Search This Website

Sunday, October 22, 2017

प्याज का मास्क है गंजेपन का कारगर इलाज, हर जगह दोबारा उगाता है बाल

आज कल बाल झड़ने की समस्या बहुत आम है. इसकी कई वजहें हो सकतीं हैं जैसे टेंशन, अपच या हारमोंस की वजह. लेकिन क्या इस समस्या से निजात पाने के लिए सारे उपाय करके हार गये हैं, और फिर भी कोई असर नहीं हो रहा. अगर ऐसा है तो आज हम आपको अनियन जूस मास्क के बारे में बताने जा रहें हैं.
प्याज़ में कई तरह के एंटी बैक्टिरियल गुण होते हैं, जिसकी वजह से डैन्ड्रफ ठीक होता है. साथ ही बाल ज्यादा ऑयली नहीं लगते और बैक्टीरिया को भी ख़त्म करता है. इसके अलावा, प्याज में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जिससे सफ़ेद बाल भी काले होने लगते हैं. यह कुछ प्याज़ के उपाय हैं जिन्हें करने से आप गंजेपन से छुटकारा पा सकते हैं.

स्टेप 1

प्याज़ छील लें इसे अच्छे से धो लें और काट लें. अब इसे ब्लेंडर में अच्छे से पीसे. इसके पल्प को अच्छे से छान के रख दें.

स्टेप 2

अब 2 बड़े चम्मच नारियल के तेल को एक पैन में गर्म करे. नारियल के तेल में लॉरिक एसिड होता है जिससे नए बालों को निकलने में मदद मिलती है.

स्टेप 3

अब इसमें 1 चम्मच जैतून का तेल मिलाएं और दो मिनट तक धीमी आंच पर गर्म करें. इसके बाद इसे ठंडा होने के लिए रख दें. जैतून के तेल में मॉस्चर होता है जिससे बालों की नमी बनी रहती है.

स्टेप 4

अब इस गुनगुने तेल में प्याज का रस मिलाएं, साथ ही इसमें नींबू का रस मिलाएं. इससे प्याज़ की महक नहीं आएगी. नींबू में मौजूद विटामिन सी बालो में चमक लाता है और घने बनता है.

स्टेप 5

अब अपने बालों को अच्छे से सुलझा लें जिससे उसमें कोई गांठ ना रह जांए. इसके लिए बालों को दो भाग में बाट लें और बालों को अच्छे से सुलजाएं, जिससे बाल टूटे नहीं.

स्टेप 6

अब इस मिश्रण को अपने बालों में उंगलियों की मदद से अच्छे से लगाएं. और 5 मिनट तक धीरे धीरे मसाज करें. इससे तेल बालों की जड़ों में अच्छे से ऐब्सॉर्ब हो जायेगा.

स्टेप 7

इस मास्क को 45 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद आर्गेनिक शैंपू से अपने बाल धोएं. अगर आपके बाल ऑयली हैं तो कंडीशनर का प्रयोग ना करें.

चेतावनी

प्याज के रस को बालों में लगाने से पहले इसका एक पैच टैस्ट कर लें. क्योंकि इसमें मौजूद सल्फर से एलर्जी होने का डर रहता है.

Read More »

लहसुन की एक कली बना सकती है आपकी जिंदगी को आसान और सुखद !!

हम सभी के घरों में आमतौर पर लहसुन का इस्तेमाल किया जाता है. कुछ लोग लहसुन की बनी हुई चटनी खाना पसंद करते हैं तो कुछ को लहसुन का तड़का लगी हुई दाल या सब्जी खाना पसंद होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि खाने के अलावा भी लहसुन के कई सारे उपयोग हैं जो अगर आपको पता चल जाएं तो आप अपनी जिंदगी को और भी आसान बना सकते हैं. आज हम आपको लहसुन के कुछ ऐसे ही उपयोग बताने जा रहे हैं जो आपकी जिंदगी बदल सकते हैं.

1)निगेटिव एनर्जी दूर भगाने में: कई लोग धन और यश से संपन्न होते हैं इसके बावजूद उनकी जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं हो रहा होता है. ऐसे लोगों के घर में निगेटिव एनर्जी आ जाती है जिसकी वजह से घर में सब काम खराब होने लगते हैं ऐसे में आप मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान रहने लगते हैं. एक शोध में ऐसा पाया गया है कि सोते समय अगर आप अपनी तकिये के नीचे एक लहसुन की कली रखकर सोएं तो इससे निगेटिव एनर्जी दूर भागने लगती है और आप वापस एक खुशहाल जीवन जी सकते हैं.

2)दांतों का दर्द दूर भगाने में: जिन लोगों के दांतों में अक्सर दर्द होता रहता हैं उन्हें सुबह उठकर खाली पेट लहसुन की कलि का सेवन करना चाहिए, ऐसा करने से दांत का दर्द कुछ ही देर में ठीक हो जाएगा क्योंकि लहसुन में दर्द दूर भगाने के औषधीय गुण पाए जाते हैं जिससे दर्द का नामो-निशान मिट जाता है.

3)एलर्जी दूर रखने में: कई बार मौसम बदलने की वजह से घर में बच्चे और बुज़ुर्ग बीमार पड़ जाते हैं, ऐसा बैक्टीरिया की वजह से होता है. बदलते मौसम में बैक्टीरिया भी अधिक मात्र में पाए जाते हैं जिनकी वजह से बच्चों में सर्दी ज़ुकाम देखने को मिलता हैं. इस सर्दी ज़ुकाम से अगर फ़ौरन राहत पाना चाहते हैं तो बच्चों के तकिये के नीचे लहसुन की एक कली रख दें. लहसुन में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जिससे बदलते मौसम में बीमारियाँ नहीं होंगी.

4)नींद लाने में मददगार: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में बड़ी संख्या में लोग नींद न आने की दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। सुबह से शाम तक आॅफिस, कॉलेजों आदि में थककर चूर होने के बाद नींद न आने से परेशान हो रहे लोग लहसुन का उपयोग कर सकते हैं। बताया जाता है कि यदि सोने से पहले तकिए के नीचे लहसुन को रखकर सोया जाए तो इससे नींद अच्छी आती है।

Read More »

6 आदतें जो बना सकती हैं आपको सबका पसंदीदा व्यक्ति

दोस्तों हर कोई चाहता है कि लोग उसे पसंद करें सोसाइटी में उसकी पूछ हो और प्रोफेशनल लाइफ में उसे उचित सम्मान मिले पर हकीकत में ऐसे कम ही लोग होते हैं जो सबके पसंदीदा व्यक्ति बन पाते है इसलिए दोस्तों आज मैं आप लोगो को कुछ ऐसे टिप्स बताऊंगा जिसे फॉलो करने के बाद आप भी बन जायेंगे सबके पसंदीदा व्यक्ति तो चलिए शुरू करता हूँ

1 सरलता को अपनाएं -हमारी पसंदीदा लोगों कि लिस्ट में जो लोग भी हैं उनमे एक बात कॉमन है वे सभी बड़े सिंपल लोग हैं उनमे किसी तरह का दिखावा नहीं है न उन्हें अपनी नॉलेज पे घमंड है न उन्हें अपनी इग्नोरेंस को लेकर कुछ छिपाना है न उन्हें अपनी ज्यादा कमाई पर कोई अभिमान है और न पैसे कम होने पर झूठ-मूठ का दिखावा है मतलब ये ऐसे लोग हैं जो आपको वैसे ही दिखते हैं जैसे वे सचमुच हैं और दिखावे से भरी इस दुनिया में ऐसे सरल लोग अपने आप ही अच्छे लगने लगते हैं इसलिए अगर आपको भी पसंदीदा व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल होना है तो सरलता को अपनाएं

2 सच बोलें -छोटी-छोटी चीजों से लेकर बड़े-बड़े मामलों में सच बोलें सच की ताकत से बड़ी शायद ही कोई और ताकत हो और अगर ये ताकत आपके पास है तो अपने आप ही लोग आपको चाहने लगते हैं आपके मुरीद हो जाते हैं

3 निःस्वार्थता को बढाएं-समाज में लोगो के मतलबी बन जाने से बहुत सी समस्याएं पैदा हो रही हैं। निःस्वार्थता एक उत्कृष्ट गुण है अपनी दया और करुणा को यदि निःस्वार्थता से जोड़ दिया जाए तो आपका व्यक्तित्व दो गुना निखर जायेगा मतलबी लोग हमेशा कमजोर होते हैं और वे कभी किसी को प्यार नही कर सकते यहाँ तक की वे अपने रिश्तेदारों से भी प्यार नही करते ऐसे लोगो को कोई पसंद नही करता

4 उदार रहें-उदारता जीवन का आतंरिक भाग है आप जो कुछ भी करते हो उसमे हमेशा उदार रहें दूसरों के गुणों को देखें मीठे शब्द बोले और बोलने से अधिक सुनने की आदत डालें जिन्हें जरुरत है उनकी सहायता करें अपने पैसों, सामान, समय, किताबो या और भी दुसरे रास्तो से उनकी सहायता करे गरीबो को आपके कपडे और उपयोग की गयी वस्तुओ को देकर उनकी सहायता करे निःस्वार्थ मन से उनकी सेवा करे

5 खुश रहें -आप किसके साथ समय बिताना चाहेंगे एक खुश व्यक्ति के साथ या एक मायूस इंसान के साथ ऑब्वियस्ली हम उसी के साथ रहना पसंद करते हैं जो खुशमिजाज हो इसलिए आप भी खुश रहने का प्रयास करिए ये कन्फर्म है कि आपकी लाइफ में भी प्रोब्लेम्स होंगी पर इसके बावजूद इन समस्याओं से मुस्कुराना सीखिए

6 माफ़ करना सीखें -दूसरो को माफ़ करना इंसान के सबसे महान गुणों में से एक माना जाता है क्योकि दुसरो को माफ़ करते समय आप अपने नहीं बल्कि दूसरो के जीवन के बारे में सोचने लगते हो और उसी समय आपके अंदर भलाई की भावना निर्मित होती है आनंदित रहने का यह एक महान तरीका है दूसरो को माफ़ करते रहे

Read More »

कौन बनेगा करोड़पति में पूछे गए सवाल भाग 5

1. 2017 में भारतीय खगोलज्ञों द्वारा खोजे गए आकाश गंगा के क्लस्टर को क्या नाम दिया गया है ?

A. दुर्गा

B. लक्ष्मी

C. सरस्वती ✔

D. पार्वती

2. पहला ज्ञानपीठ पुरस्कार किस भाषा के साहित्यकार को दिया गया था ?

A. मलयालम

B. उर्दू

C. बंग्ला

D. गुजराती

3. एकमात्र भारतीय राज्य कौन सा है जिसकी जनसंख्या 2001 के मुकाबले 2011 की जनगणना में कम हुई है ?

A. मेघालय

B. मिजोरम

C. त्रिपुरा

D. नागालैंड

4. दिसम्बर 2017 में टेस्ट क्रिकेट में 5 OO विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज कौन बने ?

A. जेम्स एंडरसन

B. स्टुअर्ट ब्रॉड

C. बेन स्टोक्स

D. मोईन अली

5. 2017 में इनमें से किस देश ने महिलाओं को गाड़ी चलाने की इजाजत दी ?

A. अफगानिस्तान

B. सऊदी अरब

C. इरान

D. इराक

6. जून 2017 में किस सोशल मीडिया प्लेटफार्म के यूज़र्स की संख्या 2 अरब तक पहुंच गई है ?

A. व्हॉट्सएप्प

B. फेसबुक

C. इन्स्टाग्राम

D. ट्विटर

7. इनमें से कौन से नेता अपने राज्य के मुख्यमंत्री बनने से पहले केंद्रीय इस्पात और खान मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं ?

A. रघुवर दास

B. मनोहर पर्रीकर

C. सरबानंद सोनोवाल

D. नवीन पटनायक

8. इनमें से कौन सा पक्षी अपना घोंसला जमीन पर बनाता है ?

A. तीतर

B. कटफोड़वा

C. कोयल

D. बया

9. रूफिया किस एशियाई देश की मुद्रा है ?

A. थाईलैंड

B. म्यांमार

C. मालदीव

D. कंबोडिया

10. विष्णु पुराण के अनुसार, गायत्री, वृहति, उष्णिक, जगति, त्रिष्‍टुप, अनुष्‍टुप और पंक्ति किस देवता के रथ के घोड़े हैं ?

A. सूर्य

B. चंद्र

C. इंद्र

D. शुक्र

Read More »

Saturday, October 21, 2017

Whatsapp ग्रुप एडमिन के पास अब होंगे ज्यादा अधिकार

Whatsapp ग्रुप एडमिन के पास अब होंगे ज्यादा अधिकार.

वाट्सएप ग्रुप के एडमिन के पास अब जल्द ही अधिक अधिकार होंगे। वे यह तय कर सकेंगे कि उनके ग्रुप में शामिल लोग समूह से जुड़ी जानकारियों जैसे विषय, फोटो और उसके विवरण में बदलाव कर सकते हैं या नहीं।

अब व्हाट्सऐप ग्रुप के एडमिन जल्द ही यह चुन सकेंगे कि ग्रुप के कौन से सदस्य उसके सबजेक्ट, आयकन या विवरण में परिवर्तन कर सकते हैं. WABetaInfo.com के मुताबिक एक फैन साइट ने व्हाट्सऐप के इस नए फीचर का परीक्षण किया है.

वाट्सएप ने गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के जरिए अपने नए '2.17.387' संस्करण को टेस्ट करने के लिए पेश किया है। इस नए फीचर से ग्रुप का कोई भी दूसरा एडमिन ग्रुप बनाने वाले को नहीं हटा पाएगा।

गूगल प्ले स्टोर में टेस्ट करने के लिए डाले गए वाट्सएप के विवरण में लिखा है, 'वाट्सएप आपको मैसेंजर एप के नए फीचर को टेस्ट करने के लिए आमंत्रित करता है।

आपको टेस्ट करने के लिए नया संस्करण दे दिया जाएगा लेकिन यह अभी अस्थिर है। आपको इसमें कई बग या खामियां मिल सकती हैं।' फिलहाल ग्रुप प्रबंधन से जुड़े सभी फीचर पर रोक लगी है।

वैसे वाट्सएप जल्द ही इसे सभी यूजरों के लिए उपलब्ध करवाएगा। वहीं एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक वाट्सएप यूजर किसी भी भेजे गए मैसेज, इमेज, वीडियो, जीआइएफ या डाक्यूमेंट को पांच मिनट के भीतर वापस भी ले सकेंगे।

इसके लिए 'अनसेंड' फीचर लाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त वाट्सएप यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस के जरिये रुपये ट्रांसफर कर सकने वाले फीचर पर भी काम कर रहा है।

गौरतलब है कि हाल ही में Whatsapp एंड्रायड के बीटा वर्जन में काफी सारे अपडेट्स दिए हैं. इसमें स्मॉल ऐप साइज और एक ऐसा फीचर दिया गया है, जिसके बाद आपके नंबर बदलने पर आपको कॉन्टैक्ट्स को नोटिफिकेशन दे दिया जाएगा.

Read More »

क्या आपको पता है AM और PM क्या होता है, जानिए विस्तार से

AM: Ante Median (Before Noon/ दोपहर से पहले का समय)

PM: Post Median (After Noon/ दोपहर के बाद का समय)

AM और PM यह लेटिन शब्द है जिसका तात्पर्य यह होता है कि Ante Median (Before Noon) दोपहर से पहले का समय तथा Post Median (After Noon / दोहपर के बाद , जैसा कि हम सब भी को मालूम है कि पूरे 1 दिन में 24 घन्टों का समय होता है। और इस पक्रिया को दो हिस्सों में बांटा गया है। यानी 24 घंटों के दो भाग करदें तो 12-12 हिस्से बनते हैं। इन्हीं भागों को दिन और रात में बांटा गया है। पहले भाग को AM और दूसरे भाग को PM, कहा जाता है, AM और PM को ज्यादातर डिजिटल वॉचेच, मोबाइल तथा कम्प्यूटर व इलेक्ट्रोनिक आइटम में प्रयोग किया जाता है।

काफी व्यक्तियों को यह परेशानी होती है कि जब 12 बजे हों तो क्या लगेगा AM या PM, Median जो शब्द है वो दोपहर या उसके बीच के अंतर को दर्शाता है। यही वजह है कि दोहपर के 12:00 में AM और PM नहीं लगता है।

AM: यह वक्त को रिप्रजेन्ट करने के लिए। आधी रात (12:00) से लेकर दोपहर के 11:59 तक ही करते है। मैं रोज 10:00 AM पर खाना खाता हूं।

PM: यह वक्त को रिप्रजेन्ट करने के लिए दोपहर के 12:00 से लेकर आधी रात 12:00 तक ही करते हैं, जैसेकि मैं शाम को काम से 5:00 PM तक आता हूं।

Read More »

क्या आपको पता है AM और PM क्या होता है, जानिए विस्तार से

AM: Ante Median (Before Noon/ दोपहर से पहले का समय)

PM: Post Median (After Noon/ दोपहर के बाद का समय)

AM और PM यह लेटिन शब्द है जिसका तात्पर्य यह होता है कि Ante Median (Before Noon) दोपहर से पहले का समय तथा Post Median (After Noon / दोहपर के बाद , जैसा कि हम सब भी को मालूम है कि पूरे 1 दिन में 24 घन्टों का समय होता है। और इस पक्रिया को दो हिस्सों में बांटा गया है। यानी 24 घंटों के दो भाग करदें तो 12-12 हिस्से बनते हैं। इन्हीं भागों को दिन और रात में बांटा गया है। पहले भाग को AM और दूसरे भाग को PM, कहा जाता है, AM और PM को ज्यादातर डिजिटल वॉचेच, मोबाइल तथा कम्प्यूटर व इलेक्ट्रोनिक आइटम में प्रयोग किया जाता है।

काफी व्यक्तियों को यह परेशानी होती है कि जब 12 बजे हों तो क्या लगेगा AM या PM, Median जो शब्द है वो दोपहर या उसके बीच के अंतर को दर्शाता है। यही वजह है कि दोहपर के 12:00 में AM और PM नहीं लगता है।

AM: यह वक्त को रिप्रजेन्ट करने के लिए। आधी रात (12:00) से लेकर दोपहर के 11:59 तक ही करते है। मैं रोज 10:00 AM पर खाना खाता हूं।

PM: यह वक्त को रिप्रजेन्ट करने के लिए दोपहर के 12:00 से लेकर आधी रात 12:00 तक ही करते हैं, जैसेकि मैं शाम को काम से 5:00 PM तक आता हूं।

Read More »

Gk के 30 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

1) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट कहाँ पर स्थित है?

उत्तर - भोपाल

2) संविधान के किस संशोधन से मताधिकार आयु 21 वर्ष से घटा कर 18 वर्ष की गई थी?

उत्तर - 61वां संशोधन

3) भारत में यूरेनियम किन- किन राज्यों में पाया जाता है?

उत्तर - बिहार, राजस्थान, आन्ध्रप्रदेश और केरल

4) ‘मोनाजाइट’ किसका अयस्क (छतम) है?

उत्तर - थोरिपग

5) इंडियन कौंसिल्स एक्ट 1909 किस नाम से जाना जाता है?

उत्तर - माले – मिन्टों रिफार्म्स

6) सूर्य ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने वाले फोटों वोल्टिक सेल किसके बने होते हैं?

उत्तर - सेलिटन

7) ‘सोलन – सेल’ का विश्व में सबसे ज्यादा उत्पादन वोल्टिक सेल किसके बने होते है?

उत्तर - अमेरिका

8) स्वेज नहर किस सागर को जोड़ती है?

उत्तर - भूमध्यसागर को लाल सागर से

9) भूमध्यसागर से प्रशांत महासागर तक यात्रा करने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था?

उत्तर - मार्कोपोलो

10) संसार का सर्वप्रथम चक्कर लगाने वाला यात्री मेगेलन किस देश के थे

उत्तर - पुर्तगाल

11) किस गृह को ‘भोर का तारा’ कहा जाता है?

उत्तर - शुक्र

12) भारत का राष्ट्रीय फूल कौन है?

उत्तर - कमल

13) भारत का राष्ट्रीय चिन्ह क्या है?

उत्तर - अशोक स्तम्भ, सारनाथ वाराणसी

14) अशोक चक्र को कब अपनाया गया?

उत्तर - 26 जनवरी 1950

15) भारत का सबसे कब बन्दरगाह कहाँ है?

उत्तर - मुम्बई

16) अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा संविधान के किस अनुच्छेद से सम्बन्धित है?

A) अनुच्छेद 51

B) अनुच्छेद 50

C) अनुच्छेद 49

D) अनुच्छेद 48

उत्तर - अनुच्छेद 51

17) किस युद्ध को जीतने के बाद शेरशाह ने दिल्ली में अफगान सत्ता की स्थापना की?

A) बिलग्राम का युद्ध

B) कालिंजर का युद्ध

C) चौसा का युद्ध

D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

उत्तर - बिलग्राम का युद्ध

18) निम्नलिखित में से किस ओलम्पिक तैराक ने अपने जीवन में 18 स्वर्ण पदक जीते है?

A) माईकल फेल्पस

B) लोरेन्ट मनौडोव

C) कूलिन जोन्स

D) इऑन थोर्प

उत्तर - माईकल फेल्पस

19) निम्न में से किस अभिनेत्री को राज्य सभा के लिए सबसे पहले नामित किया गया था?

A) जयललिता

B) हेमा मालिनी

C) नर्गिस दत्त

D) जया बच्चन

उत्तर - नर्गिस दत्त

20) स्वप्नवासवदत्ता के रचयिता कौन है?

A) कालिदास

B) भास

C) भवभूति

D) शूद्रक

उत्तर - भास

21) किस वैज्ञानिक को भारतीय अन्तरिक्ष विज्ञान के जनक के के नाम से जाना जाता है?

A) होमी भाभा

B) एपीजे अब्दुल कलाम

C) विक्रम साराभाई

D) एम.एस स्वामीनाथन

उत्तर - विक्रम साराभाई

22) निम्न में से कौनसा आरम्भिक जैन साहित्य का भाग नहीं है?

A) थेरीगाथा

B) सूत्रकृतांग

C) आचारांगसूत्र

D) वृहत्कल्पसूत्र

उत्तर - थेरीगाथा

23) निम्न महापुरुषों में से भारतीय जागृति का जनक किन्हें कहा जाता है?

A) विवेकानन्द

B) राजा राममोहन राय

C) दयानन्द सरस्वती

D) रवीन्द्रनाथ टैगोर

उत्तर - राजा राममोहन राय को

24) वेदव्यास की माता कौन थीं?

A) गंगा

B) सत्यवती

C) सरस्वती

D) माद्री

उत्तर - सत्यवती

25) महाभाष्य के रचयिता कौन है?

A) पाणिनी

B) पतंजलि

C) सुश्रुत

D) कौटिल्य

उत्तर - पतंजलि

26) किसने कहा था आगरा तथा फ़तेहपुर सीकरी दोनों ही लन्दन से बड़े है?

A) हॉकिन्स

B) रॉल्फ़ फ़्रिंच

C) थॉमस रो

D) बर्नियर

उत्तर - रॉल्फ़ फ़्रिंच

27) निम्न में से कौनसा इनपुट डिवाइस नहीं है?

A) की बोर्ड

B) माउस

C) प्रिंटर

D) उपरोक्त सभी इनपुट डिवाइस है

उत्तर - प्रिंटर


28) लाइफटाइम अचीवमेंट के ऑस्कर पुरस्कार विजेता निम्न में से कौन है?

(A) सत्यजीत राय

(B) भानु अथैया

(C) रविंद्रनाथ टैगोर

(D) किरण बेदी

उत्तर- सत्यजीत राय

29) भारत की प्रथम रंगीन फिल्म कौन सी है?

(A) राजा हरिश्चंद्र

(B) किशन कन्हैया

(C) सीता विवाह

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- किशन कन्हैया

30) भारत में सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य कौन सा है?

(A) चंडीगढ़

(B) मिजोरम

(C) सिक्किम

(D) गोवा

उत्तर- सिक्किम

Read More »

तुरंत रट लो ये 15 प्रश्न जो हर परीक्षा में पूछे जाते है

1) भारत में कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन था?

उत्तर - डब्लू. सी. बनर्जी

2) दिल्ली में लाला किले का निर्माण किसने करवाया?

उत्तर - शाहजहाँ

3) अजमेर में किस सूफी संत का दरगाह है?

उत्तर - मूइनूद्दीन चिश्ती

4) मुसलमान सम्प्रदाय का मुख्य विचारक कौन होता है?

उत्तर - काजी साहब

5) हजरत मुहम्मद के माता – पिता का नाम क्या था?

उत्तर - अब्दुल्ला, आमेना

6) हजरत मुहम्मद का जन्म कब और कहाँ हूआ था?

उत्तर - मक्का 570

7) हदीस क्या है?

उत्तर - हजरत मुहम्मद द्वारा दिए गए उपदेश हदीस में संकलित है

8) मुस्लिम धर्म में किस अंक को शुभ माना जाता है?

उत्तर - 786

9) विश्व में सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा है?

उत्तर - एशिया

10) पृथ्वी का एक मात्र स्वभासिक कौन - सा है?

उत्तर - चन्द्रमा

11) मोटर कारों का सबसे अधिक उत्पादन किस देश में होता है?

उत्तर - जापान

12) महावलिपूरम के मंदिरों का निर्माण किसने करवाया?

उत्तर - पल्लव

13) खगोलीय संबंधी ज्ञान को क्या कहते है?

उत्तर - खगोल भौतिक

14) कोणार्क मंदिर किस भगवान को समर्पित है

उत्तर - सूर्य

15) दिल्ली में विजय घाट में किसकी समाधि है?

उत्तर - लाल बहादूर शास्त्री

Read More »

इस ट्रिक से डाउनलोड करें दोस्तों की व्हाट्सएप्प स्टेटस वीडियो

आजकल Whatsapp तो सभी के पास होता है। हर कोई इसका यूज करता है। दिनभर दोस्तों से चैटिंग करना, Video Calling करना और उनके Status को देखकर उनकी तारीफ करना। आपके दोस्त कभी-कभी कुछ ऐसे स्टेटस डालते हैं जो आपको बहुत अच्छे लगते हैं लेकिन आप उन्हें Download नहीं कर पाते क्योंकि वॉट्सऐप में उसे डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं है।

आपको हमेशा उस वीडियो को पाने के लिए अपने दोस्तों को मैसेज करना पड़ता है कि वो उन्हें आपको सेंड कर दे लेकिन कैसा हो अगर आप उस वीडियो को डायरेक्ट डाउनलोड कर पाए। आपको उसके लिए पर्सनली कोई मैसेज न करना पड़े तो। तो आइए आपको बताते हैं एक ऐसा तरीका जिससे आप डायरेक्ट अपने फोन से स्टेटस वीडियो को डाउनलोड कर पाएंगे

कैसे करें वॉट्सऐप स्टेटस वीडियो डाउनलोड (How to download Whatsapp Video)

– इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाकर ‘Status Saver For Whatsapp’ ऐप को इंस्टाल करना होगा।


– इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद इस ऐप में तीन ऑप्शन आएंगे।

– पहला ऑप्शन Recent Story का है। जिसमें अभी जितने भी स्टेटस अपडेट हुए है वो उसमें आ जाएंगे।


– इस ऑप्शन में आपको आपके दोस्तों के लेटेस्ट स्टेटस दो भागों में दिखेंगे ‘Picture’ और ‘Video’

– यहां आप अगर Picture डाउनलोड करना चाहते हैं तो फोटो डाउनलोड करें और वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो वीडियो करें।

– Download करने के लिए आपको वीडियो या फोटो को सिलेक्ट करना होगा। इसके बाद डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक करना होगा।

 

Click Here To Download Downloader For WhatsApp  एप्लीकेशन

Read More »