Search This Website

Friday, June 1, 2018

अब इंग्लिश लिखना हुआ आसान, तुरन्त इंस्टॉल करें ये ऐप

इंग्लिश लिखने के लिए कई बातों पर ध्यान देना होता है. इंग्लिश लिखना एक कठिन कार्य भी है. इंग्लिश लिखना इसलिए कठिन है क्योंकि इंग्लिश लिखने में व्याकरण का ध्यान देना होता है, जो काफी कठिन है. लेकिन आज तकनीक का जमाना है सब कुछ संभव है, आप एक ऐप के जरिए अपनी इंग्लिश को सुधार सकते हैं.




हम बात कर रहे हैं Grammarly कीबोर्ड ऐप के बारे में, यह ऐप आपको फ्री में प्ले स्टोर पर मिल जाएगा. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की अब से पहले यह ऐप केबल कंप्यूटर के लिए उपलब्ध था. परंतु अब यह एक एंड्रॉयड फोन के लिए भी उपलब्ध है. आप इस ऐप को डाउनलोड कर लें और फिर ओपन करें, इसके बाद इनपुट सेटिंग में जाकर Grammarly कीबोर्ड को इनेबल कर दे.


Sponsored Ads




अब आप इस कीबोर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ऐप का लेआउट काफी साधारण है. इसके अलावा अगर आप लिखने में कोई गलती करते हैं तो यह ऐप आप की गलती को दर्शाता है, जिसकी सहायता से आप इंग्लिश लिखना आसान बना सकते हैं. इस ऐप में आप लोगिन कर लीजिए और सभी के लिए इस ऐप आनंद लीजिए.




Read More »

Monday, May 28, 2018

बाबा रामदेव ने लॉन्च की पतंजलि सिम, महज इतने रुपये में कर सकेंगे अनलिमिटेड कॉल



जब सिम को पूरे देश के लिए लॉन्च किया जाएगा तो जिन लोगों के पास यह कार्ड होगा उन्हें पतंजलि की चीजों में 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. इस सिम में 144 रुपये के रीचार्ज पर पूरे देश में अनमिलिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. साथ ही 2 जीबी डेटा और 100 एमएमएस मिलेंगे. इसके अलावा उपभोक्ता को हेल्थ, एक्सीडेंटल और लाइफ इश्योरेंस का कवर भी मिलेगा.

इस मौके पर बातचीत करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि भारत सरकार की कंपनी बीएसएनएल एक स्वदेशी नेटवर्क है. साथ ही पतंजलि और बीएमएनएल का मकसद देश का कल्याण करना है. देशभर में बीएसएनएल के 5 लाख काउंटर हैं जहां से लोग जल्दी ही पतंजलि स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड खरीद सकेंगे.”

बाबा ने अपने सिम कार्ड के बारे में आगे बातचीत करते हुए कहा कि लुभाने वाले डेटा पैक और कॉल पैकेज के साथ, कार्ड के साथ मेडिकल और लाइफ इश्योरेंस कवर भी दिया जा रहा है. यह क्रमशः 2.5 लाख और 5 लाख रुपये का होगा. बहरहाल, इस कवर का लाभ सिर्फ रोड एक्सीडेंट पर ही लिया जा सकता है.

बीएसएनएल के जनरल मैनेजर सुनील गर्ग जो इस इवेंट में मौजूद थे. उन्होंने भी पतंजलि के साथ बीएसएनल के टाई-अप की तारीफ की. उन्होंने कहा, “पतंजलि जो प्लान लेकर आया है वह बेस्ट है. 144 रुपये में यूजर पूरे देश में अनलिमिटेड कॉल कर सकता है. हम 2 जीबी डेटा पैक और 100 एसएमएस दे हे हैं. यह सिम कुछ पेपरवर्क करने के बाद तुरंत चालू कर दिया जाएगा.”

भारत का सबसे भरोसेमंद रोजमर्रा सामान बेचने वाला ब्रांड बनने के बाद, योग गुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि ने टेलीकॉम सैक्टर में उतरने का ऐलान कर दिया है. एक इवेंट में बाबा रामदेव ने स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड लॉन्च किया, इसे बीएसएनएल के साथ मिलकर लॉन्च किया गया है. अभी शुरुआत में पतंजलि कंपनी के कर्मचारी ही इसका इस्तेमाल कर पाएंगे.


Read More »

Saturday, May 26, 2018

सिर्फ दो बार तराजू का इस्तेमाल कर के आप नकली सिक्के की पहचान कैसे करेंगे???

सिर्फ दो बार तराजू का इस्तेमाल कर के आप नकली सिक्के की पहचान कैसे करेंगे???


प्रश्न – मान लिजिए आपके पास 8 सिक्के हैं। सारे सिक्के देखने मे बिलकुल एक जैसे हैं लेकिन उनमे से एक सिक्का नकली है। नकली सिक्का बाकी के सिक्को से थोड़ा भारी है। आपके पास एक तराजू है किंतु बाट नही है। तराजू पर आप केवल दो ही बार ही तौल सकते हैं। तो बताइए सिर्फ दो बार तराजू का इस्तेमाल कर के आप नकली सिक्के की पहचान कैसे करेंगे???


उत्तर देखने से पहले अपने बुद्धिबल का प्रयोग करें और अपने दोस्तो से भी शेयर करें।

उत्तर–

पहले तीन-तीन सिक्के निकालकर तराजू के पलड़ो पर रखें। अगर दोनो पलड़े बराबर हैं तो इसका मतलब बाकी बचे दो सिक्को मे एक नकली सिक्का है। अब उन दोनो सिक्को को एक-एक पलड़े मे रखकर तौलें जो पलड़ा भारी होगा उस पर रखा सिक्का नकली होगा।

लेकिन अगर तीन-तीन सिक्के रखने पर एक पलड़ा भारी हुआ तो उस पलड़े मे रखे तीन सिक्को मे से एक सिक्का नकली होगा। अब उन तीन सिक्को को लेकर उन मे से दो को एक-एक पलड़े पर रखे अगर दोनो पलड़े बराबर हुए तो तीसरा बचा हुआ सिक्का नकली है। और दोनो मे से एक पलड़ा भारी हुआ तो भारी पलड़े वाला सिक्का नकली है।

Read More »

Tuesday, May 15, 2018

LONGITUDE AND LATITUDE OF THE EARTH INFORMATION IN GUJARATI BY CHANDAN RATHOD - VIGYAN VISHV

LONGITUDE AND LATITUDE OF THE EARTH INFORMATION IN GUJARATI BY CHANDAN RATHOD - VIGYAN VISHV.


What Are Longitudes and Latitudes?
Cartographers and geographers trace horizontal and vertical lines called latitudes and longitudes across Earth's surface to locate points on the globe.
Imaginary Circles
Often called parallels or circles of latitude, latitudes are imaginary circles parallel to the Equator. They are named after the angle created by a line connecting the latitude and the center of the Earth, and the line connecting the Equator and the center of the Earth.
Latitudes specify the north-south position of a location on the globe. Locations in the Northern Hemisphere are identified by northern latitudes and are assigned a suffix of N for north. Southern Hemisphere locations, on the other hand, are on southern latitudes and are assigned a suffix of S for south.


Read More »

Friday, May 11, 2018

Jamnagar Municipal Corporation (JMC) Recruitment For Various Post 2018

Jamnagar Municipal Corporation (JMC) Recruitment For Various Post 2018

Jamnagar Municipal Corporation (JMC) has published Advertisement for below mentioned Posts 2018. Other details like age limit, educational qualification, selection process, application fee and how to apply are given below.

Jamnagar Municipal Corporation (JMC) Recruitment for Various Post 2018

Organization: Jamnagar Municipal Corporation (JMC)

Official Website: www.mcjamnagar.com

Posts:

Pharmacist (NUHM): 02 PostsAyush Medical Officer (RBSK): 02 Posts (Female)Computer Operator Cum Clerk: 01 PostStaff Nurse: 05 Posts

Total No. of Posts: 10 Posts

Educational Qualification: Please read Official Notification for Educational Qualification details.

Selection Process: Candidates will be selected based on an interview.

How to Apply: Eligible candidates may send their application & necessary documents to given address in the advertisement.

Important dates:

Last Date: 16-05-2018

Important Links:

Advertisement: Click Here
 For more details: Click Here

Read More »

Wednesday, May 9, 2018

एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में नंबर कैसे डालें?

एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में नंबर कैसे डालें?



यूज़र्स इस आर्टिकल को पढ़ कर आसानी से एक फोन से दूसरे फोन में कॉन्टेक्ट्स कॉपी कर सकते हैं.


अधिकतर एक फोन से दूसरे फोन में नंबर डालने की ज़रूरत तब पड़ती है जब हम नया फोन बदलते हैं. कुछ यूज़र्स को पता नहीं होता है कि किस तरह एक फोन से दूसरे फोन में नंबर कॉपी किए जाते हैं. हम इस आर्टिकल के ज़रिए बता रहे हैं कि किस तरह एक फोन के कॉन्टेक्ट्स को दूसरे फोन में कॉपी किया जा सकता है. यूज़र्स इस आर्टिकल को पढ़ कर आसानी से एक फोन से दूसरे फोन में कॉन्टेक्ट्स कॉपी कर सकते हैं. अगर आप भी यह तरीका जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल पर नज़र डाल सकते हैं.

पीपल ऐप का इस्तेमाल करें. इसके लिए आपको मैमोरी कार्ड की ज़रुरत है.


बीच वाला बटन दबा कर होम स्क्रीन पर जाएँ.


होमेस्क्रीन पर दायें/बाएं स्वाइप करके होमेस्क्रीन पर कॉन्टेक्ट्स ऐप्स ढूंढे.


कॉन्टेक्ट्स ऐप दबाएं.


आप्शन आइकॉन दबाएं.


इम्पोर्ट /एक्सपोर्ट दबाएं.


कोई फ़ोन नंबर चुनें और नेक्स्ट दबाएं.


SD कार्ड चुनें और नेक्स्ट दबाएं.


ऑप्शन्स बटन दबा कर सेलेक्ट आल दबाएं.


मैमोरी कार्ड दूसरे फ़ोन में डालें. SD कार्ड डालने और निकालने के लिए हमारी गाइड पढ़ें.


नंबर इम्पोर्ट करने के लिए दूसरे फ़ोन पर यह प्रक्रिया दोहराएँ.


मुबारक हो ! अब आप एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में नंबर डाल सकते हो.

Read More »

अब बनाये किसी के भी नाम और फोटो वाली GIF 1 मिनिट में ही

हेलो फ्रेंड नमस्कार में आज आपको बताऊंगा के अपने नाम का Text और फोटो वाला GIF फ़ाइल कैसे बनाये




Step-1 पहले Google पर https://en.bloggif.com/text . वेबसाइट सर्च कीजिए


Step-2 Your Text आपका नाम डालिये


Step-3 Choose Your Efact में कोईभी आपको जो पसंद है वो Efact  पसंद कीजिए


Sponsored Ads


Step-4 अगर आपको आपका नाम की साइज छोटी या बड़ी करनी है तो  More Option में क्लिक करके कर सकते हे .


Step-5 फिर Create My Text GIF में क्लिक कीजिए


Step-6 उसके बाद Choose Your Picture में क्लीक करके आपका फोटो ले कर सिलेक्ट कीजिए


Step-7  फिर Download पर क्लिक करे.


Step-8 उसके बाद आपके मोबाईल फोन में जाके देखिये वो आपके नाम की  GIF फ़ाइल बनके तैयार होगी


Read More »

Thursday, March 15, 2018

डाउनलोड कीजिए 3D My Name Live Wallpaper App  एप और


एंड्राइड मोबाइल पर अपने नाम का लाइव वालपेपर आसानी से बना सकते हैं। एक app के मदद से एंड्राइड मोबाइल पर अपने नाम का लाइव वालपेपर वो भी 3D में बना सकते हैं। उस app का नाम है 3D my name live wallpaper । 


तो चलिए हम आपको बताएंगे की एंड्राइड मोबाइल पर अपने नाम का लाइव वालपेपर कैसे बनाते हैं। 


सबसे पहले अपने मोबाइल में play store को open कर लीजिये। उसके बाद search box में 3D my name live wallpaper type करके search कीजिये उसके बाद top में ही इस नाम का app आ जाएगा उसके बाद इसे download करके install कर लीजिये। 


उसके बाद इस app को open कर लीजिये उसके बाद जैसे ही इस app को open करेंगे screen पर 3D wallpaper move करते हुए दिख जाएगा। जो 3D wallpaper move करते हुए दिखेगा उसपे जो नाम लिखा होगा उसको आप change करके अपना नाम डाल सकते हैं। 


नाम change करने के लिए ऊपर में एक setting button होगा उसपे click कर दीजिये। उसके बाद इसमें आपको बहुत सारा option आ जाएगा। first option में ही एक edit text button होगा उसपे click कर दीजिये। उसके बाद आप अपना नाम type करके ok button पर click कर दीजिये। उसके बाद आपका नाम आ जाएगा। उसके बाद आप अपने नाम का font change कर सकते है। उसके बाद जो move करने का speed है उसे आप अपने हिसाब से घटा और बढ़ा सकते हैं। उसके बाद इसमें एक और option होगा set live wallpaper । जो आप 3D live wallpaper बनाएंगे उसे अपने screen पर set कर सकते हैं।

डाउनलोड कीजिए 3D My Name Live Wallpaper App  एप और

Step-1 एप को ओपन कीजिए
Step-2 आपको जिस नाम का वॉलपेपर बनाना है उस व्यक्ति का नाम लिखिए
और उस नाम का लाइव 3D वॉलपेपर बन जायेगा

 

Apne Naam Or Photo Vala Live Wallpaper Banaye

डाउनलोड कीजिए My name live wallpaper एप और

Step-1 एप को ओपन कीजिए
Step-2 स्टार्ट बटन पर क्लिक कीजिए
Step-3 प्ले बटन पर क्लिक कीजिए
Step-4 Start Writing Process पर क्लिक कीजिए
Step-5 आपको जिस नाम का वॉलपेपर बनाना है उस व्यक्ति का नाम डालिये
Step-6 आपको जो भी Font पसंद है उस पर क्लिक करो

Step-7 आपके गेलेरी में से आपका फोटो सिलेक्ट कीजिये और आपके फोटो वाला वॉलपेपर बन जायेगा.

 Click Here To Download 3D WallPaper App.


Read More »

Tuesday, January 23, 2018

किसी भी फील्ड में सफल करियर के लिए इन बातों का रखें ध्यान

जब भी लोग अपनी नई नौकरी शुरु करते है तो चाहते है कि वह नयी जॉब की तरह ही आपके नए कलीग्स और बॉस भी आपको खुले मन से अपना पाएं मतलब है नए लोग, नया ऑफ़िस और एक नयी तरह की जिदंगी । अब यह बात तो जाहिर है कि हर कोई नयी नौकरी से अपने जीवन को और भी बेहतर बनाना चाहता हैं। अगर आप भी नई नौकरी की शुरुआत कर रहे हैं तो आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।

अपना परिचय दीजिये

बिना शर्माए या यह सोचे कि आप नयें हैं, ख़ुद सामने से अपनी कलीग्स को अपना परिचय दीजिये, जान-पहचान बढ़ाइये। इस तरह किसी के मन में कोई हिचक नहीं रहेगी और काम करने में आसानी होगी।

अनुभवी व्यक्ति से दोस्ती कीजिये

हर कंपनी में कुछ लोग होते हैं जो कई सालों से वही नौकरी कर रहे होते हैं| ऐसे लोगों की दोस्ती आपको न सिर्फ़ कंपनी की सभ्यता के बारे में बताएगी बल्कि मुसीबत के वक़्त आपके काम भी आएगी।

लक्ष्य बांध लें

न सिर्फ़ अपने बॉस के साथ,बल्कि अपने नीचे काम करने वालों के साथ भी लक्ष्य निर्धारित कर लें। यह बताएगा कि आप अपने काम को लेकर कितने सीरियस हैं और जल्द से जल्द कंपनी की तरक्की में अपना योगदान देने को उत्सुक हैं।

अपनी बात पर टिकें

यह बहुत ही ज़रूरी है। इंटरव्यू देते वक़्त जो जो कहा था अपने बारे में, नौकरी शुरू करते वक़्त वो सब याद करें और पहले ही दिन से लग जाएं उसे हक़ीक़त का रूप देने में। कहीं आपके बॉस को यह न लगे कि डींगें मार के नौकरी ली है, दम बिलकुल नहीं है।

नयी आदतें डालें

पुरानी नौकरी पर आयी मुश्किलों से सीखें, अपनी कमजोरियों को पहचानें और नयी नौकरी पर नयी और बेहतर आदतों के साथ शुरुआत करें। कम से कम यहां ग़लतियां नयी होंगी तो सबक भी नए मिलेंगे।

सोशल मीडिया का इस्तेमाल

आज सोशल मीडिया का महत्व बहुत बड़ गया है इसलिए नौकरी मिलते ही ट्विटर और लिंक्डइन जैसी साइट्स को अपडेट करें और अपने कलीग्स के साथ कनेक्ट हों। इस तरह आप उन्हें और भी करीब से जान पाएँगे और उन्हें आपको जानने का मौका देंगे।

Read More »

SONY का ये स्मार्टफोन मिल रहा हैं बेहद कम कीमत पर, ये हैं फीचर्स

हम आपको SONY के एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे जिसके फीचर्स भी अच्छे हैं और कीमत भी कम हैं| जी हाँ हम बात कर रहें हैं Sony Xperia XA की| चलिए अब हम आपको इसके फीचर्स बताते हैं|

सोनी एक्सपीरिया एक्सए स्मार्टफोन में है 5.00 इंच का 720×1280 पिक्सल डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा।
Sony Xperia XA SPECIFICATION

→ Display – 5.00-inch
→ Processor – octa-core
→ Front Camera – 8-megapixel
→ Resolution – 720×1280 pixels
→ RAM – 2GB
→ OS – Android 6
→ Storage – 16GB
→ Rear Camera – 13-megapixel
→ Battery Capacity – 2300mAh

Read More »