Search This Website

Wednesday, November 22, 2017

सस्ते का फायदा उठाएं और खरीदें लेनोवा के8 प्लस

 अगर आप कोई स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे है लेकिन आपका बजट उस फोन को खरीदने की अनुमति नहीं दे रहा है तो आप इस फोन को खरीदें। लेनोवा डुअल कैमरा वाला फोन के8 प्लस इन दिनों 1000 रुपए के डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इसे फ्लिटपकार्ट पर खरीदा जा सकता है।
इस फोन के खासियत की बात करें तो इसमें कम कीमत में आपको डुअल कैमरा सेटअप और 4000 एमएएच की दमदार बैटरी मिलती है।




फोन में स्टॉक एंड्रॉयड के साथ म्यूजिक के लिए अलग से एक बटन दिया गया है जो कि फोन के बांयीं ओर है।


वहीं इस बटन को देर तक दबाने से कैमरा, फ्लैशलाइट, एक एप या स्क्रीनशॉट को भी कस्टमाइज किया जा सकेगा। वहीं फोन के स्पीकर और हेडफोन ऑडियो को डॉल्बी एटमॉस ऐप से कंट्रोल कर सकेंगे।


लेनोवो के8 प्लस की स्पेसिफिकेशन-


इस फोन 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है। फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक का एमटीके हीलियो पी25 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। जो कि 7.1.1 एंड्रॉयड नूगट पर चलता है। यह फोन डुअल कैमरा सेटअप है।




इसमें एक कैमरा 13 एमपी और दूसरा 5एमपी का है। फ्लैश के साथ फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। केनक्टिविटी को देखा जाए तो इसेमं 4जी वॉल्ट, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटुथ 4.2, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट होंगे।


कीमत- कंपनी ने इस फोन की कीमत 9,999 रुपए तय की है।