Search This Website

Showing posts with label EDUCATIONAL. Show all posts
Showing posts with label EDUCATIONAL. Show all posts

Saturday, October 7, 2017

मिलिए 14 साल के गणित प्रोफ़ेसर से

कुछ बच्चे बचपन से ही अपनी बेमिसाल प्रतिभा के धनि होते है. ऐसा ही एक बच्चा है जो महज 14 साल की उम्र में यूनिवर्सिटी के बच्चों को पढ़ता है. जी हाँ, 'याशा एस्ले' नाम के इस बच्चे की प्रतिभा बेमिसाल है. याशा इंग्लैंड की लीसेस्टर यूनिवर्सिटी में गणित के प्रोफेसर है. यूनिवर्सिटी के मुताबिक, याशा गणित पढ़ने और पढ़ाने वाले सबसे कम उम्र के प्रोफ़ेसर है. याशा के घर वाले उन्हें कैलकुलेटर बुलाते है. याशा के पिता मूसा रोज अपने बेटे को यूनिवर्सिटी छोड़ने जाते है और उसकी प्रतिभा पर गर्व महसूस करते है.

याशा अपनी डिग्री पूरी करने वाले है और आगे पीएचडी करना चाहते है. खबर के मुताबिक, याशा ने 13 साल की उम्र में यूनिवर्सिटी में अप्लाई करा था. उनकी उम्र तो काफी छोटी थी लेकिन यूनिवर्सिटी पैनल गणित में याशा की प्रतिभा देख चकित रह गया था. जिसके बाद उन्हें गेस्ट टीचर के रूप में रखा गया. हालांकि अतिथि शिक्षक के रूप में याशा को यह पद देना इतना आसान नहीं था.

याशा को यह पद देने के लिए यूनिवर्सिटी के मानव संसाधन विकास विभाग को लीसेस्टर की परिषद से विशेष अनुमति लेनी पड़ी थी. लीसेस्टर की टीम के पास जब यह मामला पहुंचा तो पहले उन्हें इसपर यकीन नहीं हुआ. लेकिन जब अधिकारी याशा से मिले तो वो भी हैरान रह गए. आपको बता दें की, याशा ईरानी मूल के रहने वाले है.

Read More »

KBC सीजन 9 के इन प्रश्नों के उत्तर दीजिए, भाग - 19

Q.1👉  इनमें से किस जानवर के युवा को 'बछडा' के नाम से जाना जाता है?

(A) गाय

(B) बकरी

(C)  कुत्ता

(d) मुर्गी

उत्तर-  गाय

Q.2👉  हमारे राष्ट्रीय ध्वज का आकार क्या है?

(A) वर्ग

(B) त्रिभुज

(C) आयत

(D) वृत्तीय

उत्तर- वृत्तीय

Q.3👉  कन्यादान और सप्तपदी दोनों अनुष्ठान निम्नलिखित में से किस समारोह से संबंधित हैं?

(A) अन्नप्राशन

(B) विवाह

(C) उपन्यान

(D) गोद भराई

उत्तर- विवाह

Q.4👉  इनमें से कौन में खेल अधिकतम प्रतिभागियों की संख्या सिर्फ चार हो सकती है?

(A) चेस

(B) कबड्डी

(C) खो खो

(D) लूडो

उत्तर- लूडो

Q.5👉  इनमें से किस जानवर का नाम उसके रंग से प्राप्त होता है?

(A) गौर

(B) बारहसिंगा

(C) नीलगिरि ताहर

(D) नीलगाय

उत्तर- नीलगाय

Q.6👉  गीता फोगट, बबिता कुमारी एंड विनेश फोगट खिलाड़ियों ने भारत को किस खेल में प्रतिनिधित्व किया है ?

(A) बॉक्सिंग

(B) वेटलिफ्टिंग

(C) शूटिंग

(D) रेसलिंग

उत्तर- रेसलिंग

Q.7👉 इनमें से कौन उत्तर प्रदेश की सीमा को साझा नहीं करता है?

(A) बिहार

(B) राजस्थान

(C) पंजाब

(D) हरियाणा

उत्तर- पंजाब

Q.8👉  इन में से किस नेता को अक्सर समर्थकों द्वारा 'ताउ' कहा जाता था

(A) बल्लभ भाई पटेल

(B) देवीलाल

(C) चरण सिंह

(D) जयप्रकाश नारायण

उत्तर- चरण सिंह

Q.9👉  मुंशी प्रेम चंद ने किस छवि को नहीं लिखा है?

(A) बूढ़ी काकी

(B) निर्मला

(C) गोदान

(D) चंद्रकांता

उत्तर- चंद्रकांता

Q.10👉 मौजूदा लोकसभा में कौन से राजनेता पहली बार सांसद हैं?

(A) नरेंद्र मोदी

(B) वरुण गांधी

(C) हरसिमरत कौर बादल

(D) राहुल गांधी

उत्तर- नरेंद्र मोदी

Read More »

जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए केवल आनलाइन ही आवेदन


दिबियापुर (औरैया)। भारत सरकार के डिजिटलाइजेशन का असर जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया पर भी पड़ा है। पहली बार जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के इच्छुक छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अभी तक ब्लाक संसाधन केंद्रों पर नवोदय विद्यालय के प्रवेश फार्म मिलते थे। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2017 है, जबकि प्रवेश परीक्षा की तिथि 2 फरवरी 2018 है।

नवोदय विद्यालय तैयापुर के प्राचार्य एम सक्सेना के अनुसार सत्र 2018-19 में कक्षा 6 में 80 छात्र छात्राओं के प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन दो फरवरी 2018 को किया जाना है। अभ्यर्थी को जिले के किसी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सर्व शिक्षा अभियान में पूर्ण शैक्षणिक सत्र 2017-18 के दौरान कक्षा पांच में अध्ययनरत होना चाहिए। प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किसी भी जनसुविधा केंद्र या कामन सर्विस सेंटर से भी किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2017 है। बताया कि आवेदन पत्र भरने के लिए जनसुविधा केंद्र जवाहर नवोदय विद्यालय में भी स्थित है।

Read More »

नवीनतम करेंट अफेयर्स पर आधारित महत्वूपर्ण प्रश्नोत्तर

विदेश मंत्रालय में सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

Ans. विजय गोखले

किस राज्य में प्रधानमंत्री रसोई गैस पंचायत शुरू की गई है ?

Ans. गुजरात

चीन में भारत के राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

Ans. गौतम बंवावाले

किस एयरवेज ने फ्लाई नाउ पे लेटर योजना शुरू की है ?

Ans. इतिहाद एयरवेज

निति आयोग द्वारा किस राज्य में साथ कार्यक्रम की शुरुआत की है ?

Ans. असम

पलाऊ में भारत के राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

Ans. जयदीप मजूमदार

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के अध्यक्ष के रूप किसे नियुक्त किया गया है ?

Ans. बी साम्बमूर्ति

एस्टोनिया में भारत के राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

Ans. वाणी सरजू राव

परमाणु उर्जा से चलने वाले जहाज का निर्माण किस देश में किया गया है ?

Ans. रूस

किस राज्य में इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की गई है ?

Ans. हिमाचल प्रदेश

किस देश ने भारतीय योग विशेषज्ञों पर डाक टिकट जारी किये है ?

Ans. जापानी डाक विभाग ने कोलकाता के योग विशेषज्ञ श्री बिष्णु चरण घोष और उनके परिवार के सदस्यों पर डाक टिकट जारी किये है

भारत और जिस देश ने हाल ही में आतंकवाद से मिलकर लड़ने का फैसला किया है ?

Ans. जिबूती

राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा दिल्ली के इस क्षेत्र में धरने प्रदर्शन पर रोक लगाए जाने के लिए आदेश जारी किया गया ?

Ans. जंतर मंतर

भारत में पहली बार आयोजित किये गये अंडर सत्रह फुटबॉल विश्वकप का पहला मैच भारत के इस शहर में खेला गया ?

Ans. दिल्ली

जिसे मरणोपरांत प्रतिष्ठित अन्ना पोलितकोवस्काया अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा ?

Ans. पत्रकार गौरी लंकेश

जिस संस्था ने आईबीबीआई सूचना उपयोगिता संशोधन अधिनियम दो हजार सत्रह अधिसूचित किया ?

Ans. आईबीबीआई

भारतीय मूल के अजित पई को अमरीकी संचार आयोग का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया अजित पई ने यह प्रभावशाली पद जितने बार संभाला है ?

Ans. दूसरी

Read More »

कौन बनेगा करोड़पति में पूछे गए इन प्रश्नों के उत्तर देखिए -

Q.1.  इनमें से क्या माइक्रोसॉफ्ट द्वारा निर्मित एक प्रचलित बेबी ब्राउज़र है?

(A) फायर फॉक्स

(B) क्रोम

(C) इंटरनेट एक्सप्लोरर

(D) सफारी

उत्तर➡ इंटरनेट एक्सप्लोरर

Q.2.  अधिकांश यूरोपीय देशों में मुक्त आवाजाही की अनुमति प्रदान करने वाला वीज़ा का एक प्रकार इनमें से कौन सा है?

(A) जिनेवा

(B) शेज़ेन

(C) प्राग

(D) मस्ट्रिक्ट

उत्तर➡शेज़ेन

Q.3.  इन स्थानों में से कहां तक पहुंचने के लिए तीर्थ यात्रियों को उनकी यात्रा गौरीकुंड से पैदल शुरू करनी होती है?

(A) बद्रीनाथ

(B) वैष्णो देवी

(C) गंगासागर

(D) केदारनाथ

उत्तर➡ केदारनाथ

Q.4.  राष्ट्रीय उद्यानों में से कौन सा भारत में स्थित नहीं है?

(A) सागरमाथा

(B) कार्वेट

(C) कान्हा

(D) बांधवगढ़

उत्तर➡ सागरमाथा

Q.5.  किस नेता ने 14 अगस्त 1947 की आधी रात को देश में नियती के साथ भेंट नाम का भाषण दिया था?

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद

(C) सुभाष चंद्र बोस

(D) महात्मा गांधी

उत्तर➡ जवाहरलाल नेहरू

Q.6.  रामायण में रावण ने मां सीता को चलने के लिए कौन सा रुप धारण किया था?

(A) यक्ष

(B) स्वर्ण हिरण

(C) शिकारी

(D) सन्यासी

उत्तर➡ सन्यासी

Q.7.  तंदूरी खस्ता और मिसति किस चीज के प्रकार है?

(A) दाल

(B) चावल

(C) सब्जी

(D) रोटी

उत्तर➡ रोटी

Q.8.  इनमें से किस त्यौहार के दौरान धातु उपकरणों और मशीनों की पूजा की जाती है?

(A) वैशाखी

(B) धनतेरस

(C) विश्वकर्मा पूजा

(D) सरस्वती पूजा

उत्तर➡ विश्वकर्मा पूजा

Q.9.  2013 की एक टीवी धारावाहिक के अनुसार कौन भारत का वीर पुत्र है?

(A) टीपू सुल्तान

(B) चंद्रगुप्त मौर्य

(C) महाराणा प्रताप

(D) अशोक

उत्तर➡ महाराणा प्रताप

Q.10.  इनमें से कौन सी मिठाई दिखने में जलेबी की तरह होती है?

(A) कलाकंद

(B) इमरती

(C) बालूशाही

(D) सोन पापड़ी

उत्तर➡ इमरती

Read More »

KBC सीजन 9 में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 9 में अमिताभ बच्चन पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तર -

Q.1.  Sholay फिल्म में कालिया किसको सरदार संबोधित करते हुए कहता है कि सरदार मैंने आपका नमक खाया है?

(A) ठाकुर

(B) सांभा

(C) गब्बर

(d) वीरू

उत्तर➡ गब्बर

Q.2.  इनमें से कौन सा भारतीय शास्त्रीय संगीत में सप्त स्वर का एक पूरा रूप नहीं है?

(A) षडज

(B) ऋषभ

(C) गंधार

(D) पंचांग

उत्तर➡ पंचांग

Q.3.  ऐतिहासिक एलिफेंटा की गुफ़ाएं से प्राप्त मंदिरों में किस भगवान की पूजा की जाती थी?

(A) विष्णु

(B) हनुमान

(C) शंकर

(D) कामदेव

उत्तर➡ शंकर

Q.4.  निम्न में से कौन पहली भारतीय महिला बनी जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी को ज्वाइन किया है?

(A) अंजुम चोपड़ा

(B) पी टी उषा

(C) कर्णम मल्लेश्वरी

(D) नीता अंबानी

उत्तर➡ नीता अंबानी

Q.5.  शुरुआत से शुरू करते हुए निन्न शहरों को उस क्रम में जमाए जिसमें 1 दिन में सूर्य उदय सबसे पहले देखा जाता है?

a दिल्ली

b वाशिंगटन

c टोक्यो

d पेरिस

(A) cadb

(B) abcd

(C) bcad

(D) adbc

उत्तर➡cadb

Q.6.  पहनावे के अनुरूप चूड़ीदार इस में से किसका एक प्रकार है?

(A) कुर्ता

(B) पजामा

(C) जूती

(D) दुपट्टा

उत्तर➡ पजामा

Q.7.  जग्गा जासूस में चित्रित एक गीत की इन लाइनों को कंप्लीट करें। "यही उमर है करले.............''

(A) पापा से कंप्लेंट

(B) फ्रेंड से मस्ती

(C) गलती से मिस्टेक

(D) फ्रेंड से मजाक

उत्तर➡ गलती से मिस्टेक

Q.8.  इनमे से कौन सा शब्द अक्सर इंटरनेट के संदर्भ में इस्तेमाल किया जाता है?

(A) बिस्किट

(B) पेस्ट्री

(C) केक

(D) कुकीस्

उत्तर➡ कुकीस्

Q.9.  निम्न में से किस खेल में हर एक टीम में 11 खिलाडी नहीं होते हैं?

(A) वॉलीबॉल

(B) क्रिकेट

(C) फुटबॉल

(D) फील्ड हॉकी

उत्तर➡ बॉली बॉल

Q.10.  निम्न में से कौन सा आंतरिक अंग मनुष्य के पाचन तंत्र में होता है?

(A) थाईमस्

(B) पैंक्रियास

(C) पिट्यूटरी ग्लैंड

(D) सेरीब्रम

उत्तर➡ पैंक्रियास

Read More »

रट लो अब ये 12 प्रश्न जो हर परीक्षा में पूछे जाते है

1) अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा संविधान के किस अनुच्छेद से सम्बन्धित है?

A) अनुच्छेद 51

B) अनुच्छेद 50

C) अनुच्छेद 49

D) अनुच्छेद 48

उत्तर - अनुच्छेद 51

2) किस युद्ध को जीतने के बाद शेरशाह ने दिल्ली में अफगान सत्ता की स्थापना की?

A) बिलग्राम का युद्ध

B) कालिंजर का युद्ध

C) चौसा का युद्ध

D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

उत्तर - बिलग्राम का युद्ध

3) निम्नलिखित में से किस ओलम्पिक तैराक ने अपने जीवन में 18 स्वर्ण पदक जीते है?

A) माईकल फेल्पस

B) लोरेन्ट मनौडोव

C) कूलिन जोन्स

D) इऑन थोर्प

उत्तर - माईकल फेल्पस

4) निम्न में से किस अभिनेत्री को राज्य सभा के लिए सबसे पहले नामित किया गया था?

A) जयललिता

B) हेमा मालिनी

C) नर्गिस दत्त

D) जया बच्चन

उत्तर - नर्गिस दत्त

5) स्वप्नवासवदत्ता के रचयिता कौन है?

A) कालिदास

B) भास

C) भवभूति

D) शूद्रक

उत्तर - भास

6) किस वैज्ञानिक को भारतीय अन्तरिक्ष विज्ञान के जनक के के नाम से जाना जाता है?

A) होमी भाभा

B) एपीजे अब्दुल कलाम

C) विक्रम साराभाई

D) एम.एस स्वामीनाथन

उत्तर - विक्रम साराभाई

7) निम्न में से कौनसा आरम्भिक जैन साहित्य का भाग नहीं है?

A) थेरीगाथा

B) सूत्रकृतांग

C) आचारांगसूत्र

D) वृहत्कल्पसूत्र

उत्तर - थेरीगाथा

8) निम्न महापुरुषों में से भारतीय जागृति का जनक किन्हें कहा जाता है?

A) विवेकानन्द

B) राजा राममोहन राय

C) दयानन्द सरस्वती

D) रवीन्द्रनाथ टैगोर

उत्तर - राजा राममोहन राय को

9) वेदव्यास की माता कौन थीं?

A) गंगा

B) सत्यवती

C) सरस्वती

D) माद्री

उत्तर - सत्यवती

10) महाभाष्य के रचयिता कौन है?

A) पाणिनी

B) पतंजलि

C) सुश्रुत

D) कौटिल्य

उत्तर - पतंजलि

11) किसने कहा था आगरा तथा फ़तेहपुर सीकरी दोनों ही लन्दन से बड़े है?

A) हॉकिन्स

B) रॉल्फ़ फ़्रिंच

C) थॉमस रो

D) बर्नियर

उत्तर - रॉल्फ़ फ़्रिंच

12) निम्न में से कौनसा इनपुट डिवाइस नहीं है?

A) की बोर्ड

B) माउस

C) प्रिंटर

D) उपरोक्त सभी इनपुट डिवाइस है

उत्तर - प्रिंटर

Read More »

Thursday, September 21, 2017

Teachers D.El.ED NIOS Course Details – Registration – Syllabus

Teachers D.El.ED NIOS Course Details – Registration – Syllabus

nios d.el.ed registration d.el.ed course details what is d.el.ed course d.el.ed from ignou dled bihar d.el.ed course syllabus dled counselling diploma in elementary education application form, d.el.ed admission 2017 comming soon all details By hindibookmark.com

अगर आपके मन में इस Teachers D.El.ED NIOS Courses के related कोई सवाल या confusion है तो यहाँ बता सकते है. आपको सही जवाब दिया जाएगा.

शिक्षक मित्र वर्तमान में सबसे अधिक चर्चा वाले प्रश्न के बारे में बात कर रहे हैं
RTE – 3 सितंबर 2001 से शुरू हो गया है यह निर्णय लिया गया है कि पूरे देश में समान पाठ्यक्रम संरचना और समान योग्यता Teachers का होना चाहिए।

तदनुसार, पूरे देश को 6 से 8 के 1 से 5 वर्गों में विभाजित किया गया है

D.El.ED NIOS Course

दोनों विभागों में Teachers की नियुक्ति के लिए योग्यता का निर्णय लिया गया है। तदनुसार,1 से 5 में केवल पीटीसी (विद्यमान D.El.ED NIOS Course) की आवश्यकता है। और B.Ed Courses 6 से 8 के लिए आवश्यक है
(इस के बराबर योग्यता की कोई बात नहीं है।)

यहां तक कि अगर आपने 1 से 5 में phd and mphil  किया है फिर भी पढ़ा नहीं सकते है, तदनुसार, BA BED के अलावा अन्य कोई योग्यता 6 से 8 class तक नहीं होगी.

गुजरात सरकार के लिए धन्यवाद, यद्यपि यह नियम 2001 के बाद से कार्यान्वित किया गया है, हमने ATD, CPED, BPED, DPED, GBTC , Music Deploma जैसे योग्यता की भर्ती करके नौकरियां दी हैं।

इस वजह से, इसके बाद, हर राज्य को RTE के तहत केंद्र द्वारा नोटिस भी दिया गया है।

देशभर में सभी Teachers की अनभिज्ञता को देखते हुए 4-5 लाख Teachers की भर्तियाँ हुयी , अगर इन सभी Teachers को गैर प्रशिक्षित – माना जाता है और उन पर मुकदमा चलाया जाता है (नौकरी से निष्कासित) तो देश भर में अतिक्रमण होने की संभावना होगी।

संविधान और प्रवर्तन कानून  ( RTE ) का अमल तो करना ही था,  इसलिए केंद्र ने इन सभी गैर प्रशिक्षित Teachers को प्रशिक्षित करने के लिए NIOS Website  के माध्यम से एक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का संचालन करने का निर्णय लिया। उनकी आखिरी तारीख मार्च 201 9 थी, न कि साल पहले तय किया गया था। लेकिन सरकार की गलती ने हमें ज्यादा ध्यान नहीं दिया या नहीं, बेशक यह किया गया होता।
अब यह कोर्स किया जाना है। ये सभी राज्य संघ के लिए है.

– Impotent Note –

– BPED – DPED जैसी digree में 6 महीने के ब्रिज का कोर्स करना है।
– 2001 के बाद, 1 से 5 और 6 से 8 के के लिए 12 पास होने चाहिए – 50% के साथ.
– यदि 50% नहीं है, तो 12 वीं की मानक परीक्षा की सुविधा भी एनआईओएस पोर्टल पर दी है।
– आप एक साथ मानक 12 ( HSC ) और D.El.ED NIOS Course के कोर्स कर सकते हैं
– उन Teachers जो b.ED हैं लेकिन उच्च कक्षा को स्वीकार नहीं करते हैं, उन्हें 1 से 5 D.El.ED NIOS Course की पात्रता भी पारित करनी होगी।
एक बार जब आप Faill हो जाये तो , आप फिर से तत्काल परीक्षा दे सकते हैं।
– NIOS Course संसथान गुजरात में गांधीनगर में है, लेकिन इसे परीक्षा केंद्र के  फैसला करने की शक्तियां दी गई हैं।
– यह परीक्षा आपके तहसील या जिले में भी हो सकती है।
– यदि कोई सवाल है तो आप इस comment से संपर्क कर सकते हैं और पूछ सकते हैं।

D.El.ED NIOS Course study Materials

आनेवाले दिनों में इस page पर आपको D.El.ED NIOS Course  study Materials all language, daily New Notification and news for D.El.ED NIOS Course  मिलेंगे.

आपको किसी भी तरह की D.El.ED NIOS Course  की सहायता यहाँ से मिलेगी.

Read More »