Search This Website

Saturday, October 7, 2017

आंखों के नीचे होने वाले डार्क सर्कल से छुटकारा दिलायेंगे ये टिप्स....

लाइफस्टाइल डेस्क। देर रात तक काम करना या मोबाइल यूज करने के कारण नींद पूरी नहीं होने की वजह से आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स हो जाते है। आंखों को नीचे डार्क सर्कल्स होने से चेहरे की खूबसूरती चली जाती है और चेहरे पर रौनक नहीं रहती। लेकिन हमारे पास है कुछ ऐसे टिप्स जिससे आपके चेहरे के डार्क सर्कल्स दूर हो जायेंगे.....

चाय के इस्तेमाल किये हुए टी बैग से आप आंखों के नीचे होने वाले डार्क सर्कल से छुटकारा पा सकते है. टी बैग्स को ठन्डे पानी में डुबोकर उससे अच्छी तरह से निचोड़ ले। अब आंखों पर इन टी बैग्स को 10 मिनट के लिए रखे। ऐसा करने से आंखों के नीचे के डार्क सर्कल्स दूर हो जायेंगे और साथ-साथ आंखों की थकावट भी दूर हो जाएगी।

अगर आंखे लाल होने की समस्या है तो टी बैग को ठन्डे पानी में रख कर अपनी आंखों पर रखे। ऐसा करने से आंखों की लालिमा काफी हद तक सही हो जाएगी। आप चाहे तो संतरे के सूखे हुए छिलको का भी इस्तेमाल कर सकते है। संतरे के सूखे हुए छिलको में थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर लगाने से भी आंखों के डार्क सर्कल्स दूर हो जाते है।

Read More »

जिसने भी जियो फोन बुक करवाया है वो इस पोस्ट को जरूर देखें.


Jio तक का जुर्माना, रिफंड पाने के खर्च करने होंगे 4,500 रु.

रिलायंस जियो की तरफ से जियो फोन जुलाई में ही लॉन्च किया जा चुका है और जल्द ही पहली प्री-बुकिंग वाले मोबाइलों की डिलीवरी भी शुरू होने वाली है। यूं तो यह फोन सभी के लिए मुफ्त है, लेकिन 1500 रुपए की सिक्योरिटी देनी होगी, जो 3 साल बाद वापस मिल जाएगी। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर यह 1500 रुपए की सिक्योरिटी रिफंड करने के नियम व शर्तें बताई हैं। इससे जो खुलासा हुआ है वह हो सकता है कि आपको हैरान कर दे।

खर्च करने होंगे 4,500 रुपए
अगर आप अपने 1500 रुपए के सिक्योरिटी डिपॉजिट का रिफंड चाहते हैं तो उसके लिए आपको पहले 4,500 रुपए खर्च करने होंगे। इस बात का खुलासा कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर जियो फोन को लेकर जारी की गई नियम व शर्तों की लिस्ट में किया है। कंपनी ने जियो फोन लॉन्च करते हुए इस बात की जानकारी नहीं दी थी। रिफंड वापस पाने के लिए आपको हर साल कम से कम 1500 रुपए का रिचार्ज करना होगा, तब जाकर आपको 3 साल बाद सिक्योरिटी वाले 1500 रुपए रिफंड मिलेंगे।
  

कैसे खर्च होंगे 4500 रुपए?
अगर आप इस बात से घबरा रहे हैं कि आपको 4,500 रुपए खर्च करने के बाद ही 1500 रुपए की सिक्योरिटी वापस मिलेगा, जो डरें नहीं। दरअसल, उन लोगों को कोई भी दिक्कत नहीं होगी जो हर महीने रिलायंस जियो का 153 रुपए का रिचार्ज कराएंगे। यहां तक कि अगर आप हर साल किसी दो महीने रिचार्ज ना कराएं तो भी आपको कोई दिक्कत नहीं होगी।

Read More »

रट लो अब ये 12 प्रश्न जो हर परीक्षा में पूछे जाते है

1) अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा संविधान के किस अनुच्छेद से सम्बन्धित है?

A) अनुच्छेद 51

B) अनुच्छेद 50

C) अनुच्छेद 49

D) अनुच्छेद 48

उत्तर - अनुच्छेद 51

2) किस युद्ध को जीतने के बाद शेरशाह ने दिल्ली में अफगान सत्ता की स्थापना की?

A) बिलग्राम का युद्ध

B) कालिंजर का युद्ध

C) चौसा का युद्ध

D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

उत्तर - बिलग्राम का युद्ध

3) निम्नलिखित में से किस ओलम्पिक तैराक ने अपने जीवन में 18 स्वर्ण पदक जीते है?

A) माईकल फेल्पस

B) लोरेन्ट मनौडोव

C) कूलिन जोन्स

D) इऑन थोर्प

उत्तर - माईकल फेल्पस

4) निम्न में से किस अभिनेत्री को राज्य सभा के लिए सबसे पहले नामित किया गया था?

A) जयललिता

B) हेमा मालिनी

C) नर्गिस दत्त

D) जया बच्चन

उत्तर - नर्गिस दत्त

5) स्वप्नवासवदत्ता के रचयिता कौन है?

A) कालिदास

B) भास

C) भवभूति

D) शूद्रक

उत्तर - भास

6) किस वैज्ञानिक को भारतीय अन्तरिक्ष विज्ञान के जनक के के नाम से जाना जाता है?

A) होमी भाभा

B) एपीजे अब्दुल कलाम

C) विक्रम साराभाई

D) एम.एस स्वामीनाथन

उत्तर - विक्रम साराभाई

7) निम्न में से कौनसा आरम्भिक जैन साहित्य का भाग नहीं है?

A) थेरीगाथा

B) सूत्रकृतांग

C) आचारांगसूत्र

D) वृहत्कल्पसूत्र

उत्तर - थेरीगाथा

8) निम्न महापुरुषों में से भारतीय जागृति का जनक किन्हें कहा जाता है?

A) विवेकानन्द

B) राजा राममोहन राय

C) दयानन्द सरस्वती

D) रवीन्द्रनाथ टैगोर

उत्तर - राजा राममोहन राय को

9) वेदव्यास की माता कौन थीं?

A) गंगा

B) सत्यवती

C) सरस्वती

D) माद्री

उत्तर - सत्यवती

10) महाभाष्य के रचयिता कौन है?

A) पाणिनी

B) पतंजलि

C) सुश्रुत

D) कौटिल्य

उत्तर - पतंजलि

11) किसने कहा था आगरा तथा फ़तेहपुर सीकरी दोनों ही लन्दन से बड़े है?

A) हॉकिन्स

B) रॉल्फ़ फ़्रिंच

C) थॉमस रो

D) बर्नियर

उत्तर - रॉल्फ़ फ़्रिंच

12) निम्न में से कौनसा इनपुट डिवाइस नहीं है?

A) की बोर्ड

B) माउस

C) प्रिंटर

D) उपरोक्त सभी इनपुट डिवाइस है

उत्तर - प्रिंटर

Read More »

WOW इन टिप्स की मदद से और बेहतर होगी फोन में इंटरनेट की स्पीड

स्मार्टफोन तब तक ही स्मार्ट है, जब तक कि आपका डेटा पैक सही स्पीड पर चले। क्योंकि इसकी रफ्तार कम होने पर इस स्मार्ट फोन के फिचर्स सुस्त पड़ जाते है।

यही वजह है कि इन दिनों इंटरनेट स्पीड के कम होने की वजह से हर दूसरे व्यक्ति की परेशानी है। इसी परेशानी को देखते हुए आज हम यहां कुछ टिप्स शेयर कर रहे हैं, जिनके जरिए आप अपने फोन के इंटरनेट की स्पीड बढ़ा सकते हैं।
कुछ यूं बढ़ाएं फोन की इंटरनेट स्पीड

1. यूजर्स कई तरह के ब्राउजर्स का इस्तेमाल करते हैं। सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाल ब्राउजर गूगल क्रोम है। इसकी सेटिंग्स में जाकर कुछ बदलाव करने से फोन के डाटा के साथ-साथ इंटरनेट की ब्राउजिंग स्पीड भी बढ़ाई जा सकती है। गूगल क्रोम एप का cache हमेशा डिलीट करते रहना चाहिए। ऐसा न करने से इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है।
इसके लिए फोन की सेटिंग पर जाकर एप पर टैप करें। इसके बाद cache बटन को क्लिक कर दें। साथ ही क्रोम को हमेशा टेक्स्ट सर्च मोड पर रखें। ऐसा करने से सर्च पेज पर इमेज नहीं ओपन होंगी। इसे सेटिंग में जाकर ऑन किया जा सकता है। इससे फोन की इंटरनेट स्पी़ड बढ़ जाएगी।

2. इंटरनेट स्पीड को बढ़ाने के लिए कई बार हम थर्ड पार्टी एप को इंस्टॉल कर लेते हैं। क्या आप जानते हैं कि ऐसी एप्स से फोन में इंटरनेट की स्पीड कम हो जाती है। ऐसे में इन्हें अनइंस्टॉल करना ही बेहतर विकल्प है।

3. इसके साथ ही यूजर्स को डाउनलोड्स को भी क्लिन करते रहना चाहिएइंटरनेट से हम हमेशा कुछकुछ डानलोड करते रहते हैं। ऐसे में डाउनलोड काफी भर जाता है, कोशिश करें कि डाउनलोड को हमेशा क्लिन रखें। साथ ही भारी भरकम डाउनलोड भी न करें, तो ज्यादा बेहतर होगा।

4. फोन के इस्तेमाल के दौरान इंटरनल मेमोरी को आप जितना खाली रखेंगे, फोन का परफॉर्मेंस उतनी बेहतर होगी। इंटरनल मेमोरी भरने के साथ ही फोन धीमा होता जाएगा और इसका असर जब आप ब्राउजिंग करेंगे तो उस पर पड़ेगा।

Read More »

वायरस के हमले से कैसे बचाएं अपना एंड्राइड स्मार्टफोन, अपनाएं ये 5 स्टेप्स..!!

दुनियाभर में आज स्मार्टफोन का प्रयोग किया जाता है। जिसमें सबसे अधिक संख्या एंड्राइड स्मार्टफोन यूजर्स की है। स्मार्टफोन का सबसे अधिक इस्तेमाल इंटरनेट सर्फिंग व यू-ट्यूब आदि के लिए किया जाता है। ऐसे में फोन में वायरस का अटैक आम बात है। लेकिन वायरस आपके स्मार्टफोन को काफी हानि पहुंचा सकते हैं।


फोन में वायरस के चलते फोन काफी स्लो हो जाता है और हैंग भी होने लगता है। अपने स्मार्टफोन को वायरस से बचाने के लिए फोन में एंटीवायरस का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे फोन वायरस के अटैक से बचा रहे। 

देखिए एंड्राइड फोन के लिए इस्तेमाल में आने ये बेस्ट एंटीवायरस जो आपके फोन को रखेंगे एक दम सेफ।

1: AVG Antivirus सिक्योरिटी


यह एंड्राइड फोन को वायरस से बचे रखने के लिए AVG Antivirus एक अच्छा विकल्प है।

डाउनलोड करने के लिए क्‍लिक करें 

2: Lookout security & Antivirus


यह एंटीवायरस स्मार्टफोन को वायरस से बचाता है और उसे सेफ रखता है।

डाउनलोड करने के लिए क्‍लिक करें

3: Avast Mobile Security & Antivirus


स्मार्टफोन के लिए एंटीवायरस बेहद जरुरी होता है। इससे आपका फोन वायरस के अटैक से बचा रहता है।

डाउनलोड करने के लिए क्‍लिक करें

4:Naroton Security & Antivirus


फोन की सिक्योरिटी के लिए एंटीवायरस का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए। यदि आप इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं तो फोन में वायरस आने के अधिक चांसेज होते हैं।

डाउनलोड करने के लिए क्‍लिक करें

5:CM Security Antivirus & Apps Locker


CM Security Antivirus & Apps Locker आपके एंड्राइड स्मार्टफोन को सेफ रखने में मदद करता है।
डाउनलोड करने के लिए क्‍लिक करें  

6:NQ Mobile security & Antivirus


एंटीवायरस का इस्तेमाल कर अपने फोन को रखें सुरक्षित।

डाउनलोड करने के लिए क्‍लिक करें

Read More »

Reliance Jio को टक्कर देने Nokia लायेगी 4G फीचर फोन

एक समय में फीचर फोन बाजार में टॉप पर रहनेवाला जाना-माना मोबाइल फोन ब्रांड NOKIA, अब JioPhone को टक्कर देने की तैयारी कर रहा है.

जी हां, भारत में रिलायंस का 4G फीचर फोन जियोफोन लांच होने के बाद कई दूसरी कंपनियां भी देश में 4G फीचर फोन लांच करने की योजना पर काम कर रही हैं.

इसी कोशिश में नोकिया ब्रांड की मालिक HMD Global भी जुट गयी लगती है और ऐसा लगता है कि वह जल्द ही नोकिया का 4G फीचर फोन पेश कर डालेगी.

यहां यह जानना गौरतलब है कि एचएमडी ग्लोबल नोकिया ब्रांड के फीचर फोन के साथ-साथ स्मार्टफोन बाजार में भी अपनी पकड़ मजबूत बनाने को कमर कस चुकी है.

भारत में फिलहाल नोकिया के चार फीचर फोन मॉडल्स मौजूद हैं, जिनमें Nokia 3310 का नया मॉडल भी शामिल है. बात करें स्मार्टफोन्स की, तो इस सेक्शन में एचएमडी ग्लोबल ने Nokia 3, Nokia 5, Nokia 6, Nokia 8 जैसे धांसू मॉडल्स उतारे हैं और कुछ मॉडल्स की लांचिंग करीब है.

बहरहाल, नोकिया के फीचर फोन्स वर्तमान में 2G और 3G सपोर्ट करते हैं. 4G VoLTE युक्त फीचर फोन के बारे में कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट (इंडिया) अजय मेहता का कहना है- इसमें कोई दो राय नहीं है कि जियो फोन ने इस सेगमेंट में अपनी एक अलग पहचान बनायी है. इस सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए हम नये प्रॉडक्ट्स पेश करेंगे.

उन्होंने कहा, नोकिया ब्रांड के लिए फीचर फोन का सेग्मेंट बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत में फीचर फोन का बाजार का आकार बहुत बड़ा है. इसमें काफी उम्मीद भी है कि यह आने वाले समय में काफी आगे जाने वाला है. भारत में अभी तक नोकिया 3310 के साथ नोकिया के 4 फीचर फोन मौजूद हैं. हमें आगे इसमें कोई विस्तार नजर आता है, तो हम जरूर इस ओर काम करेंगे.

वहीं, बात करें अन्य कंपनियों की, तो माइक्रोमैक्स कंपनी अपना पहला 4G VoLTE फीचर फोन Bharat One नाम से BSNL के साथ पार्टनरशिप में लांच करने वाली है. एक और खबर के मुताबिक, आइडिया सेल्यूलर भी जल्द ही एक नया 4G स्मार्टफोन पेश करेगी. आइडिया का यह स्मार्टफोन 2500 रुपये कीमत में अलग-अलग प्लान्स के साथ आ सकता है. वहीं, एयरटेल भी अपना सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन इसी माह लांच करने की तैयारी कर रही है.

Read More »

Friday, October 6, 2017

ये तीन पौधे हर घर में होने चाहिए, जानिए विस्तार से

1- तुलसी

तुलसी भारत के लगभग सभी क्षेत्रों में पायी जाती है। हिन्दू घर्म में इसकी पूजा की जाती है। तुलसी की धार्मिक मान्यता के साथ-साथ इसके अंदर कई तरह आयुर्वेदिक गुण भी हैं। आयुर्वेद में तुलसी के हर भाग को अनमोल बताया गया है। जुकाम होने पर तुलसी के पत्तों का काढ़ा बनाकर पीने से बहुत राहत मिलती है। इसके पत्तों का चूर्ण बनाकर मंजन करने से दांतों में होने वाले रोगों से छुटकारा मिलता है। तुलसी का पौधा अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध रखता है।

2- सदाबहार

सदाबहार को लोग आमतौर सुंदर फूलों के लिए अपने घरों या गमले में लगाते हैं। सदाबहार आमतौर पर दो प्रकार के होते हैं, एक गुलाबी और दूसरा सफ़ेद। सफेद रंग के सदाबहार में ज्यादा औषधीय गुण होते है। यदि सदाबहार के तीन-चार पत्तों को रोजाना खाली पेट खाया जाय तो इसके कई फायदे होते हैं। सदाबहार रक्त को साफ करता है जिससे त्वचा संबंधी रोगों से छुटकारा मिलता है। इसके रोजाना सेवन से डायबिटीज भी सामान्य हो जाता है। सदाबहार में कैंसर तक को ठीक करने की शक्ति होती है।

3- करी पत्ता

करी पत्ते को मीठा नीम के नाम से भी जाना जाता है, आमतौर पर इसके पत्तों का उपयोग भोजन को स्वादिष्ट बनाने में किया जाता है। लेकिन इसके अंदर कई तरह के रोगों को ठीक करने के गुण पाये जाते हैं। इसके पत्तों का पेस्ट बनाकर अगर बालों पर लगाया जाय तो बाल मजबूत, काले और घने बने रहते हैं। इसके अंदर विटामिन E पाया जाता है जिससे आँखे स्वस्थ बनी रहती हैं। करी पत्ते के अंदर आयरन पाया जाता है जिस कारण इसके सेवन से खून की कमी भी दूर होती है।

Read More »

अगर जीवन में सफल होना है तो इंसान को समय रहते इन 9 आदतों को बदल लेना चाहिए

1) दिन में सोना

इंसान को दिन में नही सोना चाहिए। दिन में सोने वाला व्यक्ति आलसी होता है और आलसी व्यक्ति अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को पूरा नहीं कर सकते हैं। जो लोग दिन में सोते हैं वे आलसी ही नहीं होते हैं, बल्कि अपने काम को कल पर टालने वाले भी होते हैं। इसके अलावा, बहुत ज्यादा सोना जीवन में स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा कर सकता है।

2) बिना लक्ष्य के भटकना

कुछ लोग बिना लक्ष्य के प्रयास करने में लगे रहते हैं। जब तक आप अपना लक्ष्य निर्धारित नही कर लेते हैं आपके सारे प्रयास व्यर्थ जाएंगे। क्योंकि बिना लक्ष्य वाला इंसान एक जगह टिक कर काम नही कर सकता है। ऐसे में उसके द्वारा किए गए पूर्व के सारे प्रयास व्यर्थ हो जाते हैं। इसलिए इंसान को अपना एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और उसे पाने के लिए दिन-रात मेहनत करना चाहिए

3) चरित्र का प्रतिबिंब

अगर आप किसी के पास जाते हैं या किसी से मिलते हैं तो आपके मिलने और बात करने के तरीके से आपके चरित्र का पता चल जाता है। इसलिए सभ्य व्यक्ति की तरह सभी से मिलना और बात करना चाहिए और जब तक जरूरत न हो मूँह नही खोलना चाहिए

4) जुआ की लत

जुआ खेलना बहुत हीं बुरा कर्म है और युधिष्ठिर ने इस गलत काम का अंजाम भी भुगत लिया था जब भरी सभा में पाँचों भाइयों के सामने उनकी पत्नी का अपमान हुआ था। ये तो पुराने जमाने की बात थी लेकिन आज भी सच्चाई यही है। जुआ खेलते वक्त इंसान अपने रिश्ते-नाते सब भुल जाता है और उसे जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। इसलिए इंसान को इस गंदी लत से बचना चाहिए

5) दूसरों की बातें सुनना

चोरी-छुपे दूसरों की बातें सुनना बहुत हीं बुरी बात है और इससे भी बुरी बात है उस सुनी हुई बात को अफवाह के रूप में फैलाना। आज कल भी बिल्कुल ऐसा हीं हो रहा है। लोग किसी की बात को सुनते हैं और बिना पूरी समझे उसे नमक-मिर्च लगाकर अफवाह के रूप में फैला देते हैं। इंसान को इस तरह की गलत आदत से बचना चाहिए

6) शिकार करना

भगवान ने यह धरती बनाई है और इस धरती के सभी जीवों को बनाया है। लेकिन इंसान अपने आप को श्रेष्ठ साबित करने के लिए दूसरे निरीह जीवों का शिकार करते रहता है जो कि गलत है। जीवन चाहे किसी का भी हो, बहुत हीं अनमोल है और इसे मारने का अधिकार इंसान को नही है। अगर इंसान ये कृत्य करता है तो वो अक्षम्य है और भगवान उसके इस कर्म की सजा किसी न किसी रूप में जरूर देंगे।

7) नृत्य और शिल्प में शामिल

अगर आप नृत्य को एक शौक की तरह देखते हैं तब तक सब कुछ ठीक है। लेकिन अगर आप इस शौक को अपनी आदत बना लेते हैं तो यह गलत है। ऐसा इंसान जो नृत्य को अपनी आदत बना लेता है वो इसका आनंद लेने के लिए अपनी जिम्मेदारियों से भी मुँह मोड़ लेता है। इसलिए किसी भी तरह के शौक को अपनी आदत न बनने दें।

8) शराब की लत

शराब एक ऐसा व्यसन है जो एक बार लग गया तो बहुत मुश्किल से छूटता है। शराब के पीछे हजारों जिन्दगियां बरबाद हो जाती हैं। यहाँ तक कि शराब पीने वाले व्यक्ति का सबकुछ बिक जाता है और उसके नाते-रिश्तेदार तक उससे अपना रिश्ता तोड़ लेते हैं। इसलिए इंसान को ऐसी किसी भी बुरी लत से अपने आप को बचाना चाहिए

9) कोई वाद्य यंत्र बजाना

आपको वाद्य यंत्र बजाने का शौक है तो यह अच्छी बात है। इससे इंसान के मस्तिष्क के विकास में मदद मिलती है। लेकिन अगर आप इस शौक को अपनी आदत बना लेते हैं और उसके कारण आपके परिजनों तथा दूसरे लोगों को कष्ट होता है तो आपको इस आदत को बदलना होगा। अगर आप वाद्य यंत्र अपनी जीविका चलाने के लिए बजाते हैं तब तो ठीक है लेकिन अगर आप अपना समय बिताने के लिए ऐसा करते हैं तो ये गलत है। क्योंकि तब आप अपना समय गंवा रहे होते हैं। ऐसे में आपको इस तरह की आदत से जल्द से जल्द पीछा छुड़ा लेना चाहिए।

Read More »

ये है जीवन में हमेशा खुश रहने का राज

1.वह व्यक्ति महान होता है जो अपने जीवन में आदर्श युक्त कार्यों को ही आचरण में उतरने दे| किसी के साथ भी ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए जो मानवीय गरिमा की दृष्टि से असहनीय हो।

2. जिस प्रकार एक पुण्य सारे पापों को नष्ट कर देता है उसी प्रकार एक पाप जीवन के सारे पुण्य को नष्ट करने का कारण होता है।

3. अहंकार व्यक्ति के जीवन को एक ऐसे दलदल में फँसा देता है जिसके कारण वह उससे निकलना तो चाहता है लेकिन जितना निकलने की कोशिश करता है उतना ही अधिक वह फंसता चला जाता है|

4. अहंकार करने वाला व्यक्ति यह सोचता है कि उसका अहंकार ही सर्वोपरि है, इसी वजह से वह यह सोचता है कि उसके अहंकार के कारण ही समाज में उसका सम्मान है, परंतु यह केवल उसके मन का वहम मात्र है

Read More »

व्हाट्सएप्प में शामिल हुए 3 नए कमाल के फीचर्स, देखिये

इन्स्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप अपने उपयोगकर्ताओं के लिए नई फीचर पेश करता है ताकि वे अपने उपयोगकर्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान कर सकें। एक बार फिर व्हाट्सएप ने डीपी ज़ूम, प्रोफाइल नाम और बदलें अपडेट स्थिति सहित तीन और नई सुविधाओं को जोड़ा है। इन सुविधाओं के बारे में अधिक जानें

1. डीपी ज़ूम
पहली श्वेत स्थान के उपयोगकर्ताओं ने शिकायत की कि वे डीपी के कर कर दूसरों को नहीं देख सकते। उपयोगकर्ताओं की समस्या को देखते हुए, वॉट्स ने डीपी ज़ूम फीचर पेश किया है। अब उपयोगकर्ताओं को डीपी ज़ूम आउट करके ज़ूम कर सकते हैं। हालांकि, यह सुविधा केवल व्हाट्सएप्स के बीटा उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है। लेकिन जल्द ही यह सुविधा सभी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगी।

2. अज्ञात संख्या प्रोफ़ाइल नाम दिखाएगी।
आपको किसी की एक फुलपाथ मिलती है जिसका नंबर आपके पास नहीं बचा है, फिर भी आप उसका नाम जान लेंगे। हमें पता है कि यह सुविधा जल्द ही सभी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगी। इसके बाद, जिस व्यक्ति ने आपको एक संदेश भेजा है, वह नाम जिसे आपने खुद पंजीकृत किया होगा, वह नाम जो आपको दिखाई देगा।

3. बदलें स्थिति कैसे अपडेट करें
नई स्थिति के तहत आप रंगीन स्थिति जोड़ सकते हैं आपको स्थिति में विकल्प भी मिलेगा सबसे खास बात यह है कि यह सुविधा सभी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हो गई है।

Read More »