Hindibookmark.Com अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स खेल, साइबर, विदेश आदि से संबंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में गुजरात के वडनगर से सघन टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया. इस अभियान का क्या नाम है?
a. अंतिम बच्चे को टीका
b. ‘इंटेन्सिफाइड मिशन इंद्रधनुष’
c. सबको टीका सबको स्वास्थ्य
d. मिशन टीकाकारण
2. प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरूच (गुजरात) में भादभूत बांध परियोजना का शिलान्यास किया. भादभूत बांध परियोजना का प्रमुख उद्देश्य निम्न मे से क्या है?
a. नर्मदा नदी के आसपास क्षेत्र को सुरक्षित करना
b. नर्मदा नदी पर थर्मल विद्युत् उत्पादन
c. नर्मदा नदी में पानी का खारापन रोकना
d. नर्मदा नदी पर हाइड्रो परियोजना
3. पारस्परिक तनाव के चलते अमेरिकी वाणिज्य दूतावासों ने निम्न में से किस देश में सभी गैर आव्रजन वीजा सेवाओं पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी?
a. तुर्की
b. यमन
c. स्पेन
d. ब्रिटेन
4. सरकार ने बेंगलुरु स्थित किस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा (केआईए) को देश का पहला आधार आधारित एंट्री और बायोमीट्रिक बोर्डिंग सिस्टम वाला एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की?
a. पेरुगोड़ा
b. केम्पेगोडा
c. दमदम
d. उपरोक्त में से कोई नहीं
5. उर्दू के जाने माने साहित्यकार और आलोचक शमीम अहमद का हाल ही में पटना में निधन हो गया, वह किस प्रदेश से संबंधित थे?
a. राजस्थान
b. आन्ध्र प्रदेश
c. केरल
d. बिहार
6. अमेरिका में आयोजित मुद्रा कोष, विश्वबैंक की बैठकों में भाग लेने हेतु केंद्र सरकार ने किसको उत्तरदायित्व सौंपा है?
a. सुषमा स्वराज
b. अरुण जेटली
c. पी के मोहंती
d. राजनाथ सिंह
7. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की यात्रा अवधि में भारत ने किस देश के साथ व्यापार और संचार समझौते पर हस्ताक्षर किए?
a. जिबूती
b. अफ्रीका
c. इथियोपिया
d. उपरोक्त सभी
8. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार किस प्रदेश में दिवाली पर पटाखे नहीं बिकेंगे?
a. राजस्थान
b. दिल्ली-एनसीआर
c. हरयाणा
d. उत्तर प्रदेश
9. जीएसटी काउंसिल ने कंपोजीशन स्कीम में पंजीकरण कराने की सीमा कब तक बढ़ा दी है?
a. 31 दिसंबर 2017
b. 31 मार्च 2018
c. 31 अक्टूबर 2018
d. 31 दिसंबर 2018
10. निम्नलिखित में से किसने हाल ही में पाकिस्तान नौसेना के प्रमुख का पदभार ग्रहण किया?
a. एडमिरल जफर महमूद अब्बासी
b. एडमिरल अजमल खां
c. एडमिरल मोहम्मद अजीज
d. एडमिरल आतिफ अली खान
11. जीएसटी काउंसिल की 22वीं बैठक में कितनी वस्तुओं पर टैक्स घटाया जाना तय किया गया?
a. 25
b. 26
c. 27
d. 28
12. गोधरा कांड मामले में गुजरात उच्च न्यायालय ने 09 अक्टूबर 2017 को फैसला सुनाते हुए 11 दोषियों को क्या सज़ा सुनाई?
a. मृत्युदंड
b. उम्रकैद
c. 22 वर्ष जेल
d. उपरोक्त में से कोई नहीं
13. हाल ही में किस देश के शाही महल पर हमला हुआ जिसमें दो सुरक्षा गार्डों की मौत हो गयी?
a. स्पेन
b. स्वीडन
c. डेनमार्क
d. सऊदी अरब
14. चीन के बाद किस देश ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे पर अमेरिका के बयान को खारिज किया?
a. बांग्लादेश
b. सऊदी अरब
c. पाकिस्तान
d. अफगानिस्तान
15. निम्नलिखित में से किसे हाल ही में वर्ष 2017 के अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार हेतु चयनित किया गया?
a. रघुराम राजन
b. कैस आर.संस्टीन
c. डेविड आर प्रेस्तिन
d. रिचर्ड एच थैलर
उत्तर-
1. b. ‘इंटेन्सिफाइड मिशन इंद्रधनुष’
2. c. नर्मदा नदी में पानी का खारापन रोकना
3. a. तुर्की
4. b. केम्पेगोडा
5. d. बिहार
6. b. अरुण जेटली
7. c. इथियोपिया
8. b. दिल्ली-एनसीआर
9. b. 31 मार्च 2018
10. a. एडमिरल जफर महमूद अब्बासी
11. c. 27
12. b. उम्रकैद
13. d. सऊदी अरब
14. c. पाकिस्तान
15. d. रिचर्ड एच थैलर
Highlight Of Last Week
- फोन के इंटरनल स्टोरेज को फ्री करने के लिए करें ये काम.
- जियो का इस्तेमाल करते हैं तो यह महत्वपूर्ण खबर है सिर्फ और सिर्फ आपके लिए- वरना बंद होगा आपका नम्बर
- LONGITUDE AND LATITUDE OF THE EARTH INFORMATION IN GUJARATI BY CHANDAN RATHOD - VIGYAN VISHV
- रट लो अब ये रासायनिक सूत्र जो हर परीक्षा में पूछे जाते है
- एंड्रॉयड फोन की स्पीड को बढ़ाना है आसान, अपनाएं इन तरीकों को
Search This Website
Tuesday, October 10, 2017
करेंट अफेयर्स क्विज: 09 अक्टूबर 2017.
Sunday, October 8, 2017
करेंट अफेयर्स साप्ताहिक वन लाइनर: 02 अक्टूबर से 07 अक्टूबर 2017 तक
• जिस देश में हाल ही में परमाणु उर्जा से चलने वाले जहाज का निर्माण किया गया है- रूस
• भारत और जिस देश ने हाल ही में आतंकवाद से मिलकर लड़ने का फैसला किया है- जिबूती
• राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा दिल्ली के इस क्षेत्र में धरने-प्रदर्शन पर रोक लगाए जाने के लिए आदेश जारी किया गया – जंतर-मंतर
• भारत में पहली बार आयोजित किये गये अंडर-17 फुटबॉल विश्वकप का पहला मैच भारत के इस शहर में खेला गया – दिल्ली
जिसे मरणोपरांत प्रतिष्ठित अन्ना पोलितकोवस्काया अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा- पत्रकार गौरी लंकेश
• जिस संस्था ने आईबीबीआई (सूचना उपयोगिता) (संशोधन) अधिनियम, 2017 अधिसूचित किया- आईबीबीआई
• भारतीय मूल के अजित पई को अमरीकी संचार आयोग का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया, अजित पई ने यह प्रभावशाली पद जितने बार संभाला है- दूसरी
• भारतवंशी प्रोफेसर को निशा डी सिल्वाड को कैंसर पर शोध हेतु एसओएआर अवार्ड प्रदान किया गया. पुरस्कार के तहत उन्हें जितने मिलियन डॉलर अनुदान के रूप में प्रदान किए जाएंगे- 8.1 मिलियन डॉलर
• 'फोर्ब्स' द्वारा जारी देश के शीर्ष 100 अमीरों की वार्षिक सूची में 7 महिलाओं को स्थान प्रदान किया गया है. इनमें जिसे सर्वोच्च स्थान प्रदान किया गया है- सावित्री जिंदल
• सौम्या स्वामिनाथन जिस वैश्विक संस्था की उप महानिदेशक बनी- डब्ल्यूएचओ
• भारत में कॉफी उत्पादन रिकॉर्ड जितने लाख टन रहने का अनुमान है- 3.5 लाख टन
• अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार जिस वर्ष तक भारत की अक्षय ऊर्जा की क्षमता दोगुनी से भी ज्यादा हो जाएगी- वर्ष 2022
• अरुणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र में भारत का क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर – एमआई-17
• वह स्थान जहां हाल ही में इसरो द्वारा शोध केंद्र स्थापित किये जाने की घोषणा की गयी – गुवाहाटी
• इन्हें वर्ष 2017 के नोबल साहित्य पुरस्कार हेतु चयनित किया गया - काजुओ इशीगुरो
• इन्हें हाल ही में बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया – सत्यपाल मलिक
• हाल ही में जिस राज्य ने केंद्र से धान के पुआल के प्रबंधन हेतु 2000 करोड़ रुपये की मांग की है- पंजाब
• वैश्विक उद्यमशीलता सम्मेलन 2017 का आयोजन जिस शहर में होगा- हैदराबाद
• जिस मंत्रालय को स्वच्छता पखवाड़े के दौरान सर्वश्रेष्ठ योगदान हेतु पुरस्कृत किया गया- स्वास्थ्य मंत्रालय
• बांग्लादेश ने जिस देश के साथ 4.5 अरब डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किया- भारत
• वह राज्य सरकार जिसने 04 अक्टूबर 2017 को देवरी किसान महासम्मेलन में 1800 करोड़ रूपये की माइक्रो सिंचाई परियोजना की घोषणा की- मध्यप्रदेश सरकार
• जिस संस्था ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2018 जारी की- टाइम्स हायर एजुकेशन (द)
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तकनीकी सहयोग हेतु जिस भारतीय मंत्रालय और स्विस कंफेडरेशन के फेडरल डिपार्टमेंट ऑफ द इनवायरमेंट, ट्रांसपोर्ट, एनर्जी एण्ड कम्यूरनिकेशन्स के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) को स्वीकृति प्रदान की- रेल
• अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स मैगजीन ने वर्ष 2017 की 100 सबसे अमीर भारतीयों की सूची जारी की है. फोर्ब्स की सूची में जिस व्यवसायी की सर्वोच्च स्थान प्रदान किया गया है- मुकेश अंबानी
• आईसीसी जिसे अंडर-19 विश्व कप 2018 का एम्बेसडर नियुक्त किया- एंडरसन
• महावीर रघुनाथन यूरोपीय रेसिंग चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय बने, वह जिस प्रदेश से सम्बन्धित है- तमिलनाडु
• अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकाप्टर सौदा मामले में वांछित यूरोपीय बिचौलिए का नाम जिसे हाल ही में इटली में गिरफ्तार किया गया - कार्लोस गेरोसा
• देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा देश भर में आयोजित किये जा रहे अभियान का नाम है – पर्यटन पर्व
• भारतीय महिला खिलाड़ी जिसने वुशु विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा - पूजा कादियान
• भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा इस वित्तीय वर्ष की चौथी मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर 6% से बदलकर की गयी – कोई बदलाव नहीं किया गया
• केंद्र सरकार ने संगम पर नदी जैवविविधता पार्क विकसित करने हेतु मंजूरी प्रदान की, इस परियोजना को जिस कार्यक्रम के तहत निर्मित किया जाएगा- नमामि गंगे
• जिस देश ने क्यूबा के 15 राजनयिकों को निष्कासित कर दिया- अमेरिका
• जिस देश के तीन खगोलविज्ञानियों को भौतिकी का नोबेल प्रदान करने की घोषणा की गई- अमेरिका
• अमरीका ने वन बैल्ट वन रोड परियोजना पर भारत के रुख का समर्थन किया. यह परियोजना जिस देश द्वारा निर्माण की जा रही है- चीन
• केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और जिस देश के मध्य प्रत्ययर्पण संधि को मंजूरी प्रदान की- लिथुआनिया
• राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद अपनी पहली विदेश यात्रा के दौरान इस देश में गये – जिबूती
• केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को रोज़गार सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के लिए अगले पांच वर्षों में इतनी महिलाओं को चरखा दिए जाने की योजना प्रस्तावित की गयी – पांच करोड़
• वह नदी जिस पर उपराष्ट्रकपति एम वेकैया नायडू द्वारा हाल ही में राष्ट्रीय राजमार्ग-4 के विकास की परियोजना का उद्घाटन किया गया – कृष्णा नदी
• राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने हाल ही में यह मोबाइल एप्प लॉन्च किया - प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग इन्फॉर्मेशन सिस्टम
• केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत इतने अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए अनिवार्य ऑनलाइन प्रशिक्षण कोर्स आरंभ किया गया – 15 लाख
• जिस राज्य सरकार ने पर्यटन सूची से ताजमहल को हटाया है- उत्तर प्रदेश
• विश्वनाथन आनंद आइलै ऑफ मैन शतरंज चैम्पियनशिप में जिस स्थान पर रहे- दूसरे
• जिस शहर के मीनाक्षी मंदिर को भारत में सर्वश्रेष्ठ 'स्वच्छ आइकोनिक प्लेस' घोषित किया गया- मदुरै
• केंद्र सरकार ने एकल ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश एफडीआई के जितने प्रस्तावों को मंजूरी दी- पांच
• जिस देश ने विशाल तितली के आकार का दुनिया का सबसे लंबा तैरता रास्ता बनाया है- चीन
• हाल ही में अमेरिका के इस शहर में हुई गोलीबारी के दौरान 59 लोगों की मौत हो गयी – लास वेगस
• केंद्र सरकार ने हिंदुस्तान पेपर कॉरपोरेशन के पुनरूद्धार हेतु जितने करोड़ रुपये की योजना तैयार की है- 1,000 करोड़
• भारत ने हाल ही में जिस देश को 4-1 से हराकर श्रृंखला जीती है- ऑस्ट्रेलिया
• राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने जिस राज्य के अहमदनगर जिले में नवनिर्मित शिरडी हवाई अड्डे का उद्घाटन किया- महाराष्ट्र
• दूरसंचार आयोग ने स्पेक्ट्रम के भुगतान की अवधि को मौजूदा 10 साल से बढ़ाकर जितने वर्ष करने को मंजूरी दी है-16
• वह राज्य जिसके प्रसिद्ध पत्रकार राधिका मोहन भगवती का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया है- असम
• जिसने अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिको हेतु वॉकथॉन को हरी झंडी दिखाई- थावरचंद्र गहलोत
• राष्ट्रपति ने जिस एडमिरल (सेवानिवृत्त) को अंडमान निकोबार द्वीप समूह का उपराज्यपाल नियुक्त किया- देवेन्द्र कुमार जोशी
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित किताब का हाल ही में विश्वस्तर पर विमोचन किया गया, पुस्तक का नाम है- दि मेकिंग ऑफ ए लेजेंड
• जिसने 02 अक्टूबर 2017 को संविधान के अनुच्छेद 340 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अन्य पिछड़े वर्गो के उप-वर्गीकरण के परीक्षण हेतु एक आयोग की नियुक्ति की- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में जिस देशों की चार दिवसीय यात्रा पर गए हैं- जिबूती और इथोपिया
• गृह मंत्रालय द्वारा जारी लाइसेंसी हथियारों के आंकड़ों के अनुसार भारत का वह राज्य जहां सबसे अधिक हथियार धारक व्यक्ति मौजूद हैं – उत्तर प्रदेश
• वह देश जिसके तीन वैज्ञानिकों जेफ्री सी. हॉल, माइकल रॉसबाश और माइकल डब्ल्यू यंग को चिकित्सा के क्षेत्र में नोबल पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है – अमेरिका
• अंग्रेजी गाना ‘आई वोंट बैक डाउन’ के गीतकार का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया – टॉम पैटी
• वह सिख व्यक्ति जिसे हाल ही में कनाडा की तीसरी सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी, न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी, का प्रमुख चुना गया – जगमीत सिंह
GK के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
Q.1. भारत द्वारा प्रदान किए जाने वाले शौर्य पुरस्कारों में सर्वोच्च पुरस्कार कौन सा है?
(A) परमवीर चक्र
(B) महावीर चक्र
(C) वीर चक्र
(d) अशोक चक्र
उत्तर- परमवीर चक्र
Q.2. कामायनी के लेखक निम्नलिखित में से कौन है?
(A) बिहारी
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) भारतेंदु हरिश्चंद्र
(D) मैथिलीशरण गुप्त
उत्तर- जयशंकर प्रसाद
Q.3. इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया?
(A) चार्ल्स बैबेज
(B) JP एकर्ट
(C) पास्कल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- JP एकर्ट
Q.4. फाउंटेन पेन के आविष्कारक कौन थे?
(A) मैक मिलन
(B) वाटर मैन
(C) कोल्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- वाटर मैन
Q.5. जवाहरलाल नेहरू पुरस्कार सर्वप्रथम किसने प्राप्त किया?
(A) यू थांट
(B) मार्शल टीटो
(C) केनिथ कुंडा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- यू थांट
Q.6. मुक्तिबोध के लेखक निम्न में से कौन है?
(A) जैनेंद्र कुमार
(B) बीएस खंडेलकर
(C) विष्णु शर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- जितेंद्र कुमार
Q.7. शिवाजी स्टेडियम किस खेल से संबंधित है?
(A) हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) एथलेटिक्स
(D) तैराकी
उत्तर- हॉकी
Q.8. इंग्लैंड का प्रसिद्ध खेल निम्न में से कौन सा है?
(A) क्रिकेट
(B) पोलो
(C) टेनिस
(D) हॉकी
उत्तर- क्रिकेट
Q.9. भारत रत्न से सर्वप्रथम किस को सम्मानित किया गया?
(A) चक्रवर्ती राजगोपालचारी
(B) डॉक्टर राधाकृष्ण
(C) डॉक्टर सीवी रमन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- चक्रवर्ती राजगोपालचारी
Q.10. गीता रहस्य के लेखक कौन हैं?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) वेदव्यास
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) विनोबा भावे
उत्तर- बाल गंगाधर तिलक
Saturday, October 7, 2017
मिलिए 14 साल के गणित प्रोफ़ेसर से
कुछ बच्चे बचपन से ही अपनी बेमिसाल प्रतिभा के धनि होते है. ऐसा ही एक बच्चा है जो महज 14 साल की उम्र में यूनिवर्सिटी के बच्चों को पढ़ता है. जी हाँ, 'याशा एस्ले' नाम के इस बच्चे की प्रतिभा बेमिसाल है. याशा इंग्लैंड की लीसेस्टर यूनिवर्सिटी में गणित के प्रोफेसर है. यूनिवर्सिटी के मुताबिक, याशा गणित पढ़ने और पढ़ाने वाले सबसे कम उम्र के प्रोफ़ेसर है. याशा के घर वाले उन्हें कैलकुलेटर बुलाते है. याशा के पिता मूसा रोज अपने बेटे को यूनिवर्सिटी छोड़ने जाते है और उसकी प्रतिभा पर गर्व महसूस करते है.
याशा अपनी डिग्री पूरी करने वाले है और आगे पीएचडी करना चाहते है. खबर के मुताबिक, याशा ने 13 साल की उम्र में यूनिवर्सिटी में अप्लाई करा था. उनकी उम्र तो काफी छोटी थी लेकिन यूनिवर्सिटी पैनल गणित में याशा की प्रतिभा देख चकित रह गया था. जिसके बाद उन्हें गेस्ट टीचर के रूप में रखा गया. हालांकि अतिथि शिक्षक के रूप में याशा को यह पद देना इतना आसान नहीं था.
याशा को यह पद देने के लिए यूनिवर्सिटी के मानव संसाधन विकास विभाग को लीसेस्टर की परिषद से विशेष अनुमति लेनी पड़ी थी. लीसेस्टर की टीम के पास जब यह मामला पहुंचा तो पहले उन्हें इसपर यकीन नहीं हुआ. लेकिन जब अधिकारी याशा से मिले तो वो भी हैरान रह गए. आपको बता दें की, याशा ईरानी मूल के रहने वाले है.
KBC सीजन 9 के इन प्रश्नों के उत्तर दीजिए, भाग - 19
Q.1👉 इनमें से किस जानवर के युवा को 'बछडा' के नाम से जाना जाता है?
(A) गाय
(B) बकरी
(C) कुत्ता
(d) मुर्गी
उत्तर- गाय
Q.2👉 हमारे राष्ट्रीय ध्वज का आकार क्या है?
(A) वर्ग
(B) त्रिभुज
(C) आयत
(D) वृत्तीय
उत्तर- वृत्तीय
Q.3👉 कन्यादान और सप्तपदी दोनों अनुष्ठान निम्नलिखित में से किस समारोह से संबंधित हैं?
(A) अन्नप्राशन
(B) विवाह
(C) उपन्यान
(D) गोद भराई
उत्तर- विवाह
Q.4👉 इनमें से कौन में खेल अधिकतम प्रतिभागियों की संख्या सिर्फ चार हो सकती है?
(A) चेस
(B) कबड्डी
(C) खो खो
(D) लूडो
उत्तर- लूडो
Q.5👉 इनमें से किस जानवर का नाम उसके रंग से प्राप्त होता है?
(A) गौर
(B) बारहसिंगा
(C) नीलगिरि ताहर
(D) नीलगाय
उत्तर- नीलगाय
Q.6👉 गीता फोगट, बबिता कुमारी एंड विनेश फोगट खिलाड़ियों ने भारत को किस खेल में प्रतिनिधित्व किया है ?
(A) बॉक्सिंग
(B) वेटलिफ्टिंग
(C) शूटिंग
(D) रेसलिंग
उत्तर- रेसलिंग
Q.7👉 इनमें से कौन उत्तर प्रदेश की सीमा को साझा नहीं करता है?
(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) पंजाब
(D) हरियाणा
उत्तर- पंजाब
Q.8👉 इन में से किस नेता को अक्सर समर्थकों द्वारा 'ताउ' कहा जाता था
(A) बल्लभ भाई पटेल
(B) देवीलाल
(C) चरण सिंह
(D) जयप्रकाश नारायण
उत्तर- चरण सिंह
Q.9👉 मुंशी प्रेम चंद ने किस छवि को नहीं लिखा है?
(A) बूढ़ी काकी
(B) निर्मला
(C) गोदान
(D) चंद्रकांता
उत्तर- चंद्रकांता
Q.10👉 मौजूदा लोकसभा में कौन से राजनेता पहली बार सांसद हैं?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) वरुण गांधी
(C) हरसिमरत कौर बादल
(D) राहुल गांधी
उत्तर- नरेंद्र मोदी
जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए केवल आनलाइन ही आवेदन
दिबियापुर (औरैया)। भारत सरकार के डिजिटलाइजेशन का असर जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया पर भी पड़ा है। पहली बार जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के इच्छुक छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अभी तक ब्लाक संसाधन केंद्रों पर नवोदय विद्यालय के प्रवेश फार्म मिलते थे। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2017 है, जबकि प्रवेश परीक्षा की तिथि 2 फरवरी 2018 है।
नवोदय विद्यालय तैयापुर के प्राचार्य एम सक्सेना के अनुसार सत्र 2018-19 में कक्षा 6 में 80 छात्र छात्राओं के प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन दो फरवरी 2018 को किया जाना है। अभ्यर्थी को जिले के किसी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सर्व शिक्षा अभियान में पूर्ण शैक्षणिक सत्र 2017-18 के दौरान कक्षा पांच में अध्ययनरत होना चाहिए। प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किसी भी जनसुविधा केंद्र या कामन सर्विस सेंटर से भी किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2017 है। बताया कि आवेदन पत्र भरने के लिए जनसुविधा केंद्र जवाहर नवोदय विद्यालय में भी स्थित है।
नवीनतम करेंट अफेयर्स पर आधारित महत्वूपर्ण प्रश्नोत्तर
विदेश मंत्रालय में सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. विजय गोखले
किस राज्य में प्रधानमंत्री रसोई गैस पंचायत शुरू की गई है ?
Ans. गुजरात
चीन में भारत के राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. गौतम बंवावाले
किस एयरवेज ने फ्लाई नाउ पे लेटर योजना शुरू की है ?
Ans. इतिहाद एयरवेज
निति आयोग द्वारा किस राज्य में साथ कार्यक्रम की शुरुआत की है ?
Ans. असम
पलाऊ में भारत के राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. जयदीप मजूमदार
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के अध्यक्ष के रूप किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. बी साम्बमूर्ति
एस्टोनिया में भारत के राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. वाणी सरजू राव
परमाणु उर्जा से चलने वाले जहाज का निर्माण किस देश में किया गया है ?
Ans. रूस
किस राज्य में इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की गई है ?
Ans. हिमाचल प्रदेश
किस देश ने भारतीय योग विशेषज्ञों पर डाक टिकट जारी किये है ?
Ans. जापानी डाक विभाग ने कोलकाता के योग विशेषज्ञ श्री बिष्णु चरण घोष और उनके परिवार के सदस्यों पर डाक टिकट जारी किये है
भारत और जिस देश ने हाल ही में आतंकवाद से मिलकर लड़ने का फैसला किया है ?
Ans. जिबूती
राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा दिल्ली के इस क्षेत्र में धरने प्रदर्शन पर रोक लगाए जाने के लिए आदेश जारी किया गया ?
Ans. जंतर मंतर
भारत में पहली बार आयोजित किये गये अंडर सत्रह फुटबॉल विश्वकप का पहला मैच भारत के इस शहर में खेला गया ?
Ans. दिल्ली
जिसे मरणोपरांत प्रतिष्ठित अन्ना पोलितकोवस्काया अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा ?
Ans. पत्रकार गौरी लंकेश
जिस संस्था ने आईबीबीआई सूचना उपयोगिता संशोधन अधिनियम दो हजार सत्रह अधिसूचित किया ?
Ans. आईबीबीआई
भारतीय मूल के अजित पई को अमरीकी संचार आयोग का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया अजित पई ने यह प्रभावशाली पद जितने बार संभाला है ?
Ans. दूसरी
कौन बनेगा करोड़पति में पूछे गए इन प्रश्नों के उत्तर देखिए -
Q.1. इनमें से क्या माइक्रोसॉफ्ट द्वारा निर्मित एक प्रचलित बेबी ब्राउज़र है?
(A) फायर फॉक्स
(B) क्रोम
(C) इंटरनेट एक्सप्लोरर
(D) सफारी
उत्तर➡ इंटरनेट एक्सप्लोरर
Q.2. अधिकांश यूरोपीय देशों में मुक्त आवाजाही की अनुमति प्रदान करने वाला वीज़ा का एक प्रकार इनमें से कौन सा है?
(A) जिनेवा
(B) शेज़ेन
(C) प्राग
(D) मस्ट्रिक्ट
उत्तर➡शेज़ेन
Q.3. इन स्थानों में से कहां तक पहुंचने के लिए तीर्थ यात्रियों को उनकी यात्रा गौरीकुंड से पैदल शुरू करनी होती है?
(A) बद्रीनाथ
(B) वैष्णो देवी
(C) गंगासागर
(D) केदारनाथ
उत्तर➡ केदारनाथ
Q.4. राष्ट्रीय उद्यानों में से कौन सा भारत में स्थित नहीं है?
(A) सागरमाथा
(B) कार्वेट
(C) कान्हा
(D) बांधवगढ़
उत्तर➡ सागरमाथा
Q.5. किस नेता ने 14 अगस्त 1947 की आधी रात को देश में नियती के साथ भेंट नाम का भाषण दिया था?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) महात्मा गांधी
उत्तर➡ जवाहरलाल नेहरू
Q.6. रामायण में रावण ने मां सीता को चलने के लिए कौन सा रुप धारण किया था?
(A) यक्ष
(B) स्वर्ण हिरण
(C) शिकारी
(D) सन्यासी
उत्तर➡ सन्यासी
Q.7. तंदूरी खस्ता और मिसति किस चीज के प्रकार है?
(A) दाल
(B) चावल
(C) सब्जी
(D) रोटी
उत्तर➡ रोटी
Q.8. इनमें से किस त्यौहार के दौरान धातु उपकरणों और मशीनों की पूजा की जाती है?
(A) वैशाखी
(B) धनतेरस
(C) विश्वकर्मा पूजा
(D) सरस्वती पूजा
उत्तर➡ विश्वकर्मा पूजा
Q.9. 2013 की एक टीवी धारावाहिक के अनुसार कौन भारत का वीर पुत्र है?
(A) टीपू सुल्तान
(B) चंद्रगुप्त मौर्य
(C) महाराणा प्रताप
(D) अशोक
उत्तर➡ महाराणा प्रताप
Q.10. इनमें से कौन सी मिठाई दिखने में जलेबी की तरह होती है?
(A) कलाकंद
(B) इमरती
(C) बालूशाही
(D) सोन पापड़ी
उत्तर➡ इमरती
KBC सीजन 9 में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 9 में अमिताभ बच्चन पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तર -
Q.1. Sholay फिल्म में कालिया किसको सरदार संबोधित करते हुए कहता है कि सरदार मैंने आपका नमक खाया है?
(A) ठाकुर
(B) सांभा
(C) गब्बर
(d) वीरू
उत्तर➡ गब्बर
Q.2. इनमें से कौन सा भारतीय शास्त्रीय संगीत में सप्त स्वर का एक पूरा रूप नहीं है?
(A) षडज
(B) ऋषभ
(C) गंधार
(D) पंचांग
उत्तर➡ पंचांग
Q.3. ऐतिहासिक एलिफेंटा की गुफ़ाएं से प्राप्त मंदिरों में किस भगवान की पूजा की जाती थी?
(A) विष्णु
(B) हनुमान
(C) शंकर
(D) कामदेव
उत्तर➡ शंकर
Q.4. निम्न में से कौन पहली भारतीय महिला बनी जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी को ज्वाइन किया है?
(A) अंजुम चोपड़ा
(B) पी टी उषा
(C) कर्णम मल्लेश्वरी
(D) नीता अंबानी
उत्तर➡ नीता अंबानी
Q.5. शुरुआत से शुरू करते हुए निन्न शहरों को उस क्रम में जमाए जिसमें 1 दिन में सूर्य उदय सबसे पहले देखा जाता है?
a दिल्ली
b वाशिंगटन
c टोक्यो
d पेरिस
(A) cadb
(B) abcd
(C) bcad
(D) adbc
उत्तर➡cadb
Q.6. पहनावे के अनुरूप चूड़ीदार इस में से किसका एक प्रकार है?
(A) कुर्ता
(B) पजामा
(C) जूती
(D) दुपट्टा
उत्तर➡ पजामा
Q.7. जग्गा जासूस में चित्रित एक गीत की इन लाइनों को कंप्लीट करें। "यही उमर है करले.............''
(A) पापा से कंप्लेंट
(B) फ्रेंड से मस्ती
(C) गलती से मिस्टेक
(D) फ्रेंड से मजाक
उत्तर➡ गलती से मिस्टेक
Q.8. इनमे से कौन सा शब्द अक्सर इंटरनेट के संदर्भ में इस्तेमाल किया जाता है?
(A) बिस्किट
(B) पेस्ट्री
(C) केक
(D) कुकीस्
उत्तर➡ कुकीस्
Q.9. निम्न में से किस खेल में हर एक टीम में 11 खिलाडी नहीं होते हैं?
(A) वॉलीबॉल
(B) क्रिकेट
(C) फुटबॉल
(D) फील्ड हॉकी
उत्तर➡ बॉली बॉल
Q.10. निम्न में से कौन सा आंतरिक अंग मनुष्य के पाचन तंत्र में होता है?
(A) थाईमस्
(B) पैंक्रियास
(C) पिट्यूटरी ग्लैंड
(D) सेरीब्रम
उत्तर➡ पैंक्रियास