Search This Website

Saturday, October 7, 2017

आंखों के नीचे होने वाले डार्क सर्कल से छुटकारा दिलायेंगे ये टिप्स....

लाइफस्टाइल डेस्क। देर रात तक काम करना या मोबाइल यूज करने के कारण नींद पूरी नहीं होने की वजह से आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स हो जाते है। आंखों को नीचे डार्क सर्कल्स होने से चेहरे की खूबसूरती चली जाती है और चेहरे पर रौनक नहीं रहती। लेकिन हमारे पास है कुछ ऐसे टिप्स जिससे आपके चेहरे के डार्क सर्कल्स दूर हो जायेंगे.....

चाय के इस्तेमाल किये हुए टी बैग से आप आंखों के नीचे होने वाले डार्क सर्कल से छुटकारा पा सकते है. टी बैग्स को ठन्डे पानी में डुबोकर उससे अच्छी तरह से निचोड़ ले। अब आंखों पर इन टी बैग्स को 10 मिनट के लिए रखे। ऐसा करने से आंखों के नीचे के डार्क सर्कल्स दूर हो जायेंगे और साथ-साथ आंखों की थकावट भी दूर हो जाएगी।

अगर आंखे लाल होने की समस्या है तो टी बैग को ठन्डे पानी में रख कर अपनी आंखों पर रखे। ऐसा करने से आंखों की लालिमा काफी हद तक सही हो जाएगी। आप चाहे तो संतरे के सूखे हुए छिलको का भी इस्तेमाल कर सकते है। संतरे के सूखे हुए छिलको में थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर लगाने से भी आंखों के डार्क सर्कल्स दूर हो जाते है।