Search This Website

Tuesday, October 24, 2017

JIO: ये सुविधा भी फ्री दे रहा है जियो, आज ही करवा लें Activate

लोगों को अपने फोन पर कॉलर ट्यून सेट करना पसंद होता है। इसके लिए टेलिकॉम कंपनियां सर्विस और सॉन्ग दोनों का अलग-अलग चार्ज लेती हैं। लेकिन अगर आपके पास जिओ सिम है तो आप अपने फोन पर कॉलर ट्यून फ्री में एक्टिवेट कर सकते हैं। इसमें यूजर्स मनपसंद गाने को कॉलर ट्यून बना सकते हैं।

ऐसे करवाएं एक्टिवेट

1. सबसे पहले आप जियो ट्यून सेट करने के लिए गूगल प्ले या ऐप स्टोर से jiomusic App डाउनलोड करें।

2. गाने की कैटेगरी पेज पर right तरफ नजर आ रहे तीन डॉट वाले ड्रॉप डाउन मेन्यू पर क्लिक करें। यहां ‘Set As JioTune’ को सेलेक्ट करें। कॉलर ट्यून सेट हो जाएगी।

3. इसके अलावा आप चाहें तो प्लेयर मोड में किसी भी गाने को प्लेयर के सबसे निचले हिस्से में नजर आ रहे ‘Set As JioTune’ बटन पर क्लिक करके एक्टिव कर सकते हैं।

Read More »

Monday, October 23, 2017

संभालना सीख लो, सब कुछ मिलेगा Story On Life Management

साथ ही आपने ऐसे लोगों को भी देखा होगा जो कहते हैं कि “हम बहुत busy हैं, हमारे पास time की बहुत कमी है, बहुत से जरुरी कार्यों के लिए भी हमारे पास समय नहीं है।” लेकिन वह इतना busy रहने के बाद भी सफल (successful) नहीं कहे जा सकते।

जबकि ऐसे भी लोग होते हैं जो उतने ही समय में अपने सभी काम भी करते हैं और समय को बचाकर अन्य जरुरी कार्य भी करते है, कभी समय कम होने का रोना नहीं रोते और वह अपनी लाइफ में सफल भी हैं। ऐसा क्यों होता है?
दोनों प्रकार के लोगों में इतना बड़ा अंतर क्यों है?
ध्यान रखिये यह समस्या हमारी और आपकी ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की समस्या है जिसका उत्तर जानना बहुत जरुरी है।

बहुत से लोग अपने अपने तरीके से इन प्रश्नों के उत्तर देते हैं और इसके पीछे बहुत से कारण बताते हैं। लेकिन यहाँ मैं वह कारण या उत्तर बताने जा रहा हूँ जो मुझे समझ आता है।
आइये इसको समझने के लिए सौरभ की एक प्रेरणादायक कहानी (Motivational Story) को समझते हैं–
उस समय सौरभ क्लास 10th का स्टूडेंट था और उसके पिता की एक अच्छी जॉब थी। सौरभ हमेशा इस बात से परेशान रहता था कि उसके पापा उसे जो Pocket Money देते थे वह तीन सालों से बिलकुल भी नहीं बढ़ी थी जबकि उसके दोस्तों को अपने घर से बहुत सी पॉकेट मनी मिलती थी जो समय के अनुसार बढ़ती रहती थी।

सौरभ ने अपनी माँ से अपनी इस समस्या के बारे में कहा कि आखिर ऐसी क्या वजह है जिसके कारण पापा ने मेरी पॉकेट मनी पिछले तीन सालों से नहीं बढ़ायी है?

तो उसकी माँ बोली, “इसका उत्तर तो तेरे पिता ही दे सकते हैं। चल मैं तेरी उनसे बात करा देती हूँ।”
सौरभ के पिता के सामने यह बात रखी गयी। उसके पिता ने सौरभ की ओर देखा और मुस्कुराते हुए बोले, “जिस दिन तुम अपनी पॉकेट मनी को सही से संभालना सीख जाओगे उसी दिन मैं तुम्हारी पॉकेट मनी को बढ़ा दूँगा।” इतना कहकर उसके पिता वहां से चले गए

अब सौरभ बार बार यही सोच रहा था कि आखिर पापा क्या कहना चाहते हैं औरपॉकेट मनी को सही से संभालना” इसका क्या मतलब है। क्या money रखने के लिए मेरी जेब छोटी है? या मैं ज्यादा पैसे का वजन नहीं उठा सकता? तरह तरह के प्रश्न उसके दिमाग में आ रहे थे।

पापा द्वारा कही लाइन उसके दिमाग में लगातार बनी रही। तीन दिन बाद जब वह स्कूल जाने के लिए अपने स्कूल बैग में किताबें लगा रहा था तो जल्दी जल्दी उसने किताबों को उल्टा सीधा बैग में भर लिया। बैग तो भर गया लेकिन कुछ किताबें अब भी बैग में रखनी थीं।
उसकी माँ यह देख रही थीं। वह सौरभ के पास गयीं और बोली, “क्या मैं तुम्हारी कुछ हेल्प करूँ?” सौरभ बोला, “हाँ! यह किताबें तो बैग में आ ही नहीं रही हैं!”
तब उसकी माँ ने बैग में रखी किताबों को निकालकर उन्हें सही तरीके से लगाया जिससे उस बैग में अब कुछ और किताबों के लिए जगह बन गयी।
अब वह बाकी किताबों जो पहले बैग में नहीं आ रही थीं, को भी बैग में रखते हुए बोलीं, “देखो सौरभ! मान लो यह जो तुम्हारी किताबें हैं वह तुम्हारी पॉकेट मनी की तरह हैं और तुम खुद अपने इस स्कूल बैग की तरह हो। जितनी सही तरीके से और सही जगह अपनी किताबें लगाओगे उतनी और ज्यादा किताबें तुम अपने बैग में रख सकोगे।”

माँ का इतना कहना सौरभ के लिए सफलता का सूत्र (success key) बन गया। सौरभ की आंखें चमकने लगीं। अब उसे अपने पापा की बात पूरी तरह समझ आ चुकी थी।
वह समझ चुका था कि पापा मेरी pocket money इसलिए नहीं बढ़ा रहे हैं क्योंकि मैं अपनी पॉकेट मनी को सही से और सही जगह खर्च नहीं कर रहा हूँ। यदि मैं अपनी present pocket money को सही से manage करना सीख जाऊं तो वह मेरी पॉकेट मनी को बढ़ा देंगे।
उसने तुरंत अपनी पॉकेट मनी को सही तरीके से और सही जगह खर्च करने का फैसला किया। उसने पैसा अपनी इच्छा (want) के हिसाब से नहीं बल्कि वहां खर्च किया जहां जरुरत (need) थी और उतना ही खर्च किया जितनी जरुरत थी।

जितने भी पैसे खर्च (Money spent) हुए, सभी को वह एक डायरी पर लिखता गया।
अब जब अगले महीने की pocket money मिलने का समय आया तो सौरभ की खुशी का ठिकाना न रहा। वह आश्चर्य चकित था अब उसके पास पिछले महीने की पॉकेट मनी से भी पैसे बच गए थे और इस महीने की पूरी पॉकेट मनी भी उसके हाथ में थी।
वह तुरंत अपने पापा के पास आया और बोला, “पापा जी! पापा जी! देखो मैंने अपनी पॉकेट मनी को संभालना सीख लिया है।”

उसने अपनी last month की saving भी दिखाई और इस बार की पॉकेट मनी भी दिखाई
उसके पिता भी बहुत खुश हुए और उन्होंने उसकी पॉकेट मनी तुरंत बढ़ा दी और कहा, “यदि वह सही से अपनी पॉकेट मनी को हर महीने मैनेज करता रहेगा तो आने वाले हर महीने में उसकी पॉकेट मनी में कुछ पैसे में जरूर बढ़ाता रहूँगा।”

सौरभ अब बहुत खुश था। उसे समझ आ गया था कि जिस चीज को हम सही से मैनेज करना सीख लेते हैं वह चीज समय के साथ बढ़ती चली जाती है।
कुछ ही महीनों में सौरभ की saving money इतनी बढ़ गयी कि अब वह उसे कई जगह Invest भी करने लगा। आज सौरभ अपने शहर का एक अच्छा बिजनेसमैन है। वह अमीर है और उसकी अमीरी लगातार बढ़ती जा रही है। लोग उसे एक successful person के रूप में भी जानते हैं।
इस कहानी से आपने क्या सीखा? (Moral of this Hindi Story)

दोस्तों! सौरभ की यह कहानी कोई साधारण कहानी नहीं है बल्कि हम सबके लिए Life Management का एक अच्छा संदेश या सबक (Lesson) भी है।
इस कहानी की Main Theme है कि “जिस चीज को हम सही से संभालना अर्थात मैनेज करना सीख लेते हैं वह चीज समय के साथ लगातार बढ़ती चली जाती है।”
अब वह चाहें money को manage करना हो या time को manage करना हो। चाहें वह आपके social relations हों या अपनी family के लिए आपका प्यार हो। कुछ भी हो, यदि आप चीजों को मैनेज करना सीख गए तो समझ लो आपको कोई सफल होने से नहीं रोक सकता।
Money के बारे में आपकी सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आप अपनी Money को किस तरह manage करते हैं अर्थात किस तरह आप money earn करते हैं, किस तरह money saving करते हैं और किस तरह money investing करते हैं।

अगर इनको आपने मैनेज कर लिया तो आपको Millionaire बनने से कोई नहीं रोक सकता।
यही बात Time पर भी लागू होती है। दुनिया में सभी को एक दिन में 24 घंटे ही मिलते हैं। सफल वही होता है जो Time Management के द्वारा समय को सही से मैनेज करना सीख जाता है।

यहाँ जरुरी बात यह भी है कि हम जिस चीज को भी मैनेज करना सीखें उसको मैनेज करने का तरीका हम खुद सोचें और उसे practically अपनी life में apply करें तो उस चीज को हम बहुत अच्छी तरह सीख पाते हैं।
सौरभ के पापा उसे सीधे सीधे भी Money Management के बारे में समझा सकते थे लेकिन तब सौरभ के बात उतनी अच्छी तरह समझ नहीं आती साथ ही सौरभ की माँ ने उसे कुछ संकेत (clue) भी दिए ताकि वह बात को जल्दी और खुद समझ सके।
यदि हम खुद तो सौरभ माने और God को अपना पिता समझें तो सीधी सी बात यह है कि God हमें उतना ही देता है जितना हम Manage करना जानते हैं और यदि मैनेज करना हमें सीखना हो तो “जीवन की परिस्थितियां” एक माँ के रूप में हमें संकेत भी देती हैं ताकि हम बात को जल्दी समझ सकें।

दोस्तों! आज से और अभी से ही, आओ! हम लोग संकल्प (promise) लेते हैं कि अपनी हर चीज को हम मैनेज करना सीख लेंगे ताकि सफलता के द्वार हमारे लिए खुल जाएं। अतः सही ही कहा गया है–
संभालना सीख लो, सब कुछ मिलेगा।

Learn To Handle, Get Everything.

Read More »

फोन में कौन से ऐप से खर्च हो रही है सबसे ज्यादा बैटरी, ऐसे लगाएं पता

हम स्मार्टफोन खरीदते वक्त सबसे ज्यादा ध्यान उसकी बैटरी पर देते हैं. स्मार्टफोन में बैटरी बैकअप एक आम समस्या है. फोन में सबसे ज्यादा परेशानी बैटरी खत्म होने की ही आती है. अगर आपके स्मार्टफोन में भी बैटरी कम चलती है तो आप पता लगा सकते हैं कि फोन में ऐसा कौन सा ऐप है जो सबसे ज्यादा बैटरी ले रहा है. आइए आपको बताते हैं कि आप इसका कैसे पता लगा सकते हैं.

इसके लिए आपको सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाना होगा. यहां पर आपको बैटरी का ऑप्शन नजर आएगा. बैटरी के ऑप्शन पर जाकर आपका क्लिक करना है.अब आपके सामने स्क्रीन पर बैटरी का पूरा लेखा-जोखा सामने आ जाएगा. आपको स्क्रीन पर नजर आएगा कि फोन में मौजूद कौन सा ऐप कितनी बैटरी खर्च कर रहा है.

इतना ही नहीं यह भी आपके सामने आएगा कि आपके फोन की डिस्प्ले कितनी बैटरी खर्च कर रही है. आपने फोन पर जो बात की हैं उससे कितनी बैटरी खर्च हुई है. फोन में कौन सा ऐप ज्यादा बैटरी ले रहा है इसका पता चलने के बाद आप यह पता लगाने की कोशिश करें कि यह क्यों ज्यादा बैटरी खर्च कर रहा है.

ऐसा तो नहीं कि वह फोन के बैकग्राउंड में चल रहा है. इसके लिए प्ले में जाकर यह चेक करें कि ऐप में अपडेट्स तो नहीं आ गए, अगर अपडेट्स हैं तो उसे अपडेट कर लें. अगर ऐप आपके काम का नहीं है या इस ऐप का कोई दूसरा विकल्प है तो उसका भी इस्तेमाल करके देखें.

इस तरह से आप अपने फोन का बैटरी बैकअप बढ़ा सकते हैं. फोन की बैटरी लंबी चले इसके लिए आप ऐप को अपडेट रखें. फोन में ऐसे ऐप्स को डाउनलोड करने से बचें जो स्क्रीन पर बार-बार ऐड दिखाते हों. थर्ड पार्टी ऐप्स को भी डाउनलोड न करें. फोन में चलने वाले बैकग्राउंड ऐप्स को भी मेन्युअली बंद करते रहें. ऐसे ही कुछ छोटे छोटे उपाय करने से आपके फोन का बैटरी बैकअप बढ़ सकता है.

Read More »

आपके पास भी है 5 रुपये का यह ख़ास नोट तो यकीन मानिये आप भी बन सकते हैं रातों-रात अमीर

आज के समय में पैसे की क्या ताकत है यह किसी को बतानें की जरुरत नहीं है। आज के समय में पैसा भगवान से कम नहीं है। आज हर काम इसी की मदद से हो रहा है और हर कोई इसके पीछे ही भागता हुआ दिखाई भी दे रहा है। ऐसे में हर कोई यही चाहता है कि कास उसके पास लाखों-करोड़ों रूपये होते। लोगों को पैसे की कीमत की समझ है, इसीलिए कुछ लोग पहले से ही अपने भविष्य में आने वाली परेशानियों से बचनें के लिए पैसे की बचत करना शुरू कर देते हैं। यह उनके ही नहीं बल्कि उनसे जुड़े सभी लोगों के लिए फायदेमंद होता है।


कुछ लोगों को होता है पुरानी चीजें इकठ्ठा करनें का शौक:

अक्सर हमारे आस-पास कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें पुरानी चीजों को इकठ्ठा करनें का शौक होता है। वह पुरानें डाक टिकट इकठ्ठा करते हैं। उन्हें नोटों को भी इकठ्ठा करने का शौक होता है। कई लोगों के पास नोटों के चलन से लेकर अब तक का पूरा कलेक्शन रखा हुआ भी मिल सकता है। हालांकि ऐसा कोई है भी इसके बारे में हम कुछ नहीं कह सकते हैं। जिन लोगों को इस तरह की शौक होती है, कई बार उनकी यह शौक उनके लिए फायदेमंद साबित हो जाती है।


नोटों पर लिखे ख़ास नंबर की वजह से लोग खरीदतें हैं नोट:

पुरानें नोटों की नीलामी होती है। जो लोग इस तरह की नोटों को इकठ्ठा करनें के शौक़ीन होते हैं, वह इसके लिए मोटी रकम भी देते हैं। कई बार नोटों में लिखे हुए किसी ख़ास नंबर की वजह से भी लोग उसे खरीदना चाहते हैं। ऐसे में अगर आपके पास भी इस तरह का कोई नोट होगा तो आप एक पल में ही मालामाल हो जायेंगे। आज हम आपको ऐसे ही एक 5 के नोट के बारे में बतानें जा रहे हैं। जी हाँ हम 5 के उस नोट की बात कर रहे हैं, जिसपर ट्रैक्टर बना होता है।


5 के इस एक नोट से बन सकते हैं अमीर:

कई जगहों पर इन नोटों की कीमत लाखों में बताई जाती है। हालांकि ऐसा है या नहीं आज हम आपको इसके बारे में ही बतानें जा रहे हैं। कीमत बतानें से पहले हम आपको इस नोट से जुड़े कुछ तथ्यों के बारे में बतानें जा रहे हैं। सबसे पहले इस नोट को हमारे देश में 24 मार्च 1975 को चलाया गया था। उस समय आरबीआई के गवर्नर एस. जगनाथन थे। इस नोट के पहले हमारे देश में 5 ने हिरण वाले नोटों का चलन था। इन नोट का रंग हरा और संतरी है। अगर आप इस नोट को सामनें से देखेंगे तो एक गुलाबी रंग के घेरे में आपको 5 लिखा हुआ दिखाई देगा।


कुछ नोट बिक जाते हैं केवल गवर्नर के सिग्नेचर की वजह से:
इसके बायीं तरफ वॉटरमार्क से अशोक स्तम्भ बना हुआ है। नोट के निचे की तरफ आरबीआई का लोगो बना हुआ है। जिन नोटों में दो बार 786 होता है, उन नोटों की कीमत 4 हजार रूपये है। यह भी बताया जा रहा है कि जिन नोटों की कटाई या छपाई में मिसप्रिंट हो गया है, वह भी हजारों में बिकते हैं। कुछ नोट हैं जो केवल गवर्नर के सिग्नेचर की वजह से ही बिक जाते हैं। इन्ही में से एक है, अमिताभ घोस के सिग्नेचर वाला नोट जो काफी महँगा बिकता है। हालांकि इसकी असली कीमत क्या है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।


Read More »

Sunday, October 22, 2017

प्याज का मास्क है गंजेपन का कारगर इलाज, हर जगह दोबारा उगाता है बाल

आज कल बाल झड़ने की समस्या बहुत आम है. इसकी कई वजहें हो सकतीं हैं जैसे टेंशन, अपच या हारमोंस की वजह. लेकिन क्या इस समस्या से निजात पाने के लिए सारे उपाय करके हार गये हैं, और फिर भी कोई असर नहीं हो रहा. अगर ऐसा है तो आज हम आपको अनियन जूस मास्क के बारे में बताने जा रहें हैं.
प्याज़ में कई तरह के एंटी बैक्टिरियल गुण होते हैं, जिसकी वजह से डैन्ड्रफ ठीक होता है. साथ ही बाल ज्यादा ऑयली नहीं लगते और बैक्टीरिया को भी ख़त्म करता है. इसके अलावा, प्याज में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जिससे सफ़ेद बाल भी काले होने लगते हैं. यह कुछ प्याज़ के उपाय हैं जिन्हें करने से आप गंजेपन से छुटकारा पा सकते हैं.

स्टेप 1

प्याज़ छील लें इसे अच्छे से धो लें और काट लें. अब इसे ब्लेंडर में अच्छे से पीसे. इसके पल्प को अच्छे से छान के रख दें.

स्टेप 2

अब 2 बड़े चम्मच नारियल के तेल को एक पैन में गर्म करे. नारियल के तेल में लॉरिक एसिड होता है जिससे नए बालों को निकलने में मदद मिलती है.

स्टेप 3

अब इसमें 1 चम्मच जैतून का तेल मिलाएं और दो मिनट तक धीमी आंच पर गर्म करें. इसके बाद इसे ठंडा होने के लिए रख दें. जैतून के तेल में मॉस्चर होता है जिससे बालों की नमी बनी रहती है.

स्टेप 4

अब इस गुनगुने तेल में प्याज का रस मिलाएं, साथ ही इसमें नींबू का रस मिलाएं. इससे प्याज़ की महक नहीं आएगी. नींबू में मौजूद विटामिन सी बालो में चमक लाता है और घने बनता है.

स्टेप 5

अब अपने बालों को अच्छे से सुलझा लें जिससे उसमें कोई गांठ ना रह जांए. इसके लिए बालों को दो भाग में बाट लें और बालों को अच्छे से सुलजाएं, जिससे बाल टूटे नहीं.

स्टेप 6

अब इस मिश्रण को अपने बालों में उंगलियों की मदद से अच्छे से लगाएं. और 5 मिनट तक धीरे धीरे मसाज करें. इससे तेल बालों की जड़ों में अच्छे से ऐब्सॉर्ब हो जायेगा.

स्टेप 7

इस मास्क को 45 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद आर्गेनिक शैंपू से अपने बाल धोएं. अगर आपके बाल ऑयली हैं तो कंडीशनर का प्रयोग ना करें.

चेतावनी

प्याज के रस को बालों में लगाने से पहले इसका एक पैच टैस्ट कर लें. क्योंकि इसमें मौजूद सल्फर से एलर्जी होने का डर रहता है.

Read More »

लहसुन की एक कली बना सकती है आपकी जिंदगी को आसान और सुखद !!

हम सभी के घरों में आमतौर पर लहसुन का इस्तेमाल किया जाता है. कुछ लोग लहसुन की बनी हुई चटनी खाना पसंद करते हैं तो कुछ को लहसुन का तड़का लगी हुई दाल या सब्जी खाना पसंद होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि खाने के अलावा भी लहसुन के कई सारे उपयोग हैं जो अगर आपको पता चल जाएं तो आप अपनी जिंदगी को और भी आसान बना सकते हैं. आज हम आपको लहसुन के कुछ ऐसे ही उपयोग बताने जा रहे हैं जो आपकी जिंदगी बदल सकते हैं.

1)निगेटिव एनर्जी दूर भगाने में: कई लोग धन और यश से संपन्न होते हैं इसके बावजूद उनकी जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं हो रहा होता है. ऐसे लोगों के घर में निगेटिव एनर्जी आ जाती है जिसकी वजह से घर में सब काम खराब होने लगते हैं ऐसे में आप मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान रहने लगते हैं. एक शोध में ऐसा पाया गया है कि सोते समय अगर आप अपनी तकिये के नीचे एक लहसुन की कली रखकर सोएं तो इससे निगेटिव एनर्जी दूर भागने लगती है और आप वापस एक खुशहाल जीवन जी सकते हैं.

2)दांतों का दर्द दूर भगाने में: जिन लोगों के दांतों में अक्सर दर्द होता रहता हैं उन्हें सुबह उठकर खाली पेट लहसुन की कलि का सेवन करना चाहिए, ऐसा करने से दांत का दर्द कुछ ही देर में ठीक हो जाएगा क्योंकि लहसुन में दर्द दूर भगाने के औषधीय गुण पाए जाते हैं जिससे दर्द का नामो-निशान मिट जाता है.

3)एलर्जी दूर रखने में: कई बार मौसम बदलने की वजह से घर में बच्चे और बुज़ुर्ग बीमार पड़ जाते हैं, ऐसा बैक्टीरिया की वजह से होता है. बदलते मौसम में बैक्टीरिया भी अधिक मात्र में पाए जाते हैं जिनकी वजह से बच्चों में सर्दी ज़ुकाम देखने को मिलता हैं. इस सर्दी ज़ुकाम से अगर फ़ौरन राहत पाना चाहते हैं तो बच्चों के तकिये के नीचे लहसुन की एक कली रख दें. लहसुन में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जिससे बदलते मौसम में बीमारियाँ नहीं होंगी.

4)नींद लाने में मददगार: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में बड़ी संख्या में लोग नींद न आने की दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। सुबह से शाम तक आॅफिस, कॉलेजों आदि में थककर चूर होने के बाद नींद न आने से परेशान हो रहे लोग लहसुन का उपयोग कर सकते हैं। बताया जाता है कि यदि सोने से पहले तकिए के नीचे लहसुन को रखकर सोया जाए तो इससे नींद अच्छी आती है।

Read More »

6 आदतें जो बना सकती हैं आपको सबका पसंदीदा व्यक्ति

दोस्तों हर कोई चाहता है कि लोग उसे पसंद करें सोसाइटी में उसकी पूछ हो और प्रोफेशनल लाइफ में उसे उचित सम्मान मिले पर हकीकत में ऐसे कम ही लोग होते हैं जो सबके पसंदीदा व्यक्ति बन पाते है इसलिए दोस्तों आज मैं आप लोगो को कुछ ऐसे टिप्स बताऊंगा जिसे फॉलो करने के बाद आप भी बन जायेंगे सबके पसंदीदा व्यक्ति तो चलिए शुरू करता हूँ

1 सरलता को अपनाएं -हमारी पसंदीदा लोगों कि लिस्ट में जो लोग भी हैं उनमे एक बात कॉमन है वे सभी बड़े सिंपल लोग हैं उनमे किसी तरह का दिखावा नहीं है न उन्हें अपनी नॉलेज पे घमंड है न उन्हें अपनी इग्नोरेंस को लेकर कुछ छिपाना है न उन्हें अपनी ज्यादा कमाई पर कोई अभिमान है और न पैसे कम होने पर झूठ-मूठ का दिखावा है मतलब ये ऐसे लोग हैं जो आपको वैसे ही दिखते हैं जैसे वे सचमुच हैं और दिखावे से भरी इस दुनिया में ऐसे सरल लोग अपने आप ही अच्छे लगने लगते हैं इसलिए अगर आपको भी पसंदीदा व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल होना है तो सरलता को अपनाएं

2 सच बोलें -छोटी-छोटी चीजों से लेकर बड़े-बड़े मामलों में सच बोलें सच की ताकत से बड़ी शायद ही कोई और ताकत हो और अगर ये ताकत आपके पास है तो अपने आप ही लोग आपको चाहने लगते हैं आपके मुरीद हो जाते हैं

3 निःस्वार्थता को बढाएं-समाज में लोगो के मतलबी बन जाने से बहुत सी समस्याएं पैदा हो रही हैं। निःस्वार्थता एक उत्कृष्ट गुण है अपनी दया और करुणा को यदि निःस्वार्थता से जोड़ दिया जाए तो आपका व्यक्तित्व दो गुना निखर जायेगा मतलबी लोग हमेशा कमजोर होते हैं और वे कभी किसी को प्यार नही कर सकते यहाँ तक की वे अपने रिश्तेदारों से भी प्यार नही करते ऐसे लोगो को कोई पसंद नही करता

4 उदार रहें-उदारता जीवन का आतंरिक भाग है आप जो कुछ भी करते हो उसमे हमेशा उदार रहें दूसरों के गुणों को देखें मीठे शब्द बोले और बोलने से अधिक सुनने की आदत डालें जिन्हें जरुरत है उनकी सहायता करें अपने पैसों, सामान, समय, किताबो या और भी दुसरे रास्तो से उनकी सहायता करे गरीबो को आपके कपडे और उपयोग की गयी वस्तुओ को देकर उनकी सहायता करे निःस्वार्थ मन से उनकी सेवा करे

5 खुश रहें -आप किसके साथ समय बिताना चाहेंगे एक खुश व्यक्ति के साथ या एक मायूस इंसान के साथ ऑब्वियस्ली हम उसी के साथ रहना पसंद करते हैं जो खुशमिजाज हो इसलिए आप भी खुश रहने का प्रयास करिए ये कन्फर्म है कि आपकी लाइफ में भी प्रोब्लेम्स होंगी पर इसके बावजूद इन समस्याओं से मुस्कुराना सीखिए

6 माफ़ करना सीखें -दूसरो को माफ़ करना इंसान के सबसे महान गुणों में से एक माना जाता है क्योकि दुसरो को माफ़ करते समय आप अपने नहीं बल्कि दूसरो के जीवन के बारे में सोचने लगते हो और उसी समय आपके अंदर भलाई की भावना निर्मित होती है आनंदित रहने का यह एक महान तरीका है दूसरो को माफ़ करते रहे

Read More »