आदेश जिसने पारित किए- आरबीआई


•    कैशलैस मुहिम में भारतीय रेलवे प्रथम रहा, भारतीय रेलवे का जितने प्रतिशत लेन-देन डिजीटल हुआ-98


•    भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा आरंभ किये जा रहे जागरुकता अभियान का नाम है - सुनो आरबीआई क्या कहता है


•    भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों के अनुसार बैंकों को इतने वर्ष की आयु से अधिक के लोगों की सुविधा हेतु उनके घर पर बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने के लिए कहा गया है – 70 वर्ष


•    संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 2017 का आयोजन स्थल – बॉन


•    वह पुरुष खिलाड़ी जिसने राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष एकल वर्ग में ख़िताब जीता - एच एस प्रणॉय


•    वह महिला खिलाड़ी जिसने राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल वर्ग में ख़िताब जीता – साइना नेहवाल


•    वह देश जिसमें एक इंस्टीट्यूट ने नासा से साझेदारी की है, जिसके तहत चंद्रमा जैसे वातावरण में 17 दिनों हेतु छह लोगों को एक कृत्रिम अंतरिक्षयान में बंद किया गया है- रूस


•    भारत और विश्व बैंक ने जिस प्रदेश की शिक्षा योजना के लिए 119 करोड़ डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए- ओडिशा


•    जिस देश के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने एक ही मैच की दोनों पारियों में हैट-ट्रिक लगाते हुए इतिहास रच दिया है- ऑस्ट्रेलिया


•    भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर टी-ट्वेंटी सीरीज जीती है. तीन मैचों की इस श्रृंखला का मैन ऑफ़ द सीरीज जो खिलाड़ी रहा- जसप्रीत बुमराह


•    वह संस्थान जिसने हाल ही में 'निर्भय' का सफल उड़ान परीक्षण किया है- डीआरडीओ


•    बांग्लादेश की राजधानी ढाका में जिसने यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की अंग्रेजी पुस्तक 'गीता रिविजेटेड' का लोकार्पण किया- लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन


•    राजनाथ सिंह ने हाल ही में आयोजित द्वीप विकास एजेंसी की बैठक की अध्यक्षता की, द्वीप विकास एजेंसी की यह जो बैठक है- दूसरी


•    भारत का द्वितीय प्रौद्योगिकी एवं नवाचार सहायता केन्द्र (टीआईएससी) जिस शहर में स्थापित किया गया- चेन्नई


•    यूनेस्को ने चेन्नई को रचनात्मक शहरों की सूची में शामिल किया, चेन्नई के जिस क्षेत्र में विशेषता की संज्ञा प्रदान की गई- संगीत क्षेत्र


•    ओडिशा के जिस शहर में देश का पहला हथियार संग्रहालय बनाया गया- चांदीपुर


•    इन्हें हाल ही में कर्नाटक के डीजीपी के रूप में नियुक्त किया गया है - नीलमणि एस. राजू


•    वह प्रतिनिधि जो हाल ही में अमेरिका के चुनावों में जीत हासिल करने वाली पहली ट्रांसजेंडर बनीं – डानिका रोम


•    वह देश जहां हाल ही में 145 मिलियन वर्ष पुराने स्तनपायी पूर्वज के जीवाश्म की खोज की गयी – ब्रिटेन


•    वह शहर जिसमें हाल ही में प्रदूषित धुंध के कारण इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया गया – दिल्ली


•    भारत सरकार द्वारा नवंबर 2017 में भौगोलिक संकेतक का टैग प्राप्त करने वाली वस्तुओं की संख्या – सात


•    महाराष्ट्र बैंक ने कोष की सीमांत लागत पर ब्याज दर (एमसीएलआर) में जितने प्रतिशत की कटौती की है- 0.05%


•    हाल ही में केंद्रीय वित्त सचिव के रूप में जिसे नियुक्त किया गया- हसमुख अधिया


•    केंद्र सरकार ने एनटीपीसी के ऊंचाहार प्लांट हादसे की जांच हेतु जिनकी अध्यक्षता में एक समिति गठित की है- पीडी सिवाल


•    भारत ने गोल्ड कोस्ट, ऑस्ट्रेलिया में आयोजित राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैंपियनशिप का अंत जितने पदकों की जीत के साथ किया है- 20


•    जिस बैंक ने आरटीजीएस और एनईएफटी के जरिए किए जाने वाले लेन-देन को 01 नवंबर से नि:शुल्क कर दिया है- एचडीएफसी बैंक


•    अमेरिका में न्यूजर्सी के होबोकेन शहर के मेयर पद हेतु भारतीय अमेरिकी ने जीत प्राप्त की, उसका नाम है- रवींद्र भल्ला


•    भारत ने संयुक्त राष्ट्र साझेदारी कोष में जितने डॉलर की अतिरिक्त सहायता देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की- 10 करोड़


•    गूगल ने हाल ही में जिसके सम्मान में डूडल बनाकर सम्मान दिया, जिन्हें कथक क्वीन भी कहा जाता है- सितारा देवी


•    जिस देश में घने कोहरे के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया- चीन


•    ऑन लाइन कैब सेवा प्रदाता जिस कम्पनी ने माइक्रोसाफ्ट के साथ समझौता किया- ओला


•    वह राज्य जिसकी शिक्षा योजना के लिए वर्ल्ड बैंक से 11.9 करोड़ डॉलर का लोन लिया गया – ओडिशा


•    ट्विटर ने ट्वीट के 140 कैरेक्टर की लिमिट को समाप्त करते हुए अब इतने कैरेक्टर में ट्वीट करने की सुविधा दी है – 280 कैरेक्टर


•    भारत सरकार द्वारा ग्रामीण एवं दूरदराज के क्षेत्रों में ब्रॉडबैंड सेवाएं मुहैया कराने के लिए आरंभ की गयी परियोजना का नाम – भारतनेट


•    कज़ाकिस्तान ने साल 2025 तक अपना नाम रूसी लिपि से बदलकर जिस लिपि में करने की योजना बनायी है- लैटिन


•    वर्ल्ड फूड इंडिया 2017 में भारत सरकार और पतंजलि के बीच जितने करोड़ रुपये की एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए- 10,000 करोड़


•    वह स्थान जिसे सार्वजनिक साइकिल साझा करने के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ गैर-मोटर चालित परिवहन पुरस्कार’ प्राप्त हुआ है – मैसूर


•    चीन द्वारा हाल ही में प्रक्षेपित किये गये नेविगेशन सेटेलाईट का नाम है - बेईदोऊ-3


•    भारत का वह राज्य जहां हाल ही में युवा विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप का लोगो और शुभंकर जारी किया गया – असम


•    भारतीय रेलवे द्वारा स्वर्ण परियोजना के तहत इस रूट पर पहली ट्रेन चलाई गयी – दिल्ली से काठगोदाम


•    पैराडाइज पेपर्स से जुड़े मामलों की जांच हेतु सरकार द्वारा पुनर्गठित बहु-एजेंसी समूह का प्रमुख बनाया गया है - सीबीडीटी अध्यक्ष


•    एक रिपोर्ट के अनुसार तीन वर्षो में लोकसभा में सांसदों की औसत उपस्थिति जितने प्रतिशत दर्ज की गई- 81


•    रेल मंत्रालय ने विलंब से चलने वाली ट्रेनों के बारे में एसएमएस के माध्यम से जानकारी देने की सुविधा शुरू की, यह सुविधा जिन ट्रेनों में प्रदान की जाएगी- राजधानीशताब्दीतेजस और गतिमान    


•    राज्यों के विद्युत मंत्रियों का दो दिवसीय सम्मेलन बिहार के जिस शहर में में आयोजित किया जा रहा है- राजगीर


•    दो साल या उससे भी अधिक समय तक निष्क्रिय रहने के कारण केंद्र सरकार द्वारा अब तक जितने लाख कंपनियों को बंद कर दिया गया- 2.24 लाख


•    शहरी यातायात चुनौतियों और उनके हल पर चर्चा करने हेतु निम्न में से जो शहर तीन दिवसीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा- हैदराबाद


•    जिस प्रदेश की सरकार ने राज्य के किसानों को सौर ऊर्जा चलित सोलर फीडर्स की सहायता से सस्ती बिजली उपलब्ध कराएगी- महाराष्ट्र


•    जिस खिलाड़ी ने दिल्ली गोल्फ क्लब में चौथे और अंतिम दौर में चार अंडर 68 के स्कोर के साथ पैनासोनिक ओपन गोल्फ टूर्नामेंट जीत लिया- शिव कपूर


•    वह अभिनेता जिसको 05 नवंबर 2017 को थियेटर में उनके योगदान हेतु प्रतिष्ठित विष्णुदास भावे पुरस्कार से सम्मानित किया गया- मोहन जोशी


•    विश्व सुनामी जागरूकता दिवस जिस तारीख को मनाया जाता है- 5 नवम्बर


•    नीति आयोग के अनुसार भारत जिस वर्ष  तक गरीबी, भ्रष्टाचार और आतंकवाद से मुक्त हो जायेगा- 2022


•    जिस देश ने 918 किलो की खिचड़ी के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया- भारत


•    विश्व युवा गोष्ठी 2017 जिस देश में आयोजित की जा रही है- मिस्र


•    जिस देश के प्रधानमंत्री साद हरीरी ने सऊदी अरब की यात्रा के दौरान 04 नवंबर 2017 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया- लेबनान


•    हाल ही में जिस देश ने कोकीन के उत्पादन को घटाने हेतु संयुक्त राष्ट्र के साथ 30 करोड़ डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- कोलंबिया


•    जिस बैंक ने खाद्य प्रसंस्करण परियोजनाओं को ऋण सहायता हेतु 1000 करोड़ रुपए उपलब्ध कराने के लिए 03 नवंबर 2017 को सरकार के साथ समझौता किया- यस बैंक


•    संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने हाल ही में डाक टिकट संग्रह को प्रोत्साहन देने हेतु जिस योजना का शुभारंभ किया- दीनदयाल स्पर्श योजना


•    रामनाथ कोविंद ने जिस शहर में 21वें विश्व मानसिक स्वास्थ्य सम्मेलन का उद्घाटन किया- नई दिल्ली


•    हाल ही में जिस राज्य सरकार ने लॉजिस्टिक पार्क बनाने हेतु 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का समझौता किया है- हरियाणा सरकार


•    जिस देश के वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड में सबसे पुरानी सर्पिल आकाशगंगा की खोज की घोषणा की है- ऑस्ट्रेलिया


•    जिस देश के वैज्ञानिकों के एक समूह ने स्मार्ट सोलर ग्रीनहाउस तैयार करने में सफलता हासिल की है- अमेरिका


Read More »