Search This Website

Tuesday, November 14, 2017

Hike एप डाउनलोड कीजिए और पाइए 10,000 रुपए तुरंत

जियो, पेटीएम और व्‍हाट्सएप को पीछे करने की होड़ में भारतीय मोबाइल एप हाइक अपने यूजर्स के लिए एक सुनहरा ऑ‍फर लेकर आया है। जिसके अनुसार आपको हाइक एप डाउनलोड करने पर 10,000 रुपए मोबाइल रिचार्ज मिलेगा। तो आपको यहां पर हम बताएंगे कि कैसे आप ये पैसे अपने हाइक वॉलेट पर रिचार्ज वाउचर के रुप में प्राप्‍त कर सकते हैं।


 

सबसे पहले आपको हाइक एप डाउनलोड करना होगा। 


यह एप प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। 


उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर देना होगा जिसमें की आपको वेरिफिकेशन पिन नंबर मिलेगा। 


डाउनलोड करते ही आपको फ्री ज्‍वाइनिंग बोनस मिलेगा। 


इसके बाद आपको मैसेज एरिया (Hike Rewards) पर क्लिक करना होगा। 


इसके बाद पहला ऑप्‍शन फ्री एसएमएस पर क्लिक करके सलेक्‍ट ऑल करना होगा। 


उसके बाद आपको अपने दोस्‍तों को हाइक पर ही फ्री एसएमएस के लिए इनवाइट करना होगा। 


अमाउंट बहुत जल्‍द आपके अकाउंट में जुड़ जाएगा।


 

हाइक का एक और धमाकेदार ऑफर है जिसमें कि पैसे डायरेक्‍ट आपके बैंक अकाउंट में जुड़ जाएंगे। यह राशि भी 10,000 रुपए तक है।

1-सबसे पहले हाइक एप डाउनलोड करें। 
2-इस ऑफर को पाने के लिए आपको एक नया यूजर बनना पड़ेगा। 
3-इसके बाद डैशबोर्ड पर जाकर आपको क्‍लेम ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा। 
4-आप जल्‍द ही रैण्‍डम रुपया अपने हाइक वॉलेट पर प्राप्‍त कर लेंगे। 
5-यह पैसे आपको अपने बैंक में ट्रांसफर करना होगा।

इस ऑफर के अंतर्गत आपको 3 टास्‍क पूरे करने होंगे।

पहला टास्‍क 
इसमें आपको एक ग्रुप को इनवाइट करना होगा। ऐसे करने पर आपको 4000 रुपए तक मिलेंगे। 
दूसरा टास्‍क 
दूसरे टास्‍क में आपको अपने दोस्‍तों को जोड़ना होगा और इसके अलए आपको 2000 रुपए तक मिलेंगे। 
तीसरा टास्‍क 
इस टास्‍क में आपको अपने सारे कॉन्‍टैक्‍ट को इनवाइट करना होगा। इसके लिए भी आपको 4000 रुपए मिलेंगे।

Read More »

तस्वीरों में देखें नवम्बर के महीने में लॉन्च हुए दमदार स्मार्टफोन



Flipkart Billion Capture Plus


देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपने ग्राहकों के लिए 'मेड फॉर इंडिया' ब्रांडिंग के तहत Flipkart Billion Capture Plus स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Billion Capture Plus दो वैरिएंट में उपलब्ध है। 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये है।

Gionee M7 Power


Gionee M7 Power स्मार्टफोन भारत में 15 नवंबर को लॉन्च हो रहा है। इसके साथ 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी 5000mAh बैटरी फास्ट चार्जिंग को भी सपॉर्ट करता है।

Vivo V7 Plus


Vivo V7+ को एनर्जेटिक ब्लू कलर वेरिएंट भारतीय बाजार में पेश हुआ है। इस फोन की कीमत 21,990 रुपये रखी है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

Moto X4 स्मार्टफोन


मोटोरोला कंपनी ने अपनी चौथी सीरीज का स्मार्टफोन मोटो एक्स 4 भारत में सोमवार को लॉन्च कर दिया है। मोटो एक्स4 स्मार्टफोन में दो रियर कैमरा अहम खासियत रखते हैं। इस हैंडसेट की कीमत 20,999 रुपये से शुरु होती है और इसका सबसे महंगा हैंडसेट 22,999 रुपये का है।

Samsung Galaxy note 8


साउथ कोरिया की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी सैमसंग बाजार में अपने नए मॉडल गैलेक्सी नोट 8 को लॉन्च किया है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 8, 64 जीबी और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी के दो वैरिएंट में उपलब्ध है। इन दोनों ही मॉडल की मेमोरी को एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Read More »

धोखा खा गए 10 लाख लोग, चला रहे हैं फर्जी WhatsApp - ऐसे पहचाने और बचें

साइबर सुरक्षा के चाहे कोई लाख दावे कर ले, लेकिन इंटरनेट की दुनिया में कुछ भी सुरक्षित नहीं है। साइबर सुरक्षा को पुख्ता करने वाले से ज्यादा संख्या इससे छेड़छाड़ करने वालो की हो गई है। शायद यही वजह है कि साइबर की दृष्टि से दुनिया का सबसे सुरक्षित माने जाने वाले गूगल को भी कुछ साइबर क्राइम करने वालों ने चुनौती दे ड़ाली है। दरअसल, हाल ही में इस बात का खुलासा हुआ है कि गुगल प्ले स्टोर पर WhatsApp का फर्जी ऐप उपलब्ध है, जिसे अभी तक 10 लाख लोग डाउनलोड भी कर चुके हैं।

गूगल प्ले-स्टोर पर आया फर्जी WhatsApp

गूगल के प्ले स्टोर पर उपलब्ध इस फर्जी WhatsApp ऐप को अभी तक 10 लाख लोगों ने डाउनलोड किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल प्ले स्टोर पर कुछ दिनों से Update WhatsApp नाम का ऐप दिखाई दे रहा जिसे 10 लाख लोगों ने डाउनलोड कर चुके हैं। लेकिन, सबसे गंभीर बात यह है कि यह ऐप उसी डेवेलपर के नाम पर है जिस पर ओरिजिनल व्हाट्सऐप ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। यही वजह है कि लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि कौन सा असली है और कौन सा नकली।

कैसे करें फर्जी व्हाट्सऐप की पहचान?

सबसे पहले तो गुगल ऐप पर जाकर देखें की आपने जो व्हाट्सऐप डाउनलोड किया है उसकी डाउनलोडिंग संख्या 1 अरब है या नहीं है। इसके अलावा, आपने ऐप के डिटेल में जाकर चेक करे की इसमें डेवलपर के बारे में Developer, Visit website, Email android@support.whatsapp.com, Privacy Policy, 650 Castro Street, Suite 120-219, Mountain View, CA, USA, 94041 ये बाते लिखी है की नहीं। अगर ऐसा नहीं है तो आपने फर्जी व्हाट्सऐप डाउनलोड किया है, जिसे तुंरत डिलीट करके ओरिजिनल डाउनलोड करें और आगे से गुगल प्ले पर भी आंख बंद करके भरोसा न करें।

Read More »

CURRENT AFFAIRS साप्ताहिक एक पंक्ति : 06 NOVEMBER 2017 से 11 NOVEMBER 2017 तक

•    दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते इनकी अध्यक्षता वायु प्रदूषण के अल्पावधि और दीर्घकालिक समाधानों की लगातार निगरानी के लिए सात सदस्यीय समिति गठित की गई है - जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सचिव


•    केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को मकान बनाने के लिए अग्रिम ऋण की सीमा बढ़ाकर की है – 25 लाख रुपये


•    भारत का द्वितीय प्रौद्योगिकी एवं नवाचार सहायता केन्द्र जिस शहर में स्थित अन्ना विश्वविद्यालय में स्थापित किया गया- चेन्नई


•    बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र में सड़कों की मरम्मत और रखरखाव को देखने हेतु जितने सदस्यीय समिति का गठन किया है- 2


•    हाल ही में जिस पेमेंट बैंक ने मदर डेयरी और गोकुल डेयरी के साथ समझौता किया है- फिनो पेमेंट बैंक


•    जिस शहर में प्रदूषण की खतरनाक स्थिति से निपटने के प्रयास के तहत एक बार फिर से ऑड-ईवन (सम-विषम) योजना लागू करने का फैसला लिया गया है- दिल्ली


•    जिस क्रिकेट टीम ने वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई) में बड़ौदा के खिलाफ मैच में उतरने के साथ 500 रणजी ट्रॉफी मैच खेलने वाली पहली टीम बन गई- मुंबई क्रिकेट टीम


•    जीएसटी (GST) काउंसिल की बैठक में 28% स्लैब में कुल 50 उत्पादों को रखने का फैसला किया गया. पूर्व में 28 फीसदी स्लैब में कुल जितनी वस्तुएं थीं- 227


•    ब्रिटेन में भारतीय मूल की अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री ने इस्तीफा दे दिया, उनका नाम है- प्रीति पटेल


•    एप के माध्यम से टैक्सी सेवा प्रदाता जिस कंपनी ने एयर पायलट योजना हेतु अमेरिका के प्रमुख अंतरिक्ष संगठ नासा से समझौता किया- उबर


•    बुजुर्गों और दिव्यांगों को घर पर बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जाएंगी, यह आदेश जिसने पारित किए- आरबीआई


•    कैशलैस मुहिम में भारतीय रेलवे प्रथम रहा, भारतीय रेलवे का जितने प्रतिशत लेन-देन डिजीटल हुआ-98


•    भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा आरंभ किये जा रहे जागरुकता अभियान का नाम है - सुनो आरबीआई क्या कहता है


•    भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों के अनुसार बैंकों को इतने वर्ष की आयु से अधिक के लोगों की सुविधा हेतु उनके घर पर बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने के लिए कहा गया है – 70 वर्ष


•    संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 2017 का आयोजन स्थल – बॉन


•    वह पुरुष खिलाड़ी जिसने राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष एकल वर्ग में ख़िताब जीता - एच एस प्रणॉय


•    वह महिला खिलाड़ी जिसने राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल वर्ग में ख़िताब जीता – साइना नेहवाल


•    वह देश जिसमें एक इंस्टीट्यूट ने नासा से साझेदारी की है, जिसके तहत चंद्रमा जैसे वातावरण में 17 दिनों हेतु छह लोगों को एक कृत्रिम अंतरिक्षयान में बंद किया गया है- रूस


•    भारत और विश्व बैंक ने जिस प्रदेश की शिक्षा योजना के लिए 119 करोड़ डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए- ओडिशा


•    जिस देश के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने एक ही मैच की दोनों पारियों में हैट-ट्रिक लगाते हुए इतिहास रच दिया है- ऑस्ट्रेलिया


•    भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर टी-ट्वेंटी सीरीज जीती है. तीन मैचों की इस श्रृंखला का मैन ऑफ़ द सीरीज जो खिलाड़ी रहा- जसप्रीत बुमराह


•    वह संस्थान जिसने हाल ही में 'निर्भय' का सफल उड़ान परीक्षण किया है- डीआरडीओ


•    बांग्लादेश की राजधानी ढाका में जिसने यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की अंग्रेजी पुस्तक 'गीता रिविजेटेड' का लोकार्पण किया- लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन


•    राजनाथ सिंह ने हाल ही में आयोजित द्वीप विकास एजेंसी की बैठक की अध्यक्षता की, द्वीप विकास एजेंसी की यह जो बैठक है- दूसरी


•    भारत का द्वितीय प्रौद्योगिकी एवं नवाचार सहायता केन्द्र (टीआईएससी) जिस शहर में स्थापित किया गया- चेन्नई


•    यूनेस्को ने चेन्नई को रचनात्मक शहरों की सूची में शामिल किया, चेन्नई के जिस क्षेत्र में विशेषता की संज्ञा प्रदान की गई- संगीत क्षेत्र


•    ओडिशा के जिस शहर में देश का पहला हथियार संग्रहालय बनाया गया- चांदीपुर


•    इन्हें हाल ही में कर्नाटक के डीजीपी के रूप में नियुक्त किया गया है - नीलमणि एस. राजू


•    वह प्रतिनिधि जो हाल ही में अमेरिका के चुनावों में जीत हासिल करने वाली पहली ट्रांसजेंडर बनीं – डानिका रोम


•    वह देश जहां हाल ही में 145 मिलियन वर्ष पुराने स्तनपायी पूर्वज के जीवाश्म की खोज की गयी – ब्रिटेन


•    वह शहर जिसमें हाल ही में प्रदूषित धुंध के कारण इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया गया – दिल्ली


•    भारत सरकार द्वारा नवंबर 2017 में भौगोलिक संकेतक का टैग प्राप्त करने वाली वस्तुओं की संख्या – सात


•    महाराष्ट्र बैंक ने कोष की सीमांत लागत पर ब्याज दर (एमसीएलआर) में जितने प्रतिशत की कटौती की है- 0.05%


•    हाल ही में केंद्रीय वित्त सचिव के रूप में जिसे नियुक्त किया गया- हसमुख अधिया


•    केंद्र सरकार ने एनटीपीसी के ऊंचाहार प्लांट हादसे की जांच हेतु जिनकी अध्यक्षता में एक समिति गठित की है- पीडी सिवाल


•    भारत ने गोल्ड कोस्ट, ऑस्ट्रेलिया में आयोजित राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैंपियनशिप का अंत जितने पदकों की जीत के साथ किया है- 20


•    जिस बैंक ने आरटीजीएस और एनईएफटी के जरिए किए जाने वाले लेन-देन को 01 नवंबर से नि:शुल्क कर दिया है- एचडीएफसी बैंक


•    अमेरिका में न्यूजर्सी के होबोकेन शहर के मेयर पद हेतु भारतीय अमेरिकी ने जीत प्राप्त की, उसका नाम है- रवींद्र भल्ला


•    भारत ने संयुक्त राष्ट्र साझेदारी कोष में जितने डॉलर की अतिरिक्त सहायता देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की- 10 करोड़


•    गूगल ने हाल ही में जिसके सम्मान में डूडल बनाकर सम्मान दिया, जिन्हें कथक क्वीन भी कहा जाता है- सितारा देवी


•    जिस देश में घने कोहरे के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया- चीन


•    ऑन लाइन कैब सेवा प्रदाता जिस कम्पनी ने माइक्रोसाफ्ट के साथ समझौता किया- ओला


•    वह राज्य जिसकी शिक्षा योजना के लिए वर्ल्ड बैंक से 11.9 करोड़ डॉलर का लोन लिया गया – ओडिशा


•    ट्विटर ने ट्वीट के 140 कैरेक्टर की लिमिट को समाप्त करते हुए अब इतने कैरेक्टर में ट्वीट करने की सुविधा दी है – 280 कैरेक्टर


•    भारत सरकार द्वारा ग्रामीण एवं दूरदराज के क्षेत्रों में ब्रॉडबैंड सेवाएं मुहैया कराने के लिए आरंभ की गयी परियोजना का नाम – भारतनेट


•    कज़ाकिस्तान ने साल 2025 तक अपना नाम रूसी लिपि से बदलकर जिस लिपि में करने की योजना बनायी है- लैटिन


•    वर्ल्ड फूड इंडिया 2017 में भारत सरकार और पतंजलि के बीच जितने करोड़ रुपये की एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए- 10,000 करोड़


•    वह स्थान जिसे सार्वजनिक साइकिल साझा करने के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ गैर-मोटर चालित परिवहन पुरस्कार’ प्राप्त हुआ है – मैसूर


•    चीन द्वारा हाल ही में प्रक्षेपित किये गये नेविगेशन सेटेलाईट का नाम है - बेईदोऊ-3


•    भारत का वह राज्य जहां हाल ही में युवा विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप का लोगो और शुभंकर जारी किया गया – असम


•    भारतीय रेलवे द्वारा स्वर्ण परियोजना के तहत इस रूट पर पहली ट्रेन चलाई गयी – दिल्ली से काठगोदाम


•    पैराडाइज पेपर्स से जुड़े मामलों की जांच हेतु सरकार द्वारा पुनर्गठित बहु-एजेंसी समूह का प्रमुख बनाया गया है - सीबीडीटी अध्यक्ष


•    एक रिपोर्ट के अनुसार तीन वर्षो में लोकसभा में सांसदों की औसत उपस्थिति जितने प्रतिशत दर्ज की गई- 81


•    रेल मंत्रालय ने विलंब से चलने वाली ट्रेनों के बारे में एसएमएस के माध्यम से जानकारी देने की सुविधा शुरू की, यह सुविधा जिन ट्रेनों में प्रदान की जाएगी- राजधानीशताब्दीतेजस और गतिमान    


•    राज्यों के विद्युत मंत्रियों का दो दिवसीय सम्मेलन बिहार के जिस शहर में में आयोजित किया जा रहा है- राजगीर


•    दो साल या उससे भी अधिक समय तक निष्क्रिय रहने के कारण केंद्र सरकार द्वारा अब तक जितने लाख कंपनियों को बंद कर दिया गया- 2.24 लाख


•    शहरी यातायात चुनौतियों और उनके हल पर चर्चा करने हेतु निम्न में से जो शहर तीन दिवसीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा- हैदराबाद


•    जिस प्रदेश की सरकार ने राज्य के किसानों को सौर ऊर्जा चलित सोलर फीडर्स की सहायता से सस्ती बिजली उपलब्ध कराएगी- महाराष्ट्र


•    जिस खिलाड़ी ने दिल्ली गोल्फ क्लब में चौथे और अंतिम दौर में चार अंडर 68 के स्कोर के साथ पैनासोनिक ओपन गोल्फ टूर्नामेंट जीत लिया- शिव कपूर


•    वह अभिनेता जिसको 05 नवंबर 2017 को थियेटर में उनके योगदान हेतु प्रतिष्ठित विष्णुदास भावे पुरस्कार से सम्मानित किया गया- मोहन जोशी


•    विश्व सुनामी जागरूकता दिवस जिस तारीख को मनाया जाता है- 5 नवम्बर


•    नीति आयोग के अनुसार भारत जिस वर्ष  तक गरीबी, भ्रष्टाचार और आतंकवाद से मुक्त हो जायेगा- 2022


•    जिस देश ने 918 किलो की खिचड़ी के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया- भारत


•    विश्व युवा गोष्ठी 2017 जिस देश में आयोजित की जा रही है- मिस्र


•    जिस देश के प्रधानमंत्री साद हरीरी ने सऊदी अरब की यात्रा के दौरान 04 नवंबर 2017 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया- लेबनान


•    हाल ही में जिस देश ने कोकीन के उत्पादन को घटाने हेतु संयुक्त राष्ट्र के साथ 30 करोड़ डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- कोलंबिया


•    जिस बैंक ने खाद्य प्रसंस्करण परियोजनाओं को ऋण सहायता हेतु 1000 करोड़ रुपए उपलब्ध कराने के लिए 03 नवंबर 2017 को सरकार के साथ समझौता किया- यस बैंक


•    संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने हाल ही में डाक टिकट संग्रह को प्रोत्साहन देने हेतु जिस योजना का शुभारंभ किया- दीनदयाल स्पर्श योजना


•    रामनाथ कोविंद ने जिस शहर में 21वें विश्व मानसिक स्वास्थ्य सम्मेलन का उद्घाटन किया- नई दिल्ली


•    हाल ही में जिस राज्य सरकार ने लॉजिस्टिक पार्क बनाने हेतु 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का समझौता किया है- हरियाणा सरकार


•    जिस देश के वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड में सबसे पुरानी सर्पिल आकाशगंगा की खोज की घोषणा की है- ऑस्ट्रेलिया


•    जिस देश के वैज्ञानिकों के एक समूह ने स्मार्ट सोलर ग्रीनहाउस तैयार करने में सफलता हासिल की है- अमेरिका


Read More »

Monday, November 13, 2017

स्मार्टफोन के इन कॉमन पैटर्न लॉक का कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इस्तेमाल

स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले अधिकतर यूजर्स अपने फोन को पैटर्न लॉक से सिक्योर कर के रखते हैं। पैटर्न लॉक 9 प्वाइंट का होता है। इसमें कई तरह से पैटर्न बनाया जा सकता है। लेकिन आपका फोन तभी सुरक्षित होगा जब आप मुश्किल पैटर्न का चुनाव करेंगे। लॉक से जुड़े एक सर्वे के अनुसार अधिकतर यूजर्स कॉमन पैटर्न का इस्तेमाल करते हैं।

पैटर्न लॉक के पीछे का क्या है गणित?


पैटर्न लॉक में पैटर्नबनाकर नंबर्स या अक्षरों पर खेला जाता है। जैसे की अधिकतर यूजर्स होरिजेंटल पहली लाइन में 1,2,3 दूसरी लाइन में 4,5,6 और तीसरी लाइन में 7,8,9 वाले डॉट का इस्तेमाल करते हैं। ठीक इसी तरह, वर्टिकल लाइन में 1,4,7 या 2,5,8 या 3,6,9 का इस्तेमाल अधिक होता है। इसके अलावा, कई यूजर्स पैटर्न का डिजाइन किसी अक्षर के हिसाब से चुनते हैं, जैसे N, M, W, L, O, S, U, Z या अन्य


एक हाथ से इस्तेमाल करना बनता है शार्ट लॉक का कारण:


पैटर्न लॉक लगाने वाले यूजर्स उसे छोटा इस वजह से भी रखते हैं ताकि उसे एक हाथ का इस्तेमाल कर के ही खोला जा सके। यूजर्स ड्राइविंग या कुछ अन्य काम करते समय दोनों हाथों का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। इसके चलते वे ऐसे पैटर्न का इस्तेमाल करते हैं जो एक हाथ से खोला जा सके। छोटे पैटर्न और कॉमन पैटर्न को तोड़ना या हैक करना ज्यादा आसान होता है।



अगर आपका पैटर्न लॉक भी इनमें से एक है तो इसे बदल कर कठिन लॉक लगाएं। ताकि कोई भी आसानी से इसे अनलॉक ना कर पाए


Read More »

Saturday, November 11, 2017

देश के प्रधानमंत्री को याद रखने की सरल Tricks

» GK Trick : Prime Ministers of India / देश के प्रधानमंत्री

This is a very important GK trick to remember all 17 prime ministers of India from Jawahar Lal Nehru to Narendra Modi. Jawahar Lal Nehru is the PM who has ruled India for maximum time as PM.

This GK Trick is in the form of interesting story
Achanak (NEHRU) ke (GUZAR) jane ka sadma (LAL BAHDUR)  sah na sake aur wo bhi (GUZAR) gaye. Is dukh ki ghadi me (INDIRA) ne pure (DESH) ko sambhala. Government chalane me  (CH.CHARN SING) ne (INDIRA) ki puri help ki. Ek din achanak unki hatya kar di gai jiske baad unke son (RAJIV) ne gaddi sambhali. Wo kai baar apni maa ki antim sanskar ki
video (VCP) par dekhkar dukhi ho jate the, kyoki wo (AHINsa) ke pujari the aur har tarha ki hinsa ke khilaf the. Wo (AAM) janta ke beech behad lokpriya neta the.

Story Explanation:

NEHRU
GUZAR - Gulzarilal Nanda
DESH - Morarji Desai

VCP :

      V-Vishwanath Pratap Sing
      C -  Chandra Shekhar
       P -  P.V.Narasimha Rao

AHINsa:

           A - Atal Behari Vajpayee
          H - H.D.Deve Gowda
          IN - Inder Kumar Gujral

AAM :

         M - Dr. Manmohan Singh
         M - Modi Ji (Narendra Modi)

Read More »

कर्क रेखा भारत के किस किस राज्य से गुजरती है ? इन राज्यों के नाम याद रखने की ट्रिक

» GK Trick : Tropic of Cancer states names /कर्क रेखा और भारतीय राज्य
कर्क रेखा भारत के किस किस राज्य से गुजरती है ? ये बहुत ही Important प्रश्न है! चलो जानते है इन राज्यों के नाम याद रखने की ट्रिक

ट्रिक : " राम मित्र गुपंझाछ "

विस्तृत रूप :
रा = राजस्थान
म = मध्य प्रदेश
मि = मिज़ोरम
ञ = ञिपूरा
गू = गुजरात
प = प. बंगाल
झा = झारखंड
छ = छत्तीसगढ़

Read More »

भारत के प्रदेशों के नाम याद रखने की सरल Tricks

1) » GK Trick : Learning Indian States Names / भारत के प्रदेशों के नाम

सबसे पहली बात ये है की इस समय हमारे देश भारत में 29 राज्य व 07 केंद्र शाषित प्रदेश हैं
भारत के राज्यों को याद रखने के लिए हमारे पास दो ट्रिक्स हैं

पहली है एक कविता

भारत गणराज्य उनतीस प्रदेशकेन्द्र शासित सात ही शेष
उत्तर उत्तरा मध्य पश्चिमी । छत्तीस राजा झाड़ सिक्कमी॥
मेघ नाग मणि मजे त्रिपुरारी। अंध उड़ काना तमिल बिहारी॥
कश पंजाबी गूजे महा कोला। आशा अरुण हरी हिम गोवा   ते ||

उत्तरप्रदेश   उत्तराखण्ड   मध्य प्रदेश      पश्चिम बंगाल    छत्तीसगढ़       राजस्थान    झारखण्ड   सिक्किम    मेघालय   नागालैंड    मणिपुर   मिजोरम  त्रिपुरा  आँध्रप्रदेश   उड़ीशा  कर्नाटक   तमिल नाडु       बिहार      जम्मू एंड कश्मीर     पंजाब      गुजरात  महाराष्ट्र  केरल    असम    अरुणाचल प्रदेश  हरियाणा   हिमाचल  गोवा  तेलंगाना

केन्द्र शासित प्रदेश:
अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह
चण्डीगढ़
दादरा और नगर हवेली
दमन और दीव
लक्षद्वीप
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली
पुण्डूच्चेरी

Read More »

Friday, November 10, 2017

आम आदमी को बड़ी राहत: जीएसटी काउंसिल का फैसला, सस्ती हुईं रोजमर्रा की जरूरत वाली 177 चीजें

गुवाहाटी में लगातार दो दिन चली जीएसटी काउंसिल की मीटिंग के बाद सरकार ने 28 फीसदी स्लैब में आने वाली वस्तुओं में अब सिर्फ 50 लग्जरी आइट्म को ही रखा है. इस हिसाब से करीब 177 वस्तुएं अब सिर्फ 18 फीसदी स्लैब वाला टैक्स लगेगा, जिनमें कई घरेलू वस्तुएं शैंपू, फर्नीचर, स्विच, प्लास्टिक पाइप जैसे आइट्म शामिल हैं.

Almost 227 items were there in 28% GST slab, now only 50 remain, which are mostly luxury items, rest have been put in 18%: Sushil Kumar Modi, Bihar Dy CM #GSTCouncilMeetpic.twitter.com/bjds4iVEJT

जीएसटी नेटवर्क समिति के अध्यक्ष सुशील मोदी ने बताया कि अब केवल 50 सामान ही 28 फीसदी टैक्स के दायरे में रह गए हैं, जिनमें से ज्यादातर लग्जरी सामान हैं. बाकी सभी 177 आइट्म को 18 प्रतिशत जीएसटी स्लैब में रखा गया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की मीटिंग चल रही है. यह मीटिंग असम के गुवाहाटी में हो रही है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में 28 फीसदी जीएसटी दायरे में 80 वस्तुओं की जगह अब सिर्फ 50 आइटम ही रखे जाएंगे.
जीएसटी काउंसिल ने ऑफ्टर शेव, चॉकलेट्स, च्विंइग गम, डिओडरेंट, वॉशिंग पाउडर, डिटर्जेंट और मार्बल जैसे आइटम्स को 28 प्रतिशत के दायरे से घटा कर 18 प्रतिशत के दायरे में ला दिया है.
जीएसटी की तकनीक संबंधी गतिविधियों को मॉनिटर करने के लिए एक ग्रुप बनाया गया था. इस ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स में 5 सदस्य हैं, जिसके प्रमुख सुशील कुमार मोदी हैं. जीएसटी लागू होने के बाद से ही जरूरी उपयोग की वस्तुओं पर ज्यादा टैक्स वसूलने को लेकर सरकार की काफी आलोचना हो रही थी.

जिसके बाद सरकार द्वारा इन वस्तुओं पर टैक्स कम करने की उम्मीद पिछले कुछ समय से जताई जा रही थी. साथ ही उम्मीद की जा रही है कि बैठक में वित्त मंत्री जीएसटी दरों की खामियो के साथ ही आसान रिटर्न फाइलिंग और स्मॉल एंड मिडियम एंटरप्राइजेज को राहत देने का ऐलान करेंगे.
क्या-क्या हुआ सस्ता

साबुन
डिटरजेंट
हाथ घड़ी
ग्रेनाइट
मारबल
शैंपू
आफ्टर शेव
स्किन केयर
डियोड्रेंट
कैमरे
वॉलेट
शॉपिंग बैग
सूटकेस
च्युइंगम
चॉकलेट

Read More »