स्टीव जॉब्स, हां वही एप्पल वाले को कौन नहीं जानता। दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता ‘एप्पल’ कंपनी के संस्थापक स्टीव जॉब्स, व्यापार जगत के सबसे सफल लोगों की सूची में उनका नाम आता हैं। बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए लोग इन्हीं के नक्शे कदम पर चलने की कोशिश करते हैं। एप्पल कंपनी का निर्माण करने के बाद उसे बुलंदियों तक पहुंचाने वाले व्यक्ति स्टीव जॉब्स ही थे। आज भी यह कंपनी निरंतर ऊँचाइयों को छू रही है, तो इसका सबसे बड़ा श्रेय स्टीव जॉब्स को ही जाता है। क्योंकि इस कंपनी की नींव उन्होंने बहुत मजबूत कर दी थी. लेकिन क्या कभी आपने जाना है कि एप्पल कंपनी को सफल बनाने वाले स्टीव जॉब्स अपने जीवन के आखिरी लम्हों में कैसा महसूस कर रहे थे ?
ऐसा क्या था कि वो दुनिया को बताना चाहते थे. एक सफल कंपनी और बिजनेस देने वाले स्टीव जॉब्स यकीनन मरते समय गर्व से भरपूर रहे होंगे, उन्हें अपने कार्य पर गर्व हो रहा होगा। अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो जरा एक नजर उनके द्वारा शेयर की गई चिट्ठी पर भी डालें। यह आपकी सोच बदल देगी। मरने से कुछ क्षण पहले ही स्टीव जॉब्स ने एक चिट्ठी शेयर की, जिसमें उन्होंने अपनी भावनाओं को व्यक्त करने की पुरजोर कोशिश की थी। इसे पढ़ शायद आज आपकी आंखें नम हो जाएं।
मरने से पहले स्टीव जॉब्स ने जो कहा उसे पढ़कर, आपका उनके प्रति सम्मान और बढ़ जाएगा
6238
स्टीव जॉब्स, हां वही एप्पल वाले को कौन नहीं जानता। दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता ‘एप्पल’ कंपनी के संस्थापक स्टीव जॉब्स, व्यापार जगत के सबसे सफल लोगों की सूची में उनका नाम आता हैं। बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए लोग इन्हीं के नक्शे कदम पर चलने की कोशिश करते हैं। एप्पल कंपनी का निर्माण करने के बाद उसे बुलंदियों तक पहुंचाने वाले व्यक्ति स्टीव जॉब्स ही थे। आज भी यह कंपनी निरंतर ऊँचाइयों को छू रही है, तो इसका सबसे बड़ा श्रेय स्टीव जॉब्स को ही जाता है। क्योंकि इस कंपनी की नींव उन्होंने बहुत मजबूत कर दी थी. लेकिन क्या कभी आपने जाना है कि एप्पल कंपनी को सफल बनाने वाले स्टीव जॉब्स अपने जीवन के आखिरी लम्हों में कैसा महसूस कर रहे थे ?
ऐसा क्या था कि वो दुनिया को बताना चाहते थे. एक सफल कंपनी और बिजनेस देने वाले स्टीव जॉब्स यकीनन मरते समय गर्व से भरपूर रहे होंगे, उन्हें अपने कार्य पर गर्व हो रहा होगा। अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो जरा एक नजर उनके द्वारा शेयर की गई चिट्ठी पर भी डालें। यह आपकी सोच बदल देगी। मरने से कुछ क्षण पहले ही स्टीव जॉब्स ने एक चिट्ठी शेयर की, जिसमें उन्होंने अपनी भावनाओं को व्यक्त करने की पुरजोर कोशिश की थी। इसे पढ़ शायद आज आपकी आंखें नम हो जाएं।
उन्होंने कहा….. “एक समय था जब मैं व्यापार जगत की ऊंचाईयों को छू चुका था। लोगों की नजर में मेरी जिंदगी सफलता का एक बड़ा नमूना बन चुकी थी। लेकिन आज खुद को बेहद बीमार और इस बिस्तर पर पड़ा हुआ देखकर मैं कुछ अजीब महसूस कर रहा हूं। पूरी जिंदगी मैंने कड़ी मेहनत की, लेकिन खुद को खुश करने के लिए या खुद के लिए समय निकालना जरूरी नहीं समझा। जब मुझे कामयाबी मिली तो मुझे बेहद गर्व महसूस हुआ, लेकिन आज मौत के इतने करीब पहुंचकर वह सारी उपलब्धियां फीकी लग रही हैं। आज इस अंधेरे में, इन मशीनों से घिरा हुआ हूं। मैं मृत्यु के देवता को अपने बेहद करीब महसूस कर सकता हूं।
आज मन में एक ही बात आ रही है कि इंसान को जब यह लगने लगे कि उसने अपने भविष्य के लिए पर्याप्त कमाई कर ली है, तो उसे अपने खुद के लिए समय निकाल लेना चाहिए। और पैसा कमाने की चाहत ना रखते हुए, खुद की खुशी के लिए जीना शुरू कर देना चाहिए।
अपनी कोई पुरानी चाहत पूरी करनी चाहिए। बचपन का कोई अधूरा शौक, जवानी की कोई ख्वाहिश या फिर कुछ भी ऐसा जो दिल को तसल्ली दे सके। किसी ऐसे के साथ वक्त बिताना चाहिए जिसे आप खुशी दे सकें और बदल में उससे भी वही हासिल कर सकें। क्योंकि जो पैसा सारी जिंदगी मैंने कमाया उसे मैं साथ लेकर नहीं जा सकता। अगर मैं कुछ लेकर जा सकता हूं तो वे हैं यादें। ये यादें ही तो हमारी ‘अमीरी’ होती है, जिसके सहारे हम सुकून की मौत पा सकते हैं। क्योंकि ये यादें और उनसे जुड़ा प्यार ही एकमात्र ऐसी चीज है जो मीलों की सफर तय करके आपके साथ जा सकती हैं। आप जहां चाहे इसे लेकर जा सकते हैं। जितनी ऊंचाई पर चाहें ये आपका साथ दे सकती हैं। क्योंकि इन पर केवल आपका हक़ है।
जीवन के इस मोड़ पर आकर मैं बहुत कुछ महसूस कर सकता हूं। जीवन में अगर कोई सबसे महंगी वस्तु है, तो वह शायद ‘डेथ बेड’ ही है। क्योंकि आप पैसा फेंककर किसी को अपनी गाड़ी का ड्राइवर बना सकते हैं। जितने मर्जी नौकर-चाकर अपनी सेवा के लिए लगा सकते हैं। लेकिन इस डेथ बेड़ पर आने के बाद कोई दिल से आपको प्यार करे, आपकी सेवा करे, यह चीज आप पैसे से नहीं खरीद सकते।
आज मैं यह कह सकता हूं कि हम जीवन के किसी भी मोड़ पर क्यों ना हों, उसे अंत तक खूबसूरत बनाने के लिए हमें लोगों का सहारा चाहिए। पैसा हमें सब कुछ नहीं दे सकता।
मेरी गुजारिश है आप सबसे कि अपने परिवार से प्यार करें, उनके साथ वक्त बिताएं, इस बेशकीमती खजाने को बर्बाद ना होने दें। खुद से भी प्यार करें”।
ये थे स्टीव जॉब्स द्वारा साझा किए गए वो शब्द, जो हमें जिंदगी के सही मायने बताते हैं। उनके अनुसार पैसा जरूरी तो है, लेकिन वह हमारा जीवन नहीं है। हमें हमारे अपने लोग ही जिंदगीa देते हैं। और केवल वही हैं जो हमें चैन से मरने का अवसर भी देते हैं।
Highlight Of Last Week
- जियो का इस्तेमाल करते हैं तो यह महत्वपूर्ण खबर है सिर्फ और सिर्फ आपके लिए- वरना बंद होगा आपका नम्बर
- फोन के इंटरनल स्टोरेज को फ्री करने के लिए करें ये काम.
- LONGITUDE AND LATITUDE OF THE EARTH INFORMATION IN GUJARATI BY CHANDAN RATHOD - VIGYAN VISHV
- रट लो अब ये रासायनिक सूत्र जो हर परीक्षा में पूछे जाते है
- एंड्रॉयड फोन की स्पीड को बढ़ाना है आसान, अपनाएं इन तरीकों को
Search This Website
Friday, November 24, 2017
मरने से पहले स्टीव जॉब्स ने जो कहा उसे पढ़कर, आपका उनके प्रति सम्मान और बढ़ जाएगा
Thursday, November 23, 2017
अपने फोन में जरूर रखें ये 5 सरकारी एप, हर जगह आएंगे आपके बहुत काम
ये सरकारी मोबाइल एप यूजर्स के लिए बहुत काम के हैं
ऐसे कई एप्स जारी किए हैं जो आपको न सिर्फ इमरजेंसी बल्कि हर समय काफी काम आने हैं। इसलिए इन एप्स का आपके मोबाइल फोन में होना जरूरी हो जाता है जिनसे आप आपने रोज के कई काम भी घर बैठे या कहीं से भी अपने फोन के जरिए ही आसानी से कर सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसे 5 खास एप्स के बारे में...
उमंग एप
यह एक ऐसा मोबाइल एप है जिससे आप गैस बुकिंग करने से लेकर आधार अपडेट करने और अपना पीएफ बैलेंस देखने समेत समेत कई तरह के काम कर सकते हैं। उमंग एप के तहत आप कई सरकारी स्कीम्स का फायदा उठा सकते हैं। इसको आप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
एमकवच एप
यह मोदी सरकार की तरफ से जारी किया गया एक ऐसा एप है जो आपके मोबाइल को वायरस फ्री रखने में मदद करता है। इसके अलावा यह मोबाइल फोन सुरक्षा से जुड़े कई अन्य काम भी करता है। यह एप आपको अपने नजदीकी अस्पताल के बारे में जानकारी देने समेत उसका पता और संपर्क क्रमांक भी बता देगा। इसको भी गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
निर्भया एप
आम आदमी की सुरक्षा को ध्यान में रखकर मोदी सरकार निर्भया एप जारी किया है। इसके जरिए महिलाओं समेत अन्य लोग भी अपने खास लोगों को इमरजेंसी की स्थिति में मैसेज सेंड करने समेत डिस्ट्रेस कॉल भी कर सकते हैं। इमरजेंसी के समय यह एप आपकी सटीक लोकेशन और जानकारी अपनों को भेज देता है। इसको भी आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
जीएसटी रेट फाइंडर एप
इस जुलाई से जीएसटी लागू चुकी है जिसके बाद से ही रेट में लगातार कोई न कोई बदलाव हो रहे हैं। ऐसे में आपको रेट्स की सही जानकारी रखने के लिए यह एप लाया गया है। जीएसटी रेट फाइंडर एप के जरिए आप किसी भी वस्तु पर लगने वाली सटीक जीएसटी का पता कर सकते हैं। इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
हॉस्पिटल वे एप
कभी कोई अनहोनी या सड़क दुर्घटना होने पर यह एप आपके बहुत काम आने वाला है। क्योंकि ऐसी घटना होने पर यदि आपको यह पता नहीं होता कि आसपास अस्पताल कहां है तो यह काम हॉस्पिटल वे बखूबी कर देगा। इस एप को भी आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
Wednesday, November 22, 2017
सस्ते का फायदा उठाएं और खरीदें लेनोवा के8 प्लस
अगर आप कोई स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे है लेकिन आपका बजट उस फोन को खरीदने की अनुमति नहीं दे रहा है तो आप इस फोन को खरीदें। लेनोवा डुअल कैमरा वाला फोन के8 प्लस इन दिनों 1000 रुपए के डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इसे फ्लिटपकार्ट पर खरीदा जा सकता है।
इस फोन के खासियत की बात करें तो इसमें कम कीमत में आपको डुअल कैमरा सेटअप और 4000 एमएएच की दमदार बैटरी मिलती है।
फोन में स्टॉक एंड्रॉयड के साथ म्यूजिक के लिए अलग से एक बटन दिया गया है जो कि फोन के बांयीं ओर है।
वहीं इस बटन को देर तक दबाने से कैमरा, फ्लैशलाइट, एक एप या स्क्रीनशॉट को भी कस्टमाइज किया जा सकेगा। वहीं फोन के स्पीकर और हेडफोन ऑडियो को डॉल्बी एटमॉस ऐप से कंट्रोल कर सकेंगे।
लेनोवो के8 प्लस की स्पेसिफिकेशन-
इस फोन 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है। फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक का एमटीके हीलियो पी25 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। जो कि 7.1.1 एंड्रॉयड नूगट पर चलता है। यह फोन डुअल कैमरा सेटअप है।
इसमें एक कैमरा 13 एमपी और दूसरा 5एमपी का है। फ्लैश के साथ फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। केनक्टिविटी को देखा जाए तो इसेमं 4जी वॉल्ट, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटुथ 4.2, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट होंगे।
कीमत- कंपनी ने इस फोन की कीमत 9,999 रुपए तय की है।
Monday, November 20, 2017
लॉन्च से पहले 11 लाख लोगों ने किया इंट्रेस्ट रजिस्ट्रेशन, लीक हुए फीचर्स और कीमत
वनप्लस आज अपना एक और स्मार्टफोन OnePlus 5T लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन के लिए 11 लाख लोगों ने इंट्रेस्ट रजिस्ट्रेशन किया है। मतलब 11 लाख लोग इसे लेने के लिए पहले से ही तैयारी कर रहे हैं। इस स्मार्टफोन को आज न्यूयॉर्क में एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। इसकी लॉन्चिंग को लाइव भी देखा जा सकता है। इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से पहले ही कई लीक्स में काफी जानकारियां सामने आ गई हैं। फीचर्स ही नहीं इसकी कीमत की बारे में भी कुछ जानकारी सामने आई है। इस स्मार्टफोन में 6 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। जिसका रिजॉल्यूशन 2,160X1,080 पिक्सल का है। इसमें फुल विजन डिस्प्ले मिलेगी।
सेल और कीमत: लॉन्च होने के बाद भारत में यह फोन 21 नवंबर से अमेजन के प्राइम मेंबर्स के लिए उपलब्ध रहेगा। मतलब इस फोन को 21 नवंबर से केवल वही लोग खरीद सकते हैं जो अमेजन के प्राइम मेंबर होंगे। यह अमेजन एक्सक्लूसिव होगा। बाकी सभी के लिए इसकी सेल 28 नवंबर से शुरू होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन की कीमत 40 हजार रुपये के करीब हो सकती है।
फीचर्स: सबसे खास बात है कि इस फोन के दो मॉडल लॉन्च किए जा सकते हैं। एक 6GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी के साथ और दूसरा 8GB रैम और 128GB इंटरनल मैमोरी के साथ। इसके अलावा दोनों ही मॉडल्स में 2.45 गीगाहर्ड्ज का क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 835 प्रोसेसर मिल सकता है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस फोन में इंटरनल मैमोरी को बढ़ाने का विकल्प नहीं मिलेगा। कैमरे की बात करें तो इसमें डुअर रियर कैमरा मिलेगा। इसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 20 मेगापिक्सल का होगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,300 mAH की बैटरी दी जा सकती है। यह डैश चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। इससे फोन की बैटरी बहुत जल्दी चार्ज हो जाती है।
Friday, November 17, 2017
मानव शरीर के बारे में महत्वपूर्ण तथ्यो..
महत्वपूर्ण तथ्य
---------------
1. वस्यक व्यक्तियों में अस्थियों की संख्या : → 206
2. खोपड़ी में अस्थियां : → 28
3. कशेरुकाओ की संख्या : →33
4. पसलियों की संख्या : →24
5. गर्दन में कशेरुकाएं : →7
6. श्वसन गति : →16 बार प्रति मिनिट
7. हृदय गति : →72 बार प्रति मिनिट
8. दंत सूत्र : → 2:1:2:3
9. रक्तदाव : →120/80
10. शरीर का तापमान : → 37 डीग्री 98.4 फ़ारेनहाइट
11. लाल रक्त कणिकाओं की आयु : → 120 दिन
12. श्वेत रक्त कणिकाओ की आयु : →1 से 3 दिन
13. चेहरे की अस्थियां : → 14
14. जत्रुक की संख्या : →2
15. हथेली की अस्थियां : → 14
16 पंजे की अस्थियां : → 5
17. ह्दय की दो धड़कनों के बीच का समय : → 0.8 से.
18. एक श्वास में खीची गई वायु : →500 मि.मी.
19. सुनने की क्षमता : →20 से १२० डेसीबल
20. कुल दांत : →32
21. दूध के दांतों की संख्या : → 20
22. अक्ल दाढ निकलने की आयु : → 17 से 25 वर्ष
23. शरीर में अमीनों अम्ल की संख्या : → 22
24. शरीर में तत्वों की संखया : → 24
25. शरीर में रक्त की मात्रा : → 5 से 6 लीटर
(शरीर के भार का 7 प्रतिशत)
26. शरीर में पानी की मात्रा : → 70 प्रतिशत
27. रक्त का PH मान : → 7.4
28. ह्दय का भार : → 300 ग्राम
29. महिलाओं के ह्दय का भार → 250 ग्राम
30. रक्त संचारण में लगने वाला समय → 22 से.
31. छोटी आंत की लंबाई → 22 फीट
33. शरीर में पानी की मात्रा → 22 लीटर
34. मष्तिष्क का भार → 1380 ग्राम
35. महिलाओं के मष्तिष्क का भार → 1250 ग्राम
36. गुणसूत्रों की संख्या → 23 जोड़े
37. जीन्स की संख्या →97 अरब
फेसबुक चलाने वाले जानें ये, नही तो बाद में पड़ेगा पछताना
फेसबुक दुनिया की सबसे बड़ी सोशल साइट है, जिसके मिलियंस यूजर है । फेसबुक अपने यूजर की प्राइवेसी के लिए नई टूल्स लाती रहती है ।
इन सबके बावजूद हैकर्स बड़ी आसानी से यूजर के
फेसबुक एकाउंट को हैक कर लेते है और इसकी जानकारी यूजर को नही होती है ।
आईये जानते है हैकर्स की तरह एकाउंट को हैक करता है, और इससे हम अपने एकाउंट को कैसे सिक्योर रख सकते है ।
हैकर्स फेसबुक एकाउंट हैक करने के लिए फिशिंग अटैक ट्रिक का यूज़ करता है । इसके लिए हैकर्स फेसबुक लोग इन पेज बनाता है, जो हूबहू फेसबुक पेज की तरह दिखता है । इसके बाद हैकर्स दूसरे यूजर को इसे लॉगिन करने के लिए कहता है, इसमे हैकर कुछ अट्रैक्टिव चीज ऐड करता है उस वजह से यूजर तुरंत ही लॉगिन कर लेता है ।जिससे यूजर के ईमेल आईडी यूजर नाम और पासवर्ड हैकर्स को मालूम चल जाता है और हैकर्स आसानी से फेसबुक एकाउंट को हैक कर लेता है ।
कैसे बचें -
*टाइम टू टाइम फेसबुक पासवर्ड चेंज करते रहें ।
*हमेशा क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल करें ।
*ऐसे ईमेल और मैसेज और पेज पर ध्यान न दें जो आपके फेसबुक एकाउंट को लॉगिन करने को कहे ।
*फेसबुक एकाउंट में ईमेल आईडी जरूर ऐड करें ।
* फेसबुक टू स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल करें ।
ये है, इन एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में हैं संसार के सबसे बेहतर दमदार प्रोसेसर
Smart Phone का तेज कार्य करना उसके प्रोसेसर पर निर्भर करता है. जिस फोन में जितना फास्ट प्रोसेसर लगा होगा वो उतना ही बेहतर तरीके से कार्य करेगा. इस समाचार में हम आपको ऐसे ही कुछ एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो दमदार प्रोसेसर से लैस हैं. साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे प्रोसेसर क्या होता है व वो कैसे कार्य करता है.
क्या होता है प्रोसेसर?
किसी भी Smart Phone के लिए उसका प्रोसेसर एक अहम कारक होता है. फोन के प्रोसेसर के पर ही उसकी स्पीड निर्धारित होती है. प्रोसेसर में दिए गए क्लॉक रेट व कोर्स से यह पता चलता है कि प्रोसेसर कितना ज्यादा पावरफुल है. इनके अतिरिक्त प्रोसेसर के SoC यानी सिस्टम ऑन ए चिप का भी अहम सहयोग होता है. प्रोसेसर के SoC में CPU सेंट्रल प्रॉसेसिंग यूनिट, ग्राफिक्स प्रॉसेसिंग यूनिट (GPU) इंटीग्रेटेड होता है. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि अभी मार्किट में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर मौजूद है. इसे कई हाई-एंड स्मार्टफोन्स में प्रयोग किया जा रहा है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट:
टैक्स एक्सपर्ट विभा सचदेवा ने बताया कि अच्छी रैम के साथ एक दमदार प्रोसेसर आपके Smart Phone के लिए महत्वपूर्ण होता है. एक Smart Phone खरीदने का निर्णय करते समय लोग अमूमन फोन के स्क्रीन के आकार व कैमरा जैसे विशेषता पर ही ध्यान देते हैं, लेकिन उन्हें एक अच्छे प्रोसेसर के साथ बढ़िया रैम पर भी गौर करना चाहिए. यह आपके फोन की स्मूथ परफार्मेंस को सुनिश्चित करता है क्योंकि यह ऑप्टिमाइजेशन को बढ़ाता है.
कैसे कार्य करता है प्रोसेसर?
स्मार्टफोन्स में डूयल-कोर, क्वाड-कोर, हेक्सा-कोर व ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि ड्यूल-कोर में दो प्रोसेसर एक साथ कार्य करते हैं. क्वाड-कोर में 4, हेक्सा-कोर में 6 व ऑक्टा-कोर में 8 प्रोसेसर एक साथ कार्य करते हैं. इन सभी में ऑक्टा-कोर सबसे लेटेस्ट है.
जानें दमदार प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन्स के बारे में:
Samsung Galaxy S8:
यह कंपनी का फ्लैगशिप Smart Phone है. इसे साल 2017 में ही पेश किया गया है. इस फोन में 1.9 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनोस 8895 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें क्वालकॉम स्नैड्रैगन 835 का प्रयोग किया गया है. यह फोन 4 जीबी रैम से लैस है. इस फोन की मूल्य लगभग 67,000 रुपये है.
Google Pixel व Google Pixel 2:
गूगल पिक्सल में कंपनी ने 1.6 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर दिया गया है. स्नैपड्रैगन 835 के मुकाबले यह प्रोसेसर थोड़ा निर्बल है. वहीं, गूगल पिक्सल 2 में 1.9 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है. इन दोनों ही फोन्स में 4 जीबी रैम दी गई है. इन स्मार्टफोन्स की मूल्य क्रमश: 34,999 रुपये व 61,000 रुपये है.
Nokia 8:
इस फोन की मूल्य 36,999 रुपये है. यह फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस है. इस फोन में एक व अच्छाई भी है. इसमें एंड्रॉयड का प्योर वर्जन यानी स्टॉक एंड्रॉयड दिया गया है. इसमें 4 जीबी रैम दी गई है.
Samsung Galaxy Note 8:
इस फोन की मूल्य करीब 67,000 रुपये है. यह फोन 1.7 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनोस 9 ऑक्टा 8895 प्रोसेसर से लैस है. इसमें स्नैपड्रैगन 835 चिप दी गई है. साथ ही फोन में 6 जीबी रैम दी गई है. लुक व डिजाइन के मामले यह फोन बहुत ज्यादा प्रीमियम लगता है.
Oneplus 5:
इस फोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन 2.45 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 6 व 8 जीबी रैम दी गई है. इसकी मूल्य 32,999 रुपये से प्रारम्भ है.
साथ ही विभा ने यह भी बताया कि सैमसंग गैलेक्सी C5 व C7 Pro, मोटो Z2 Play 32 GB,/64 GB, शाओमी रेडमी 4 प्राइम, आसुस जेनफोन 3 Zoom ZE553KL व शाओमी रेडमी नोट 4X जैसे फोन भी बढ़िया प्रोसेसर के साथ उपलब्ध हैं.
8 दिसंबर से बंद होंगे 500-2000 के नए नोट, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं संदेश
इंटरनेट पर ऐसी खबर और मैसेज वायरल हो रहा है कि जल्द ही 500 और 2000 के नए नोट बंद हो जाएंगे। यह भी खबर है कि इस बाबत भारतीय रिजर्व बैंक 'आरबीआई' ने नया आदेश भी जारी कर दिया है। लेकिन, सच्चाई है कि यह अधूरा सच है।
इसी से जुड़े एक अन्य मैसेज में कहा जा रहा है कि 8 दिसंबर से खास तरीके के नए नोट अवैध घोषित हो जाएंगे। जल्दी से बैंकों में जमा कर दें। गुजरात चुनाव में अपनी हार का अनुमान लगाते हुए सरकार के कहने पर आरबीआई ने ऐसा किया है।
लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है। आरबीआई की ओर से ऐसा कोई ऐलान नहीं किया गया है। नोटबंदी के दौरान आरबीआई ने स्पष्ट किया था कि अगर नोटों पर कोई भी संदेश, धार्मिक, पॉलिटिकल और ऑब्जेक्शनल शब्द लिखा होगा तो बैंक उसे स्वीकार नहीं करेंगे।
बताते चले कि जब इस बारे में आरबीआई से पूछा गया तो पता चला कि पैरा 6 (3) iii में साफ लिखा है कि राजनीति, धार्मिक या बिजनेस से जुड़ा संदेश, स्लोगन या कोई ऑब्जेक्शनेबल वर्ड लिखा नोट वैलिड नहीं माना जाएगा। ये नियम नया नहीं है। बल्कि, वर्ष 2016 के 'एक्सचेंज ऑफ नोट्स' नोटिफिकेशन से जुड़ा है।
Wednesday, November 15, 2017
2018 में JIO फिर करेगी बड़ा धमाका, ये है कंपनी का नया प्लान
टेलीकॉम इंडस्ट्री में रोज नए आयाम हासिल करने वाली जियो अब 2018 की तैयारी कर रही है. इसके लिए उसने प्लान तैयार कर लिया है. अगले साल जियो खुद अपना वर्चुअल रियलिटी (VR) ऐप बनाएगी. इसे 2018 में लॉन्च किया जा सकता है.टेलीकॉम इंडस्ट्री में रोज नए आयाम हासिल करने वाली जियो अब 2018 की तैयारी कर रही है. इसके लिए उसने प्लान तैयार कर लिया है. अगले साल जियो खुद अपना वर्चुअल रियलिटी (VR) ऐप बनाएगी. इसे 2018 में लॉन्च किया जा सकता है. हालिया रिपोर्ट में ये बात सामने आई है. एपल, गूगल, सैमसंग, हुवाई और माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनियां मानती हैं कि आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस भविष्य में सबसे बड़ी चीज होगी. अब रिलायंस जियो ने भी इसके ऊपर काम करना शुरू कर दिया है. अपने इस प्लान को पूरा करने के लिए जियो की तरफ से दो टॉप एग्जिक्युटिव्स ने बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी का दौरा किया. आपको बता दें कि इस यूनिवर्सिटी में वर्चुअल रिएलिटी प्रोफेशनल्स को ट्रेनिंग दी जाती है.
क्या है जियो की तैयारी
जियो की तैयारी है कि वह यूनिवर्सिटी एक्सपर्ट्स के साथ पार्टनरशिप करके ऐप लॉन्च करे. इस ऐप को लॉन्च करने के लिए यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स की मदद ली जाएगी. ये वो स्टूडेंट होंगे जो पहले से ही इस तकनीक पर काम कर रहे हैं. आपको बता दें कि वर्चुअल रिएलिटी ऐसी तकनीक होती है, जो होती वर्चुअल है, लेकिन लगती असली है. इसे आप डिजिटल रिएलिटी भी कह सकते हैं. इसमें 360 डिग्री विजुअल मिलता है, जिसमें ऐसा माहौल दिखाई देता है, जो रिएलिटी की तरह लगता है।
philmCGI ने भी देखी संभावनाएं
philmCGI के संस्थापक और प्रबंध निदेशक आनंद भानुशाली भी ब्रिटेन के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार विभाग की ओर से आयोजित इस यात्रा में शामिल हुए. उन्होंने विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षाविदों के समय बिताया. philmCGI एक एनिमेशन स्टूडियो है, जिसका दफ्तर मुंबई और पुणे में है. इस कंपनी में 90 कलाकार काम करते हैं, जो फिल्मों और टीवी सीरियलों को कंप्यूटर से तस्वीरें और विजुअल प्रभाव की सेवाएं मुहैया कराते हैं. साथ ही यह कंपनी यूरोप और एशिया की कुछ बड़ी स्टूडियो को भी अपनी सेवाएं मुहैया कराती है. साथ ही कंपनी वीआर और एआर (आभासी वास्तविकता) के क्षेत्र में भी सेवाएं देती है. भानुशाली ने कहा, 'आज हमने सहयोग के कई अवसरों पर चर्चा की.'
आगे पढ़िए जियो इन दिनों अपने यूजर्स को कैसे ऑफर दे रहा है और किसमें कितना फायदा है....
जियो प्राइम कस्टमर्स के लिए ऑफर
इसके अतिरिक्त रिलायंस जियो ने अपने प्राइम कस्टमर्स के लिए नए ऑफर का ऐलान किया है. दरअसल ये कैशबैक ऑफर है और यह जियो प्राइम कस्टमर्स के लिए है. कंपनी के मुताबिक 399 रुपए या इससे ज्यादा के हर रिचार्ज पर कस्टमर्स को 2,599 रुपए तक का कैशबैक दिया जाएगा.
300 रुपए का इंस्टैंट कैशबैक
रिलायंस जियो 399 रुपए या इससे ज्यादा के हर रिचार्ज पर 400 रुपए का कैशबैक वाउचर देगी. इसके अलावा रिलायंस जियो ने डिजिटल वॉलेट के साथ पार्टनरशिप की है जिसके तहत हर रिचार्ज पर 300 रुपए तक का इंस्टैंट कैशबैक दिया जाएगा.
इन कंपनी से किया टाइअप
रिलायंस जियो ने इस कैशबैक ऑफर के लिए लीडींग ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ भी पार्टनरशिप की है, जिसके तहत रिचार्ज पर 1,899 रुपए का कैशबैक वाउचर दिया जाएगा. पार्टनर वॉलेट में अमेजॉन पे, पेटीएम, मोबिक्विक, फोन पे, ऐक्सिस पे और फ्रीचार्ज शामिल हैं जहां से आप कैशबैक ले सकते हैं.
वाउचर होगा रीडीम
इसके अलावा रिलायंस जियो स्पेशल वाउचर के जरिए ई-कॉमर्स पार्टनर्स जैसे एजियो, यात्रा डॉट कॉम और रिलायंस ट्रेंड पर वाउचर रीडीम करा सकते हैं. जियो प्राइम कस्टमर्स को यात्रा डॉट कॉम के जरिए बुक किए गए डोमेस्टिक फ्लाइट टिकट पर 1000 रुपए का ऑफ मिलेगा. हालांकि, एक तरफ की यात्रा के लिए सिर्फ 500 रुपए का ही डिस्काउंट दिया जाएगा.