Search This Website

Saturday, October 21, 2017

कहां से आते हैं KBC में देने के लिए विजेताओं को करोड़ों रुपए जानकर होश उड़ जाएंगे

कौन बनेगा करोड़पति जब से शुरु हुआ है टीवी का सबसे पॉपुलर शो रहा है। लोग इसे न सिर्फ देखना पसंद करते हैं बल्कि इसमें हिस्सा भी लेना चाहते हैं। वैसे तो छोटे पर्दे पर तमाम रियेलिटी शो आये और गए हैं लेकिन कोई भी इस शो की बराबरी नहीं कर सका। कौन बनेगा करोड़पति ने देश के हर वर्ग के लोगों में एक खास जगह जगह बनाई हुई है।

गौरतलब है कि कौन बनेगा करोड़पति का 9 वां सीजन जारी है और हर बार कि तरह इस बार भी इसके होस्ट अमिताभ बच्चन ही हैं। इस शो कि सबसे बड़ी बात ये हैं कि इसने देश के गरीब और मध्यम परिवार के लोगों को अपने सपने पुरे करने का एक प्लेटफार्म दिया है। शायद इसी वजह से यह शो आज इतना पॉपुलर है।

विजेताओं को कहाँ से दिए जाते हैं पैसे?

कौन बनेगा करोड़पति शो में शामिल होकर देश के हर तबके के लोग अपनी प्रतिभा के जरिए लाखों करोड़ो रुपए एक दिन में की कमा लेते हैं। केबीसी का 9 वां सीजन जारी है और इस शो ने अभी तक कई लोगों को करोड़ों रुपए विजेता के रुप में दिए गए हैं। ऐसे में हो सकता है आपके मन में कभी न कभी यह सवाल आया हो कि आखिरी शो को इतने पैसे मिलते कहां से हैं। शो में भाग लेने वाले लोगों को जीतने के बाद करोड़ों रुपए कहां से दिए जाते हैं।

विजेताओं को यहां से दिए जाते हैं पैसे

हम आपके सारे सवालों के जवाब यहां लेकर आए हैं। अगर आपके मन में ये सवाल उठ रहे हैं कि कौन बनेगा करोड़पति शो में विजेताओं को पैसे कहां से दिए जाते हैं। तो आपको बता दें कि ये पैसे सोनी टीवी पर शो के दौरान आने वाले विज्ञापनों से मिलने वाली रकम से दिए जाते हैं। किसी भी दूसरे शो में जिस तरह एक्टर या एक्ट्रेस को रोल करने के लिए फीस दी जाती है ठीक वैसे ही इस शो के विजेताओं को भी विज्ञापन से होने वाली कमाई से पैसे दिए जाते हैं। शो के विजेताओं को दी जाने वाली राशि सोनी टीवी आने वाले विज्ञापनों से प्राप्त राशि होती है।

विज्ञापनों से कैसे मिलता है पैसा?

सोनी टीवी और इसके जैसे अन्य बड़े चैनलों पर विज्ञापन के जरिए आने वाले पैसों का इस्तेमाल विजेताओं या शो के होस्ट या जज को देने के लिए किया जाता है। चैनलों पर प्रति सेकेंड के विज्ञापन की कीमत 2000 से लेकर 5000 हजार के बीच में होती है। सोनी टीवी के सबसे बड़े रियेलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के विजेताओं को भी विज्ञापनों से रकम मिलती हैं!

Read More »

Friday, October 20, 2017

WhatsApp ने पेश किया बड़ा फीचर, अब शेयर करें अपनी Live Location

दुनिया की सबसे बड़ी मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए नया Live Location शेयरिंग फीचर पेश किया है। यूं तो आप व्हॉट्सऐप पर पहले भी अपनी वर्तमान लोकेशन भेज सकते थे, लेकिन वह लाइव अपडेट नहीं होती थी। अब नए फीचर्स के जरिए आप किसी को भी अपनी लाइव लोकेशन भेज सकते हैं, जो लगातार आपकी लोकेशन के बारे में दोस्त को बताता रहेगा।

हालांकि ऐसा नहीं है कि एक बार शेयर करने पर यह हमेशा आपकी लोकेशन बताता रहेगा। यह फीचर थोड़ी देर ही काम करेगा, जिसके बाद अगर आप फिर से लाइव लोकेशन बताना चाहते हैं तो आपको फिर से शेयर करनी होगी। व्हॉट्सऐप के मुताबिक, आप किसी को भी चैट या ग्रुप में अपनी लाइव लोकेशन भेज सकते हैं। 

ऐसे काम करता है ये फीचर

इसके लिए आपको व्हॉट्सऐप चैट में जाकर Attach आइकन पर क्लिक करना होगा। यहां लोकेशन शेयर करते हुए आपसे समय सीमा पूछी जाएगी। समय सीमा में 15 मिनट,  1 घंटा और 8 घंटा के तीन विकल्प दिए जाएंगे। हालांकि यह नया फीचर व्हॉट्सऐप के नए अपडेट के साथ दिया जा सकता है। 

 

Read More »

Jio Sim Free Caller Tune Set Kaise Kare? Full Information in in Hindi.

how to set caller tune in jio in Hindi,  Jio Par Caller Tune Kaise Lagaye, Jio Me Caller Tune Set Karne Ka Tarika. Reliance Jio Ka Caller Tune Number, Jio Me Caller Tune Kaise Change Kare? jio caller tune set toll free number, reliance caller tune code list. ये सभी की जानकारी आपको इस लेख में मिलते वाली है. अगर आप jio के user है तो आपके लिए खुश खबरी है. jio आपको free Caller Tune दे रहा है. लेकिन ज्यादातर यूजर इसे इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है, क्युकी Jio Sim Free Caller Tune Set करने का एक तरीका है जो सभी को पता नहीं होता है.

jio free Call, free internet, free SMS दे रहा है, तो साथ में  free caller Tune भी दे रहा है. jio के अलावा सभी SIM Provider ( Airtel, Idea, Vodafone ..etc. ) Telecom Companies Caller Tune दे रही है. लेकिन इसके लिए per month आपको RS. 30 से लेकर 60 रुपये तक का भुगतान करना पड़ता है. इसके सामने Jio Sim Free Caller Tune दे रहा है. इसके लिए आपको कोई Activation Charge नहीं देना है.  और आपके Balance के कोई भी शुल्क नहीं कटता है.

How to Set Caller tune in jio in Hindi

आपने jio free caller Tune Activate करने के बारे में कई जगह पढ़ा होगा. कोई tricks काम कर रही होगी तो कोई तरिका बेकार होगा. लेकिन यहाँ hindibookmark ने जो तरीका बताया है वो Working है.  इससे आप Jio Sim Free Caller Tune Set कर पायेंगे. बाद में कोई आपको फ़ोन करेगा तो आपका पसंदीदा caller tune song उसे सुनाई पड़ेगा.

Jio Sim Free Caller Tune Set Kaise Kare

इसके लिए जरुरी है की आप jio SIM card का इस्तेमाल करते हो. आपका फ़ोन LTE ( VoLTE )  4g Supported हो. अगर LTE ना हो तो भी दूसरा तरिका भी दिया है.
आपके smartphone में jio के सभी app Install और Activate होने चाहिए.
अगर आप Dual SIM use कर रहे है तो जब Jio Sim Free Caller Tune को Jio SIM से ही Activate करे.

अब हम आपको Jio Sim Free Caller Tune Set करने का तरीका बताते है, इसे ध्यान से पढ़े और फॉलो करे.

सबसे पहले अपने mobile के Message Box में जाये .
  1.  यहाँ आपको Message  GT type करना है.  जो निचे बताया गया है.

  2.   JT type कर लेने के बाद इस Message को “56789” नंबर पर Send करे .

  3.   jio की तरफ से आपको एक Message मिलेगा. इसमे 3 Option दिखाई देंगे.

Bollywood
Regional
International

  4.   अब आपको select करना है की आपको किस Categories का  song caller tune के लिए चाहिए. इसका option  नंबर आपको  Message में type करना है. और Send करना है.

Example :

अगर आप किस Bollywood song को caller tune बनाना चाहते है तो ” 1 ” type करे.  Regional के लिए “ 2 ” और  International गाने के लिए  “ 3 ‘ type करे.

Number type करने के बाद Send करे.

  5.   फिर से reply में मेसेज आएगा और फिर से 3 आप्शन दिखाई देंगे.

Song Of The Day
Top 10 Song
Popular Song
ईन 3 Option में से आपका पसंदीदा option चुने और फिर से Message में Number type करे.

Option Number को type करके Send करे.
  6.  अब आपको फिर से reply आएगा और आपको Top 10 songs की List दिखाई देगी.

list में से आपके पसंदीदा songs को Jio Sim Free Caller Tune Set करने के लिए पसंद करना है.

NOTE : आपको जिस type के songs चाहिए इस type के numbers का इस्तेमाल करे.

आपको इसमे से जो भी songs पसंद हो इसका Number फिर से Type करके Send करना है.

  7.   अब आपके select किये गए song को कन्फर्म करने के लिए reply आएगा. मतलब आपको पूछा गया है की आपने जिस songs को Jio Sim Free Caller Tune के लिए चुना है वो सही है ना ?

अगर आप JioTune Service को Confirm करना चाहते है तो 30 मिनिट्स के अन्दर  ” YES ” लिख कर send करे.

  8.   जैसे ही आप “ Y ” लिखकर send करेंगे, 1 – 2 घंटे के अंदर Jio Sim Free Caller Tune Activate हो जायेगा.

इस तरह आप अपने JIO SIM Number पर Jio Sim Free Caller Tune set कर पायेंगे.
kisi bhi  Song ko  Free Jio Caller Tune Banane Ka Tarika

अगर आप किसी भी songs को Jio Sim Free Caller Tune के लिए  Set करना चाहते है तो ये तरीका अपनाये.  कई बार आपका favorite songs list में नहीं होता है तो आप परेशां होते है की मुझे तो ये songs Jio Sim Free Caller Tune के लिए चाहिए था. तो क्या करे. यहाँ example दिया है. इसे Follow करे.

Follow the exact methods below to activate any song as your Jio free caller tune

Type MOVIE <movie Name> send it to 56789
Type ALBUM <album Name> send it to 56789
Type SINGER <singer Name> send it to 56789
Example :

1 . इस फॉर्मेट में Message Send करे.

Send MOVIE <Ae Dil Hai Mushkil> to 56789

2. Reply में Song Number Send करे.

3. Confirm करने के लिए ” Y ” type करे, और Send करे.

Jio Music App Se Fre CallerTune Set kaise kare?

अगर आपका smartphone LTE – 4G Support नहीं है और free caller tune Activate नहीं हो रहा है, या फिर आपका Favorite Songs आपको नहीं मिल रहा है तो ये तरीका भी अपनके देखे. आपकी Problem Solve हो जाएगी.

सबसे पहले आपके smartphone में jio Music App Install होनी चाहिए.
अगर नहीं है तो Google Play Store से Download और Activate करे.
iPhone  User यहाँ से  Jio  music app इनस्टॉल कर सकते है.
Jio Music App को open करे.
यहाँ आपको कई songs list दिखाई देगी. इसमे से आपका पसंदीदा songs select करे.
आपका song Play करे.
जब song Play होगा तब ” Set JIO Tune ” का Option दिखाई देगा.
इसे क्लिक करने पर वो song आपका Jio Sim Free Caller Tune ban जायेगा.

Jio Caller Tune ko Deactivate – change kaise kare ?

कई बार ऐसा होता है की आपने जिस caller tune को Activate किया है , वो Working नहीं होती है. तब दूसरी caller tune Activate भी नहीं होती है तो आप पहले  मौजूदा caller tune Deactivate करे. बाद में फिर से activate करे. ये भी हो सकता है की आपने जिस Songs को caller tune के लिए चुना है वो आपको पसनद नहीं है. और आप Jio Sim Free Caller Tune Songs change करना चाहते है तो पहले चल रही caller tune को Deactivate करना पड़ेगा. बाद में फिर से Activate करे.

Deactivate करने का तरीका:

1 . Message Box को open करे.

2. Message में ये Formate के अनुसार type करे.

3. type”   STOP  “ इसे   56789 Number पर send करे.

4. Reply आये तब “ Y ” type करके Confirm करे. send करे.

5. Your caller tune service will be deactivated shortly

इस तरह आप चाहते है की मुझे Jio Sim Free Caller Tune नहीं चाहिए तो Deactivate कर सकते है. बाद में फिर से Activate करके change भी कर सकते है.

इस तरह jio यूजर के लिए Jio Sim Free Caller Tune set करना आसान है. आप ये काम कुछ ही मिनिट्स में कर सकते है. आपको इस लेख में Jio Sim Free Caller Tune set करना, अपने मनपसंद गाने  को jio free caller tune बनाना , jio free caller tune को deactivate करना और caller tune को change करने का तरिका बताया गया है. सभी working tricks है.

फिर भी अगर कोई प्रॉब्लम या सवाल है तो हमें comment करके जरुर बताये .
आपको ये लेख ” Jio Sim Free Caller Tune Set Kaise Kare ” कैसा लगा, जरुर बताये.
इस तरीके को अपने दोस्तों के साथ facebook , whatsapp पर जरुर शेयर करे.


Read More »

जियो का इस्तेमाल करते हैं तो यह महत्वपूर्ण खबर है सिर्फ और सिर्फ आपके लिए- वरना बंद होगा आपका नम्बर

जियो के नए प्लान- पिछली दिवाली पर जियो ने अपना सबसे बेस्ट ऑफर जियो धन धना धन लाकर धमाल मचा दिया था. वहीं इस दीवाली भी जियो ने बड़ा धमाका किया है लेकिन जियो का यह धमाका आपके जेब की धज्जियां उड़ा देगा.

जियो ने गुपचुप तरीके से अपने प्लान की कीमत बढ़ा दी हैं. यह इतने सफाई से किया गया है कि ज्यादातर लोगों को इसके बारे में पता तक नहीं चलेगा. जियो के नए प्लान-

जियो ने प्लान की कीमत तो वहीं 399 रुपये ही रखी है लेकिन आपको वैलिडिटी सिर्फ 70 दिन ही मिलेगी. अगर आपको 84 दिन की वैलिडिटी चाहिए तो 399 नहीं बल्कि 459 रुपये का रिचार्ज कराना होगा.

छोटो प्लान में भी बदलाव किया गया है. पहले 49 रुपये के प्लान पर तीन दिन के लिए 600 एमबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही थी जिसके बदले अब यूजर्स को 52 रुपये चुकाने होंगे जिसमें उन्हें 7 दिन की वैलिडिटी के साथ 1 जीबी डाटा मिलेगा.

96 रुपये के प्लान में भी 7 जीबी 4जी डाटा को कम करके 2 जीबी कर दिया गया है. इस प्लान में जहां पहले 1 जीबी प्रतिदिन की लिमिट थी वहीं इसे अब 0.15 जीबी लिमिट कर दिया गया है.

149 रुपये के प्लान में भी पहले जहां 4जीबी डाटा मिलता था वहीं अब सिर्फ 2 जीबी ही मिल पाएगा.

509 रुपये में जहां पहले 56 दिन की वैलिडिटी के साथ 112 जीबी डाटा मिलता था वहीं अब 49 दिन की वैलिडिटी के साथ सिर्फ 48 जीबी डाटा ही अब मिल पाएगा.

इसके साथ ही 999 और 1999 के प्लान में भी बदलाव किया गया है.

जहां पहले रिलांयस जियो ने धन धना धन ऑफर के लिए विज्ञापनों की झड़ी लगा दी वहीं इस दर को गुपचुप तरीके से बढ़ा दिया.

Read More »

Thursday, October 19, 2017

धैर्य रखो, सफलता जरूर मिलेगी | Patience Is Key Of Success

दुनिया में सफलता पाने के लिए धैर्य या धीरज (Patience) का होना बहुत जरुरी होता है।

बहुत से ऐसे कार्य होते हैं जिन्हें पूरा होने में काफी समय लगता है, ऐसे में यदि उस कार्य को करने वाले व्यक्ति में धैर्य (Patience) नहीं है तो या तो वह उस कार्य को बीच में ही छोड़ देगा या फिर कार्य को जल्दी पूरा करने की कोशिश करेगा और काम को आधा अधूरा ही पूरा कर सकेगा।

दोनों ही स्थिति में Work सही से नहीं हो पायेगा और उस कार्य में सक्सेस नहीं मिल पायेगी।

उदाहरण के लिए, यदि कार चलाना सीखना है तो आपको उसे सही से सीखने में कुछ दिन तो जरूर लगेंगे। यदि आप चाहें कि आप दो दिन में अच्छी तरह कार चलाना सीख जाएँ तो ऐसा नहीं हो सकता।

अब सोचिये आपने कार को सीखना शुरू किया और दो या तीन दिन में ही कार सही से नहीं सीख पाए और आपने उसे सीखना बंद कर दिया तो इसका मतलब है कि आपके अंदर धैर्य की बहुत कमी है।

यदि आपके अंदर धैर्य होता हो आप उसका इस्तेमाल करते और कम से कम एक महीना कार सीखने (car driving) में लगाते। इसलिए कोई काम जितने टाइम में सही तरीके से पूरा होता है, उसे करने के लिए आपको उतना समय तो देना ही होगा।

हमारा Patience ही हमें उस कार्य को सही समय में और सही तरीके से करने के लिए प्रेरित (motivate) करता है। अब यदि Patience नहीं है तो सीधी सी बात है कि काम बिगड़ना या पूरा न होना तय है।
आइये मैं आपको एक प्रेरक कहानी (Inspirational Story) बताता हूँ।

धैर्य पर प्रेरणात्मक कहानी

Motivational Story On Patience

एक व्यक्ति को कुआं खोदने के लिए कहा गया। वह व्यक्ति कुआं खोदने के सभी औजार लेकर आया और कुआं खोदने लगा। लेकिन यह क्या……उसने तो 10 फुट गहरा गड्डा खोदने के बाद अपना धैर्य ही खो दिया और सोचने लगा कि शायद इस जगह पानी नहीं निकलेगा।

अब वह दूसरी जगह जाकर गड्डा खोदने लगा। अब उसने 11 फुट गहरा गड्डा खोदा लेकिन पानी नहीं निकला। उसका धैर्य एक बार फिर धोखा दे गया और उसने उस जगह खोदना बंद कर दिया।

अब वह गांव में ही किसी तीसरी जगह जाकर गड्डा खोदने लगा। इस बार उसने एक फुट और ज्यादा गहरा गड्डा खोदा लेकिन उसे पानी अब भी न मिला। परेशान होकर उसने वहां पर भी खुदाई बंद कर दी।

अब वह किसी अन्य जगह कुआं खोदने लगा। अबकी बार उसने 14 फुट गहरा गड्डा खोदा लेकिन पानी अब भी नहीं आया। अब उस व्यक्ति ने अपना धैर्य पूर्ण रूप से खो दिया। अब उसने निश्चय किया कि अब वह कुआं नहीं खोदेगा। उसने अपनी विफलता (Failure) स्वीकार कर ली थी।
तभी उसी समय उस गांव का ही एक व्यक्ति आया और उसने 14 फुट गहरे गड्डे में खोदना शुरू कर दिया। केवल एक फुट और खोदने के बाद ही पानी मिल गया।

दोस्तों! पहले व्यक्ति ने इतनी ज्यादा मेहनत (Hard work) की लेकिन उसे सफलता नहीं मिली क्योंकि वह हर बार अपना धैर्य खो देता था और खुदाई का स्थान बदल लेता था।
यदि उसने पहला गड्डे खोदते समय Patience रखा होता तो पानी बहुत जल्दी मिल जाता।

जितनी मेहनत उसने की, इतने में तो लगभग तीन कुए खोदे जा सकते थे लेकिन वह एक भी नहीं खोद सका। ऐसा क्यों हुआ? केवल और केवल धैर्य की कमी (lack of patience) के कारण ऐसा हुआ

इसलिए दोस्तों, धैर्य कभी नहीं खोना चाहिए। सफलता पाने के लिए धैर्य एक कुंजी की तरह काम करता है (patience is the key of success)
जो विद्यार्थी सफलता पाना चाहते हैं, वो यह जरूर पढ़ें

Students who want to Succeed, they must Read

आजकल आपको बहुत से ऐसे विद्यार्थी (students) मिल जायेंगे जिनमे patience की बहुत जबरजस्त कमी होती है। ऐसे विद्यार्थी अपना course भी सही से पूरा नहीं कर पाते हैं क्योकि कोर्स को सही से पूरा करने के लिए जितना समय लगता है उतना patience उनके अंदर होता ही नहीं है।

ऐसे में या तो वह जल्दी जल्दी कोर्स पूरा करते हैं जो आधा अधूरा ही उन्हें समझ आता है या फिर कोर्स को कभी पूरा कर ही नहीं पाते और exam आ जाते हैं।
Time Table को सही से follow न कर पाना, रोज सभी subjects को समय न दे पाना धैर्य की कमी को ही दर्शाता है।

अतः जो विद्यार्थी इस Article को पढ़ रहे है, वह अपने बेहतर भविष्य (Bright future) के लिए patience नाम की आदत (habit) को अपना लें तो success होने से उन्हें कोई नहीं रोक सकता।
जो बिजनेसमैन सफलता पाना चाहते हैं, वो यह जरूर पढ़ें

Those Businessmen who want to Succeed, they must Read

मैंने बहुत से ऐसे Businessmen देखे हैं जो अपने काम में विफल हो चुके हैं और बहुत परेशान हैं। बात करने पर पता चला कि ऐसे Businessmen के अंदर धैर्य की बहुत कमी (lack of patience) होती है।

वह अपने Business को करने के लिए जो तरीका (Technic या Plan) अपनाते हैं, यदि वह तरीका धीरे धीरे काम कर रहा होता है तो वह उस तरीके को छोड़कर नया तरीका अपना लेते हैं।

और जब दूसरे तरीके में धीरे धीरे सफलता मिल रही होती है, तभी उसे छोड़कर कोई और तरीका अपना लेते हैं।
किसी बिज़नेस को करने के तरीके को यदि लगातार बदला जाये तो कोई भी तरीका काम नहीं करता और बिज़नेस बंद करना पड़ जाता है।

धैर्य की कमी की वजह से ही कोई Businessman अपने बिज़नेस करने के तरीके को बदलता रहता है।
यदि किसी बिज़नेस को करने का एक अच्छा तरीका अपनाया जाये और यदि वह शुरू में धीरे धीरे भी काम कर रहा है तो उसे नहीं छोड़ना चाहिएअनुभव (experience) होने पर वही तरीका बहुत अच्छा काम करने लगता है।

बहुत से Businessmen में तो इतने धैर्य की कमी होती है कि वह अपने बिज़नेस के तरीके को ही नहीं बल्कि बिज़नेस को ही बदलते रहते हैं और कभी सफल नहीं हो पाते।
जो लोग जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते हैं, वो यह जरूर पढ़ें

Those who want to do Something Big in Life, they must Read

ऐसे लोग जो जीवन में कुछ अच्छा और बड़ा करना चाहते हैं उनके अंदर patience का होना बहुत जरुरी होता है। बिना patience के कोई भी बड़ी सफलता (Big success) हासिल नहीं की जा सकती।

बगुला के अंदर बहुत patience होता है तभी वह नदी में एक जगह बहुत देर तक बिना हिले डुले खड़े रहकर मछली का इन्तजार करता है और इसी patience की वजह से वह मछली पकड़ पाता है।

किसी भी पेड़ में जबरजस्त patience होता है तभी वह एक जगह खड़ा सभी मौसम को झेलता हुआ भी मीठे फल देता है।

नदियों में भी बहुत patience होता है तभी तो वह अपने हजारों किलोमीटर चलकर अपने लक्ष्य सागर को प्राप्त कर लेती हैं।

जब पेड़, बगुले, नदी आदि में इतना patience होता है तो आप तो ईश्वर की बनाई सर्वोत्तम कृति अर्थात मनुष्य हैं। आपमें तो धैर्य कूट कूट कर भरा होना चाहिए

George Savile ने सही ही कहा है कि–
जो व्यक्ति धैर्य का मालिक है, वह दुनिया की बाकी सभी चीजों का मालिक है।

Read More »

5000mAh बैटरी 4GB रैम और 13+13MP के दो रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन मात्र 7,999 रुपये में

दोस्तों हम सब जानते हैं की हर रोज एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली कम्पनियाँ अच्छे फीचर्स और कम कीमत में स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं। ठीक उसी प्रकार Redmi ने अपने स्मार्टफोन Redmi 5A का नया वैरिएंट लॉन्च किया हैं। यह 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला वैरिएंट का है। इसकी कीमत मात्र 7,999 रुपये रखी गई है। आप इस स्मार्टफोन को ऑफिशियल शॉपिंग वेबसाइट से खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में।

इस स्मार्टफोन में 5 इंच की HD डिस्प्ले दी गई हैं। यह स्मार्टफोन 4 जीबी रैम व 32/64 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट के साथ आता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 पर काम करता हैं और यह 4G भी सपोर्ट करता हैं। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमे 13+13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 5 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4050 mAh की बैटरी भी दी गई है।

Read More »

इस तरह पहचानें मेमोरी कार्ड असली है या नकली

अगर आप एक स्मार्टफोन यूज़र है तो निसंदेह आप अपने डेटा को संरक्षित रखने के लिए मेमोरी कार्ड का उपयोग जरुर करते होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाजार में आज 60% से अधिक नकली मेमोरी कार्ड मौजूद है।

नकली मेमोरी कार्ड के प्रयोग से सिर्फ आपके डेटा के खुद-ब-खुद डिलीट होने का खतरा ही नहीं रहता बल्कि इससे आपके मोबाइल की प्रोसेसिंग भी धीमी पड़ जाती है और कई बार आपका मोबाइल बार बार हैंग भी करने लगता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज भी ऐसे बहुत से तरीके मौजूद है जिनका इस्तेमाल करें हम असली और नकली मेमोरी कार्ड की पहचान कर सकते हैं।

खुली मेमोरी कार्ड

नकली मेमोरी कार्ड से बचने का सबसे बेहतरीन तरीका यह है कि आप बाजार से कभी भी खुली हुई मेमोरी कार्ड न खरीदें। आज बाजार में 70 फीसद से ज्यादा बगैर पैक्ड मेमोरी कार्ड बिकती है जोकि लगभग नकली होती हैं। क्योंकि तोशिबा, सैनडिस्क और सैमसंग जैसी कम्पनियां अपने सभी असली कार्ड पैकिंग में बेचती हैं।

स्टोरेज क्षमता

नकली मेमोरी कार्ड की सबसे बड़ी पहचान यह है कि उसमें बताई गई क्षमता से कम डाटा स्टोर होता है। यानी मेमोरी अगर 16GB है तो उसमें 12GB डाटा ही स्टोर करने की क्षमता होती है। बाजार में ऐसे बहुत से सॉफ्टवेयर मौजूद हैं जिनका प्रयोग कर मेमोरी कार्ड में छेड़छाड़ की जाती है जिससे मेमोरी कार्ड तो 16GB शो होता है लेकिन उसमें डाटा को स्टोर करने की क्षमता मात्र दस 12 GB ही होती है।

मेमोरी का प्रिंट

नकली मेमोरी कार्ड को पहचानने में यह तरीका भी काफी कारगर साबित होता है। असली मेमोरी कार्ड पर लिखा हुआ ब्रांड नेम बिल्कुल साफ और क्लियर प्रिंटेड होता है जबकि नकली मेमोरी कार्ड में या थोड़ा भद्दा सा नजर आता है। इसलिए अगली बार जब मेमोरी कार्ड खरीदें तो इन सब बातों को जहन में जरूर रखें।

Read More »

Tuesday, October 17, 2017

17 अक्टूबर का इतिहास:-17 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ


17 अक्टूबर का इतिहास📕*

*📕 17 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ:-*

1870 - कलकत्ता बंदरगाह को एक संवैधानिक निकाय प्रबंधन के तहत लाया गया।

1888 - वैज्ञानिक थामस अल्वा एडिसन ने ऑप्टिकल फोनोग्राफ के पेटेंट के लिए आवेदन किया।

1912 - बुल्गारिया, यूनान और सर्बिया ने ओटोमन साम्राज्य के खिलाफ लड़ाई की घोषणा की।

1917 - प्रथम विश्व युद्ध में ब्रिटेन ने पहली बार जर्मनी पर हवाई हमले किये

1933 - प्रसिद्ध वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन नाजी जर्मनी से अमेरिका चले गये।

1941 - द्वितीय विश्व युद्ध में पहली बार जर्मनी की पनडुब्बी ने एक अमेरिकी पोत पर हमला किया।

1979 - मदर टेरेसा को शांति के लिये नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया।

2000 - पश्चिम एशिया शांति वार्ता सम्पन्न, दोनों पक्ष बिल क्लिंटन के तीन सूत्रों पर सहमत।

2003 - चीन ने अंतरिक्ष में एशिया के पहले और रूस के बाद तीसरे देश के रूप में अंतरिक्ष में मानव भेजने में सफलता प्राप्त की। ब्रिटिश लेखक डीबीसी पियरे के पहले उपन्यास 'वेरनारन गॉड लिटिल' को प्रतिष्ठित बुकर पुरस्कार देने की घोषणा की गई। पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद का एक नेता गिरफ़्तार।

पाकिस्तानी राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ़ की हत्या की साजिश रचने वाले तीन आरोपियों को 10 वर्ष की जेल की सज़ा सुनाई गई।

2004 - न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री क्लार्क भारत पहुँची। गुआंतानामो बे बंदीगृह में अमेरिकी सैनिकों द्वारा बंदियों को अमानवीय यातनाएँ दिये जाने का रहस्योद्घाटन।

2007 - आयरिश लेखिका एनी एनराइट को उनके उपन्यास 'द गेदरिंग' के लिए बुकर पुरस्कार प्रदान किया गया।

2008- एकाधिकार व प्रतिबंधित व्यापार आयोग ने निजी एअर लांइस, किंगफिशर और जेट एयरवेज के गठबंधन की जाँच के आदेश किए।

2009- हिंद महासागर में स्थित मालदीव ने पानी के अंदर दुनिया की पहली कैबिनेट बैठक कर सभी राष्टों को ग्लोबल वार्मिंग के ख़तरे से आगाह करने की कोशिश की।

*🌸17 अक्टूबर को जन्मे व्यक्ति :-*

1817- सर सैयद अहमद ख़ाँ, अलीगढ़ ओरिएंटल कॉलेज के संस्थापक,

1923 - शिवानी- सुप्रसिद्ध उपन्यासकार,

1955 - स्मिता पाटिल - हिन्दी फ़िल्मों की प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री,

1970 - अनिल कुंबले, पूर्व भारतीय क्रिकेटर,

1877 - सिस्टर यूप्रासिआ, भारतीय ईसाई महिला संत

1936 - दूधनाथ सिंह, हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्यकार,

1970 - अनिल कुंबले, भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी

*⭕️17 अक्टूबर को हुए निधन :-*

1906 - स्वामी रामतीर्थ - हिन्दू धार्मिक नेता थे, जो अत्यधिक व्यक्तिगत और काव्यात्मक ढंग के व्यावहारिक वेदांत को7 पढ़ाने के लिए विख्यात थे।

*📗 17 अक्टूबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव :-*

✴️राष्ट्रीय विधिक सहायता दिवस,
(सप्ताह)
⭕️विश्व आघात दिवस

@historyoftoday

Read More »