1) अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा संविधान के किस अनुच्छेद से सम्बन्धित है?
A) अनुच्छेद 51
B) अनुच्छेद 50
C) अनुच्छेद 49
D) अनुच्छेद 48
उत्तर - अनुच्छेद 51
2) किस युद्ध को जीतने के बाद शेरशाह ने दिल्ली में अफगान सत्ता की स्थापना की?
A) बिलग्राम का युद्ध
B) कालिंजर का युद्ध
C) चौसा का युद्ध
D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
उत्तर - बिलग्राम का युद्ध
3) निम्नलिखित में से किस ओलम्पिक तैराक ने अपने जीवन में 18 स्वर्ण पदक जीते है?
A) माईकल फेल्पस
B) लोरेन्ट मनौडोव
C) कूलिन जोन्स
D) इऑन थोर्प
उत्तर - माईकल फेल्पस
4) निम्न में से किस अभिनेत्री को राज्य सभा के लिए सबसे पहले नामित किया गया था?
A) जयललिता
B) हेमा मालिनी
C) नर्गिस दत्त
D) जया बच्चन
उत्तर - नर्गिस दत्त
5) स्वप्नवासवदत्ता के रचयिता कौन है?
A) कालिदास
B) भास
C) भवभूति
D) शूद्रक
उत्तर - भास
6) किस वैज्ञानिक को भारतीय अन्तरिक्ष विज्ञान के जनक के के नाम से जाना जाता है?
A) होमी भाभा
B) एपीजे अब्दुल कलाम
C) विक्रम साराभाई
D) एम.एस स्वामीनाथन
उत्तर - विक्रम साराभाई
7) निम्न में से कौनसा आरम्भिक जैन साहित्य का भाग नहीं है?
A) थेरीगाथा
B) सूत्रकृतांग
C) आचारांगसूत्र
D) वृहत्कल्पसूत्र
उत्तर - थेरीगाथा
8) निम्न महापुरुषों में से भारतीय जागृति का जनक किन्हें कहा जाता है?
A) विवेकानन्द
B) राजा राममोहन राय
C) दयानन्द सरस्वती
D) रवीन्द्रनाथ टैगोर
उत्तर - राजा राममोहन राय को
9) वेदव्यास की माता कौन थीं?
A) गंगा
B) सत्यवती
C) सरस्वती
D) माद्री
उत्तर - सत्यवती
10) महाभाष्य के रचयिता कौन है?
A) पाणिनी
B) पतंजलि
C) सुश्रुत
D) कौटिल्य
उत्तर - पतंजलि
11) किसने कहा था आगरा तथा फ़तेहपुर सीकरी दोनों ही लन्दन से बड़े है?
A) हॉकिन्स
B) रॉल्फ़ फ़्रिंच
C) थॉमस रो
D) बर्नियर
उत्तर - रॉल्फ़ फ़्रिंच
12) निम्न में से कौनसा इनपुट डिवाइस नहीं है?
A) की बोर्ड
B) माउस
C) प्रिंटर
D) उपरोक्त सभी इनपुट डिवाइस है
उत्तर - प्रिंटर