Search This Website

Showing posts with label MOBILE TIPS. Show all posts
Showing posts with label MOBILE TIPS. Show all posts

Tuesday, November 7, 2017

मोबाइल की बैटरी फुल होते ही बजेगा अलार्म, Try करें ये फ्री App

अगर आप फोन को चार्जिंग पर लगाकर उसे निकालना भूल जाते हैं और फुल चार्ज होने के बाद भी फोन चार्जिंग पर लगा रहता है तो ये ऐप आपके बहुत काम आ सकता है। क्योंकि फोन में Full Battery & Theft Alarm ऐप होने से फोन फुल चार्ज होने पर अलार्म बजने लगता है। इसके साथ ही अगर कोई  आपका फोन चार्जिंग से हटाता है तो भी अलार्म बजने लगता है।



इसलिए यूजफुल है ऐप 

अकसर हम मोबाइल को चार्जिंग पर लगाकर भूल जाते हैं और फोन चार्ज होता रहता है। लगातार प्लग में लगा रहने से फोन डैमेज हो सकता है। ये ऐप बैटरी लो होने पर भी अलार्म बजाता है। अलार्म कितना परसेंट बैटरी चार्ज होने या लो होने पर बजना है ये आप सिलेक्ट कर सकते हैं।


ऐप के बारे में 
यह ऐप फ्री है, जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसे यूजर्स के मिल- जुले रिव्यूज मिले हैं। इस ऐप अलग-अगल फोन पर अलग तरीके से काम करता है।

अब ऐप का सिंपल इंटरफेज ओपन होगा। जिसमें फोन की बैटरी कितने परसेंट है ये शो होगा। नीचे की तरफ Charge alarm और Theft Alarm का ऑप्शन नजर आएगा।

Download application

Read More »

Sunday, November 5, 2017

व्हाट्सएप्प पर आया अब तक का सबसे बेहतरीन फीचर

दुनिया में सबसे ज़्यादा उपयोग किया जाने वाला सोशल  मेसेजिंग ऐप्प व्हाट्सएप्प एक नया और बेहतरीन फीचर ले कर आया है।

इस फीचर के तहत यदि आप किसी को मैसेज भेजते हैं और वह गलत होता है तो आप 5 मिनट में उसे डिलीट कर सकेंगे और जिसे आपने यह मैसेज भेजा था उसके चैट बॉक्स से भी यह मैसेज डिलीट हो जाएगा। यह फ़ीचर उन लोगों के लिए अच्छा है जो ज़्यादातर समय गलती से किसी और को मेसेज कर देते हैं।

आपको यह फीचर डिलीट फॉरएवर के नाम से व्हाट्सएप्प में मिलेगा। यह बिल्कुल वैसे ही काम करेगा जैसे कि डिलीट मेसेज फीचर करता है बस आपको डिलीट की जगह डिलीट फॉरएवर बटन को दबाना होगा

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो नीचे लाइक का बटन ज़रूर दबाये और ऐसे ही आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमे फॉलो करें।

Read More »

Sunday, October 29, 2017

ऐसे बनाएं अपने फोन Contacts का बैकअप, आसान है प्रॉसेस

ऐसे बनाएं अपने फोन Contacts का बैकअप, आसान है प्रॉसेस
स्मार्टफोन यूजर्स को कई बार कॉन्टैक्ट डिलीट हो जाने की प्रॉब्लम फेस करनी पड़ती है। इसलिए अगर हमारे पास कॉन्टैक्ट्स का बैकअप हो तो इस प्रॉब्लम से बचा जा सकता है। फोन कॉन्टैक्ट्स का बैकअप बनाने की प्रॉसेस बहुत आसान है। इसके दो तरीके हैं पहला तरीका जिसमेंकॉन्टैक्ट्स को जीमेल आईडी से सिंक करना है। दूसरा तरीका कॉन्टैक्ट्स की फाइल बनाकर सेव करना है। यहां हम आपको दूसरे तरीके के बारे में बता रहे हैं। इसके लिए सबसे पहले फोन के कॉन्टैक्ट्स पर जाना होगा।

Step 1

फोन के कॉन्टैक्ट्स में जाएं। यहां तीन डॉट दिखाई देंगे उस पर टैप करें। कई स्मार्टफोन्स में तीन डॉट जगह सेटिंग का ऑप्शन होता है।

2 Step
यहां import/export ऑप्शन पर टैप करें। यहां आपको export to storage का ऑप्शन मिलेगा। उस पर टैप करें

3 Step
इसके बाद एक पॉप-अप आएगा जिसमें यह जानकारी होगी कि आपके कॉन्टैक्ट्स कहां एक्सपोर्ट होंगे। ओके पर टैप करें।

4 Step
अपने फोन में फाइल मैनेजर को ओपन करें। अगर आपके फोन पर यह ऐप नहीं है तो आप ES File Explorer डाउनलोड कर सकते हैं।

5 Step
फाइल मैनेजर में आप उस फोल्डर में जाएं जहां कॉन्टैक्ट्स स्टोर हैं। अगर आप इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते तो vcf लिखकर सर्च करें और कॉन्टेक्ट्स फाइल आपको दिखने लगेंगे।

Step 6
इन फाइलों को कॉपी कर किसी सुरक्षित जगह पर स्टोर कर लें। बाद में इन कॉन्टैक्ट्स यूज करने के लिए आपको कॉन्टैक्ट्स सेक्शन में import का यूज करना पड़ेगा।

Read More »

Mi ने किया ऐलान, 2 नवम्बर को मिलेगा इन स्मार्टफोन को अपडेट

MIUI 9 Global ROM will come to India on November 2: Features and eligible Xiaomi devices

अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर है तो निस्संदेह आपने चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी का नाम जरूर सुना होगा। शाओमी आज दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनी है जो अपने बजट फोन के लिए जानी जाती है।

विगत 1 वर्षों में शाओमी को भारत में भी बड़ी ही अभूतपूर्व सफलता हासिल हुई है और उसका रेडमी 4ए इस वर्ष भारत में सर्वाधिक बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है और उसने यह उपलब्धि तब हासिल की है जब वह सिर्फ ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल पर ही अपने फोन की बिक्री करती है।

अगर आप Mi फोन का प्रयोग करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर यह है कि Mi ने कल अपने सभी उपभोक्ताओं के लिए MIUI 9 के अपडेट का ऐलान कर दिया है। जिसके मुताबिक अब आप 2 नवंबर के बाद अपने स्मार्टफोन को MIUI 8 से MIUI 9 में अपडेट कर पाएंगे।

याद रहे कि शाओमी ने 2 नवंबर को अपने स्मार्टफोन की नई सीरीज को लांच करने की घोषणा की है। माना जा रहा है कि Mi का यह फोन MIUI 9 आधारित होगा और इसी दिन सभी स्मार्टफोन को इसका अपडेट देने की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी।

इन को मिलेगा अपडेट

अगर आप नोट 4, रेडमी नोट 3, रेडमी नोट 2, रेडमी 4ए, रेडमी 3, रेडमी 3S प्राइम, Mi 5, Mi 5s प्राइम, Mi 6, Mi मैक्स, Mi मैक्स प्राइम, रेडमी 4 का प्रयोग करते हैं तो आप 2 नवम्बर के बाद इस अपडेट का लाभ उठा सकते हैं।

Read More »

If you accidentally deleted the photos from the phone, then get back to this 5 step

Gadget desk: Sometimes deleted photos of users’ work photos are deleted from the phone. Or if a virus comes, it gets curtailed. There are so many users who can be with this, but there is no need to panic about this. You can easily recover deleted photos that you have to download only one software from the Internet.

Photo locking: Phone memory or memory card
To recover a photo, you must first check whether the deleted photos were in a phone memory or a memory card. You can use photo saving location to get this idea. You can also find savings locations in photos taken from Bluetooth or any other apps.
After downloading: You have to take a full backup of the memory card in the computer. It is necessary for this to happen because no file tax is taken from the card during the recurring.
Phone memory should not be used
If the photos are saved in the phone memory, new photos should not be given, the camera will delete the deleted photo of the operating system and the new photos are replaced. Permanent deletion of deleted photos will be deleted. There is a lot of difficulty in recovering the deletions at the end.
Note: A deleted memory card removes the memory card which does not appear to the users. At such a time, if the memory card is formatted, it may be difficult to get a back-up of deleted photos.

Click Here To Read In Gujarati

Read More »

Tuesday, October 24, 2017

JIO: ये सुविधा भी फ्री दे रहा है जियो, आज ही करवा लें Activate

लोगों को अपने फोन पर कॉलर ट्यून सेट करना पसंद होता है। इसके लिए टेलिकॉम कंपनियां सर्विस और सॉन्ग दोनों का अलग-अलग चार्ज लेती हैं। लेकिन अगर आपके पास जिओ सिम है तो आप अपने फोन पर कॉलर ट्यून फ्री में एक्टिवेट कर सकते हैं। इसमें यूजर्स मनपसंद गाने को कॉलर ट्यून बना सकते हैं।

ऐसे करवाएं एक्टिवेट

1. सबसे पहले आप जियो ट्यून सेट करने के लिए गूगल प्ले या ऐप स्टोर से jiomusic App डाउनलोड करें।

2. गाने की कैटेगरी पेज पर right तरफ नजर आ रहे तीन डॉट वाले ड्रॉप डाउन मेन्यू पर क्लिक करें। यहां ‘Set As JioTune’ को सेलेक्ट करें। कॉलर ट्यून सेट हो जाएगी।

3. इसके अलावा आप चाहें तो प्लेयर मोड में किसी भी गाने को प्लेयर के सबसे निचले हिस्से में नजर आ रहे ‘Set As JioTune’ बटन पर क्लिक करके एक्टिव कर सकते हैं।

Read More »

Monday, October 23, 2017

फोन में कौन से ऐप से खर्च हो रही है सबसे ज्यादा बैटरी, ऐसे लगाएं पता

हम स्मार्टफोन खरीदते वक्त सबसे ज्यादा ध्यान उसकी बैटरी पर देते हैं. स्मार्टफोन में बैटरी बैकअप एक आम समस्या है. फोन में सबसे ज्यादा परेशानी बैटरी खत्म होने की ही आती है. अगर आपके स्मार्टफोन में भी बैटरी कम चलती है तो आप पता लगा सकते हैं कि फोन में ऐसा कौन सा ऐप है जो सबसे ज्यादा बैटरी ले रहा है. आइए आपको बताते हैं कि आप इसका कैसे पता लगा सकते हैं.

इसके लिए आपको सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाना होगा. यहां पर आपको बैटरी का ऑप्शन नजर आएगा. बैटरी के ऑप्शन पर जाकर आपका क्लिक करना है.अब आपके सामने स्क्रीन पर बैटरी का पूरा लेखा-जोखा सामने आ जाएगा. आपको स्क्रीन पर नजर आएगा कि फोन में मौजूद कौन सा ऐप कितनी बैटरी खर्च कर रहा है.

इतना ही नहीं यह भी आपके सामने आएगा कि आपके फोन की डिस्प्ले कितनी बैटरी खर्च कर रही है. आपने फोन पर जो बात की हैं उससे कितनी बैटरी खर्च हुई है. फोन में कौन सा ऐप ज्यादा बैटरी ले रहा है इसका पता चलने के बाद आप यह पता लगाने की कोशिश करें कि यह क्यों ज्यादा बैटरी खर्च कर रहा है.

ऐसा तो नहीं कि वह फोन के बैकग्राउंड में चल रहा है. इसके लिए प्ले में जाकर यह चेक करें कि ऐप में अपडेट्स तो नहीं आ गए, अगर अपडेट्स हैं तो उसे अपडेट कर लें. अगर ऐप आपके काम का नहीं है या इस ऐप का कोई दूसरा विकल्प है तो उसका भी इस्तेमाल करके देखें.

इस तरह से आप अपने फोन का बैटरी बैकअप बढ़ा सकते हैं. फोन की बैटरी लंबी चले इसके लिए आप ऐप को अपडेट रखें. फोन में ऐसे ऐप्स को डाउनलोड करने से बचें जो स्क्रीन पर बार-बार ऐड दिखाते हों. थर्ड पार्टी ऐप्स को भी डाउनलोड न करें. फोन में चलने वाले बैकग्राउंड ऐप्स को भी मेन्युअली बंद करते रहें. ऐसे ही कुछ छोटे छोटे उपाय करने से आपके फोन का बैटरी बैकअप बढ़ सकता है.

Read More »

Friday, October 20, 2017

Jio Sim Free Caller Tune Set Kaise Kare? Full Information in in Hindi.

how to set caller tune in jio in Hindi,  Jio Par Caller Tune Kaise Lagaye, Jio Me Caller Tune Set Karne Ka Tarika. Reliance Jio Ka Caller Tune Number, Jio Me Caller Tune Kaise Change Kare? jio caller tune set toll free number, reliance caller tune code list. ये सभी की जानकारी आपको इस लेख में मिलते वाली है. अगर आप jio के user है तो आपके लिए खुश खबरी है. jio आपको free Caller Tune दे रहा है. लेकिन ज्यादातर यूजर इसे इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है, क्युकी Jio Sim Free Caller Tune Set करने का एक तरीका है जो सभी को पता नहीं होता है.

jio free Call, free internet, free SMS दे रहा है, तो साथ में  free caller Tune भी दे रहा है. jio के अलावा सभी SIM Provider ( Airtel, Idea, Vodafone ..etc. ) Telecom Companies Caller Tune दे रही है. लेकिन इसके लिए per month आपको RS. 30 से लेकर 60 रुपये तक का भुगतान करना पड़ता है. इसके सामने Jio Sim Free Caller Tune दे रहा है. इसके लिए आपको कोई Activation Charge नहीं देना है.  और आपके Balance के कोई भी शुल्क नहीं कटता है.

How to Set Caller tune in jio in Hindi

आपने jio free caller Tune Activate करने के बारे में कई जगह पढ़ा होगा. कोई tricks काम कर रही होगी तो कोई तरिका बेकार होगा. लेकिन यहाँ hindibookmark ने जो तरीका बताया है वो Working है.  इससे आप Jio Sim Free Caller Tune Set कर पायेंगे. बाद में कोई आपको फ़ोन करेगा तो आपका पसंदीदा caller tune song उसे सुनाई पड़ेगा.

Jio Sim Free Caller Tune Set Kaise Kare

इसके लिए जरुरी है की आप jio SIM card का इस्तेमाल करते हो. आपका फ़ोन LTE ( VoLTE )  4g Supported हो. अगर LTE ना हो तो भी दूसरा तरिका भी दिया है.
आपके smartphone में jio के सभी app Install और Activate होने चाहिए.
अगर आप Dual SIM use कर रहे है तो जब Jio Sim Free Caller Tune को Jio SIM से ही Activate करे.

अब हम आपको Jio Sim Free Caller Tune Set करने का तरीका बताते है, इसे ध्यान से पढ़े और फॉलो करे.

सबसे पहले अपने mobile के Message Box में जाये .
  1.  यहाँ आपको Message  GT type करना है.  जो निचे बताया गया है.

  2.   JT type कर लेने के बाद इस Message को “56789” नंबर पर Send करे .

  3.   jio की तरफ से आपको एक Message मिलेगा. इसमे 3 Option दिखाई देंगे.

Bollywood
Regional
International

  4.   अब आपको select करना है की आपको किस Categories का  song caller tune के लिए चाहिए. इसका option  नंबर आपको  Message में type करना है. और Send करना है.

Example :

अगर आप किस Bollywood song को caller tune बनाना चाहते है तो ” 1 ” type करे.  Regional के लिए “ 2 ” और  International गाने के लिए  “ 3 ‘ type करे.

Number type करने के बाद Send करे.

  5.   फिर से reply में मेसेज आएगा और फिर से 3 आप्शन दिखाई देंगे.

Song Of The Day
Top 10 Song
Popular Song
ईन 3 Option में से आपका पसंदीदा option चुने और फिर से Message में Number type करे.

Option Number को type करके Send करे.
  6.  अब आपको फिर से reply आएगा और आपको Top 10 songs की List दिखाई देगी.

list में से आपके पसंदीदा songs को Jio Sim Free Caller Tune Set करने के लिए पसंद करना है.

NOTE : आपको जिस type के songs चाहिए इस type के numbers का इस्तेमाल करे.

आपको इसमे से जो भी songs पसंद हो इसका Number फिर से Type करके Send करना है.

  7.   अब आपके select किये गए song को कन्फर्म करने के लिए reply आएगा. मतलब आपको पूछा गया है की आपने जिस songs को Jio Sim Free Caller Tune के लिए चुना है वो सही है ना ?

अगर आप JioTune Service को Confirm करना चाहते है तो 30 मिनिट्स के अन्दर  ” YES ” लिख कर send करे.

  8.   जैसे ही आप “ Y ” लिखकर send करेंगे, 1 – 2 घंटे के अंदर Jio Sim Free Caller Tune Activate हो जायेगा.

इस तरह आप अपने JIO SIM Number पर Jio Sim Free Caller Tune set कर पायेंगे.
kisi bhi  Song ko  Free Jio Caller Tune Banane Ka Tarika

अगर आप किसी भी songs को Jio Sim Free Caller Tune के लिए  Set करना चाहते है तो ये तरीका अपनाये.  कई बार आपका favorite songs list में नहीं होता है तो आप परेशां होते है की मुझे तो ये songs Jio Sim Free Caller Tune के लिए चाहिए था. तो क्या करे. यहाँ example दिया है. इसे Follow करे.

Follow the exact methods below to activate any song as your Jio free caller tune

Type MOVIE <movie Name> send it to 56789
Type ALBUM <album Name> send it to 56789
Type SINGER <singer Name> send it to 56789
Example :

1 . इस फॉर्मेट में Message Send करे.

Send MOVIE <Ae Dil Hai Mushkil> to 56789

2. Reply में Song Number Send करे.

3. Confirm करने के लिए ” Y ” type करे, और Send करे.

Jio Music App Se Fre CallerTune Set kaise kare?

अगर आपका smartphone LTE – 4G Support नहीं है और free caller tune Activate नहीं हो रहा है, या फिर आपका Favorite Songs आपको नहीं मिल रहा है तो ये तरीका भी अपनके देखे. आपकी Problem Solve हो जाएगी.

सबसे पहले आपके smartphone में jio Music App Install होनी चाहिए.
अगर नहीं है तो Google Play Store से Download और Activate करे.
iPhone  User यहाँ से  Jio  music app इनस्टॉल कर सकते है.
Jio Music App को open करे.
यहाँ आपको कई songs list दिखाई देगी. इसमे से आपका पसंदीदा songs select करे.
आपका song Play करे.
जब song Play होगा तब ” Set JIO Tune ” का Option दिखाई देगा.
इसे क्लिक करने पर वो song आपका Jio Sim Free Caller Tune ban जायेगा.

Jio Caller Tune ko Deactivate – change kaise kare ?

कई बार ऐसा होता है की आपने जिस caller tune को Activate किया है , वो Working नहीं होती है. तब दूसरी caller tune Activate भी नहीं होती है तो आप पहले  मौजूदा caller tune Deactivate करे. बाद में फिर से activate करे. ये भी हो सकता है की आपने जिस Songs को caller tune के लिए चुना है वो आपको पसनद नहीं है. और आप Jio Sim Free Caller Tune Songs change करना चाहते है तो पहले चल रही caller tune को Deactivate करना पड़ेगा. बाद में फिर से Activate करे.

Deactivate करने का तरीका:

1 . Message Box को open करे.

2. Message में ये Formate के अनुसार type करे.

3. type”   STOP  “ इसे   56789 Number पर send करे.

4. Reply आये तब “ Y ” type करके Confirm करे. send करे.

5. Your caller tune service will be deactivated shortly

इस तरह आप चाहते है की मुझे Jio Sim Free Caller Tune नहीं चाहिए तो Deactivate कर सकते है. बाद में फिर से Activate करके change भी कर सकते है.

इस तरह jio यूजर के लिए Jio Sim Free Caller Tune set करना आसान है. आप ये काम कुछ ही मिनिट्स में कर सकते है. आपको इस लेख में Jio Sim Free Caller Tune set करना, अपने मनपसंद गाने  को jio free caller tune बनाना , jio free caller tune को deactivate करना और caller tune को change करने का तरिका बताया गया है. सभी working tricks है.

फिर भी अगर कोई प्रॉब्लम या सवाल है तो हमें comment करके जरुर बताये .
आपको ये लेख ” Jio Sim Free Caller Tune Set Kaise Kare ” कैसा लगा, जरुर बताये.
इस तरीके को अपने दोस्तों के साथ facebook , whatsapp पर जरुर शेयर करे.


Read More »

जियो का इस्तेमाल करते हैं तो यह महत्वपूर्ण खबर है सिर्फ और सिर्फ आपके लिए- वरना बंद होगा आपका नम्बर

जियो के नए प्लान- पिछली दिवाली पर जियो ने अपना सबसे बेस्ट ऑफर जियो धन धना धन लाकर धमाल मचा दिया था. वहीं इस दीवाली भी जियो ने बड़ा धमाका किया है लेकिन जियो का यह धमाका आपके जेब की धज्जियां उड़ा देगा.

जियो ने गुपचुप तरीके से अपने प्लान की कीमत बढ़ा दी हैं. यह इतने सफाई से किया गया है कि ज्यादातर लोगों को इसके बारे में पता तक नहीं चलेगा. जियो के नए प्लान-

जियो ने प्लान की कीमत तो वहीं 399 रुपये ही रखी है लेकिन आपको वैलिडिटी सिर्फ 70 दिन ही मिलेगी. अगर आपको 84 दिन की वैलिडिटी चाहिए तो 399 नहीं बल्कि 459 रुपये का रिचार्ज कराना होगा.

छोटो प्लान में भी बदलाव किया गया है. पहले 49 रुपये के प्लान पर तीन दिन के लिए 600 एमबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही थी जिसके बदले अब यूजर्स को 52 रुपये चुकाने होंगे जिसमें उन्हें 7 दिन की वैलिडिटी के साथ 1 जीबी डाटा मिलेगा.

96 रुपये के प्लान में भी 7 जीबी 4जी डाटा को कम करके 2 जीबी कर दिया गया है. इस प्लान में जहां पहले 1 जीबी प्रतिदिन की लिमिट थी वहीं इसे अब 0.15 जीबी लिमिट कर दिया गया है.

149 रुपये के प्लान में भी पहले जहां 4जीबी डाटा मिलता था वहीं अब सिर्फ 2 जीबी ही मिल पाएगा.

509 रुपये में जहां पहले 56 दिन की वैलिडिटी के साथ 112 जीबी डाटा मिलता था वहीं अब 49 दिन की वैलिडिटी के साथ सिर्फ 48 जीबी डाटा ही अब मिल पाएगा.

इसके साथ ही 999 और 1999 के प्लान में भी बदलाव किया गया है.

जहां पहले रिलांयस जियो ने धन धना धन ऑफर के लिए विज्ञापनों की झड़ी लगा दी वहीं इस दर को गुपचुप तरीके से बढ़ा दिया.

Read More »

Thursday, October 19, 2017

5000mAh बैटरी 4GB रैम और 13+13MP के दो रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन मात्र 7,999 रुपये में

दोस्तों हम सब जानते हैं की हर रोज एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली कम्पनियाँ अच्छे फीचर्स और कम कीमत में स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं। ठीक उसी प्रकार Redmi ने अपने स्मार्टफोन Redmi 5A का नया वैरिएंट लॉन्च किया हैं। यह 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला वैरिएंट का है। इसकी कीमत मात्र 7,999 रुपये रखी गई है। आप इस स्मार्टफोन को ऑफिशियल शॉपिंग वेबसाइट से खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में।

इस स्मार्टफोन में 5 इंच की HD डिस्प्ले दी गई हैं। यह स्मार्टफोन 4 जीबी रैम व 32/64 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट के साथ आता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 पर काम करता हैं और यह 4G भी सपोर्ट करता हैं। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमे 13+13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 5 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4050 mAh की बैटरी भी दी गई है।

Read More »

इस तरह पहचानें मेमोरी कार्ड असली है या नकली

अगर आप एक स्मार्टफोन यूज़र है तो निसंदेह आप अपने डेटा को संरक्षित रखने के लिए मेमोरी कार्ड का उपयोग जरुर करते होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाजार में आज 60% से अधिक नकली मेमोरी कार्ड मौजूद है।

नकली मेमोरी कार्ड के प्रयोग से सिर्फ आपके डेटा के खुद-ब-खुद डिलीट होने का खतरा ही नहीं रहता बल्कि इससे आपके मोबाइल की प्रोसेसिंग भी धीमी पड़ जाती है और कई बार आपका मोबाइल बार बार हैंग भी करने लगता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज भी ऐसे बहुत से तरीके मौजूद है जिनका इस्तेमाल करें हम असली और नकली मेमोरी कार्ड की पहचान कर सकते हैं।

खुली मेमोरी कार्ड

नकली मेमोरी कार्ड से बचने का सबसे बेहतरीन तरीका यह है कि आप बाजार से कभी भी खुली हुई मेमोरी कार्ड न खरीदें। आज बाजार में 70 फीसद से ज्यादा बगैर पैक्ड मेमोरी कार्ड बिकती है जोकि लगभग नकली होती हैं। क्योंकि तोशिबा, सैनडिस्क और सैमसंग जैसी कम्पनियां अपने सभी असली कार्ड पैकिंग में बेचती हैं।

स्टोरेज क्षमता

नकली मेमोरी कार्ड की सबसे बड़ी पहचान यह है कि उसमें बताई गई क्षमता से कम डाटा स्टोर होता है। यानी मेमोरी अगर 16GB है तो उसमें 12GB डाटा ही स्टोर करने की क्षमता होती है। बाजार में ऐसे बहुत से सॉफ्टवेयर मौजूद हैं जिनका प्रयोग कर मेमोरी कार्ड में छेड़छाड़ की जाती है जिससे मेमोरी कार्ड तो 16GB शो होता है लेकिन उसमें डाटा को स्टोर करने की क्षमता मात्र दस 12 GB ही होती है।

मेमोरी का प्रिंट

नकली मेमोरी कार्ड को पहचानने में यह तरीका भी काफी कारगर साबित होता है। असली मेमोरी कार्ड पर लिखा हुआ ब्रांड नेम बिल्कुल साफ और क्लियर प्रिंटेड होता है जबकि नकली मेमोरी कार्ड में या थोड़ा भद्दा सा नजर आता है। इसलिए अगली बार जब मेमोरी कार्ड खरीदें तो इन सब बातों को जहन में जरूर रखें।

Read More »

Tuesday, October 10, 2017

व्हाट्सएप से ये फीचर जल्द कहेगा अलविदा, आप भी जान लीजिए

दुनिया में सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप यूजर्स के लिए यह एक अहम खबर है. दरअसल जल्द ही व्हाट्सएप से उसका एक फीचर गायब होने वाला है. ये जानकारी व्हाट्सएप का अपडेट देने वाले ट्विटर हैंडल डब्लू ऐ बेटलइन्फो ने दी है. इस जानकारी के अनुसार, इस फीचर को हटाने की टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है. अब आप जानना चाहेंगे कि ये कौन सा फीचर है. ये आपके लिए बहुत ही अहम है. आपको बता दें कि व्हाट्सएप पर अभी यूजर्स अपने यूजर नेम के साथ इमोजी और स्पेशल कैरेक्टर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. आप थोड़ा निराश हो सकते हैं, क्योंकि यूजर्स को इस जगह अब अपना नाम ही लिखना होगा.

इससे पहले व्हाट्सएप ने अपनी सुरक्षा को मजबूती देने के लिए कुछ कदम उठाए थे. पिछले साल व्हाट्सएप ने इस बात को पुख्ता किया था कि कोई आपके मैसेज नहीं पढ़ पाए. इस नए सिक्यूरिटी फीचर के बाद कोई संस्था मैसेज नहीं पढ़ सकती है. इस नए सेक्यूरिटी फीचर्स के आने के बाद व्हाट्सएप सेंडर और रिसीवर यही दो लोग मैसेज को पढ़ पाएंगे. कंपनी ने कहा था कि इस सर्विस के जरिए भेजे गए सभी मैसेज पूरी तरह एन्क्रिप्टेड ‌होंगे.

ये फीचर हटाया, लेकिन फिर जोड़ा

ऐसा नहीं है कि व्हॉट्सएप किसी फीचर को हटा दे तो फिर से नहीं जोड़ता. अगर यूजर ज्यादा मांग करें तो वह फीचर को वापस भी जोड़ देता है. व्हाट्सएप ने अभी कुछ दिनों पहले ही फीचर स्टेटस हटा दिया था. इसमें यूजर्स status डालते हैं. इसके बाद जब यूजर्स ने इस फीचर को फिर से एड करने की मांग की तो इसे फिर से जोड़ दिया गया.

व्हाट्सएप पर अपने फीचर्स पर काम कर रहा है. हाल ही में इसमें ई- वॉलेट भी जोड़ा गया है. इसके अलावा व्हाट्सएप बिजनेस ऐप भी पेश किया गया है. इसके पहले व्हाट्सएप ने पांच नए फीचर्स जोड़ थे. इनमें सर्च इमोजी ऑप्शन, फॉन्ट स्टाइल चेंज करना, गूगल ड्राइव पर लें चैट बैक-अप, डॉक्यूमेंट भेजने के साथ साथ जरूरी मैसेज को बुकमार्क करने का ऑप्शन शामिल था.

Read More »

Jio लाया धमाकेदार दिवाली ऑफर अपने सभी जियो यूजर्स के लिए

रिलायंस जियो पिछले एक साल के भीतर भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बन चुकी है और इसके चलते जिओ अपने ग्राहकों के लिए इस दिवाली पर एक ख़ास ऑफर लेकर आया है। जिओ का दिवाली पर ये खास ऑफर उन ग्राहकों को राहत देने वाला है जो कम बजट में अनलिमिटेड डाटा का इस्तेमाल करना चाहते है जी हाँ जियो ने हाल ही में अपने ₹149 के प्लान में बादलाव किया है। अब आपको ₹149 में पहले की तरह 2जीबी 4G डाटा नहीं दिया जायगा बल्कि अब जिओ ने इस प्लान को बढ़ाते हुए अनलिमिटेड कर दिया है।

बतादें जिओ के 309 या इससे अधिक के रिचार्ज पर डेली डाटा लिमिट ख़त्म होने के बाद 128kbps की दर से अनलिमिटेड डाटा दिया जा रहा है लेकिन 149 रूपए वाले प्लान में ग्राहकों को डाटा लिमिट ख़त्म होने के बाद 64kbps की दर से अनलिमिटेड डाटा दिया जाएगा।

Read More »

Jio यूजर्स की बंद हो सकती है अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग

जी हां टेलिकॉम सेक्टर में धमाल मचाने वाली कंपनी जिओ से अब एक बुरी खबर आ रही है। कुछ ही समय में टेलिकॉम सेक्टर में अपनी बादशाहत कायम करने वाली कंपनी ने अपने यूजर्स को एक बहुत बड़ा झटका दिया है। रिलायंस जियो के नेटवर्क पर अब सभी यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलेगी। जियो के अनुसार कुछ यूजर्स द्वारा इस सुविधा का मिसयूज करने के कारण यह निर्णय लिया गया है। क्योंकि कुछ यूजर्स फेक प्रमोशनल कॉल करके jio की इस सेवा का गलत प्रयोग कर रहे हैं।

300 मिनट ही वॉइस कॉल फ्री में कर सकेंगे

पिछले साल सितंबर में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमेन ने कहा था कि जियो पर वॉइस कॉल लाइफटाइम फ्री होगी लेकिन अब अंग्रेजी वेबसाइट telecomtalk.info के मुताबिक जियो उन कस्टमर्स के लिए वॉइस कॉल्स को लिमिटेड करने जा रहा है जो इसका मिसयूज कर रहे हैं। जैसे कुछ यूजर्स जियो के जरिए प्रमोशन एक्टिविटी में लगे हैं। इन्हीं कस्टमर्स के लिए वॉइस कॉलिंग का टाइम लिमिटेड किया जाएगा। इन यूजर्स को अब रोजाना 300 मिनट ही वॉइस कॉल फ्री में मिलेगी। हालांकि बाकी यूजर्स को अनलिमिटेड वाॅइस काॅलिंग की सुविधा मिलती रहेगी। जो इस का मिसयूज नहीं करेंगे।

Read More »