Search This Website

Showing posts with label NEWS. Show all posts
Showing posts with label NEWS. Show all posts

Tuesday, October 10, 2017

अगर आप भी कॉलगेट यूज़ करते है, तो यह खबर जरूर जान लें!

, दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला टूथपेस्ट कॉलगेट के बारे में आज के समय मे हर किसी के घर में कॉलगेट उपयोग तो होता ही है। आप खुद अंदाजा लगा सकते हो, कि ज्यादातर घरों में लोग टूथपेस्ट नही बल्कि कॉलगेट बोलते है। अब आप ही सोच लिजिए, कि किसी ब्रांड के लिए इससे ज्यादा सफलता की बात क्या होगी। लेकिन क्या आपको पता है, इतनी बड़ी ब्रांड की शुरुआत कैसे हुई, आइये जानते है।

कॉलगेट कंपनी की शुरुआत आज से लगभग 210 साल पहले हुई थी। और इस कंपनी को शुरू करने वाले का नाम विलियम कॉलगेट था, इन्होंने अपनी लाइफ में बहुत संघर्ष किये थे। ओर एक बात यह भी है, कि जब कॉलगेट का टूथपेस्ट शुरू-शुरु में आया था, तब ट्यूब में नही बल्कि कांच की छोटी शीशी में मिलता था।

1806 में छोटे लेवल पर ही साबुन बनाने का अपना बिज़नेस शुरू किया। और इस कंपनी का नाम उन्होंने विलियम कॉलगेट एंड कंपनी रखा। और फिर जल्द ही विलियम कॉलगेट का यह बिज़नेस तेजी से चल पड़ा। और अब वह अपनी मंजिल की तरफ बढ़ते दिखाई दे रहे थे। और इस बीच मे उनको कही बार दिल का दौरा पड़ा, ओर हेल्थ काफी खराब हो जाने की वजह से कुछ सालों तक बिज़नेस पर ध्यान नही दे सके, इसी वजह से बिज़नेस घाटे में चला गया। लेकिन हेल्थ सुधरने के बाद उन्होंने फिर वापसी की ओर इस बार कंपनी को एक नई ऊंचाई पर पहुँचा दी।

दोस्तों विलियम कॉलगेट एक धार्मिक व्यक्ति थे, उनका मानना था, कि सब उपर वाला देता है, ओर कंपनी के फायदे के दसवे हिस्से को अच्छे कामों के लिए दान करते थे। ओर फिर सफल बिज़नेसमैन बनने के बाद 25 मार्च 1857 को दुनिया को अलविदा कहा। ओर आगे फिर बिज़नेस को उनके तीन बेटो ने संभाला। सबसे पहला टूथपेस्ट 1873 में लॉन्च किया। ओर फिर 1928 के बाद यह कंपनी पाल्मोलाइव के साथ मिलकर प्रोडक्ट बनाती है, ओर आज के समय मे इस कंपनी में हजारों लोग काम करते है। और यब दुनिया की 59वीं वैल्युएबल ब्रांड है।

Read More »

Monday, September 25, 2017

सौभाग्य योजना के बारे में सब कुछ जानिए, जिसे पीएम मोदी लॉन्च कर रहे हैं

सौभाग्य योजना के बारे में सब कुछ जानिए, जिसे पीएम मोदी लॉन्च कर रहे हैं

आज यानी 25 सितंबर 2017, एक और ऐतिहासिक दिन. जनसंघ के संस्थापक सदस्य दीनदयाल उपाध्याय की जयंती. पूरा दिन पब्लिक ‘राष्ट्र के नाम संदेश’ सुनने को एक्साइटेड था. प्रधानमंत्री मोदी सौभाग्य योजना का ऐलान करने वाले थे. वो योजना लॉन्च हो गई है. सारी जानकारी नीचे मिलेगी, बस पढ़ते जाओ.

सौभाग्य योजना

ये दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के अंदर आने वाली एक और योजना है. जिसका मकसद है 2019 तक देश के हर गांव में हफ्ते के सातों दिन, दिन के 24 घंटे बिजली पहुंचाना. सहज बिजली हर घर योजना इसका पूरा नाम है लेकिन नाम के मामले में हमारी सरकार कंजूसी नहीं बरतती, इसलिए छोटा यानी गुटका नाम सौभाग्य, लेने-लिखने और बताने में आसान.

पीएम मोदी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी कि साढ़े 6 बजे इस योजना का उद्घाटन करेंगे. ट्वीट में जो फोटो लगा था उसमें इसी योजना के नीचे और पॉइंट्स भी लिखे हैं. ये देखो.

1.हर घर बिजली

2. केरोसिन का रिप्लेसमेंट

3. शिक्षा व्यवस्था का विकास

4. स्वास्थ्य व्यवस्था में विकास

5. कम्युनेकेशन यानी सूचना तंत्र का विकास

6. जनता की सुरक्षा के उपाय

7. रोजगार बढ़ाना

8. पब्लिक को अच्छी लाइफ स्टाइल देना, खास तौर से लेडीज के लिए

अब पीएम का ट्वीट देख लो फिर आगे बताते हैं

कुल मिलाकर ये तो डिट्टो मेनिफेस्टो जैसा है. जैसा लोकसभा चुनाव से पहले जनता के सामने किए थे. 3 साल बाद वही फिर याद आ गया है. माने तीन साल में जो नहीं हुआ वो दो साल में हो जाएगा. नायक फिलिम के अनिल कपूर की तरह मोदी जी काम करेंगे तो जरूर हो जाएगा. भरोसा रखो. धीरज रखो. फिलहाल इन योजनाओं में क्या खास है वो इन तस्वीरों में जान लो.

1.

Image: ANI

2.

Image: ANI

2015 में पीएम ने स्पीच दी थी. कहा था कि 1000 दिन दे दो. देश के 18 हजार से ज्यादा गांवों को बिजली दे दूंगा जिन्होंने बिजली वाला लट्टू नहीं देखा है. 15 अगस्त की स्पीच में पीएम ने कहा था कि अभी हजार दिनों के आधे भी नहीं बीते हैं और 10 हजार गांवों में बिजली पहुंचा दी गई है.

दीनदयाल ऊर्जा भवन

अब सुनो दीनदयाल ऊर्जा भवन क्या है. ये ONGC का नया कॉरपोरेट ऑफिस है. ONGC बोले तो “ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन.” अर्थात गैस तेल वाला डिपार्टमेंट है. तो अब ईंधन वाला पूरा कारोबार दीनदयाल ऊर्जा भवन से हैंडल होगा. पीएम मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर पूरे कार्यक्रम का प्रजेंटेशन  फुल थ्री डी में दिखाया.

Read More »